आज 4 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

               

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
- केंद्र ने कोरोना संबंधी चिकित्सा सामग्री के आयात पर आई-जीएसटी हटाने का निर्णय किया।
- शिक्षा मंत्रालय ने केन्द्रीय वित्त पोषित संस्थाओं से इस महीने निर्धारित सभी ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित करने को कहा
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड महामारी से निपटने के लिए जरूरी मानव संसाधनों की आवश्‍यकता की समीक्षा की।
- देश में एक करोड 62 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित स्‍वस्‍थ हुए।
- बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तमिलनाडु और केरल में कडे प्रतिबंध लगाये गए।
- उत्‍तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की अवधि दो दिन और बढाई।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ आज वर्चुअल शिखर बैठक करेंगे।
- केन्‍द्रीय गृहमंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से राज्‍य में चुनाव परिणामों के बाद हुई हिंसा पर रिपोर्ट मांगी।
- सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के दिशा निर्देश जारी किये।

अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (मंगलवार 4 मई)-
कोविड महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक सभी अखबारों में प्रमुखता से है। हरिभूमि का शीषर्क है- 100 दिन की कोरोना ड्यूटी पर सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता और सरकार देगी प्रधानमंत्री कोविड राष्‍ट्रीय सेवा सम्‍मान भी। पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री ने कोविड से लड़ाई में चिकित्‍साकर्मियों की उपलब्‍धता बढ़ाने के लिए मुख्‍य निर्णयों का अनुमोदन किया। जनसत्‍ता के अनुसार चिकित्‍सा प्रशिक्षुओं को कोरोना प्रबंधन में लगाया जाएगा, नीट, स्‍नातकोत्‍तर की परीक्षा चार महीने तक स्‍थगित। केन्‍द्र से सहायता प्राप्‍त संस्‍थानों की ऑफ लाइन परीक्षाएं भी स्‍थगित। अमर उजाला के अनुसार जेईई मेन - मई सत्र की परीक्षा टली।

कोरोना संक्रमण पर राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है - कुछ राज्‍यों में स्थिरता के संकेत। दिल्‍ली, छत्‍तीसगढ़, महाराष्‍ट्र और पंजाब में दैनिक मामलों में ठहराव। दैनिक जागरण का शीर्षक है - कोरोना से राहत के संकेत, 13 राज्‍यों में दैनिक मामलों में गिरावट। पंजाब केसरी की सुर्खी है - कोरोना काबू होने लगा। संक्रमण घटा, रिकवरी रेट बढ़ा।

18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के टीकाकरण पर हिन्‍दुस्‍तान का शीर्षक है- 37 हजार युवाओं ने दिल्‍ली में लगवाया टीका। नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है - दिल्‍ली में 301 सेंटरों पर 18 (प्‍लस) वालों को लगने लगी वैक्‍सीन, जल्‍द खुलेंगे तीन हजार टीका केन्‍द्र। लोकसत्‍य के अनुसार - जर्मनी से चार ऑक्‍सीजन कंटेनर पहुंचे भारत। वायुसेना के विमान ने हिंडन एयरपोर्ट पर उतारा कंटेनर। राजस्‍थान पत्रिका के अनुसार अमरीका से पहुंची 1.25 लाख रेमडेसिविर इंजेक्‍शन की खेप।

अपने एक शीर्षक से हिन्‍दुस्‍तान लिखता है - सात दिन में दूर होगा दिल्‍ली का ऑक्‍सीजन संकट। नवभारत टाइम्‍स के अनुसार - दिल्‍ली में पहली बार कोविड सेंटर में ऑक्‍सीजन प्‍लांट शुरू, दो ट्रेन रास्‍ते में। जनसत्‍ता ने अपने एक शीर्षक से एम्‍स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का बयान दिया है- हल्‍के संक्रमण में सीटी स्‍कैन नुकसानदायक।

हरिभूमि का शीर्षक है - विदेशों से आ रही सहायता सामग्री पर 30 जून तक नहीं वसूला जाएगा आई.जी.एस.टी। पत्र के अनुसार भारत को एक हजार वेंटीलेटर भेजेगा ब्रिटेन। पत्र का कहना है - ब्रिटिश पीएम जॉनसन के साथ आज वचुर्अल बैठक करेंगे पीएम मोदी। पिछले माह रद्द हो गया था जॉनसन का दौरा।

अमर उजाला की सुर्खी है - बंगाल में चुनाव बाद हिंसा, नौ की मौत। भाजपा के छह और तृणमूल के तीन कार्यकर्ताओं की मौत, आगजनी और लूटपाट। गृहमंत्रालय ने तलब की रिपोर्ट। भाजपा का कल देशव्‍यापी प्रदर्शन। पंजाब केसरी के अनुसार कल शपथ लेंगी ममता।

राजस्‍थान पत्रिका ने नापाक हरकत शीर्षक से लिखा है - सांबा जिले में फिर हुई पाकिस्‍तान की तरह से फायरिंग।
हरिभूमि की सुर्खी है - कोरोना संकट के दिनों में दुनिया के कोने-कोने से ऑक्‍सीजन लाने में जुटी भारतीय वायु सेना। 29 अप्रैल तक विदेशों से ऑक्‍सीजन कंटेनर लाने के लिए भरी कुल 23 बार उड़ान।

दैनिक भास्‍कर ने खास खबर में लिखा है - महामारी में अमरीका में अकेले रह रहे बुजुर्ग तनाव कम करने के लिए जल्‍द जीवनसाथी पाना चाहते हैं। डेटिंग साइट पर बुजुर्गों की संख्‍या 15 फीसदी तक बढ़ी।
-
( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
-
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में (जहां प्रतिनिधि/रिपोर्टर/एजेंट नहीं हैं) में हो रहा है. प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं एवं बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। सुरक्षित निवेश कर निश्चित ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क स्पेस व अन्य सुविधा के साथ. संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (4May) Tuesday 2021-

Headlines (till 8:30 AM, Tuesday) at a glance- 
  • Prime Minister Narendra Modi reviews growing need of human resources required to deal with Covid-19 crisis.
  • Centre waives off IGST on import of Covid related medical supplies.
  • Education Ministry asks all centrally funded institutions to postpone their offline examinations scheduled this month.
  • Over 1 crore 62 lakh people recover in the country from Covid-19.
  • Tamil Nadu and Kerala to impose stricter measures to check rising cases of Covid.
  • Uttar Pradesh government extends lockdown for two more days in the state.
  • Prime Minister Narendra Mod i to hold virtual Summit with his British counterpart Boris Johnson today.
  • Union Home Ministry seeks report from West Bengal government on violence in the state after election results.
  • Government issues guidelines for ‘Production Linked Incentive Scheme for the Food Processing Industry.
-
Now Headlines in Today's  English Daily-   
Dailies have covered different aspects related to the latest Covid scenario today. Tribune quotes Finance Minister, Nirmala Sitharaman in its headline, "No space for vax nationalism" adding that the minister urged nations to share technologies on Covid vaccines amid the pandemic.

Hindustan Times reports, "Boris announces trade with India worth one billion dollars," including an investment of 240 million pounds by the Serum Institute of India for its vaccine business in Britain ahead of a virtual summit with PM Modi.

Hindu Business Line informs, "Pfizer in vaccine talks with government." while The Financial Express writes, "Pfizer seeks speedy nod for vaccine supply." The Hindu informs, "No GST on imports of vaccine, medical oxygen."
Economic Times in its two leading headlines writes, "Order for 160 million vaccine doses placed last month says Centre" and on augmenting the Covid workforce, quotes the Prime Minister, "On Duty: Final year medical students and pre- PG doctors."

And finally, in some relief for parents,  Times of India quotes the Supreme Court in its headline. "Schools must reduce fees for online-only classes."
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
बीजेपी की हार में ही खुशी तलाशने वाली कांग्रेस पार्टी में बढ़ेंगी मुश्किलें !
(क्या एकबार फिर उठेगी पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग और शीघ्र ही फूटेगा पत्र-बम ?)
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Will-Leadership-crisis-in-Congress-increase-after-Assembly-Election-results.html
 

No comments