आज 2 जून बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

CBSE की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं निरस्त 


कोरोना काल में परीक्षा (प्रतीकात्मक फोटो)
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
आज (2 जून) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- केंद्र सरकार का CBSE की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- विद्यार्थियों के हित में लिया गया निर्णय। विस्तार से पढ़ें- Link- 
- CISCE ने भी इस साल 12वीं की परीक्षा रद्द की।
- देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी, स्‍वस्‍थ होने की दर 92.09% हुई।
- देश में अब तक कोविड से बचाव के 21 करोड 83 लाख से अधिक टीके लगाए गए।
- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य प्राधिकरण के आईटी प्‍लेटफॉर्म पर प्रमुख स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं का डिजिटल संस्‍करण शुरू किया।
- केन्‍द्र ने कोविड महामारी से लड रहे स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण पैकेज बीमा योजना के विभिन्न बीमा दावों की प्रक्रिया के लिए नई व्‍यवस्‍था शुरू की।
- विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने ब्रिक्‍स विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्‍यक्षता की। मंत्रियों ने वैश्विक प्रशासन को अधिक समावेशी, प्रतिनिधित्‍वपूर्ण और ज्‍यादा भागीदार बनाने का आह्वान किया।
- फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मौजूदा चैम्पियन राफेल नडाल ने दूसरे दौर में प्रवेश किया।

अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (बुधवार 2 जून)-
कोरोना को देखते हुए सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द जनसत्‍ता सहित अधिकतर समाचार पत्रों की सुर्खी है। 
दैनिक जागरण लिखता है- प्रधानमंत्री मोदी की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में छात्रों के हित में निर्णय। दैनिक भास्‍कर ने प्रधानमंत्री के इन शब्‍दों को प्रकाशित किया है- बच्‍चों तुम्‍हारी जिंदगी अनमोल है... इम्तिहान नहीं। लोकसत्‍य की सुर्खी है- सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द, इच्‍छुक छात्रों को मिलेगा परीक्षा का मौका। 

कोरोना की मार शीर्षक से राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- एक हजार 742 मासूम हुए अनाथ, सबसे ज्‍यादा एमपी में। हिंदुस्‍तान ने भी अनाथ बच्‍चों की मदद कर रहे लोगों के बारे में समाचार प्रकाशित की है। पत्र लिखता है- हीरे की अंगूठी, घडियां नीलाम कर रहे ताकि अनाथ बच्‍चों की मदद हो, एम्‍स के डॉक्‍टर, चित्रकाऱ से लेकर चालक तक सहयोग करने आगे आए। दैनिक भास्‍कर लिखता है- कोरोना से बेसहारा हुए बच्‍चों के भविष्‍य पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई केन्‍द्र ने कोर्ट को ऐसे बच्‍चों की संख्‍या बताई।


मौसम विभाग द्वारा मॉनसून का संकेत कई समाचार पत्रों ने अपनी सुर्खी बनाया है।जनसत्‍ता लिखता है- अच्‍छे मॉनसून की उम्‍मीद, कृषि को मिलेगी मदद। हिंदुस्‍तान की सुर्खी है- दिल्‍ली, यूपी में जोरदार मॉनसूनी बारिश के आसार। राष्‍ट्रीय सहारा के शब्‍द है- मध्‍य भारत में इस बार झमाझम बारिश। 


दिल्‍ली में सेंचुरी की राह पर पेट्रोल, डीजल भी भड़का पंजाब केसरी की सुर्खी है। हरिभूमि लिखता है- पेट्रोल की बिक्री मई में गिरकर 17.9 लाख टन रह गई। आसमान से गुजर गया एफिल टॉवर से बड़ा एस्‍टरॉयड अमर उजाला की सुर्खी है। पत्र लिखता है- 72 लाख किलोमी‍टर करीब पहुचं गया था पृथ्‍वी के।


मछली ने बदली मछुआरे की किस्‍मत, 72 लाख में‍ बिकी, हिंदुस्‍तान की सुर्खी है। पत्र लिखता है- यूरोप और चीन में क्रोकर मछली की भारी मांग। ईको फ्रेंडली तरीके से फतह हुआ माउंट ऐवरेस्‍ट, राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है। पत्र लिखता है- हर्षवर्धन ने प्‍लास्टिक से रखी दूरी, मोबाइल सोलर पैनल का किया इस्‍तेमाल।

----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (मंगलवार 1 जून रात 8:00 तक)
- सी.बी.एस.ई. की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- यह निर्णय विद्यार्थियों के हित में लिया गया।
- भारत में कोविड के सक्रिय मामलों और प्रतिदिन संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों में बडी गिरावट दर्ज की गई। स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर 92.09 % हुई।
- देश में अब तक कोविड रोधी वैक्‍सीन की 21 करोड साठ लाख से अधिक डोज दी गईं।
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने टू-डीजी दवा के प्रयोग के लिए दिशा निर्देश जारी किए।
केंद्र ने कोविड महामारी में काम कर रहे स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण पैकेज-बीमा योजना के तहत बीमा दावों की प्रक्रिया के लिए नई व्‍यवस्‍था शुरू की।
विदेश मंत्री डॉ० जयशंकर ने कहा- ब्रिक्‍स का सामूहिक प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि वैश्विक निर्णयों में समकालीन वास्‍तविकताएं प्रतिबिंबित हों।
महेश जेठमलानी और स्‍वप्‍न दास गुप्‍ता को राज्‍यसभा के लिए नामित किया गया।
फ्रेंच ओपन टेनिस में--विश्‍व की पहले नम्‍बर की खिलाडी एश्‍ले बार्टी अगले दौर में पहुंची। नाओमी ओसाका ने संवाददाता सम्‍मेलन पर उठे विवादों के बीच टूर्नामेंट से नाम वापस लिया।

कोरोना की दवा टू-डीजी दवा को लेकर DRDO के दिशा निर्देश
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने कोरोना संक्रमण के उपचार में काम आने वाली दवा टू-डीजी के प्रयोग के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं। संगठन ने कहा है कि भारतीय औषधि महानियंत्रक द्वारा स्‍वीकृत इस दवा को डॉक्‍टर की सलाह के अनुसार ही दिया जाना चाहिए।

कोरोना मरीजों के इलाज में एक सहायक दवा के रूप में टू-डीजी दवा के आपातकालीन उपयोग की स्वीकृति दी गई है। अनियंत्रित मधुमेह, हृदय रोग, यकृत और गुर्दे संबंधी बीमारियों से ग्रस्‍त लोगों को यह दवा बहुत ही सावधानी से देनी होगी, क्‍योंकि ऐसे मरीजों पर इस दवा के प्रभाव का अध्‍ययन अभी नहीं किया गया है।

फंगस रोधी दवा एम्‍फोटेरेसिन-बी का उत्‍पादन बढ़ा-
केंद्र सरकार ने फंगस रोधी दवा एम्‍फोटेरेसिन-बी का उत्‍पादन एक महीने से भी कम समय में लगभग 260 % बढ़ा दिया है। इससे, देश में मांग और आपूर्ति में संतुलन बन गया है।
केंद्रीय रसायन और ऊवर्रक मंत्री सदानंद गौड़ा के अनुसार,  सरकार कोविड के निदान में प्रयोग होने वाली दवाओं की उपलब्‍धता की लगातार समीक्षा कर रही है। कोविड के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओं के उत्‍पादन, आपूर्ति और भंडारण की सप्‍ताहिक आधार पर समीक्षा की जा रही है। इन दवाओं का उत्‍पादन बढ़ाया गया है और वर्तमान मांग को पूरा करने के लिए देश में पर्याप्‍त भंडार उपलब्‍ध है।आइसलैंड से सहायता-
कोविड महामारी से निपटने में भारत की मदद के लिए विदेशों से चिकित्‍सा उपकरण और दवाइयां लगातार आ रही हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि आइसलैंड से 15 वेंटीलेटरों और 12 हजार फेवीपिरावीर टैबलेट की एक खेप आज सुबह भारत पहुंची।

सिनोवैक कोविड वैक्सीन को WHO की स्वीकृति- 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (
WHO) ने आपातकालीन उपयोग के लिए चीन की सिनोवैक कोविड वैक्सीन को स्वीकृति दे दी है। संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेसस ने कहा, सिनोवैक वैक्सीन को सुरक्षित, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण पाया गया है। 
WHO से आपातकालीन उपयोग की अनुमति प्राप्त करने वाला यह 8वां टीका है। वैक्सीन का निर्माण बीजिंग स्थित दवा कंपनी सिनोवैक द्वारा किया गया है। WHO के विशेषज्ञों के स्वतंत्र पैनल ने एक बयान में कहा, उसने 18 साल से अधिक उम्र के वयस्कों के लिए सिनोवैक के टीके की सिफारिश की है।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

Newspapers Head lines (2 June) Wednesday 2021-

Headlines (till 8:30 AM, Wednesday) at a glance-
- CBSE class 12th board examinations cancelled; Prime Minister Narendra Modi says, decision on exams taken in the interest of students.
- Council for Indian School Certificate Examinations, CISCE also cancels its class 12 exams this year.
- India registers significant decline in active caseload and number of fresh cases; Recovery rate improves to 92.09 %.
- More than 21 crore 83 lakh vaccine doses administered in the country so far.
- Union Health Minister Dr Harsh Vardhan launches digitized versions of Flagship Health Schemes on National Health Authority, NHA’s IT platform.
- Centre introduces new system for processing of Insurance claims under Pradhan Mantri Garib Kalyan Package Insurance Scheme for Health Workers fighting Covid.
- External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar, chairs meeting of BRICS Ministers of Foreign Affairs through video conferencing; Ministers call for making global governance more inclusive, representative and participatory.
- In French Open tennis, defending champion Rafael Nadal storms into second round, starting his bid for record-breaking 21st Gram Slam title.
-
Now Headlines in Today's English Daily-    
'Safety a priority', government cancels CBSE-XII exams, headlines TribuneMany students welcome move, seek criteria for evaluation, writes Hindustan TimesCentre says, will have 'objective criteria' for results, reports The Indian Express

"Daily Covid count lowest in 54 days, fresh deaths fall below 3,000" headlines The StatesmanGovernment links unlocking districts to low positivity rate, high vax coverage, writes times of India

Asian Age quotes the Government as saying, "No mixing of vaccines, no change in 2-dose schedule.  By mid-July more than 1 crore persons to be vaccinated daily". IMD increases monsoon rain outlook to 101%.  Central India to see 6% increase, reports The Hindu

"Mercury at 17.9 degrees celcius on first day of June as city extends streak of breaking weather barriers" writes Hindustan Times. This is the lowest ever in June, mentionThe Times of India.

Headlines (till 8:30 PMTuesday 1 Juneat a glance-  
- CBSE 12th Board Examinations cancelled; PM Narendra Modi says, the decision on exams has been taken in the interest of students.
- India registers significant decline in active caseload and number of fresh cases; Recovery rate improves to 92.09 %.
- More than 21 crore 60 lakh vaccine doses administered in the country so far.
- Defence Research and Development Organisation issues directions for the use of 2DG medicine.
- Centre introduces new system for processing of Insurance claims under Pradhan Mantri Garib Kalyan Package Insurance Scheme for Health Workers fighting COVID-19.
- External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar says, collective endeavour of BRICS is to ensure that global decision-making reflects contemporary realities.
- Mahesh Jethmalani and Swapan Dasgupta nominated to Rajya Sabha.
- In Tennis, World Number-1 Ashley Barty cruises into next round of French Open; Naomi Osaka pulls out of tournament amid row over media briefing.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
#Covid : जाने कोरोना से जुड़े केंद्रीय व राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Covid-Help-Line-Number-Centre-and-State-Goverments-all-www.DharmNagari.com.html

आज 1 जून : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स"
http://www.dharmnagari.com 

फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟ 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन देने या अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 


 

No comments