आज 13 जून रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
आज (13 जून) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल जी-7 शिखर सम्मलेन के आउटरीच सत्रों में भाग लेंगे।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन वस्तु और सेवा कर परिषद की 44वीं बैठक की आज अध्यक्षता करेंगी।
- विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा- भारत ने कोविड की दूसरी लहर को नियन्त्रित करने में सभी संभव प्रयास किए।
- हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु में कुछ और छूट के साथ लॉकडाउन बढ़ाया गया।
- मौसम विभाग ने मुंबई और उसके आसपास साप्ताहांत अतिवृष्टि का अनुमान व्यक्त किया है।
- दिल्ली में मॉनसून निर्धारित समय से 12 दिन पूर्व 15 जून तक पहुंचने की संभावना।
- वस्‍तु और सेवाकर परिषद ने कोविड उपचार संबंधी उपकरणों और दवाओं पर जीएसटी छूट और कटौती की अवधि सितंबर तक बढाई। 
- फंगसरोधी दवा एम्‍फोटेरिसिन-बी और संक्रमणरोधी औषधि टोसिलिजुमैब को GST से पूरी तरह छूट दी गई।
- मिजोरम में लॉकडाउन की अवधि और एक सप्‍ताह बढाई गई।
- केंद्र सरकार ने उत्‍तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यान्‍वयन के लिए केंद्रीय आवंटन बढाकर 10,870 करोड रु किया।
- खेल मंत्री किरण रिजिजू ने 2024 ओलंपिक्स में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ किया।

अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (रविवार 13 जून)-

समाचार पत्रों ने अलग-अलग समाचार को आज सुर्खियों में दिया है। अमर उजाला की बड़ी सुर्खी है- सुप्रीम कोर्ट ने कहा सभी राज्‍य लागू करें, एक राष्‍ट्र एक राशन कार्ड योजना, ताकि प्रवासी कामगारों को भी लाभ मिल सकें। न्‍यायालय ने सवाल किया जिनके पास राशन कार्ड नहीं उनके लिए क्‍या ? पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर विपक्ष के कल अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन की न्यूज़ भी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से दी है।


उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की कल नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात पर भी लगभग सभी समाचार पत्रों की दृष्टि है।  ट्रिब्‍यून लिखता है- कैबिनेट फेरबदल की चर्चा पार्टी दिग्‍गजों से मिले मोदी। नवभारत टाइम्‍स को लगता है- कैबिनेट विस्‍तार मुमकिन, प्रधानमंत्री और योगी आदित्‍यनाथ की मुलाकात के बाद पार्टी ने दिए संकेत।


लगभग सभी समाचार पत्रों ने देशभर में कोरोना की स्थिति पर विस्‍तार से विभिन्‍न पहलुओं की चर्चा की है। जी-7 देशों के प्रमुखों के शिखर सम्‍मेलन के समाचार के साथ लिखा है- कोरोना काल के बाद यह पहली बैठक है जिसमें सात देशों के प्रमुख उपस्थित हैं। भारत विशेष आमंत्रित अतिथि है। 



क्रिप्‍टो करेंसी एक्‍सचेंज को प्रवर्तन निदेशालय का कारण बताओ नोटिस देने की न्यूज़ सभी समाचार पत्रों
 में है। कोविड वैक्‍सीन पर विस्‍तार से आलेख में अमर उजाला ने पहले पन्‍ने पर लिखा है- अब टीके की शीशी खोलने से पहले लिखना होगा समय। केन्‍द्र ने राज्‍यों से कहा बर्बादी रोकें, चार घंटे के अंदर शीशी का प्रयोग सुनिश्चित करें। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री से सम्‍मानित राधामोहन का कल भुवनेश्‍वर में निधन होने का समाचार अखबारों ने पहले पन्‍ने पर चित्र के साथ दी है। 


पाकिस्‍तान में हिरासत में रह रहे भारतीय कुलभूषण जाधव को अपील का अधिकार देने का विधेयक पाकिस्‍तान की नेशनल असेम्‍बली ने पारित कर दिया। नवभारत टाइम्‍स ने लिखा है- इस निर्णय के मद्देनजर जाधव तक राजनयिक पहुंच उपलब्‍ध कराना है। समाचार पत्रों के पहले पन्‍ने पर विस्‍तार से समाचार है- संभलकर चले अब राजधानी में नई गति सीमा। हिंदुस्‍तान ने लिखा है- यातायात पुलिस के गति सीमा में बदलाव किया।

----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------
जल जीवन मिशन की राशि 10,870 करोड रु किया-
केंद्र सरकार ने उत्‍तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यान्‍वयन के लिए केंद्रीय आवंटन बढाकर 10 हजार 870 करोड रुपये से अधिक कर दिया है। केंद्रीय आवंटन में यह चार गुणा बढोतरी है। केंद्र ने वर्ष 2019-20 में 1,206 करोड रु आवंटित किए थे, जिसे 2020-21 में बढाकर 2,571 करोड रु कर दिया।

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा था, उनकी सरकार वर्ष 2024 तक प्रत्‍येक ग्रामीण परिवार में नल कनेक्‍शन देना सुनिश्चित करेगी। जल शक्ति मंत्री ने इस वर्ष उत्‍तर प्रदेश में 78 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल आपूर्ति कराने आवश्‍यक कदम उठाने का आग्रह किया है। इस वर्ष 60 हजार से अधिक गांवों में जलापूर्ति परियोजनाओं और योजनाओं पर जमीनी स्‍तर पर कार्य शुरू करने की भी सलाह दी।

भारत को रक्षा निर्माण का हब बनाने डिफेंस सेक्टर में R&D के लिए 499 करोड़-

रक्षा मंत्रालय ने अगले 5 साल डिफेंस सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन के लिए लगभग 498.8 करोड़ रु के बजट स्वीकृति किया है. रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, फंड का उपयोग लगभग 300 स्टार्ट-अप, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) और "इंडिविजुअल इनोवेटर्स" को फाइनेंशियल हेल्प देने के लिए किया जाएगा, जिनका उद्देश्य डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना है. यह स्कीम मिलिट्री हार्डवेयर और हथियारों के आयात में कटौती, भारत को रक्षा निर्माण का हब बनाने सरकार के दबाव के अनुरूप है.
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------
News Head lines (13 June) Sunday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Sunday) at a glance- 
- PM Narendra Modi calls for global unity to prevent future pandemic; Seeks G-7 leaders' support for patent waiver on Covid vaccine.
- G-7 leaders launches a new global infrastructure initiative Build Back Better World (B3W) to counter China’s Belt and Road Initiative.
- GST rates on Covid items slashed; Exemptions and GST reductions extended till September.
- India crosses a major landmark of administering more than 25 crore Corona Vaccine doses.
- Goa extends Covid curfew till 21st of this month.
- IMD downgrades red for Mumbai as heavy rain belt moves towards Karnataka.
- India's weightlifter Mirabai Chanu qualifies for Tokyo Olympics.
-
Now Headlines in Today's English Daily-  
The decision of the Goods and Services Tax (GST) council to help individuals and governments fight Covid and its fallout is one of the stories that dominates headlines this morning "GST on Covid essentials cut, but 5 percent tax on vaccine stays", leads the Hindu Business Line.

"Prime Minister makes global health pitch at G-7" reports Hindustan Times. "G-7 to counter China's Belt and Road Initiative (BRI) with global infra projects", informs the Asian Age. "New declassification policy gets nod" states the Hindu. adding, "Cases like 1962 war, Operation Bluestar will be taken up on case by case basis.

"Shiromani Akali Dal (SAD), Bahujan Samaj Party (BSP) tie up for 2022 polls with Sukhbir as CM-face", reports the Sunday Statesman. "India seeks to tighten noose on Choksi", notes the Economic Times. "Pilot lands in Delhi, Congress says all well" informs the Sunday Pioneer. "As a Danish great collapses on field, world of football stops breathing", Well the Sunday Times reports that star midfielder Eriksen recovers after CPR in Euro.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
#Covid : जाने केंद्रीय व राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Covid-Help-Line-Number-Centre-and-State-Goverments-all-www.DharmNagari.com.html

जम्मू में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर निर्माण हेतु आज भूमि-पूजन व शिलान्यास
(ढाई लाख वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा मंदिर, पाठशाला, अध्यात्म केंद्र, आवासीय सुविधा व पार्किंग का निर्माण)
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Jammu-Venkateswara-temple-etc-in-62-Acre-land-Bhumi-Pujan.html

फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟ 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन देने या अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 


 

No comments