कल 21 जून से फिर से चलेंगी 50 स्पेशल ट्रेन

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 8109107075  
कल 21 जून से 50 स्पेशल ट्रेन शुरू होंगी, जिनको पहले कोरोना के कारण बंद भारतीय रेलवे कर दिया था। अब अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद इन ट्रेनों को फिर से शुरू करने के साथ रेलवे एक नई विशेष ट्रेन चलाने की भी तैयारी शुरू कर रहा है।

देश के लगभग सभी राज्यों ने कोरोना के मामले कम होने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। भारतीय रेलवे पहले की तरह ट्रेनों के संचालन की तैयारी कर रहा है, जिसके क्रम में 21 जून से 50 विशेष ट्रेनों का परिचालन फिर से आरम्भ किया जा रहा है। कोरोना की स्थिति में सुधार से यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण अब लॉकडाउन में बंद हुई ट्रेनों को भारतीय रेलवे फिर से चलाने जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के उप महाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (CPRO) लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार इन ट्रेनों को पुणे संचालित करने का निर्णय लिया गया है-

1. गाडी संख्या 02994, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक.

2. गाडी संख्या 02993, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक.

3. गाडी संख्या 02487, बीकानेर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

4. गाडी संख्या 02488, दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

5. गाडी संख्या 04704, लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

6. गाडी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

7. गाडी संख्या 02467, जैसलमेर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

8. गाडी संख्या 02468, जयपुर-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

9. गाडी संख्या 09774, जयपुर-इंदौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

10. गाडी संख्या 09773, इंदौर-जयपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

11. गाडी संख्या 09711, जयपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

12. गाडी संख्या 09712, भोपाल-जयपुर प्रतिदिन स्पेषल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

13. गाडी संख्या 02481, जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

14. गाडी संख्या 02482, दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

15. गाडी संख्या 04702, लालगढ-अबोहर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

16. गाडी संख्या 04701, बठिण्डा-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल 20 जून से आगामी आदेशों तक.

17. गाडी संख्या 04721, जोधपुर-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

18. गाडी संख्या 04722, अबोहर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

19. गाडी संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

20. गाडी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

21. गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

22. गाडी संख्या 04733, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

23. गाडी संख्या 04735, श्रीगंगानगर-अम्बाला प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

24. गाडी संख्या 04736, अम्बाला-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

25. गाडी संख्या 04759, श्रीगंगानगर-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

26. गाडी संख्या 04760, सूरतगढ-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

27. गाडी संख्या 04725, भिवानी-मथुरा प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

28. गाडी संख्या 04726, मथुरा-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

29. गाडी संख्या 09741, जयपुर-बयाना प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

30. गाडी संख्या 09742, बयाना- जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

31. गाडी संख्या 09743, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

32. गाडी संख्या 09744, अनुपगढ- सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

33. गाडी संख्या 04813, जोधपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

34. गाडी संख्या 04814, भोपाल-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक

इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में की जा रही वृद्धि-

1. गाडी संख्या 02065, अजमेर-दिल्ली सराय 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 05 दिन संचालित होगी.

2. गाडी संख्या 02066, दिल्ली सराय-अजमेर 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 05 दिन संचालित होगी.

3. गाडी संख्या 02964, उदयपुर-निजामुद्दीन 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

4. गाडी संख्या 02963, निजामुद्दीन-उदयपुर 20 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

5. गाडी संख्या 02991, उदयपुर-जयपुर 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

6. गाडी संख्या 02992, जयपुर- उदयपुर 19 जून से आगामी आदेशों  तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

7. गाडी संख्या 04819, भगत की कोठी-साबरमती 19 जून से आगामी आदेशों  तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

8. गाडी संख्या 04820, साबरमती- भगत की कोठी 21 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

9. गाडी संख्या 04803, भगत की कोठी-साबरमती 20 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

10. गाडी संख्या 04804, साबरमती-भगत की कोठी 19 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

11. गाडी संख्या 02477, जोधपुर-जयपुर 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

12. गाडी संख्या 02478, जयपुर- जोधपुर 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

13. गाडी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-दिल्ली 18 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

14. गाडी संख्या 04728, दिल्ली-श्रीगंगानगर 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

15. गाडी संख्या 02923, अजमेर-आगराफोर्ट 20 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

16. गाडी संख्या 02924, आगराफोर्ट-अजमेर 19 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-
आज 19 जून शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Todays-19-June-Saturday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
खूब लड़ी...  जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Rani-Laxmibai-Veergati-Diwas-18-June-Martydom-Day-of-Jhansi-ki-Rani.html
#Social_Media : आज चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...2021617

http://www.dharmnagari.com/2021/06/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Thursday-2021617.html
अयोध्या में मन्दिर न्यास द्वारा भूमि खरीदने को लेकर निराधार आरोप लगाने वालों ने...

http://www.dharmnagari.com/2021/06/Ram-Janmbhumi-Land-purchage-Those-made-allegation-did-not-even-bother-to-take-details-facts-about-the-land.html
#Ayodhya भूमि विवाद : कौन हैं चम्पत राय ? क्यों कहते हैं उन्हें "अयोध्या का इनसाइक्लोपीडिया" या "रामलला का पटवारी"

http://www.dharmnagari.com/2021/06/Ram-lala-Ke-Patwari-Encyclopedia-of-Ayodhya-OR-Patwari-of-Ram-lala-Champat-Rai-VHP.html 
#Covid : जाने केंद्रीय व राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Covid-Help-Line-Number-Centre-and-State-Goverments-all-www.DharmNagari.com.html
फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟ 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन देने या अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   

No comments