आज 19 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"


चक्रवाती तूफान ताउते (फाइल फोटो : गुजरात की ओर 17 मई को जाते हुए)
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
न्यूज़ हेडलाइन्स (बुधवार 19 मई) सुबह 8 बजे तक-
- भारत में 18 करोड, 57 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए।
- सरकार ने कहा- राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को 20 करोड, 78 लाख से अधिक कोविड वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराई गई।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात और दीव का दौरा करेंगे और चक्रवाती तूफान ताउते से उत्पन्न स्थिति का निरिक्षण करेंगे।
- PM ने कोविड के खिलाफ लडाई में जांच में तेजी, स्‍थानीय नियंत्रण क्षेत्र और लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने पर जोर दिया।
- पंचायती राज मंत्रालय ने देश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना महामारी से निपटने के लिए कमर कसी।
- बिहार सरकार ने लॉकडाउन में गरीबों को भोजन उपलब्‍ध कराने के लिए सामुदायिक रसोई शुरू की।
- केन्द्र सरकार ने कहा- वर्तमान रबी विपणन मौसम में, पिछले वर्ष की तुलना में 24% अधिक गेहूं की खरीद की।
- सरकार ने व्यापार गतिविधियों को बढ़ावा देने आयात संबंधी वर्तमान सीमाशुल्क नियम में बदलाव किए।
- टेनिस में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर जिनेवा ओपन के दूसरे दौर में विश्व के 75वीं वरीयता के खिलाड़ी पाब्लो एण्डुजर से हारे।
 अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (बुधवार 19 मई)-

चक्रवात ताउते से महाराष्ट्र और गुजरात में तबाही अखबारों की बड़ी खबर है। जनसत्ता की सुर्खी है- 21 लोगों की मौत। दैनिक लोकसत्य का कहना है- समुद्र में जहाज डूबने के बाद चला बचाव अभियान, लगभग दो सौ लोगों को बचाया गया। दैनिक भास्कर की खबर है- ताउते पड़ा कमजोर, अब बंगाल की खाडी में नए तूफान के संकेत।

ताउते चक्रवात (मुंबई में)

कोरोना संक्रमण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दस राज्यों के 46 जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद पर दैनिक जागरण के शब्द हैं-यह हर एक जिंदगी को बचाने की लड़ाई है। गांव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण  को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने की छूट दी। दैनिक भास्कर का शीर्षक है- राज्यों को तीन दिन का वैक्सीन स्टॉक देता है केंद्र, अब 15 दिन का देने की तैयारी। अगले 15 दिनों में राज्यों को वैक्सीन की सप्लाई में बढोतरी होगी। राजस्थान पत्रिका को-वैक्सीन शीर्षक से लिखता है-बच्चों पर टीके का परीक्षण दस-12 दिन में शुरू होगा। देश के कई स्थानों पर इसकी होगी शुरूआत।


हिन्दुस्तान कुछ अलग शीर्षक से लिखता है- उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में गंगा किनारे 11 गांवों ने घुसने नहीं दिया कोरोना। ग्रामीणों ने बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगाई, प्रधानों ने संभाली स्वच्छता की कमान।दैनिक जागरण का शीर्षक है-इकॉनॉमी की बुनियाद बुलंद, कोरोना का असर पहली तिमाही के बाद नहीं, दूसरी छमाही में अच्छा रहेगा रिटर्न।


नवभारत टाइम्स की खबर है-पेंशन फंड से पूरी राशि निकालने के विकल्प पर विचार कर रही है सरकार। फिलहाल एनपीएस खाते से दो लाख रूपए तक जमा होने पर ही पूरा पैसा निकालने की इजाजत है। हिन्दुस्तान का शीर्षक है-आयात नियमों में ढील के निर्देश जारी, आयातक को भी सीमा-शुल्क में मिलने वाली छूट का फायदा। सोना, ज्वैलरी और कुछ धातुएं छूट के दायरे से बाहर होंगी।


( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari)
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स ( मंगलवार 18  मई रात 8:00 तक)
-  देश में पिछले 15 दिनों से कोविड-19 के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है -स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय।
- कंटेनमेंट जोन और जांच के उपायों से कई राज्‍यों में महामारीकी तीव्रता में कमी आई।
- देश में एक दिन में रिकार्ड चार लाख 22 हजार सेअधिक लोग संक्रमण मुक्‍त हुए।
- भारत में 18 करोड 44 लाख लोगों को कोविड टीके लगाये गए।
- PM मोदी ने कहा-जांच प्रक्रिया में तेजी, स्‍थानीय कंटेनमेंट जोन और लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना कोविड के प्रमुख हथियार।
- केन्‍द्र सरकार ने म्‍युकोरमाइकोसिस के रोगियों को राहत पहुंचाने के लिए फंगल रोधी दवाई एम्‍फोटेरीसनी-बी का उत्‍पादन बढाया।
- पंचायती राज मंत्रालय द्वारा कोविड महामारी सेनिपटने के लिए व्‍यापक अभियान चलाने की योजना।
- रेलवे ने अब तक देश के विभिन्‍न राज्‍यों को 11 हजार 30 मीट्रिक टन तरलचिकित्‍सा ऑक्‍सीजन पहुंचाई।
- तूफान ताऊते गुजरात के सौराष्‍ट्र क्षेत्र में पहुंचकर कमजोर हुआ अगले कुछ घंटों में गहरे दबाव के क्षेत्र परिवर्तित होगा।
- राष्‍ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने आज अंतर्राष्‍ट्रीय संग्रहालय दिवस पर आडियो विजुअल ऐप का शुभारम्भ।
कमजोर होकर आगे बढ रहा है चक्रवाती तूफान ताउते

चक्रवाती तूफान ताउते कमजोर होकर आगे बढ रहा है। तूफान के पूर्वोत्तर दिशा में बढ़ने से राजस्थान और उत्तर प्रदेश में इसका सामान्‍य असर दिखाई देगा। मौसम विभाग ने कहा है, इसके कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आस पास के इलाकों बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा, पानीपत, गन्नौर, सोनीपत और गोहाना में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।

कमज़ोर पड़ चुका चक्रवाती तूफान ताउते कल (18 मई) रात गहरे दबाव के क्षेत्र के रूप में राजस्थान के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से में पहुंचा। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, चक्रवात अब काफी कमज़ोर पड़ चुका है। इसके असर से उदयपुर और अन्य ज़िलों में कल रात तेज़ बारिश हुई। मौसम विभाग ने राज्य के कई ज़िलों में आज भी वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि तूफान को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने सभी सुरक्षा के कदम उठाए हैं।

प्रदेश में आज तूफान का सबसे ज्‍यादा असर रहेगा। तूफान के संभावित असर को देखते हुए, पूरे राज्‍य में अलर्ट जारी किया गया है। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मुख्‍यमंत्री ने बताया कि आपदा प्रबंधन की टीमों को तूफान से संभावित असर वाले क्षेत्रों में तैनात किया गया है। प्रशासन ने कोविड रोगियों के लिए पूरे राज्‍य में ऑक्‍सीजन की निर्बाध आपूर्ति तथा सभी जिलों में आपातकालीन स्थिति में बिजली की आपूर्ति करने के व्‍यापक प्रबंध किए हैं। इस बीच, राज्‍य के ज्‍यादातर जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्‍की से मध्‍यम बारिश का दौर शुरू हो गया है।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में (जहां प्रतिनिधि/रिपोर्टर/एजेंट नहीं हैं) में हो रहा है. हमें दानदाताओं (प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु) की आवश्यकता है. साथ ही इसके विस्तार हेतुर बिजनेस पार्टनर की खोज है। सुरक्षित निवेश कर निश्चित ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क स्पेस व अन्य सुविधा के साथ. संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (19 May) Wednesday 2021-

Headlines (till 8:30 AM, Wednesday) at a glance- 
- PM Narendra Modi to visit Gujarat and Diu today to review the situation and damage due to Cyclone Tauktae .
- PM describes aggressive testing, marking local containment zones and giving correct information to the public as weapons against Covid-19.
- India's cumulative Covid vaccination coverage exceeds 18 crore 57 lakh doses.
- Govt says more than 20 crore 78 lakh Covid vaccine doses have been provided so far to States and Union Territories.
- Panchayati Raj Ministry gears up to prepare rural India for fight against Corona virus pandemic.
- In Bihar, amid lockdown government sets up community kitchens in various places to provide food to the poor.
- Union Govt says 24 per cent more wheat procured during current Rabi Marketing Season in comparison to corresponding period of last year.
- Govt brings changes in existing Customs (Import of Goods at Concessional Rate of Duty) Rules, IGCR 2017 to boost trade facilitation.
- In tennis, 20-time Grand Slam champion Roger Federer defeated by world number 75 Pablo Andujar in the second round of Geneva Open.

Now Headlines in Today's  English Daily-   

On Cyclone Tauktae Business Standard reports "Over 300 rescued from barges that went adrift". "A glimmer: positivity declines, new cases down in 200 districts" is the headline in The Indian Express


Business Standard quotes the Prime Minister as assuring field officials from states and districts that continuous efforts were on to increase the supply of coronavirus vaccine. Data show that India's virus hot spots are on the road to recovery, writes Hindustan Times.The paper also mentions on its front page that India recorded 4,522 deaths yesterday - the most in one day for any country. 

Recoveries go up 4% in 2 weeks, writes The Tribune. And finally, Covaxin trials for kids to start in 10-12 days says government, reports Hindustan Times.


Headlines (till 8:30 PMTuesdayat a glance-  
- Health Ministry says, continuous decline evident in number of active cases of Covid in the country for the last 15 days.
-Pandemic curve in many states stabilising due to comprehensive efforts at containment & testing level.
- PM Narendra Modi describes aggressive testing, marking local containment zones and giving correct information to the public as weapons against Covid-19.
- Country records highest ever daily recovery of over four lakh 22 thousand people.
- India's cumulative Covid vaccination coverage exceeds 18 crore 44 lakh doses.
- Centre ramps up production of antifungal medicine Amphotericin-B to provide relief to patients suffering from Mucormycosis; Urges states to use the drug judiciously.
- Panchayati Raj Ministry gears up to prepare rural India for fight against Corona virus pandemic.
- More than 11 thousand 30 tonnes of Liquid Medical Oxygen delivered by Railways so far to various States across the country.
- Cyclone Tauktae over Saurashtra region in Gujarat to further weaken into deep depression in next few hours.
- National Gallery of Modern Art launches Audio-Visual Guide App on International Museum Day.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟ 

क्या एकबार फिर उठेगी पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग और शीघ्र ही फूटेगा पत्र-बम ?
 

No comments