आज 16 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

कोरोना की दवा 2-डीओक्‍सी-डी-ग्‍लूकोज अगले सप्‍ताह


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
  • चक्रवाती तूफान 'ताऊ ते' मंगलवार को पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट से टकरायेगा। पश्चिम रेलवे ने सौराष्ट्र क्षेत्र से चलने वाली और जाने वाली 56 रेलगाडियों को रद्द किया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात से निपटने के लिए राज्यों, केंद्रीय मंत्रालयों और अन्य एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की।
  • प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना स्थिति की भी समीक्षा की। उन्‍होंने स्‍थानीय स्‍तर पर संक्रमण रोकथाम की रणनीति बनाने और टीकाकरण बढ़ाने का आह्वान किया।
  • सरकार ने कोवैक्सिन टीके का उत्‍पादन बढाकर प्रति माह 10 करोड डोज करने की योजना बनाई।
  • देश में अब तक 18 करोड़ 21 लाख से अधिक कोाविड टीके लगाये गये।
  • सरकार ने जीएसटी की वापसी से जुडे सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटान के लिए विशेष अभियान शुरू किया।
  • केरन विद्रोहियों के साथ लड़ाई में म्‍यामां के 250 से अधिक सैनिक मारे गए।
  • टेनिस में, इटली ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्‍स फाइनल में आज नोवाक जोकोविच का मुकाबला राफेल नडाल से होगा।

अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (रविवार 16 मई)- 

अधिकांश अखबारों ने संक्रमण को थामने की रणनीति पर प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता में कल उच्‍चस्‍तरीय समीक्षा बैठक में टीकाकरण अभियान को गति देने के साथ ही गांवों में घर-घर जांच करने के निर्देश के समाचार को बड़ी सुर्खी बनाया है।कोरोना के कल सबसे ज्‍यादा मामले कर्नाटक में सामने आने की खबर भी अखबारों में है। राष्‍ट्रीय सहारा की पहली खबर है - दूसरी लहर स्थिर 24 राज्‍यों में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक। 

उत्‍तर प्रदेश में 24 मई तक कर्फ्यू बढ़ाए जाने पर भी अखबारों की नज़र है। लोकसत्‍य ने लिखा है - बंगाल में 16 मई से पूर्ण लॉकडाउन। जनसत्‍ता ने सरसंघचालक मोहन भागवत के इस बयान को प्रमुखता दी है कि लोगों की लापरवाही से घातक हुई दूसरी लहर। हरिभूमि ने लिखा है - भागवत ने कहा, एक-दूसरे पर उंगली उठाने की बजाय टीम की तरह कार्य करना होगा। 

दैनिक जागरण ने अच्‍छी खबर शीर्षक से लिखा है - डीआरडीओ की कोरोनारोधी-टू डी जी दवा के लिए देश में उपलब्‍ध है पर्याप्‍त कच्‍चा माल। अखबारों ने लिखा है - महामारी के दौरान आधार के बिना चिकित्‍सा सेवा या अस्‍पताल में भर्ती होने से वंचित नहीं किया जा सकता। 

जीएसटी परिषद की पूर्ण बैठक 28 मई को होगी-लिखा है  हरिभूमि ने। कई राज्‍यों में चक्रवात से निपटने की पूर्व तैयारियों पर भी अखबारों ने चर्चा की है। दैनिक भास्‍कर लिखता है - अति भीषण तूफान 18 मई को गुजरात के द्वारका तट से टकराएगा। राजस्‍थान पत्रिका की खबर है - पांच राज्‍यों के तटीय इलाकों में एनडीआरए की 100 टीमें तैनात, सभी राज्‍य बचाव की तैयारी में जुटे। जनसत्‍ता ने पहले पन्‍ने पर विशेष आलेख में सूक्ष्‍म, जीव वैज्ञानिकों की राय के अनुसार लिखा है - हवा के मुकाबले पानी में देर तक रहते हैं कोरोना विषाणु। नदी में 20 से 25 दिन तक विषाणुओं के रहने का अंदेशा। 

नवभारत टाइम्‍स लिखता है- अमरीका में वैक्‍सीन लगवा चुके लोगों को बिना मास्‍क बाहर निकलने की इजाजत दी गई, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि 50 करोड़ को टीका लगाए जाने के बाद ही भारत में यह‍ स्थिति संभव है। पत्र लिखता है - अभी हम अमरीका से काफी दूर।

( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari)
-----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स ( शनिवार 15  मई रात 8:00 तक)
  • PM नरेन्द्र मोदी ने कोविड महामारी से निपटने के लिए स्‍थानीय कंटेन्‍मेंट जोन रणनीति और तेजी से टीकाकरण पर जोर दिया। उन्‍होंने देश में कोविड के हालात की समीक्षा की।
  • PM ने घर-घर जांच व निगरानी रणनीति अपनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को बढाने पर बल दिया।
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने कहा- आधार कार्ड नहीं होने पर किसी भी व्यक्ति को टीकाकरण, दवाई, अस्पताल में भर्ती करने, इलाजसे मना नहीं किया जा सकता।
  • सरकार ने चिकित्सा ऑक्सीजन के परिवहन और भण्डारण के लिए सिलेंडर और उपकरण के आयात को जल्‍द अनुमति देने के नियमों में छूट दी। 
  • सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 के अंतर्गत कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता बढा रही है।
  • कोविड रोगियों की दवा 2-डीओक्‍सी-डी-ग्‍लूकोज की पहली खेप अगले सप्‍ताह तक आने की संभावना।
  • देश में पिछले 12 दिनों में कोविड संक्रमण में लगातार कमी हो रही है। स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर 83.8% हुई -स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय।
  • देश में कल तीन लाख 26 हजार नये मरीज सामने आये।
  • चक्रवाती तूफान 'टौक्‍टे' अगले कुछ घंटों में (आज 15-16 मई मध्यरात्रि) भीषण चक्रवाती तूफान में बदलेगा। PM ने अधिकारियों से आवश्‍यक सेवाएं सुनिश्चित करने को कहा।
  • इस्राइल और फिलिस्‍तीन के बीच तनाव को कम करने के लिए अमरीकी दल दोनों देशों के अधिकारियों से बातचीत के लिए तलअवीव पहुंचा।

कोरोना की नई दवा
2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज देगी प्रभावी परिणाम 
एंटी-कोविड-19 ड्रग 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG) ड्रग को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की लैब INMAS और डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (DRL) हैदराबाद ने संयुक्त रूप से विकसित किया गया है. इसे INMAS के वैज्ञानिकों ने पूरी तरह सुरक्षित बताया है. देश में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगातार दवाओं और वैक्‍सीन पर रिसर्च चल रही है. इसी कड़ी में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) ने एंटी-कोविड-19 ड्रग 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG) विकसित किया है. INMAS के वैज्ञानिक ने इस ड्रग को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए कहा है कि यह मरीजों को जल्‍दी ठीक होने में सहायक होगी.

ड्रग से मिले प्रभावी परिणाम-
2-डीजी को INMAS ने हैदराबाद की डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (DRL) के सहयोग से विकसित किया है. INMAS रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की एक लैब है. इस लैब के वैज्ञानिक डॉ. चंदना ने इस ड्रग को लेकर बताया है, 'क्‍लीनिकल ट्रायल में इस ड्रग ने COVID-19 से संक्रमित मरीजों को ठीक करने में प्रभावी नतीजे दिए हैं. इस ड्रग का दूसरे चरण में लगभग 110 मरीजों पर और तीसरे चरण में 220 रोगियों पर क्‍लीनिकल ट्रायल किया गया है. इससे मरीजों की रिकवरी 2-3 दिन जल्‍दी हुई. इतना ही नहीं इससे मरीजों की ऑक्‍सीजन भी जल्‍दी हट गई.'

तीसरे चरण में तीसरे दिन से 42 फीसदी मरीजों को ऑक्‍सीजन नहीं लगानी पड़ी. जाहिर है यह डेटा बताता है कि यदि हम इस दवा का उपयोग स्‍टैंडर्ड केयर में करें तो ऑक्‍सीजन पर निर्भरता काफी कम हो सकती है.
 
पिछले साल आरम्भ हुआ था परीक्षण-
DRDO ने अपने इंडस्‍ट्री पार्टनर DRL के साथ मिलकर पिछले साल अप्रैल में इस ड्रग के लिए क्लिनिकल ट्रायल शुरू किया. दूसरे चरण के ट्रायल मई-अक्टूबर 2020 तक 110 रोगियों पर किए गए. तीसरे चरण के ट्रायल दिसंबर 2020 से मार्च 2021 के बीच हुए.    
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में (जहां प्रतिनिधि/रिपोर्टर/एजेंट नहीं हैं) में हो रहा है. हमें दानदाताओं (प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु) एवं  बिजनेस पार्टनर चाहिए। सुरक्षित निवेश कर निश्चित आय, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क स्पेस व अन्य सुविधा के साथ. संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (16 May) Sunday 2021-

Headlines (till 8:30 AM, Sunday) at a glance-  

  • Cyclonic storm Tauktae to hit Gujarat coast between Porbandar and Naliya on Tuesday; Western Railway cancels 56 trains originating or terminating in Saurashtra region.

  • Prime Minister Narendra Modi reviews preparedness of States, Central Ministries and other agencies to deal with the cyclone.

  • Prime Minister also reviews Corona situation in the country; Calls for localised containment strategies and scaling up vaccination process.

  • Government plans to ramp up production of Covaxin to 10 crore doses per month.

  • More than 18 crore 21 lakh doses of Corona vaccine administered in the country so far.

  • Government launches special drive for processing and disposal of all pending GST refund claims on priority basis.

  • More than 250 Myanmarese troops killed in fighting with Karen ethnic rebels. 


Now Headlines in Today's  English Daily-   

"GST Council to meet on May 28, pharma in focus", is the Hindustan Times headline. This is the first time in seven months that the council shall be meeting to discuss key issues such as compensation to states and tax waivers on various medicines etc. 

"Three more firms get the nod to produce Covaxin", headlines the Hindu Business Line. "Modi orders audit as many ventilators lying unutilised", says the Sunday Pioneer on front page. PM stresses on curbing spread in rural areas. "The Asian Age reports, Ulfa-I declaring unilateral Covid-19 ceasefire for 90 days. This happened after Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma's recent appeal to Paresh Baruah.  

"Vax Gap increase based on Science, Not supply" says the Govt is a headline of Economic Times. Another story in the paper says that now more and more people are willing to make a will considering the rising mortality rates. 

And finally, the Asian Age, reports of interesting story of a 68 years old Rajinder Pattidar of Rao Rangwasa village in Madhya Pradesh. He has made a 'Peepal' tree as is second home to ensure that his blood oxygen level is maintained. He spends atleast 4 hours under it everyday and his SpO2 is at 99.

Headlines (till 8:30 PM, Saturdayat a glance-  

- PM Narendra Modi calls for localised containment strategies and scaling up vaccination process to contain the Covid pandemic; Reviews the Covid situation in the country.
- Prime Minister stresses on augmentation of health care resources in rural areas by adopting door to door testing and surveillance strategies.
- UIDAI says no one shall be denied vaccine, medicine, hospitalization or treatment for want of Aadhaar.
- Govt relaxes rules for fast tracking approvals to import cylinders and pressure vessels for storage and transportation of medical oxygen.
- Govt augments capacity of indigenous production of Covaxin under Atmanirbhar Bharat 3.0 Mission.
- First batch of the drug, 2-Deoxy-D-Glucose developed by DRDO for Covid-19 treatment expected to be launched next week.
- Covid-19 cases continue to decline for last 12 days in the country; Recovery rate touches 83.8%.
- Over three lakh 26 thousand new cases reported in the last 24 hours.
- Cyclone Tauktae likely to turn into severe cyclonic storm in few hours; PM reviews preparedness, asks officials to ensure essential services.
- US envoy arrives in Tel Aviv for talks with Israeli and Palestinian officials in a bid to de-escalate tensions.
- Health Minister Dr Harsh Vardhan to hold meeting with state Health Ministers of Uttar Pradesh, Andhra Pradesh, Madhya Pradesh and Gujarat.
- Medical aid comprising ventilators, respirators and other medical equipment arrives from Kazakhstan.
- Portals of Gangotri shrine opened this morning amid traditional rituals.

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Was-800-mile-corridor-between-East%20Pakistan-and-West-Pakistan-across-India-ready.html

चारधाम 2021 : पावन वेला में खुले गंगोत्री धाम के कपाट खुले...
(प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री की ओर से करवाई पहली पूजा)
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/05/2021.html

बीजेपी की हार में ही खुशी तलाशने वाली कांग्रेस पार्टी में बढ़ेंगी मुश्किलें !
(क्या एकबार फिर उठेगी पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग और शीघ्र ही फूटेगा पत्र-बम ?)
--------------

2-DG drug could be game-change

The 2-DG (2-deoxy-D-glucose), an anti-COVID-19 therapeutic application of the drug, has been developed by the Institute of Nuclear Medicine and Allied Sciences (INMAS), a lab of Defence Research and Development Organisation (DRDO), in collaboration with DRL, Hyderabad

The 2-DG drug developed by the Defence Research and Development Organisation (DRDO) could be a game-changer in the fight against COVID, Karnataka Health Minister Dr K Sudhakar said on Friday. "The 2-DG drug developed by DRDO is a big breakthrough and could be a game-changer in the battle against pandemic as it helps in faster recovery of hospitalised patients and reduces oxygen dependence," Sudhakar was quoted as saying in a statement issued by his office.

The Minister had visited the DRDO campus in the city where scientists briefed him about the ongoing efforts at the premier research organisation to find solutions to tackle the pandemic.

About the 2-DG (2-deoxy-D-glucose), an anti-COVID-19 therapeutic application of the drug, the statement read that it has been developed by the Institute of Nuclear Medicine and Allied Sciences (INMAS), a lab of Defence Research and Development Organisation (DRDO), in collaboration with Dr Reddys Laboratories (DRL), Hyderabad.

Clinical trial results have shown that this molecule helps in faster recovery of hospitalised patients and reduces supplemental oxygen dependence. Higher proportion of patients treated with 2-DG showed RT-PCR negative conversion in COVID patients. The drug would be of benefit to the people suffering from COVID-19, the statement read.

In April 2020, during the first wave of the pandemic, INMAS-DRDO scientists conducted laboratory experiments with the help of Centre for Cellular and Molecular Biology (CCMB), Hyderabad, and found that this molecule works effectively against SARS-CoV-2 virus and inhibits the viral growth, according to the statement. It said based on these results, the Drugs Controller General of Indias (DCGI) Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO) permitted Phase-II clinical trial of 2- DG in COVID-19 patients in May 2020.

The DRDO, along with its industry partner DRL, Hyderabad, started the clinical trials to test the safety and efficacy of the drug in COVID-19 patients. In Phase-II trials (including dose ranging) conducted during May-October 2020, the drug was found to be safe in COVID-19 patients and showed significant improvement in their recovery, the statement said adding, Phase-II was conducted in six hospitals and Phase IIb (dose ranging) clinical trial was conducted at 11 hospitals all over the country.

Phase-II trial was conducted on 110 patients. Another innovative solution of DRDO - the Oxycare System - optimises the consumption of oxygen and reduces the workload and exposure of healthcare providers by eliminating the need of routine measurement and manual adjustments of oxygen flow, he added. According to the Minister, the PM-CARES Fund would procure 1.5 lakh units of Oxycare System at a cost of Rs 322.5 crore.

No comments