आज 27 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

चक्रवाती तूफान "यास"  पहुंचा झारखंड
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
आज (27 मई) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- चक्रवाती तूफान यास झारखंड पहुंचा, 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ सरायकेला, खारसौन जिले की तरफ बढ रहा है। 11,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया।
- तूफान यास से ओडिसा और पश्चिम बंगाल में भारी तबाही, राहत और पुनर्वास अभियान जारी।
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से बातचीत की। कोरोना के खिलाफ लडाई में भारत की सहायता के लिए धन्‍यवाद दिया।
- देश में अब तक तीस करोड पच्‍चीस लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गए।
- देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 89.66% हुई।
- सरकार ने सोशल मीडिया मंचों से नये सूचना प्रौद्योगिक नियम के अनुपालन का ब्‍यौरा मांगा।
- आयुष मंत्री किरेन रिजिजू आयुष नैदानिक रिपोजिट्री पोर्टल और आयुष संजीवनी ऐप का तीसरा वर्जन आज जारी करेंगे।
- एंटीगा और बरमूडा के प्रधानमंत्री गैस्‍टन ब्राउन ने भगोडे कारोबारी मेहुल चौकसी को भारत सौंपने का आश्‍वासन दिया।
- दुबई में एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत के कई पदक पक्‍के। कई खिला‍डी सेमीफाइनल में पंहुचे।
अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (गुरुवार 27 मई)-

चक्रवाती तूफान यास से जुड़े समाचार आज प्रकाशित समाचार पत्रों  में प्रमुखता से हैं। दैनिक जागरण ने लिखा है कि बंगाल, ओडिसा में कहर बरपाकर यास पड़ा कमजोर, झारखंड की तरफ बढ़ा। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- कमजोर होने से पहले दो राज्‍यों को दे गया जख्‍म।


पंजाब केसरी ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का यह बयान सचित्र प्रकाशित किया है- कोरोना को हराने के लिए अहम है टीका। दैनिक ट्रिब्‍यून की खबर है रिकॉर्ड टेस्‍ट, संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन 10% से कम। राष्‍ट्रीय सहारा के अनुसार कोविड की रोकथाम, उपचार के लिए दवा विकसित। राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है- टीकों की बरबादी में झारखंड सबसे आगे, छत्‍तीसगढ दूसरे और तमिलनाडु तीसरे नम्‍बर पर। नवभारत टाइम्‍स लिखता हैदिल्‍ली को मिलेगा तीसरा टीका स्‍पूतनिक, सीएम बोले कंपनी राजी।


JEE परीक्षा स्‍थगित, संशोधित तिथि की घोषणा उपयुक्‍त समय पर की जायेगी, जनसत्‍ता के पहले पन्‍ने पर है। दैनिक ट्रिब्‍यून के अनुसार आयकर विभाग ने टैक्‍स के 25,301 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये। मार्च के बाद पहली बार बाजार 51 हजार अंकों के पार हुआ। राजस्‍थान पत्रिका के मुख पृष्‍ठ पर हैं। 


ट्राई ने करोडों प्रीपेड मोबाइल धारकों के नम्‍बरों पर टैरिफ की वैलिडिटी बढाकर 28 दिन से एक महीने किये जाने की प्रक्रिया शुरू की। नवभारत टाइम्‍स के बॉक्‍स में हैं। अमर उजाला की पहले पन्‍ने की सुर्खी है- नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का फैसला। टोल नाकों पर अब पीक ऑवर में भी दस सेकेंड से ज्‍यादा नहीं करना पड़ेगी प्रतीक्षा। लोकसत्‍य की खबर है- रबी विपणन सत्र में उत्‍तर प्रदेश में 36.07 लाख मीट्रि‍क टन गेहूं की खरीद।

अयोध्‍या, मथुरा और काशी

गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर (उप्र) 

दैनिक भास्‍कर ने लिखा है- अयोध्‍या, मथुरा और काशी की तर्ज पर होगी गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा। हिन्‍दुस्‍तान की यह खबर ध्‍यान खींचती है अजन्‍मे बच्‍चे पर भी असर डाल रहा है- जलवायु परिवर्तन, ऑस्‍ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने कहा, विकासशील देशों की महिलाएं ज्‍यादा प्रभावित।

( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari)
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (बुधवार 26 मई रात 8:00 तक)
- भीषण समुद्री तूफान यास उत्‍तर-पश्चिम की ओर बढकर कमजोर हुआ। इससे जान-माल का बहुत हानि।
मौसम विभाग ने कहा- ओडिसा, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तूफान का सबसे अधिक असर।
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वर्चुअल वेसाख वैश्विक समारोह को संबोधित किया। कहा - गौतमबुद्ध का जीवन शांति, सदभाव और सह-अस्तित्‍व पर आधारित।
- कोविड से स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या लगातार 13वे दिन भी नए मरीजों की तुलना में अधिक। स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर 89.66% हुई।
- पिछले पांच दिनों में राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को फंगस रोधी दवा एम्‍फो‍टेरिसिन-बी की 72,000 से अधिक शीशियां आवंटित की गई।
- अब तक बीस करोड छह लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड-रोधी टीका लगाया गया।
- इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा- निजता के अधिकार के उल्‍लंघन की सरकार की कोई मंशा नहीं।
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा पर अधिक यातायात के समय प्रति वाहन अधिकतम दस सेकंड का समय सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
- खेलों में संजीत, साक्षी, जेसमिन लाम्‍बोरिया, सिमरनजीत कौर और शिवा थापा के दुबई में एशियाई मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप के सेमिफाइनल में पहुंचने से भारत के 12 पदक पक्‍के।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (27 May) Thursday 2021-

Headlines (till 8:30 AM,  Thursday) at a glance- 
- Severe Cyclone Yaas currently moving towards Saraikela Kharsawan district in Jharkhand with gusty winds at 50 to 60 km per hour; Over 11 thousand people shifted to safer places.
- Relief and restoration operations underway as Cyclone Yaas leaves trail of destruction in Odisha and West Bengal.
- PM Narendra Modi speaks to French President Emmanuel Macron; Thanks for medical assistance in fight against Covid.
- More than 20 crore 25 lakh doses of Covid vaccine administered in the country so far.
- National Covid recovery rate improves to 89.66%.
- Govt asks social media intermediaries for compliance details over new Information Technology Rules.
- Ayush Minister Kiren Rijiju to launch Ayush Clinical Case Repository portal and third version of Ayush Sanjivani App today.
- Antigua and Barbuda Prime Minister Gaston Browne assures repatriation of fugitive businessman Mehul Choksi to India.
- India assured of big medal haul as several players enter semi-finals of Asian Boxing Championships in Dubai.

( For quick news updates, follow us on our twitter handle- @DharmNagari


Now Headlines in Today's English Daily-   
One crore affected as Cyclone Yaas ravages West Bengal, Odisha", headlines  Asian Age.  Towering mangrove forests on Odisha coast tamed Yaas' fury, writes the paper.

Evacuation of more than 2 million people across five states saves lives, writes Hindustan TimesCountry reports 2,02,570 new Covid-19 cases, 3,577 deaths, writes Hindu.  Positivity rate falls to 9.42 per cent, reports Statesman

"Cases dip in Delhi, Mumbai, but black fungus a big worry", headlines Asian Age.  Black fungus cases soar by 46 per cent in 3 days, reports PioneerWhatsApp moves High Court against new IT rules, terms them unconstitutional, writes  Times of India

Statesman highlights the government's stand that new digital rules don't violate privacy. "Government to WhatsApp: Right to privacy is not absolute", headlines the Business Standard.

Headlines (till 8:30 PMWednesdayat a glance-  
- Very severe cyclonic storm Yaas moves north-westwards, weakens into severe cyclonic storm; leaves behind heavy damage to property and life.
- IMD says, Odisha, West Bengal, Andaman and Nicobar Islands are much affected by Cyclone
- PM Narendra Modi addresses Virtual Vesak Global Celebrations on Buddha Purnima; Says life of Gautama Buddha is about peace, harmony and co-existence.
- National daily Covid recoveries continue to outnumber new cases for 13th consecutive day; Recovery rate further improves to 89.66%.
- More than 72 thousand vials of anti-fungal drug Amphotericin-B allocated to all States and Union Territories in last five days.
- Over 20 crore six lakh Covid vaccine doses administered to the beneficiaries till now.
- Govt has no intention to violate Right of Privacy, says Minister of Electronics and Information Technology Ravi Shankar Prasad.
- NHAI issues guidelines to ensure service time of not more than ten seconds per vehicle even at peak hours at toll plazas.
- In Sports, India assured of 12 medals as Sanjeet, Sakshi, Jaismine Lamboriya, Simranjit Kaur and Shiva Thapa advance to Semi-finals of Asian Boxing Championships in Dubai.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
चक्रवात "यास" पहुंचा झारखंड, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत... 
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Todays-26-May-Wednesday-Newspapers-Head-Lines.html

आज 26 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Todays-26-May-Wednesday-Newspapers-Head-Lines.html

फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟ 

क्या एकबार फिर उठेगी पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग और शीघ्र ही फूटेगा पत्र-बम ?

No comments