आज 16 जून बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


रेलवे, सिग्‍नल प्रणाली को आधुनिक बनाने, दूरसंचार व अन्‍य बुनियादी ढांचे के विकास हेतु करेगा 55 हजार करोड रु  का निवेश 
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110

आज (16 जून) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- प्रधानमंत्री आज यूरोप के प्रमुख डिजिटल और स्‍टार्टअप सम्‍मेलन-वीवाटैक को संबोधित करेंगे।
- सरकार ने कहा कोविड टीकाकरण के लिए पूर्व ऑनलाइन पंजीकरण आवश्‍यक नहीं।
- भारत ने 26 करोड कोरोना टीके लगाकर बडी उपलब्धि हासिल की।
- सोने के आभूषणों पर आज से हॉलमार्किंग अनिवार्य होगी।
- सरकार ने सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों की पंजीकरण प्रक्रिया सरल की।
- रेलवे, सिग्‍नल प्रणाली को आधुनिक बनाने, दूरसंचार और अन्‍य बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 55 हजार करोड रु  का निवेश करेगा।
- नैटो नेताओं ने अंतरिक्ष में हमले होने पर सामूहिक कार्रवाई के लिए परस्‍पर रक्षा के अपने समझौते का विस्‍तार किया।
- दोहा में भारत ने अफगानिस्‍तान के साथ एक-एक गोल से बराबरी के बाद एशिया कप फुटबॉल क्‍वालीफायर के तीसरे दौर में पहुंचा।
- क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्‍यूजीलैंड जाने वाली विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की।
- यूरो-20-20 फुटबॉल कप में क्रिस्‍टीनों रोनाल्‍डो यूरोपीय चैपिंयन के इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाडी बने। बुडापेस्‍ट में पुर्तगाल ने हंगरी को हराया।

अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (बुधवार 16 जून)-
लगभग सभी समाचार पत्रों ने देश में कोरोना के कम हो रहे मामलों के साथ ही टीकाकरण अभियान की प्रगति की चर्चा विस्‍तार से की है। अमर उजाला और राष्‍ट्रीय सहारा ने टीके के बाद जोखिम न के बराबर होने को महत्‍व दिया है, जबकि दैनिक ट्रिब्‍यून और जनसत्‍ता ने भारत बॉयोटेक के इस बयान को अहमियत दी है कि लंबे समय तक 150 रूपये में कोवैक्‍सीन देना सम्‍भव नहीं है। 

राष्‍ट्रीय सहारा ने बॉक्‍स में लिखा है- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस का डेल्‍टा प्‍लस स्‍वरूप अ‍भी तक चिंताजनक नहीं, लेकिन इस पर नजर रखना जरूरी। स्‍पुतनिक टीके की कल से भारत में शुरुआत होने की समाचार अमर उजाला में है। राजनीतिक गलियारे से लोकजनशक्ति पार्टी में चल रही कलह की समाचार अख़बारों ने अपने अनुमानों और विश्‍लेषण के साथ दी है। 

दिल्‍ली में मानसून के लिए करीब एक सप्‍ताह और इंतजार करना पड सकता है, लिखता है हिन्‍दुस्‍तान। दैनिक भास्‍कर ने विशेष शीर्षक से लिखा है ऑनलाइन पढ़ाई में बिगड़ी लिखाई। पत्र ने लिखा है- पांचवी तक के सबसे ज्‍यादा बच्‍चों की हैण्‍डराइटिंग खराब, लिखने में लग रहा है दुगुना समय। अख़बार ने आगाह करते हुए लिखा है- बच्‍चे अक्षर की बनावट पर ध्‍यान दें। हरिभूमि लिखता है- हज पर जाने के लिए सभी भारतीयों के आवेदन रद्द। कोरोना संक्रमण के कारण केवल सऊदी अरब के नागरिक ही इस बार हज कर सकेंगे। 

दैनिक जागरण और कुछ अन्‍य समाचार पत्रों ने साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ चलाए जा रहे देशव्‍यापी अभियान से 18 राज्‍यों में बड़ी धरपकड़ करके साइबर ठगों पर शिकंजा कसने की खबर विस्‍तार से दी है। नवभारत टाइम्‍स लिखता है- अब बिना ड्राइवर भी दौडेंगी रेलगाडियां, सर्दियों के दौरान कोहरे में भी नहीं थमेगी रफ्तार। बड़ा बदलाव शीर्षक से पत्र लिखता है- नवीनतम संचार प्रणाली के इस्‍तेमाल से बिना ड्राइवर के ऑटों मोड पर रेलगाड़ी चलाना आसान हो जाएगा।  पत्र ने वैश्विक तापमान में वृद्धि के संबंध में एक अध्‍ययन के हवाले से लिखा है- ग्‍लेाबल वार्मिंग जंगलों को जला रही है। उत्‍तराखण्‍ड के कई जंगल खाक हो चुके हैं। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- जनवरी से अब तक तक केवल उत्‍तराखण्‍ड में लगभग ढाई हजार हेक्‍टेयर दायरे में फैले जंगल बर्बाद हो चुके हैं। 
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------

सोने के गहनों पर आज से अनिवार्य हो गई हॉलमार्किंग 
स्वर्णाभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग आज (16 जून) से लागू हो गई। प्रारंभ में हॉलमार्किंग देश के 256 ऐसे जिलों में शुरू की गई थी, जहां सोने की परख करने की सुविधाएं थी। 

केन्द्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार, व्यापक विचार-विमर्श के बाद हॉलमार्किंग को लेकर लिए नए प्रावधानों निर्णय से ग्राहकों और व्यापारियों को लाभ पहुंचेगा। 20, 23 और 24 के अतिरिक्त कैरेट के सोने की भी हॉलमार्किंग होगी. पुराने आभूषणों की भी हॉलमार्किंग की जा सकेगी। समूची हॉलमार्किंग योजना की देख-रेख के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। इसमें विभिन्न हितधारकों की प्रतिनिधि, राजस्व अधिकारी और विधि विशेषज्ञ शामिल होंगे। 

स्वर्णाभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग आज (16 जून) से अनिवार्य हुई
भारतीय मानक ब्यूरो की हॉलमार्किंग योजना के अन्तर्गत आभूषण विक्रेताओं का पंजीकरण किया जाता है, जो हॉलमार्क युक्त स्वर्णाभूषणों की बिक्री कर सकते हैं। मंत्रालय के अनुसार, हॉलमार्किंग से उपभोक्ताओं को सही विकल्प चुनने में सहायता मिलेगी और वे सोना खरीदते समय किसी तरह के भ्रम से बच सकेंगे। भारत में फिलहाल केवल 30% स्वर्णाभूषणों पर ही हॉलमार्क चिन्ह अंकित है।

विश्व धरोहर खजुराहो मंदिर, मध्य प्रदेश 
केन्‍द्र संरक्षित सभी स्मारक, स्थल और संग्रहालय आज से फिर खुले

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI ) के अंतर्गत केन्‍द्र संरक्षित देश के सभी स्मारक, स्थल और संग्रहालय आज (16 जून) से फिर खोल दिए गए हैं। ASI  के अनुसार, निर्णय वर्तमान स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए लिया गया है। इन स्थल /प्रतिष्‍ठानों के खुलने के साथ ही आगंतुकों को राज्‍यों और आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के आदेशों का कडाई से पालन करना होगा। उल्लेखनीय है, ASI ने 15 अप्रैल को कोविड महामारी की स्थिति के कारण सभी स्मारकों, स्थलों और संग्रहालयों को बंद करने का आदेश दिया था।

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (मंगलवार 15 जून रात 8:00 तक)
- देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 60,471 नये प्रकरण दर्ज।ये पिछले 75 दिनों में सबसे कम।
- कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 95.46% हुई। कल एक दिन में एक लाख 17,000 से अधिक रोगी ठीक हुए।
- केन्‍द्र ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को 26 करोड 69 लाख से अधिक कोविड टीके उपलब्‍ध कराए। अब तक 25 करोड 90 लाख टीके लगाए जा चुके हैं।
- पश्चिम बंगाल सरकार ने कुछ और छूट के साथ प्रतिबंधों को 30 जून तक बढाया, बिहार में कुछ ढील के साथ अनलॉक-टू एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया।
- उत्‍तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू की अवधि 22 जून तक बढ़ाई। रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्‍तरकाशी जिलों में श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा की अनुमति।
- सूचना प्रौद्योगिकी से संबद्ध संसदीय स्थायी समिति ने ट्विटर के प्रतिनिधि को शुक्रवार को पेश होने को कहा।
- भारत और केन्‍या ने क्षेत्रीय और वैश्विक संदर्भ में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए द्विपक्षीय सहयोग तथा प्रतिबद्धता और बढाने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की।
- नेटो देशों ने चीन को सुरक्षा के लिए स्‍थाई खतरा घोषित किया।
- दोहा में एशिया कप फुटबॉल क्वालीफायर्स में आज शाम भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------
News Head lines (16 June) day 2021-

Headlines (till 8:30 AM, Wednesday) at a glance- 
- PM Narendra Modi to address one of Europe's largest digital and start-up events "VivaTech" today.
- Govt says advance online registration for Covid vaccination is not mandatory.
- India achieves a major milestone by administering 26 crore doses of Corona vaccine.
- Mandatory hallmarking of gold to come into force from today.
- Govt simplifies registration process for Micro, Medium and Small Enterprises.
- Railways to invest 55,000 crore rupees for modernization of Signalling, Telecommunication and other infrastructure.
- NATO leaders include attacks in space in their mutual defence clause.
- India enter third & final round following 1-1 draw against Afghanistan in Asia Cup Soccer Qualifiers in Doha.
- BCCI announces 15-member squad for World Test Championships Final against New Zealand.
- In Euro 2020 soccer, Cristiano Ronaldo becomes top scorer in men’s European Championship history as Portugal beat Hungary in Budapest; France defeat Germany 1-0.
-
Now Headlines in Today's English Daily- 
India witnesses 85 per cent decline in new Covid 19 cases, reports The StatesmanWith relaxations in restrictions across the country, doctors warn that if Covid norms are ignored, 3rd wave will be worse, informs the Asian Age. 

Under the caption Opening Up: Hope on the Horizon, Economic Times writes, "Vehicle buying ready to move into higher gear"Newspapers today also carry pictures of tributes being paid to the 20 soldiers who died in the Galwan Valley clash a year ago. "Nation pays homage to Galwan Valley martyrs" writes the Statesman. 

Finally, in a bid to conserve trees, 75 year old trees to get Rs 2500/- pension annually in Haryana Senior Citizen Benefits for green lungs, states Pioneer.

Headlines (till 8:30 PMTuesday 15 Juneat a glance-  

- Country registers significant decline in active caseload and new cases of Covid ; less than five thousand cases in 20 states.

- Over 60,000 cases registered in the last 24 hours, lowest in 75 days; Recovery rate improves to 95.64%.
- AIIMS Delhi to restart OPD services in a phased manner from Friday.
- Saudi Arabia cancels Haj performance for foreign pilgrims this year in view of Covid pandemic.
- National Investigation Agency announces 10 lakh rupee reward for information on 2 suspects in Israel embassy blast case.
- Jal Shakti Ministry urges all MPs to participate and support the Jal Shakti Abhiyan- Catch the Rain campaign in their constituencies.
- Chief Election Commissioner Sushil Chandra emphasises on swift and efficient delivery of voter centric services.
- Govt says it expects ethanol distillation capacities to be doubled by 2025; the country may achieve 20%  blending target.
- In Asian Cup Football Qualifiers, last Group E match underway between India and Afghanistan at Jassim bin Hamad Stadium, Doha.
- And in Euro 2020 today, Hungary faces Portugal and Germany to take on France.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
नए IT नियमों का पालन न करना ट्विटर को पड़ा भारी, अब किसी भी गैर-कानूनी सामग्री पर एक्शन !

http://www.dharmnagari.com/2021/06/Twitter-to-lose-its-status-as-intermediary-platform-in-India-FIR-against-9-Including-Twitter.html
#Covid : जाने केंद्रीय व राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Covid-Help-Line-Number-Centre-and-State-Goverments-all-www.DharmNagari.com.html
मेरे तन में राम, मन में राम, रोम-रोम में राम रे...

http://www.dharmnagari.com/2020/08/AyodhyaBhumiPujanPreparation.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन देने या अपने नाम (की सील सहित) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। 

 

No comments