आज 9 मई : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"

                  


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110 
- भारत और यूरोपीय संघ ने आठ वर्ष बाद मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत फिर शुरू करने का निर्णय लिया।
- आयुष मंत्रालय ने कोविड रोगियों के लिए आयुर्वेदिक दवा आयुष-64 और काबासुरा कुदीनीर वितरण का राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान शुरू किया।
- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने विभिन्‍न श्रेणी के कोविड उपचार केन्‍द्रों में रोगियों को भर्ती करने की राष्‍ट्रीय नीति में संशोधन किया।
- बिहार सरकार आज से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर रही है।
- भारतीय औषधि महानियंत्रक ने डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविड की दवा के उपयोग की आपात स्वीकृति दी।
- इस्राइल ने कोरोना संक्रमण के उपचार की दवा के परीक्षण का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।
- असम में विधायक दल का नेता चुनने के लिए भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज।
- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में लडकियों के स्कूल को निशाना बनाकर किये बम विस्फोट में 53 की मौत।
- टेनिस में, आर्यना सबलेंका ने एशले बार्टी को हराकर पहली बार मैड्रिड ओपन महिला सिंगल्‍स खिताब जीता।अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (रविवार 8 मई)-

डी.आर.डी.ओ. द्वारा कोरोना की दवा बनाने को अधिकतर अखबारों ने अपनी पहली सुर्खी बनाया है। 

दैनिक ट्रिब्यून लिखता है - कोरोना की नई दवा के आपात इस्तेमाल को मंजूरी। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है - डी.आर.डी.ओ. ने बनाई कोरोना की दवा, मिली स्वीकृति। दैनिक जागरण के शब्द हैं- कोरोना को हराएगी डी.आर.डी.ओ. की नई दवा।


विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा 12 सदस्यीय टास्क फोर्स के गठन से जुड़ी खबर सभी अख़बारों ने प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित की है। लोकसत्य की सुर्खी है- सुप्रीम कोर्ट ने बनाई 12 सदस्यीय टास्क फोर्स, देशभर में ऑक्सीजन आवंटन के लिए कई अस्पतालों के टॉप डॉक्टर्स सम्मिलित।


अमरीका में बुज़ुर्गों को वृद्धाश्रम में छोड़ने का चलन घटा, चिंता और अपराधबोध के चलते अब घरों में ही देखभाल - दैनिक भास्कर ने पृथम पृष्ठ पर खबर प्रकाशित की है। पत्तेदार सब्ज़ियां हृदय रोगों से बचाएंगी, शोधकर्ताओं ने पचास हजार से ज़्यादा लोगों पर किया अध्ययन - हिन्दुस्तान की सुर्खी है।


मंगल पर हेलीकॉप्टर की आवाज़ को किया क़ैद - अमर उजाला की सुर्खी है। नेपाल के 52 वर्षीय पर्वतारोही ने माउन्ट एवरेस्ट पर 25वीं बार चढ़कर बनाया रिकॉर्ड - हिन्दुस्तान ने चर्चा में चेहरा शीर्षक से यह समाचार प्रकाशित की है।


( चुनिंदा व उपयोगी अपडेट्स हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
-----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स ( शनिवार 8 मई रात 8:00 तक)
- प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने पंजाब, कर्नाटक, बिहार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड की स्थितिकी समीक्षा की।
- भारत ने 17 करोड से अधिक कोविड टीके लगाने की उपलब्धि हासिल की।
- देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख86 हजार से अधिक कोविड रोगी स्‍वस्‍थ हुए।
- सरकार कल से दिल्‍ली में सात और केन्‍द्रों में कोविड मरीजों को आयुष-64 दवा वितरित करेगी।
- रेलवे ने ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस द्वारा अब तक लगभग 4200 टन तरल चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन पहुंचाई।
- बढते कोरोना संक्रमणको देखते हुए उत्‍तरप्रदेश और दिल्‍ली में लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढाई गई।
- कर्नाटक में कल से 14 दिन के लिए नए कोविड प्रतिबंध लागू।
- मिजोरम में कल से सातदिन का सम्‍पूर्ण लॉकडाउन।
- वरिष्‍ठ भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा कल असम के मुख्यमंत्री केरूप में शपथ लेंगे।
- भारत ने अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में बालिकाओं के विद्यालय पर आतंकीहमले की कडी निंदा की।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में (जहां प्रतिनिधि/रिपोर्टर/एजेंट नहीं हैं) में हो रहा है. हमें दानदाताओं (प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु) एवं  बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों। सुरक्षित निवेश कर निश्चित ब्याज, समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क स्पेस व अन्य सुविधा के साथ. संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------
डीआरडीओ ने डॉ रेड्डी लैब के साथ मिलकर बनाइ दवा  
कोरोना की दवा का निर्माण रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (डीआरडीओ) की लैब इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलायड साइंसेज ने डॉ रेड्डी लैब हैदराबाद के साथ मिलकर किया है। डीआरडीओ ने बताया कि क्लीनिकल ट्रायल में सामने आया है कि यह दवा अस्पताल में भर्ती मरीजों को तेजी से रिकवर करने में मदद करती है और मरीज की ऑक्सीजन पर निर्भरता को भी कम करती है।

2-डीजी के साथ जिन रोगियों का इलाज किया गया उनका जब आरटी-पीसीआर किया गया तो बड़ी संख्या में रिपोर्ट निगेटिव आई। दवा के असर के ट्रेंड की बात करें तो 2-डीजी से इलाज किए मरीजों में तेजी से रोग के लक्षण में भी कमी देखी गई।

कैसे लेनी है दवा  
यह दवा ओआरएस घोल की तरह ही पाउडर के रूप में है और छोटे-छोटे सैशे में उपलब्ध कराई जाएगी। इसे पानी में मिलाकर मरीज को पिलाया जाएगा। इसके अणु वायरस संक्रमित कोशिकाओं में जमा हो जाते हैं जहां यह वायरल संश्लेषण और ऊर्जा उत्पादन को रोककर वायरस को आगे बढ़ने से रोक देते हैं।

अप्रैल 2020 में शुरू हुआ निर्माण-

इस दवा के लिए कोशिश अप्रैल 2020 में कोविड-19 की पहली लहर के दौरान ही शुरु कर दी गई थी। आईएनएमएएस-डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) हैदराबाद की मदद से प्रयोगशाल में दवा को लेकर रिचर्च शुरू की और पाया कि यह कोविड-19 वायरस के खिलाफ प्रभावी रूप से काम करती है। 

इन परिणामों के आधार पर डीसीजीआई ने सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) को मई 2020 में कोविड-19 के मरीजों को क्लीनिकल ट्रायल के दूसरे चरण की अनुमति दी। मई से अक्टूबर 2020 तक चले दूसरे चरण के ट्रायल में दवा को कोविड-19 मरीजों पर सुरक्षित पाया गया। साथ ही मरीजों में रिकवरी भी देखी गई।

दिसम्बर में हुआ तीसरे चरण का ट्रायल-
दूसरे चरण के सफल परिणामों के आधार पर डीसीजीआई ने नवंबर 2020 में तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दी। दिसम्बर 2021 से मार्च 2021 के दौरान किए गए तीसरे चरण में 220 रोगियों पर दवा का परीक्षण किया गया। ट्रायल के लिए दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के 27 कोविड अस्पतालों को चुना गया था।

Newspapers Head lines (9 May) Sunday 2021-

Headlines (till 8:30 AMSunday) at a glance- 
- India and European Union decide to resume Free Trade Agreement negotiations after 8 years.
- Ayush Ministry launches massive nationwide campaign to distribute ayurvedic drugs AYUSH 64 and Kabasura Kudineer to Corona patients.
- Health Ministry revises national policy for admission of patients to various categories of Covid facilities.
- Bihar government to launch vaccination drive for 18 to 44 age group today.
- DCGI gives emergency approval to anti-Covid oral drug developed by DRDO.
- Israel successfully completes phase one trial of drugs for treatment of Corona virus.
- Newly elected BJP MLAs in Assam to meet today to elect their leader.
- Bomb blasts targeting girl school in Afghan capital Kabul claim 53 lives.
- Aryna Sabalenka beat Ashleigh Barty to win her first Madrid Open Women's singles title.

    Now Headlines in Today's English Daily-   
SC Task Force to audit O2 usage nationwide is the headline in Hindustan Times. Anti Covid-19 drug developed by DRDO gets emergency use nod headlines the Hindu.  Early signs of 2nd wave peaking as growth slows highlights the Times of India on it's front page.  

Financial Express on it's front page has the Headline Govt-run banks told to keep a high vigil on overseas funds. Economic Times says PM Modi calls up CMs of Tamil Nadu, Madhya Pradesh, Maharashtra and Himachal Pradesh to discuss Corona. 

Tribune says no public transport in Himachal Pradesh from May 10. Covid positive report no longer must for hospital admission reports  Pioneer. And finally, Keep children away from Mobiles...because nearsightedness is rising among children opines the Times of India.

    Headlines (till 8:30 PMFridayat a glance-  
- Prime Minister Narendra Modi reviews COVID-19 situation with Chief Ministers of Punjab, Karnataka, Bihar, and Uttarakhand.
- India’s total COVID-19 vaccination coverage crosses 17 crore mark.
- Over 3 lakh 86 thousand people recover from coronavirus infection in last 24 hours.
- Government to distribute Ayush 64 to COVID-19 patients at seven more centres in Delhi from tomorrow.
- Nearly 4,200 tonnes of Liquid Medical Oxygen delivered by Railways so far across the country.
- Lockdown extended in Uttar Pradesh and Delhi till 17th May in view of COVID-19 situation.
- New Covid containment measures to come into effect in Karnataka from tomorrow for 14 days.
- Seven-day total lockdown to be imposed in Mizoram from tomorrow.
- Senior BJP leader Himanta Biswa Sarma to take oath as Chief Minister of Assam tomorrow.
- India strongly condemns the terrorist attack on Girls school in Afghanistan's capital Kabul.
------------------------------------------------
An anti-COVID-19 therapeutic application of the drug 2-deoxy-D-glucose (2-DG) has been developed by INMAS, a lab of DRDO, in collaboration with Dr Reddy’s Laboratories, Hyderabad. The drug will help in faster recovery of Covid-19 patients
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
बीजेपी की हार में ही खुशी तलाशने वाली कांग्रेस पार्टी में बढ़ेंगी मुश्किलें !
(क्या एकबार फिर उठेगी पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की मांग और शीघ्र ही फूटेगा पत्र-बम ?)

No comments