#Employment_News_DN : MP में मेडिकल ऑफिसर के 576, ओडिसा में पुलिस में 721 पदों पर भर्ती


मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर के 576 पदों पर भर्ती
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 8109107075 
मध्‍य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPCS) ने मेडिकल ऑफिसर के 576 नए पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी और 23 जुलाई तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार www.mponllne.gov.in व www.mppsc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

पद-
जनरल 144
एससी 72
एसटी 242
ओबीसी 60
ईडब्ल्यूएस 58
योग्यता- एमबीबीएस
आयु सीमा- 21 वर्ष से 40 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी।
आवेदन फीस-
मध्य प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी व दिव्यांग - 250 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवार- 500 रु 

आवेदक ध्यान रखें-  ऑनलाइन आवेदन करने और फीस सब्मिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें। आवेदक 5 अगस्त तक ये प्रिंट आउट सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स की स्व-प्रमाणित प्रतियों के साथ आयोग कार्यालय भेज दें।
आयोग ने कुछ दिनों पहले ही 727 पदों पर भर्ती के इंटरव्यू की प्रक्रिया संपन्न की है।

ओडिशा में 477 सब-इंस्पेक्टर, 244 कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति 
ओडिशा में 477 सब-इंस्पेक्टर, 244 कांस्टेबल (संचार) के पदों पर नियुक्ति करने के लिए पुरुषों, महिलाओं और ट्रांसजेंडर से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ओडिशा पुलिस विभाग का ये ऐतिहासिक निर्णय है, क्योंकि पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

विभाग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार, ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर के 477 और कांस्टेबल (संचार) के 244 पदों पर पुरुषों, महिलाओं और ट्रांसजेंडर की भर्ती की जाएगी। पुलिस विभाग के महानिदेशक अभय ने मीडिया से बात-चीत में पहली बार, ट्रांसजेंडर श्रेणी से संबंधित लोग दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की तिथि-
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 22 जून, 2021 
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 15 जुलाई, 2021
आयु सीमा-  1 जनवरी 2021 को अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से अधिक और 25 वर्ष से कम उम्र वाले अभ्यर्थी सब-इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन कर सकते हैं। कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले अभ्यर्थी सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। कॉन्स्टेबल के पदों आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से +2 पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या डिग्री होना आवश्यक है। 

चयन प्रक्रिया- आवेदकों का चयन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। देखें पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट- www.odishapolice.gov.in

... Coloum to be updated 
------------------------------------------------
Disclaimer- उक्त रोजगार संबंधी समाचार देने में पूर्ण सावधानी रखी गई है, फिर भी अपनी ओर से अभ्यर्थी / आवेदक पूर्ण सावधानी बरतें। भूलवश किसी त्रुटि हेतु हम जिम्मेदार नहीं होंगे - संपादक 
------------------------------------------------
इसे भी देखें-
दक्षिण रेलवे, बिहार स्वास्थ्य विभाग, BIS आदि में रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित
http://www.dharmnagari.com/2021/06/EmploymentnewsDN6June2021.html
------------------------------------------------
पार्ट टाइम रोजगार / "कार्य अनुभव" का अवसर-
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का विस्तार हर जिले में हो रहा है. इसलिए शहरी व ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) क्षेत्रों में स्थानीय प्रतिनिधि / पार्ट टाइम रिपोर्टर की आवश्यकता है देश के सभी प्रमुख जिलों, तीर्थ नगरी एवं राज्य की राजधानी में पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ नियुक्त भी हो रही है योग्यता- राष्ट्रवादी विचारधारा एवं सक्रियता। आय- अनुभवानुसार /योग्यतानुसार वाट्सएप- 6261868110  सम्पर्क- वाट्सएप- 6261868110 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------

Require- "Dharm Nagari" is being expanded in urban as well as rural area along with appointment of local "part time representative." We have also planned result-oriented, phase-wise religious/spiritual seminars, symposiums, discourse etc at district level in order to make active & unite Hindus at local level. For all these, we are searching for "Patrons" (NRI, Saint, Spiritual person, Hindutva-loving people) who may support all the activities. Contact us +91-6261868110 emaildharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari.
Follow Our Twitter- www.twitter.com/DharmNagari 

No comments