देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने को भगवान श्रीराम द्वारा स्तुति की गई...


..."शम्भु स्तुतिः"  ...सुने व पढ़ें 

(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप- 8109107075 ) 
शम्भु स्तुतिः
श्रीराम उवाच -
नमामि  शम्भुं  पुरुषं  पुराणं  नमामि सर्वज्ञमपारभावम् ।
नमामि रुद्रं प्रभुमक्षयं तं नमामि शर्वं शिरसा नमामि ॥१॥


श्रीराम बोले--मैं पुराणपुरुष शम्भुको नमस्कार करता हूँ। जिनकी असीम सत्ताका कहीं पार या अन्त नहीं है, उन सर्वज्ञ शिवको मैं प्रणाम करता हूँ। अविनाशी प्रभु रुद्रको नमस्कार करता हूँ। सबका संहार करनेवाले शर्वको मस्तक झुकाकर प्रणाम करता हूँ॥


नमामि  देवं  परमव्ययं  तमुमापतिं  लोकगुरुं  नमामि ।
नमामि दारिद्र्यविदारणं तं नमामि रोगापहरं नमामि॥२॥

अविनाशी परमदेवको नमस्कार करता हूँ । लोकगुरु उमापतिको प्रणाम करता हूँ । दरिद्रताको विदीर्ण करनेवाले [शिव]-को नमस्कार करता हूँ। रोगोंका विनाश करनेवाले महेश्वरको प्रणाम करता हूँ ॥२॥

नमामि कल्याणमचिन्त्यरूपं नमामि विश्वोद्भवबीजरूपम् ।
नमामि विश्वस्थितिकारणं तं नमामि संहारकरं नमामि ॥३॥


जिनका रूप चिन्तनका विषय नहीं है, उन कल्याणमय शिवको नमस्कार करता हूँ । विशवकी उत्पत्तिके बीजरूप भगवान भवको प्रणाम करता हूँ। जगतका पालन करनेवाले परमात्माको नमस्कार करता हूँ। संहारकारी रुद्रको नमस्कार करता हूँ, नमस्कार करता हूँ ॥३॥

नमामि गौरीप्रियमव्ययं तं नमामि नित्यं क्षरमक्षरं तम् ।
नमामि चिद्रूपममेयभावं त्रिलोचनं तं शिरसा नमामि ॥४॥


पार्वतीजी के प्रियतम अविनाशी प्रभुको नमस्कार करता हूँ। नित्य क्षर-अक्षरस्वरूप शंकरको प्रणाम करता हूँ । जिनका स्वरूप चिन्मय है और अप्रमेय है, उन भगवान त्रिलोचनको मैं मस्तक झुकाकर बारम्बार नमस्कार करता हूँ ॥४॥

नमामि कारुण्यकरं भवस्य भयंकरं वाऽपि सदा नमामि ।
नमामि दातारमभीप्सितानां नमामि सोमेशमुमेशमादौ॥५॥


करुणा करनेवाले भगवान शिवको प्रणाम करता हूँ तथा संसारको भय देनेवाले भगवान भूतनाथको सर्वदा नमस्कार करता हुँ । मनोवांछित फलोंके दाता महेशवरको प्रणाम करता हूँ । भगवती उमाके स्वामी श्रीसोमनाथको नमस्कार करता हूँ ॥५॥

नमामि  वेदत्रयलोचनं  तं  नमामि  मूर्तित्रयवर्जितं  तम् ।
नमामि पुण्यं सदसद्व्यतीतं नमामि तं पापहरं नमामि॥६॥


तीनों वेद जिनके तीन नेत्र हैं, उन त्रिलोचनको प्रणाम करता हूँ। त्रिविध मूर्तिसे रहित सदाशिवको नमस्कार करता हूँ । पुण्यमय शिव को प्रणाम करता हूँ। सत्-असत्से पृथक् परमात्माको नमस्कार करता हूँ। पापोंको नष्ट करनेवाले भगवान हरको प्रणाम करता हूँ ॥६॥

नमामि  विश्वस्य  हिते  रतं  तं  नमामि  रूपाणि  बहूनि धत्ते ।
यो विश्वगोप्ता सदसत्प्रणेता नमामि तं विश्वपतिं नमामि ॥७॥


जो विश्वके हितमें लगे रहते हैं, बहुत-से रूप धारण करते हैं,
उन भगवान शंकरको मैं प्रणाम करता हूँ । जो संसारके रक्षक तथा सत् और असत्के निर्माता हैं, उन विशवपति (भगवान् विश्वनाथ)-को मैं नमस्कार करता हूँ, नमस्कार करता हूँ॥७॥

यज्ञेश्वरं सम्प्रति हव्यकव्यं तथागतिं लोकसदाशिवो यः ।
आराधितो यश्च ददाति सर्व नमामि दानप्रियमिष्टदेवम् ॥८॥

हव्य-कव्यस्वरूप यज्ञेश्वरको नमस्कार करता हूँ । सम्पूर्ण लोकों का सर्वदा कल्याण करनेवाले जो भगवान शिव आराधना करनेपर उत्तम गति एवं सम्पूर्ण अभीष्ट वस्तुएँ प्रदान करते हैं, उन दान-प्रिय इष्टदेवको मैं नमस्कार करता हूँ॥ ८॥
------------------------------------------------
चुनिंदा समाचार, राष्ट्रवादी लेख व आर्टिकल, उपयोगी कॉलम हेतु कृपया हमारे ट्वीटर को अवश्य 
फॉलो करें - www.twitter.com/DharmNagari

------------------------------------------------


नमामि  सोमेशवरमस्वतन्त्रमुमापतिं  तं  विजयं  नमामि ।
नमामि विघ्नेशवरनन्दिनाथं पुत्रप्रियं तं शिरसा नमामि ॥९॥


भगवान सोमनाथको प्रणाम करता हूँ । जो स्वतन्त्र न रहकर भक्तों के वश रहते हैं, उन विजयशील उमानाथको मैं नमस्कार करता हूँ। विघ्नराज गणेश तथा नन्दीके स्वामी पुत्रप्रिय भगवान् शिव को मैं मस्तक झुकाकर प्रणाम करता हूँ॥९॥

नमामि  देवं  भवदुःखशोकविनाशनं  चन्द्रधरं  नमामि ।
नमामि गङ्गाधरमीशमीड्यमुमाधवं देववरं नमामि॥१०॥


संसारके दुःख और शोकका नाश करनेवाले देवता भगवान् चन्द्रशेखरको मैं बारम्बार नमस्कार करता हूँ । जो स्तुति करने योग्य और मस्तकपर गंगाजीको धारण करनेवाले हैं, उन महेश्वर को नमस्कार करता हूँ । देवताओंमें श्रेष्ठ उमापतिको प्रणाम करता हूँ॥ १०॥

नमाम्यजादीशपुरन्दरादि  सुरा सुरैरचितपादपद्मम् ।
नमामि देवीमुखवादनानामीक्षार्थमक्षित्रितयं य ऐच्छत्॥११॥


कमलोंकी पूजा करते हैं, उन भगवान को मैं नमस्कार करता हूँ। जिन्होंने पार्वतीदेवीके मुखसे निकलनेवाले वचनोंपर दृष्टिपात करनेको इच्छासे मानो तीन नेत्र धारण कर रखे हैं, उन भगवान को प्रणाम करता हूँ॥११॥

पञ्चामृतैर्गन्ध सुधूपदीपैर्विचित्र पुष्पैर्विविधैश्च  मन्त्रैः ।
अन्नप्रकारैः सकलोपचारैः सम्पूजितं सोममहं नमामि॥१२॥


पंचामृत, चन्दन, उत्तम धूप, दीप, भाँति-भाँतिके विचित्र पुष्प, मन्त्र तथा अन्न आदि समस्त उपचारोंसे पूजित भगवान सोम को में नमस्कार करता हूँ॥१२॥
॥ इति श्रीब्रह्ममहापुराणे शम्भुस्तुतिः सम्पूर्णा ॥
इस प्रकार श्रीब्रह्ममहापुराणमें शम्भुस्तुति सम्पूर्ण।
#साभार 

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

अन्य लेख / कॉलम-
जनसंख्या नियंत्रण कानून भारत में सबसे पहले क्यों बने ? क्यों जरुरी है CAA-NRC ?
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Why-Population-Control-Act-be-made-immediatelly-Kyo-CAA-NRC-turant-lagu-ho.html
खूब लड़ी...,  जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Rani-Laxmibai-Veergati-Diwas-18-June-Martydom-Day-of-Jhansi-ki-Rani.html
#Social_Media : आज चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...2021617

http://www.dharmnagari.com/2021/06/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Thursday-2021617.html
अयोध्या में मन्दिर न्यास द्वारा भूमि खरीदने को लेकर निराधार आरोप लगाने वालों ने...

http://www.dharmnagari.com/2021/06/Ram-Janmbhumi-Land-purchage-Those-made-allegation-did-not-even-bother-to-take-details-facts-about-the-land.html
#Ayodhya भूमि विवाद : कौन हैं चम्पत राय ? क्यों कहते हैं उन्हें "अयोध्या का इनसाइक्लोपीडिया" या "रामलला का पटवारी"

http://www.dharmnagari.com/2021/06/Ram-lala-Ke-Patwari-Encyclopedia-of-Ayodhya-OR-Patwari-of-Ram-lala-Champat-Rai-VHP.html 
#Covid : जाने केंद्रीय व राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Covid-Help-Line-Number-Centre-and-State-Goverments-all-www.DharmNagari.com.html
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन देने या अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आक्सीजन ट्यूब लगाए सितार के किंवदंती पुरुष पं. रविशंकर की मंच पर अंतिम प्रस्तुति...
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Pandit-Ravishankar-Last-Performance-with-Oxygen-pipe.html
बेटे के वियोग में दर्जनों सुपरहिट गीत लिखे, जिसे आज भी आप सुनते हैं, ये सच्ची घटना है...
गीतकार पंडित भरत व्यास जी व  उनके खोए बेटे की...)
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Bete-ke-khone-par-etane-superhit-filimi-gane-likhe-jise-aap-sunate-hai.html
------------------------------------------------

No comments