आज 24 जून बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


PM की टॉयकैथॉन 2021 के प्रतिभागियों से बातचीत  
धर्म नगरी / DN News वाट्सएप- 8109107075)
आज (24 जून) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-

- प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर की सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक आज नई दिल्ली में होगी।- भारत में अबतक 30 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए। कोविड से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.56% हुई।

- ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की भारत भेजे जाने के खिलाफ दायर याचिका रद्द की।
- देश में इस वर्ष अप्रैल में 624 करोड़ डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ।
- दूरसंचार विभाग ने कारोबार में अधिक  सामजस्य के उद्देश्य से अन्य सेवा प्रदाताओं के लिए दिशा-निर्देशों को सरल बनाया।


- जुलाई-अगस्त 2021 में होने वाले तोक्यो ओलिम्पिक के लिए भारत का आधिकारिक थीम साँग का विमोचन
- न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर पहली विश्व क्रिकेट टेस्ट प्रतियोगिता जीती।
- यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में फ्रांस, जर्मनी, पुर्तगाल, स्वीडन और स्‍पेन प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे।

अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (गुरुवार 24  जून)-

जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को लगभग सभी अखबारों ने सुर्खियों में दिया है। जनसत्ता लिखता है-गुपकार गठबंधन के नेताओं ने कहा, खुले मन से बात करेंगे। नवभारत टाइम्स के शब्द हैं-आज पीएम की मीटिंग से कश्मीर में सियासी बर्फ पिघलने की आस। दैनिक ट्रिब्यून ने इस खबर को सुर्खी बनाते हुए लिखा है-कश्मीरी नेताओं से केन्द्र की मुलाकात आज, बिना एजेंडे के। धारा 370 हटने के बाद पहली बार हो रही है बैठक।


कई भगौड़े आर्थिक अपराधियों के हाथों हुए बैंकों के नुकसान की आर्थिक भरपाई की खबर सभी अखबारों की सुर्खी है। प्रवर्तन निदेशालय के हवाले से राष्ट्रीय सहारा लिखता है-जब्त शेयरों से 40 प्रतिशत नुकसान की भरपाई। दैनिक जागरण की सुर्खी है-बैंकों को वापस मिला घोटालों में डूबा पैसा। विजय माल्या, नीरव मोदी व मेहुल चोकसी की जब्त संपत्तियों को बेचकर 9 हजार करोड़ से अधिक रुपये मिले। दैनिक भास्कर ने वित्त मंत्री के इस बयान को सुर्खियों में दिया है-आर्थिक अपराधियों के खिलाफ मामले सक्रियता से आगे बढ़ा रहे हैं। वीर अर्जुन ने इस खबर पर लिखा है-सरकारी एक्शन का दिखने लगा असर। लोकसत्य के शब्द हैं-भगोड़ों पर कसेंगे लगाम।


देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरिएंट के बदले स्वरूप डेल्टा प्लस के बढ़ते संक्रमण की खबर लगभग सभी अखबारों ने सुर्खियों में दिया है। हिन्दुस्तान ने इसे अपनी पहली खबर बनाते हुए लिखा है-डेल्टा प्लस पर केन्द्र सरकार सतर्क। तीन राज्यों को पत्र लिखकर तुरंत उपाय करने को कहा। पत्र लिखता है-11 देशों में मिले डेल्टा प्लस वेरिएंट, वहीं 80 देशों में डेल्टा वेरिएंट मौजूद।


कोरोना के खि

----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (बुधवार 23 जून रात 8:00 तक)-
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के तहत जुलाई से नवम्‍बर तक 80 करोड से अधिक लाभार्थियों को 204 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्‍त खाद्यान्‍न उपलब्‍ध कराने की स्वीकृति दी। इस अतिरिक्‍त खाद्यान्‍न की पूरी लागत 67 हजार 266 करोड रुपये केन्‍द्र सरकार वहन करेगी। 
- फारूक़ अब्‍दुल्‍ला और महबूबा मुफ्ती कल नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे।
- दूरसंचार विभाग ने अन्‍य सेवा प्रदाताओं - ओ एस पीज़ के लिए दिशा-निर्देश और सरल किया।
- जी-20 शिक्षा मंत्रियों की वर्चुअल बैठक में भारत ने शिक्षा क्षेत्र से असमानता को दूर करने के अपने संकल्‍प को दोहराया। 
- रॉयटर्स की डिजिटल न्‍यूज़ रिपोर्ट के अनुसार आकाशवाणी और दूरदर्शन ने लोगों के बीच अपना विश्वास (भरोसा)  बनाए रखा।
- साउथैम्‍पटन में विश्‍व टेस्‍ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत ने न्‍यूजीलैण्‍ड को 139 रन का लक्ष्‍य दिया।
- यूरो कप फुटबॉल में आज स्‍वीडन का सामना पोलैंड से, स्‍लोवाकिया का स्‍पेन से, पुर्तगाल का फ्रांस से और जर्मनी का मुकाबला हंगरी से होगा।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

News Head lines (24 June) Thursday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Thursday) at a glance- 

- A meeting of all political parties from Jammu and Kashmir to be chaired by Prime Minister in national capital today.
- More than 30 crore doses of Covid vaccine administered in the country so far. 

- PM Narendra Modi to interact with participants of Toycathon-2021 via video conferencing this morning.  
- UK High Court rejects diamantaire Nirav Modi's appeal against his extradition to India.
- India attracts Foreign Direct Investment worth 6.24 billion US dollars during April this year.
- Deptt of Telecommunications further liberalizes guidelines for Other Service Providers to bring in better synergies among businesses. 

- India launches its Official Olympic Theme Song ahead of the Games in July-August.
- In Cricket, New Zealand beat India by eight wickets to win the first-ever World Test Championship in England.
- In Euro Cup Football, France, Germany, Portugal, Sweden and Spain cruise into round of 16 stage. 

Now Headlines in Today's English Daily-    
Prime Minister's meeting with J&K leaders dominate front pages of  newspapers today. "Kashmiri leaders reach Delhi ahead of PM's meet", reports The Statesman. 

Deliminitation panel gets feedback from DC, reports the Tribune. EC in talks with J&K district chiefs, headlines The Indian Express.  

Quoting Enforcement Directorate, Asian Age has highlighted the transfer of Rs. 9,000 crore in seized assets of 3 top fugitives - Vijay Mallya, Mehul Choksi and Nirav Modi - to PSU banks and Centre.

Headlines (till 8:30 PM,  Wednesday 23 Juneat a glance-  
- Cabinet approves additional 204 LMT foodgrains for over 80 crore beneficiaries under Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana from July till November.
- Entire cost of additional allocation worth 67,266 crore Rupees will be borne by the Center.
- National Covid Vaccination coverage crosses 29 crore 46 lakh mark. 
- Farookh Abdullah and Mahbooba Mufti to attend tomorrow's all party meeting called by Prime Minister in New Delhi.
- Department of Telecommunication further liberalizes guidelines for Other Service Providers to bring in better synergies among businesses.
- India reaffirms its commitment towards eliminating educational inequalities at G20 Education ministers virtual meeting.
- PM Narendra Modi to interact with participants of Toycathon-2021 tomorrow via video conferencing.
- All India Radio and DD News retain high levels of trust among people, says Reuters Study Report.
- In Cricket: India were all out at 170 in their second innings against New Zealand on last day of World Test championship final at Southampton.
- In Euro Cup Soccer, Sweden takes on Poland while Slovakia will clash with Spain tonight; Portugal faces France while Germany plays against Hungary.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 23 जून बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com
आषाढ़ माह के व्रत-त्यौहार : 25 जून से 24 जुलाई शनिवार 2021 गुरु पूर्णिमा तक
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Sravan-Maas-24-June-se-24-July-tak-ke-Vrat-Parv-Tyohar2021.html
Ayodhya भूमि विवाद : कौन हैं चम्पत राय ? क्यों कहते हैं उन्हें "अयोध्या का इनसाइक्लोपीडिया" या "रामलला का पटवारी"

http://www.dharmnagari.com/2021/06/Ram-lala-Ke-Patwari-Encyclopedia-of-Ayodhya-OR-Patwari-of-Ram-lala-Champat-Rai-VHP.html 
#Covid : जाने केंद्रीय व राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Covid-Help-Line-Number-Centre-and-State-Goverments-all-www.DharmNagari.com.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन देने या अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 


 

No comments