आज 28 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
आज (28 मई) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- प्रधानमंत्री आज ओडिसा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
- प्रधानमंत्री ने कहा- राष्‍ट्रीय डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य मिशन लोगों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं सुलभ कराने, नए आविष्‍कार और डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य तकनीक को बढ़ावा देने में सहायता करेगा। मिशन के विस्‍तार में तेजी लाने का आह्वान किया।
- वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन आज वर्चुअल माध्‍यम से जी.एस.टी. परिषद की 43वीं बैठक को सम्‍बोधित करेंगी।
- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा- देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 90% हुई और दैनिक नए मामलों में कमी आई।
- भारत, अमरीका के बाद 20 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाने वाला दूसरा देश बना।
- सरकार ने राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा- कोविड रोकथाम के दिशा-निर्देशों को जारी रखें और चरणबद्ध तरीके से छूट दें।
- फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने रवांडा से 1994 में हुए नरंसहार में अपनी भूमिका के लिए माफी मांगी। ( इस नरसंहार में करीब 8  लाख जातीय तुतसी और उदारवादी हुतू समुदाय के लोग मारे गए थे। रवांडा की राजधानी किगाली में नरसंहार मेमोरियल पर आयोजित एक कार्यक्रम में मैक्रों ने कहा, कि फ्रांस ने नरसंहार की चेतावनी पर ध्‍यान नहीं दिया और सच्‍चाई की जांच को लेकर लंबे समय तक मौन बना रहा। रवांडा के राष्‍ट्रपति पॉल काग्‍मे ने कहा कि उनके शब्‍द माफी से अधिक महत्‍वपूर्ण है।)
- बशर-अल-असद चौथी बार चुनाव जीतने के बाद अगले कार्यकाल के लिए सीरिया के राष्‍ट्रपति बने रहेंगे।
- संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार परिषद ने इस्राइल और हमास के बीच हुए संघर्ष की जांच के पक्ष में मतदान किया।
- भारत की एम.सी. मैरिकॉम ने दुबई में एशियाई मुक्‍केबाजी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया।

अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (शुक्रवार 28 मई)- 
आज प्रकाशित समाचार पत्रों ने तूफान प्रभावित ओडिसा और पश्चिम बंगाल में सेना के राहत और बचाव अभियान जारी रहने और कई राज्यों में हुई हानि के समाचार को प्रमुखता किया है। समाचार पत्र साथ ही लिखते हैं- प्रधानमंत्री आज दोनों राज्यों का निरीक्षण (दौरा) कर हानि की समीक्षा करेंगे। राष्ट्रीय सहारा ने विशेष आलेख में अध्ययन के हवाले से लिखा है- कोविड फ्लू की तरह लंबे अरसे तक साथ ही रहेगा। जनसत्ता ने भी अध्ययन शीर्षक से लिखा है- बीमारी के बाद लंबे अरसे तक सांस लेने में रोगियों की समस्या, फेफड़ों को लंबे समय तक नुकसान। 


हिंदुस्तान
 लिखता है- देश को जुलाई में चौथा टीका मिलने की संभावना। समाचार पत्रों ने लिखा है स्वास्थ्य मंत्रालय का निर्देश, बुजुर्गों को घर के पास टीका लगाने की व्यवस्था हो। जनसत्ता की सुर्खी है- रिजर्व बैंक ने कहा-आर्थिक वृद्धि के लिए निजी उपभोग और निवेश जरूरी, लोग नकदी अपने पास रोक रहे हैं। दैनिक जागरण ने रिजर्व बैंक के हवाले से लिखा है- कोरोना का अर्थव्यवस्था पर असर लंबे समय तक रहेगा। पत्र के अनुसार आने वाले दिनों में टीकाकरण की रफ्तार पर निर्भर करेगा अर्थव्यवस्था के गति पकड़ने का दारोमदार। 

दैनिक ट्रिब्यून और नवभारत टाइम्स ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के खुफिया एजेंसियों से 90 दिन के भीतर कोरोना वायरस की उत्पति के बारे में रिपोर्ट देने के निर्देश को मुखपृष्ठ पर दिया है। ट्विटर और सरकार के बीच चल रहे वाद-विवाद भी समाचार पत्रों में है। जनसत्ता ने लिखा है- सरकार ने कहा आरोप पूरी तरह आधारहीन। नवभारत टाइम्स का मानना है- ट्विटर ने भारत में बताया खतरा, सरकार ने कहा मर्जी थोप रही है कंपनी। दैनिक जागरण की पहली सुर्खी है- केंद्र ने कहा इधर-उधर की बातें छोड़ भारत के कानून का पालन करे ट्विटर। अमर उजाला के शब्द हैं- सरकार ने दिखाया आईना, कहा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को न सिखाएं। 

राष्ट्रीय सहारा ने पहले पन्ने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के इस बयान को अहमियत दी है कि सरकार की छवि धूमिल करने के विशेष प्रयास चल रहे हैं। भारत से भागे हुए हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी को सीधे भारत को सौंपने के एंटीगा के निर्णय को भी समाचार पत्रों ने पहले पन्ने पर दिया है। समाचार पत्र लिखते हैं भारत, एंटीगा और डोमिनिका के साथ मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण के लिए संपर्क बनाए हुए है। समाचार पत्रों ने कल (27 मई) दिल्ली में पारा 41 डिग्री के पार पहुंचने के समाचार के साथ शाम को छाए बादलों से तापमान में गिरावट और मौसम सुहावना होने की खबर दी है।
( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari)
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (गुरुवार 27 मई रात 8:00 तक)
- प्रधानमंत्री ने केन्‍द्र और राज्‍यों की एजेंसियों से चक्रवात यास से प्रभावित इलाकों में सामान्‍य स्थिति की बहाली सुनिश्चित करने को कहा। 
नरेन्‍द्र मोदी चक्रवात प्रभाव की समीक्षा के लिए कल ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे।
- प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रीय डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के अन्‍तर्गत कामकाज के विस्‍तार के लिए तेजी से कदम उठाने को कहा। उन्‍होंने कहा, लोगों को नवाचार और विविधतापूर्ण सेवाएं देकर यह मिशन डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में क्रांति लायेगा।
- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 20 
दिन से दैनिक संक्रमित लोगों की संख्‍या लगातार कम हो रही है।
- भारत अमेरिका के बाद बीस करोड से अधिक कोविड टीके लगाने वाला दूसरा देश।
- केन्‍द्र सरकार ने अब तक राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को 22 करोड से ज्‍यादा टीके उपलब्‍ध कराये।
- सरकार ने बुजुर्गों और दिव्‍यांगजनों के घर के पास टीकाकरण उपलब्‍ध कराने के दिशा-निर्देश दिए।


- ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस रेलगाडी से एक दिन में रिकार्ड 1,195 मीट्रिक टन ऑक्‍सीजन देशभर में पहुंचाई गई
- सरकार ने "अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता के हनन" के ट्वीटर के दावे को नकारा। कहा- ट्वीटर देश की न्‍यायिक व्‍यवस्‍था को कमजोर करना चाहता है। GST परिषद की 43वीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगी।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (28 May) Friday 2021-

Headlines (till 8:30 AM,  Friday) at a glance- 
- Prime Minister says National Digital Health Mission will unleash digital health tech revolution with innovations and various services for citizens; Calls for steps to be expedited to expand operations.
PM Narendra Modi to visit Odisha and West Bengal today to take stock of the impact of Cyclone Yaas.
- Finance Minister Nirmala Sitharaman to chair 43rd GST Council meeting through video conferencing in New Delhi today.
- Health Ministry says, National Covid recovery rate improves to 90% and country is witnessing steady decline in number of daily new cases.
- India becomes second country after United States to administer over 20 crore doses of Covid vaccine.
- Govt asks States and the Union Territories to continue compliance to the containment measures and allow relaxations only in a graded manner.
- French President Emmanuel Macron asks Rwandans to forgive France for its role in the 1994 Rwandan genocide.
- Bashar Al-Assad to continue as the President of Syria after winning the election for the fourth time.
- UN Human Rights Council votes to investigate violence in the recent conflict between Israel and Hamas.
- India’s Mary Kom storms into finals of the Asian Boxing Championships in Dubai.
-
Now Headlines in Today's English Daily-    
The Twitter toolkit row escalating is one of the stories that dominates headlines this morning."Twitter alleges threat to free speech; it's defying Indian laws, counters government" leads Times of India. "Government mulls mix & match Covid jabs on trial basis" reports The Pioneer. 

"To spur imports, India waives local trials for foreign vaccines" states The Tribune. "India pushes to get Choksi repatriated from the Caribbean" informs Hindustan Times. "R&AW, IB heads get one-year extension", reports The Statesman.  

Asian Age quoting Rahul Gandhi telling PM writes, "Save Lakshadweep, its future under threat". The Hindu quotes a  top US official Kurt Campbell as saying, "US-China engagement era has come to an end". 

"RBI wants Centre to accelerate spending. Says Economic cost of second wave may be limited to Quarter 1" reports Business Standard.

Headlines (till 8:30 PM, Thursdayat a glance-  
-  
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
#Employment_News_DN : बीटीएससी, रेलवे, भारतीय वायुसेना, एनटीपीसी नियुक्तियां

http://www.dharmnagari.com/2021/05/EmploymentnewsDN28-May-2021.html


आज 27 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Todays-27-May-Thursday-Newspapers-Head-Lines.html

फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟ 

क्या एकबार फिर उठेगी पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग और शीघ्र ही फूटेगा पत्र-बम ?
------------------------------------------------
पार्ट टाइम रोजगार का अवसर-
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है, जिसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि (पार्ट टाइम रिपोर्टर) की तुरंत आवश्यकता है. साथ ही देश के सभी प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त करना है. योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। आय- अनुभवानुसार एवं कमीशन योग्यतानुसार होगा। सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
Require- "Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities. Please, contact use +91-6261868110 email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari

Follow Our Twitter- https://www.twitter.com/DharmNagari 

No comments