आज 26 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान यास के आज दोपहर ओड़िसा व बंगाल तट से गुज़रने की आशंका

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
आज (26 मई) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- भारतीय मौसम विभाग ने कहा - अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान यास के आज दोपहर तक उत्तरी ओड़िसा और पश्चिम बंगाल तटों से गुज़रने की आशंका।
- ओड़िसा और पश्चिम बंगाल ने चक्रवात का असर कम करने की तैयारियां तेज़ कीं। दोनों राज्यों में अब तक दस लाख से भी अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर PM नरेन्द्र मोदी आज सुबह वर्चुअल वैशाख वैश्विक आयोजन को संबोधित करेंगे।
- कल 3 लाख 26,000 से अधिक रोगी कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए। संक्रमण मुक्त होने की दर 89.26% हुई।
- विभिन्न राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को अबतक 21 करोड़ 89 लाख कोविड वैक्सीन डोज़ उपलब्ध कराई गई।
- कोविड संक्रमितों की दैनिक संख्या में कमी, लगभग 40 दिन बाद संक्रमितों की संख्या दो लाख से कम।

 सुबोध कुमार जयसवाल, निदेशक-CBI    
- केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक सुबोध कुमार जयसवाल को केन्द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो CBI) का निदेशक नियुक्‍त किया गया है।
- विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस से कोविड चुनौती, जलवायु परिवर्तन और अन्य विषयों पर बातचीत की।
- भारत के शिव थापा दुबई में खेली जा रही एशियाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे।

 अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (बुधवार 26 मई)-
चक्रवाती तूफान यास के कारण  कई  राज्‍यों  में  एलर्ट  के बाद व्‍यापक ऐहतियाती प्रबंधों की चर्चा लगभग सभी अख़बारों की सुर्खियां बनी हैं। हरिभूमि ने पुरी तट पर सुरक्षित स्‍थानों में अपनी नावें बांधते हुए मछुआरों के चित्र के साथ लिखा है- आज बालासोर में दस्‍तक देगा तूफान, 185 किलोमीटर प्रतिघंटे रफ्तार रह सकती है। तूफान के कारण कोलकाता हवाई अड्डा आज सुबह साढ़े आठ बजे से शाम पोने आठ बजे तक बंद रहेगा- लिखा है लोकसत्‍य ने। 
समाचार पत्रों ने लिखा है-  तटवर्ती इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्‍थानों तक पहुंचाया गया, मछुआरों के समुद्र में जाने पर रोक लगाई। देश में कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत बीस करोड टीके लगाए जाने की समाचार राष्‍ट्रीय सहारा ने सबसे ऊपर बॉक्‍स में दी है। वरिष्‍ठ आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल को नया सीबीआई  प्रमुख नियुक्‍त करने का समाचार अधिकांश अख़बारों ने मुख्‍य पृष्‍ठ पर दिया है। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाओं के लिए अधिकतर राज्‍यों ने अल्‍पावधि परीक्षा के पक्ष में सुझाव भेजे हैं। 

राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा है-केन्‍द्र को भेजा जवाब, परीक्षा का समय कम किया जाए और विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित माहौल हो। महाराष्‍ट्र ने कहा- बिना परीक्षा करवाए मूल्‍याकंन पर विचार के पक्ष में राज्‍य। हिमाचल प्रदेश, केरल, बिहार और कर्नाटक ने भी दूसरे विकल्‍प की वकालत की है। आज बुध पूर्णिमा के अवसर पर अख़बारों ने शुभकामनाएं देते हुए विशेष आलेख दिए हैं।  नवभारत टाइम्‍स ने विचार शीर्षक से किसान आंदोलन के संबंध में  लिखा है-  इस माहौल में सभी संबंधित पक्षों को हालात की गम्‍भीरता समझते हुए जिम्‍मेदारी का परिचय देना चाहिए और ऐसा कुछ न किया जाए जिससे देश के सामने संकट और गहरा जाए। 

दैनिक जागरण का शीर्षक है- शानदार मानसून, सरकारी प्रोत्‍साहन और किसानों की मेहनत ने चालू फसल वर्ष में दिखाया रंग। कोरोना काल में रिकॉर्ड पैदावार। अख़बार लिखता है- नकदी फैसलों का बम्‍पर उत्‍पादन। तिलहनी फैसलों की पैदावार को लेकर सरकारें उत्‍साहित। राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा है- अमरीकी अंतरिक्ष एंजेसी- नासा के अनुसार, ब्रह्मांड के सबसे शक्तिशाली चुम्‍बक से पृथ्‍वी की ओर आ रहे रहस्‍यमय रेडियो संकेत।

( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari)
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (मंगलवार 25 मई रात 8:00 तक)
- चक्रवात "यास" के अगले छह घंटे में अत्‍यधिक भीषण तूफान के रूप में बदलने की आशंका। कल (26 मई ) सुबह ओडिशा के धामरा बंदरगाह के पास पहुंचेगा।
- ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात के प्रभाव को कम करने तैयारियां पूरी। दोनों राज्‍यों से अब तक 10 लाख से भी अधिक लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर भेजा गया।
- कोविड संक्रमण में लगातार कमी, 40 दिन बाद दैनिक मामले दो लाख से कम।पिछले एक दिन में तीन लाख 26,000 रोगी कोरोना संक्रमण मुक्‍त हुए। 
- देश में ठीक होने की दर 89.26% हुई। राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को अब तक 21 करोड 89 लाख वैक्‍सीन की डोज उपलब्‍ध कराये गए।
- केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने मालदीव के अड्डू शहर में भारत का नया महा वाणिज्‍य दूतावास खोलने की स्‍वीकृति दी।
- सरकार ने जल जीवन मिशन के अन्‍तर्गत आठ पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के लिए 1,605 करोड रु जारी किया।
- वर्तमान रबी विपणन मौसम में 13% अधिक गेंहू की खरीद की गई। 
- बिहार में म्‍यूकोरमाइकोसिस फंगस मरीजों की संख्‍या 297 हुई। सरकार ने कहा- फंगस रोधी औषधि एम्‍फोटेरिसिन बी की आपूर्ति बढाई गई। 
- सभी राज्‍यों, केन्‍द्रशासित प्रदेशों और केन्‍द्रीय संस्‍थानों के लिए अतिरिक्‍त 19,420 शीशियां आवंटित की गई।
- छत्‍तीसगढ में कोरोना संक्रमण दर 8% से कम हुई। विभिन्‍न जिलों में आज से बाजारों, मॉल और शो-रूम के खुलने के समय में आंशिक ढील। 
- भारत और न्‍यूजीलैंड ने नियम आधारित अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यवस्‍था और स्‍वतंत्र, खुले तथा समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र का आह्वान किया। 
- एम बी राजेश को केरल विधानसभा का अध्‍यक्ष चुना गया।
- ऊर्जा मंत्रालय ताप विदयुत संयंत्र में बायोमास का उपयोग बढाने "राष्‍ट्रीय मिशन" स्‍थापित करेगा।
- खेल मंत्रालय ने देश के सात राज्‍यों में 143 खेलो इंडिया केन्‍द्र खोलने की मंजूरी दी। विस्तार से पढ़ें- Link- http://www.dharmnagari.com/2021/05/Sports-Ministry-gives-approval-to-open-143-khelo-india-centres-across-7-states.html 

- क्रिकेट में BCCI ने इस साल सितम्‍बर में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जानी वाली 20-20 अंतराष्‍ट्रीय श्रृंखला रद्द की।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (26 May) Wednesday 2021-

Headlines (till 8:30 AM,  Wednesday) at a glance- 
- IMD says very severe Cyclonic storm Yass likely to cross North Odisha and West Bengal coasts around noon.
- Odisha and West Bengal gear up to minimize the impact of the cyclone; Over ten lakh people evacuated to safety in the two states so far.
- PM to deliver keynote address on the occasion of Virtual Vesak Global Celebrations on Buddha Purnima this morning.
- Over 3 lakh 26 thousand patients recover from Corona virus infection in the past 24 hours; National Recovery rate stands at 89.26 per cent.
- More than 21.89 crore vaccine doses provided to States and Union Territories till now.
- Number of Covid daily cases slips below 2 lakh mark after nearly 40 days.
- CISF Director General Subodh Kumar Jaiswal appointed as new CBI Director.
- External Affairs Minister Dr S Jaishankar holds talks with UN Secretary General Antonio Guterres in New York on Covid challenge, climate change and several issues.
- And in Sports, India’s Shiva Thapa storms into Semi-finals of Asian Boxing Championships in Dubai.
- In Cricket, BCCI cancels India's Twenty-20 International series against South Africa in September this year.

Now Headlines in Today's English Daily-   
"Over 13 lakh evacuated as Yaas races towards Odisha coastline" headlines Hindu.  Massive Yaas evacuation to worsen Covid situation, writes Pioneer

"Daily cases below 2 lakh first time in 40 days; relief for Delhi too, is the headline in The Asian Age.  Deaths under 4,000, writes Tribune. Times of India quotes the National Health Authority Chief Executive as saying that the Vax demand-supply gap is now reduced from 11:1 to 6.5:1. 

GST panel bats for rate cut on oxygen concentrator, rejects demand for tax wavier on vaccine and ventilator, reports Business StandardIndian Express headline reads, "Class 12: Centre leans towards exam at schools".  "Most states tick CBSE multiple choice option" headlines Hindustan Times.  Foreign varsities ask students to share results by August or reapply, reports the paper.

Headlines (till 8:30 PMTuesdayat a glance-  
- Cyclone Yaas likely to make a landfall between Paradip & Sagar Island on Wednesday morning.
- Home Minister Amit Shah holds meeting to review preparations in view of Cyclone Yaas; Cyclone likely to make landfall between Paradip and Sagar Island on Wednesday.
- More than 100 teams of NDRF being deployed in Odisha, West Bengal, Andhra Pradesh, Tamil Nadu, Jharkhand and Andaman & Nicobar Islands in view of Cyclone.
- Health Minister Harsh Vardhan says, new daily Covid cases reported in the country are less than 3 lakh per day for the 8th consecutive day.
- National Covid recovery rate improves to 88.7%.
- More than 19 crore 60 lakh vaccine doses administered to beneficiaries till now.
- Over 21 crore 80 lakh vaccine doses given to States and Union Territories by the Centre so far.
- Domestic Production of critical medicines like Amphotericin-B and Remdesivir being ramped up in the wake of Covid.
- Govt to give assistance of 1500 rupees to each Transgender person in view of Covid pandemic.
- Lockdown extended for one more week in Bihar, Himachal Pradesh and Uttarakhand.
- India attracts highest ever total FDI inflow of 81.72 billion dollar during last financial year.
- External Affairs Minister Dr S Jaishankar arrives in New York today on a five day visit to the United States.

- India and Israel sign a three-year work program for cooperation in agriculture.
- First session of 15th Kerala Assembly begins with the swearing-in of newly elected members.
- PM Modi will share his thoughts with the people in the country and abroad in the 'Mann Ki Baat' programme on All India Radio on the 30th of this month.

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
#Social_Media चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...2021520
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Selected-Posts-Comments-Videos-in-Social-Media-for-last%20few-days-2052021.html

आज 25 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Todays-25-May-Tuesday-Newspapers-Head-Lines.html

फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟ 

क्या एकबार फिर उठेगी पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग और शीघ्र ही फूटेगा पत्र-बम ?

No comments