आज 29 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

अफगानिस्तान, बंगलादेश और पाकिस्तान के हिन्दू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय शरणार्थी जो-
भारत में शरण ले चुके हैं, नागरिकता हेतु करें आवेदन 

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

आज (29 मई) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- केन्द्र ने भारत में शरण ले चुके अफगानिस्तान, बंगलादेश और पाकिस्तान के हिन्दू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने को कहा।
- जीएसटी परिषद ने म्‍यूकरमायकोसिस के उपचार की औषधि सहित कोविड के उपचार में उपयोग होने वाले उपकरणों पर आयात शुल्‍क की छूट 31 अगस्त तक बढायी। छोटे कर दाताओं के लिए विलम्‍ब शुल्‍क में छूट के साथ रिटर्न फाइल करने की अनुमति दी।
- केन्‍द्र सरकार देश में कोविड टीका उपलब्ध कराने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन निर्माताओं के साथ नियमित संपर्क में।
- को-वैक्‍सीन की उत्‍पादन क्षमता अगले महीने तक दोगुनी की जायेगी।
- भारत और अमरीका ने कोविड टीके की उपलब्‍धता बढाने व आपूर्ति सुनिश्चित करने साझेदारी पर चर्चा की।
तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन सात जून तक बढा।
- चालू रबी मौसम में गेहूं की खरीद 400 लाख मैट्रिक टन के रिकॉर्ड स्‍तर पर
- डोमिनिका की एक अदालत ने भगोड़े व्‍यापारी मेहुल चोकसी को देश से बाहर भेजने पर अगले आदेश तक रोक लगाई ।
- भारत के अमित पंघल और शिवा थापा दुबई में एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं।
अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (शनिवार 29 मई)-
समाचार पत्रों में अलग-अलग समाचार आज सुर्खियां बनी हैं। राष्ट्रीय सहारा ने मुख पृष्ठ पर तूफान प्रभावित राज्यों के हवाई सर्वेक्षण और तत्काल राहत गतिविधियों के बारे में विस्तार से खबर दी है। नवभारत टाइम्स और लोकसत्य ने तूफान पर बैठक को लेकर विस्तार से चर्चा की है। हिन्दुस्तान ने लिखा है- राजनीतिक घमासान शुरू। अमर उजाला ने इसे आपदा पर सियासत बताते हुए लिखा है- मुख्यमंत्री ममता का व्यवहार संघीय ढांचे पर आघात।

दवाओँ पर जीएसटी दरों में कोई बदलाव नहीं, यह खबर भी लगभग सभी अखबारों के पहले पन्ने पर है। कोविड उपकरणों पर आयात शुल्क से छूट 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। राजस्थान पत्रिका ने जीएसटी परिषद के निर्णयों पर लिखा है- छोटे जीएसटी करदाताओं के लिए देरी से रिटर्न पर भी विलंब शुल्क हटा। 


अमर उजाला और नवभारत टाइम्स सहित कई अखबारों की बड़ी खबर है - कोरोना के स्रोत की वैश्विक जांच के समर्थन में भारत भी शामिल, कहा- डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट पर आगे अध्ययन जरुरी।  अखबार लिखते हैं- कोरोना कहां से आया, भारत भी जांच चाहता है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के दिसंबर तक देश में टीकाकरण पूरा हो जाने संबंधी बयान को भी पहले पन्ने पर जगह दी गई है।


हरिभूमि में समाचार है- कोरोना के चलते विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 123 पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश दिये। अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 30 जून तक रोक बढ़ी, ये समाचार  भी सभी समाचार पत्रों में है।

----------------------------------------------
( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari)
अपने नाम से "धर्म नगरी" की प्रतियों को देशभर में भिजवाने,
सदस्यता शुभकामना विज्ञापन के रूप में सहयोग देने हेतु "धर्म नगरी" का बैंक खाता। 
----------------------------------------------

केंद्र द्वारा राज्यों को  दिए 22 करोड़ टीके, 20.1 करोड़ (91.04%) लग गए   
मई में देश के कई राज्यों की ओर से टीके की किल्लत की समस्या के बाद अब केंद्र सरकार ने पहले ही जून माह के लिए राज्यों को टीके आवंटित कर दिए हैं। केंद्र ने यह कदम इसलिए उठाया, ताकि राज्यों को पहले ही यह पता हो कि उन्हें टीके का कितना कोटा मिलने वाला है। 
कोविन पोर्टल पर मौजूद 27 मई तक के आंकड़ों के अनुसार-  केंद्र की ओर से राज्यों को टीके की 22 करोड़ खुराकें उपलब्ध कराई गई, जिनमें 20.1 करोड़ (91.04%) का उपयोग किया जा चुका है। इस आंकड़े में बर्बाद हुई खुराकें भी सम्मिलित हैं। भारत में 18 साल से ऊपर की आबादी को टीका देने के लिए टीके की 2.2 अरब खुराकों की जरूरत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, औसतन हर दिन देश में टीके की 20 लाख खुराकें दी जा रही हैं। अभी तक सबसे अधिक खुराकें 3 से 9 अप्रैल के बीच वाले हफ्ते में दी गई थीं, जब 2.4 करोड़ टीके लगे थे। हालांकि, 22 से 28 मई के बीच यह आंकड़ा घटकर 1.16 करोड़ पर आ गया।
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (शुक्रवार 28 मई रात 8:00 तक)
- PM नरेन्‍द्र मोदी ने ओडिसा और पश्चिम बंगाल के तूफानग्रस्‍त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
- प्रधानमंत्री ने तूफान याससे प्रभावित राज्‍यों को तत्‍काल एक हजार करोड रुपए की
वित्‍तीय सहायता की घोषणा की। मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रु  की अनुग्रह राश‍ि देने की घोषणा की।
- देश में कोविड के नए मरीजोंकी अपेक्षा स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या में लगातार 15वें दिन भी वृद्धि जारी। स्‍वस्‍थ होने की दर सुधरकर 90.34% हुई।
- पिछले एक दिन में कोविड के एक लाख 86 हजार नए रोगियों की पुष्टि हुई।
- देश में अब तक 20 करोड 57 लाख कोविड टीके लगाए गए।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कोविड महामारी को देखते हुए निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 30 जून तक बढ़ाया
- केन्‍द्र ने जम्‍मू-कश्‍मीर मेंराष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के कर्मचारियों के वेतन में महत्‍वपूर्ण वृद्धि को मंजूरीदी।
निर्वाचन आयोग ने कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए केरल से राज्‍य सभा की एक सीट का उप चुनाव स्‍थगित किया
- चक्रवात यास के प्रभाव से बिहार में मूसलाधार वर्षा, कई स्‍थानों पर रेल और सडक यातायात प्रभावित।
- वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन नई दिल्‍ली में वीडियो कॉंन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से 43वीं जीएसटी परिषद की बैठक की अध्‍यक्षता किया।
- सरकार ने राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों से स्‍थानीय स्थिति का मूल्‍यांकन करने के बाद प्रतिबंधों में चरणबद्ध तरीके से छूट देने का निर्णय करने को कहा।

मैरीकॉम (फाइल फोटो)
- भारत की मैरीकॉम दुबई में एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची 
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (29 May) Saturday 2021-

Headlines (till 8:30 AM, Saturday) at a glance- 
- Centre invites applications for citizenship from Hindus, Sikhs, Jains, Buddhists, Parsis and Christians belonging to Afghanistan, Pakistan and Bangladesh who have taken shelter in India.
- GST Council exempts import duty on Covid related supplies including drug used in treatment of Mucormycosis till 31st August; Allows small taxpayers to file returns with reduced late fee.
- Centre in regular touch with national & international manufacturers to augment availability of Corona vaccines in the country.
- Production capacity of Covaxin to be doubled by next month.
- India and US discuss vaccine partnership aimed at expanding access and ensuring supply.
- Tamil Nadu and Himachal Pradesh extend lockdown till 7th June.
- Wheat procurement during current Rabi Season touches an all time high of over 400 Lakh Metric Tonnes.
- Dominica Court stays repatriation of fugitive businessman Mehul Choksi.
- Amit Panghal and Shiva Thapa storm into finals of Asian Boxing Championships in Dubai.

Now Headlines in Today's English Daily-   
Many papers have carried on their front pages the Central Government assertion that India will be fully vaccinated by year end. India joins global push for Covid origin probe, reports Hindustan Times.  The question of origin of the pandemic - in a Wuahn lab or natural jump from animals to humans - has divided scientists and governments, writes the paper. 

"Identify Covid orphans, provide relief: SC to states" is Tribune headline. Delhi to start unlock from Monday says CM Kejriwal, reports Asian AgeMost states OK class 12 board exams after shots, writes Pioneer.  The Supreme Court has said that the board exam decision may come by June 1, reports the Hindu.  "7 social media giants comply with new IT rules, Twitter dithers", headlines The Tribune.  

And finally, calling it a "baby boom" The Asian Age reports that 125 tiger cubs have been found in Madhya Pradesh reserve forests. 

Headlines (till 8:30 PMFridayat a glance-  


- PM Narendra Modi undertakes aerial survey of cyclone affected areas (on 28 May) in Odisha and West Bengal.
- Prime Minister announces financial assistance of 1,000 crore rupees for States affected by Cyclone Yass for immediate relief activities; Ex-gratia of 2 lakh rupees each to next of kin of deceased and 50,000 rupees to seriously injured.
- Covid recoveries continue to outnumber daily new cases for the 15th consecutive day; National recovery rate further improves to 90.34%.
- More than one lakh 86 thousand new Corona related cases registered in the last 24 hours.
- 20 crore 57 lakh Covid vaccine doses administered in the country so far.
- DGCA extends suspension of scheduled international passenger flights till 30th of June in view of Covid pandemic.
- Centre approves substantial hike in salary of National Health Mission employees in Jammu and Kashmir.
- Election Commission postpones bye election to one seat of Rajya Sabha from Kerala due to outbreak of second wave of Covid.
- Govt asks States and Union Territories to continue compliance to containment measures and allow relaxations only in a graded manner.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने, मोदी को हर मोर्चे पर विफल करने क्या...
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Is-2nd-wave-of-Chines-Covid-virus-a-Conspiracy-against-PM-Modi-and-create-Civil-Was-like-Situation-in-India.html

आज 28 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Todays-28-May-Friday-Newspapers-Head-Lines.html

#Employment_News_DN : बीटीएससीरेलवेभारतीय वायुसेनाएनटीपीसी नियुक्तियां

http://www.dharmnagari.com/2021/05/EmploymentnewsDN28-May-2021.html

गैर-मुस्लिमों को मिलेगी भारत की नागरिकता, गृह मंत्रालय ने...
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Applications-for-citizenship-invited-from-non-muslim-refugees.html

फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟ 
------------------------------------------------

Require- "Dharm Nagari" is being expanded in urban & rural area along with appointment of local "part time representative. We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these- we need "Patrons" (NRI, Saint) to support our activities. Please, contact us +91-6261868110 emaildharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari
 

No comments