आज 18 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"



(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

  • अति भीषण तूफान ताउते गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पडा।

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश में कोविड प्रबंधन के बारे में राज्‍य और जिलों के अधिकारियों के साथ बात करेंगे।

  • भारत में प्‍लाज्‍मा थेरेपी को कारगर नहीं पाये जाने पर कोरोना उपचार प्रोटोकॉल से हटाया गया।

  • देश में अब तक 18 करोड़ 44 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गए।

  • अमरीका अन्‍य देशों से कोरोना की आठ करोड़ खुराक साझा करेगा।

  • नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल के दो मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक को जेल भेजा गया। 

  • सरकार ने कहा - व्‍हाट्सऐप की नई निजता नीति भारत के आई.टी. नियमों का उल्‍लंघन करती है।

  • जनजातीय कार्य मंत्रालय और माइक्रोसॉफ्ट ने जनजा‍तीय विद्यालयों में डिजीटल बदलाव के लिए समझौता किया।

  • अमरीका ने सैन्‍य तख्‍तापलट के बाद म्‍यांमा में प्रशासनिक संस्‍थाओं और उच्‍च अधिकारियों पर नये प्रतिबंध लगाये। 

अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (मंगलवार 18 मई)- 
अरब सागर से उठे चक्रवात ताउते के अति भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने और गुजरात तट से टकराने का समाचार आज के सभी अखबारों के मुखपृष्‍ठ पर है। अमर उजाला की सुर्खी है - सात राज्‍यों में रौद्र रूप दिखाकर 185 किलोमीटर की गति से गुजरात पहुंचा ताउते। गुजरात में दो दशक बाद इतना भयानक तूफान, डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया। वहीं जनसत्‍ता ने लिखा है - चक्रवात ताउते का महाराष्‍ट्र में कहर, कोंकण में छह की मौत। 

कोरोना से जंग के लिए मिला शस्‍त्र - दैनिक ट्रिब्‍यून के पहले पन्‍ने पर है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ द्वारा विकसित दवा टू-डीजी जारी की गई। ऑक्‍सीजन पर निर्भरता कम करेगी, मरीज जल्‍दी ठीक होंगे। दैनिक भास्‍कर का कहना है- कोरोना रोधी दवा टू-डीजी जून से सभी अस्‍पतालों में मिलने लगेगी। 

नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है - कोरोना मरीजों का इलाज अब प्‍लाज्‍मा थेरेपी से नहीं होगा, केंद्र सरकार ने ट्रीटमेंट की गाइडलाइंस से हटाया। राजधानी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण की दर तीन हफ्ते में चार गुना घटी, इसे देते हुए हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है- आठ दशमलव चार दो फीसदी पर पहुंची संक्रमण दर। 

कोरोना की दवाओं को जमा करना नेताओं का काम नहीं, दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय की इस टिप्‍पणी को दैनिक भास्‍कर ने अहमियत देते हुए न्‍यायालय के हवाले से लिखा है - दवाएं सरकार को लौटाई जाएं, ताकि अस्‍पतालों में जरूरतमंदों का हो सके इलाज। 

नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई की कार्रवाई का समाचार आज के अधिकतर अखबारों ने प्रमुखता से दिया है। अमर उजाला की सुर्खी है - सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, घूसखोरी में बंगाल के दो मंत्रियों समेत चार गिरफ्तार। शाम को जमानत, रात में हाईकोर्ट की रोक, जेल भेजा गया। 

हिन्‍दुस्‍तान ने तकनीक शीर्षक से लिखा है - मन के विचारों को पढ़ने वाली माइक्रो चिप तैयार। वैज्ञानिकों के अनुसार - सोचे गए शब्‍दों को टेक्‍स्‍ट में बदलेगा नया ब्रेन कम्‍प्‍यूटर इंटरफेस।
( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari)
-
-----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (सोमवार 17 मई रात 8:00 तक)
  • भीषण चक्रवाती तूफान ताऊते के आज रात पोरबंदर और महुआ के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री से चक्रवात से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया।
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चक्रवाती तूफान से बचाव के लिए सशस्‍त्र बलों व सेना की तैयारियों की समीक्षा की।
  • डीआरडीओ ने कोविडरोधी दवा 2 डीऑक्‍सी डी-ग्‍लूकोज की पहली खेप आज जारी की।
  • देश में अब तक 18 करोड 29 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गए।
  • तीन लाख 78,000 से ज्‍यादा लोग संक्रमण से स्‍वस्‍थ हुए। स्‍वस्‍थ होने की दर 84.81% हुई। दो लाख 81 हजार से अधिक नए मरीज सामने आए।
  • सरकार ने कहा-रेमडे‍सिविर टीके की उत्‍पादन क्षमता बढकर प्रतिमाह एक करोड 19 लाख हुई।
  • पश्चिम बंगाल में नारदा मामले में गिरफ्तार चार नेताओं को सीबीआई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी।
  • ब्रिटेन में लॉकडाउन में छूट सभी रेस्‍टोरेंट, बार, होटल, सिनेमाघर और म्‍यूजियम दोबारा खुलेंगे।

  • भीषण चक्रवाती तूफान ताऊते से तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश \की संभावना 

    भीषण चक्रवाती तूफान ताऊते के कारण महाराष्ट्र के कोंकण, सिंधुदुर्ग और रायगढ़ क्षेत्र में अत्यधिक बारिश और तेज हवाओं से नुकसान पहुंचा है। कम से कम छह लोगों की मौत और 13 अन्य घायल हो गए। घायलों में मुंबई से कम से कम चार लोग शामिल हैं। शहर के तीन लोगों के लापता होने की भी खबर है। रायगढ़ और सिंधुदुर्ग जिलों के अलावा मुंबई महानगर क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मुंबई में, हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन रात 9 बजे तक बंद कर दिया गया। लोकल ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि दादर, सायन, कुर्ला अंधेरी और मलाड में कुछ स्थानों पर जलभराव की खबर है। बांद्रा वर्ली सी लिंक के साथ अंधेरी और मलाड सब-वे दिन भर बंद रहे।  -


    मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए, भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आज (18 मई) दोपहर तक शहर और उपनगरों में 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। मुंबई उपनगर के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा मुंबई में आज हवा की गति 114 किमी प्रति घंटे तक दर्ज की गयी, जो अब तक की दर्ज की गयी सबसे अधिक रफ़्तार है। उन्होंने कहा कि सरकार, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे, मुंबई और पालघर के जिला अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है और उन्हें हर प्रकार की सहायता देने के लिए तत्पर है। शहर भर से पेड़ों के गिरने की अनेक घटनाओं सामने आयी और साथ ही बिजली के खम्बे गिरने के भी. मुंबई के नागरिक अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर तीन जम्‍बो कोविड देखभाल केंद्रों को कल ही खाली कर दिया था; श्री ठाकरे ने कहा कि इन तीन केंद्रों में ज़रूरी रखरखाव और मरम्मत का काम किया जायेगा. वही, टीकाकरण अभियान भी दिनभर के लिए स्थगित रहा। इस बीच, समंदर में मचे कहर से करीब 500 लोगो की रक्षा के लिए पश्चिमी नौसैना कमान और तट रक्षक दल की सहायता ली गयी।
    ------------------------------------------------
    "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में (जहां प्रतिनिधि/रिपोर्टर/एजेंट नहीं हैं) में हो रहा है. हमें दानदाताओं (प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु) एवं  बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। सुरक्षित निवेश कर निश्चित ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क स्पेस व अन्य सुविधा के साथ. संपर्क- 06261868110 
    ------------------------------------------------

    Newspapers Head lines (18 May) Tuesday 2021-

    Headlines (till 8:30 AM, Tuesday) at a glance- 

  • Extremely severe cyclonic storm Tauktae weakens after crossing Gujarat coast.
  • PM to interact with state and district officials across the country on Covid-19 management.
  • Plasma therapy dropped from India's Corona treatment protocol as it was found ineffective.
  • More than 18 crore and 44 lakh doses of Covid-19 vaccine administered in the country so far.
  • US to share 80 million doses of Corona vaccine with the world.
  •   Subrata Mukherjee and Firhad Hakim, TMC MLAs  

    Two West Bengal Ministers, a TMC MLA sent to jail following their arrest by CBI in Narada case. 
  • Govt says Whatapp's new privacy policy violates Indian IT rules.
  • Tribal Affairs Ministry and Microsoft sign MoU for digital transformation of Tribal Schools.
  • US imposes new sanctions on Myanmar's administrative body and high-ranking officials following military coup.
  • -
    Now Headlines in Today's  English Daily-   

    Hindustan Times show a photograph of Mumbai's Gateway of India being lashed by waves, with the headline, "'Extremely severe' Tauktae lashes India's western coast".  Mumbai bears the brunt: Airport closed, power outages across city, writes the paper. Cyclone makes Gujarat landfall after it batters Maharashtra, 6 die, reports The Asian Age.  


    The Times of India headline reads, "Saurashtra bears brunt as Tauktae hits Gujarat, 'great danger' signs up. Delhi's positivity rate eases to 8.4 per cent, 4,524 fresh cases, writes the Hindustan TimesDaily cases below 3 lakh after 26 days, reports The Tribune.  "Caseload 4-week low, India turns the corner" headlines The Pioneer.  


    India drops plasma therapy from Covid treatment protocol, reports The Indian ExpressAdverse effects after Covishield jab miniscule in India, says a government panel, writes The StatesmanDRDO's anti-Covid drug to hit the market in June, writes The Hindu BusinessLine.  The Pioneer headline states, "Desi game-changing drug launched".


    Headlines (till 8:30 PM, Mondayat a glance-  
    • Extremely severe cyclone Tauktae likely to cross Gujarat coast between Porbandar and Mahuva tonight.
    • Prime Minister Narendra Modi calls Gujarat Chief Minister to take stock of preparedness to deal with cyclone.
    • Defence Minister Rajnath Singh reviews Armed Forces efforts to tackle Cyclone Tauktae.

    • First batch of DRDO's anti- Covid drug 2-deoxy-D-glucose released today.

    • More than 18 crore 29 lakh doses of Covid-19 vaccine administered in the country so far.
    • Over 3 lakh 78 thousand people recover from COVID-19 infection in last 24 hours; National recovery rate improves to 84.81 per cent
    • Around 2 lakh 81 thousand 386 new Covid cases reported in last 24 hours.
    • Production capacity of Remdesivir increased to nearly one crore 19 lakh vials per month, says Government.
    • In West Bengal, four leaders arrested in Narada case granted interim bail by CBI court.
    • Lockdown restrictions ease in UK; All restaurants, bars, hotels, theatres and museums to reopen. 
    ------------------------------------------------
    इसे भी पढ़ें-
    फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
    ☟ 
    http://www.dharmnagari.com/2021/05/Was-800-mile-corridor-between-East%20Pakistan-and-West-Pakistan-across-India-ready.html

    आज मंगलवार का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल, विशेष उपाय
    ☟ 
    http://www.dharmnagari.com/2021/05/Aaj-18-May-Tuesday-Ka-Rashifal-Bhavishya-phal-Tips.html

    No comments