आज 25 जून शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


J-K में परिसीमन तेजी से करना होगा, ताकि चुनाव कराए जा सकें

(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप- 8109107075)

आज (25 जून) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- जम्मू-कश्मीर में परिसीमन का काम तेजी से करना होगा, ताकि वहां चुनाव कराये जा सकें। विस्तार से पढ़ें- Link

http://www.dharmnagari.com/2021/06/PM-Narendra-Modi-meeting-with-Kashmiri-leaders-on-Jammu-Kashmir-held.html
- शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए आज शाम 4 बजे विद्यार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे।
- राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्‍तर प्रदेश की पांच दिन की यात्रा पर आज विशेष रेलगाड़ी से कानपुर पहुंचेंगे।
- देश में कोविड से बचाव के लिए अब तक 30 करोड़ 72 लाख से अधिक टीके लगाये गए।  
- देश के 140 करोड़ बैंक खातों में से 120 करोड़ खाते आधार से जुड़े।
- विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज ग्रीस और इटली की यात्रा पर रवाना होंगे।

- राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने रूस के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से ताजिकिस्‍तान में दुशान्‍बे में मिले। दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से अलग रूस के NSA निकोलाई पत्रुशेफ से मिले। उन्‍होंने आपसी, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्‍व की समकालीन घटनाओं पर विचार-विमर्श किया। अजीत डोभाल शंघाई सहयोग संगठन के राष्‍ट्रीय सुरक्षा प्रमुखों की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए ताजिकिस्‍तान की राजधानी दुशांबे में थे।
- अमेरिका ने मानवाधिकार हनन का आरोप लगाते हुए चीन के शिनजियांग में बने कुछ सौर उत्पादों पर रोक लगा दी है।
- भारत के सौरभ चौधरी ने क्रोएशिया में ISSF विश्व कप निशानेबाजी में कांस्य पदक जीता।
यूरो कप फुटबॉल में, 16 टीमें प्री-क्वाटरफाइनल चरण के अगले चरण में।

अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (शुक्रवार 25 जून)-
आज प्रकाशित सभी समाचार पत्रों ने जम्मू-कश्मीर पर हुई सर्वदलीय बैठक की चर्चा को सुर्खियों में दिया है। अमर उजाला ने लिखा है-पूर्ण राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध, लेकिन पहले परिसीमन फिर चुनाव। जनसत्ता ने भी परिसीमन के बाद चुनाव प्रक्रिया को प्रमुखता दी है- बॉक्स में लिखा है महबूबा के खिलाफ जम्मू में प्रदर्शन। दैनिक भास्कर ने बैठक को महामंथन की संज्ञा दी है। राजस्थान पत्रिका ने इसे पहला समाचार बनाते हुए लिखा है- मिटेगी दिल-दिल्ली की दूरी। हरिभूमि लिखता है-मुस्कुराते चेहरे सकारात्मक माहौल। 

राष्ट्रीय सहारा की खबर है-विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आगाह किया कि अगर मौजूदा चलन जारी रहा तो कोविड-19 के सबसे अधिक संक्रामक प्रकार डेल्टा के अन्य स्वरूपों के मुकाबले हावी होने की आशंका। डेल्टा दुनिया के 85 देशों में मिला। लोकसत्य ने लिखा है नया वायरस न केवल शरीर की एंटीबॉडी खत्म करता है बल्कि बहुत जल्दी संक्रमित होने वाला वायरस है। हिंदुस्तान ने लिखा है-डेल्टा 172 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक। 

जनसत्ता की बड़ी खबर है-हॉंगकॉग में बंद हुआ लोक मर्थक अखबार। पत्र ने इसे अभिव्यक्ति पर चोट बताते हुए लिखा है-अंतिम संस्करण खरीदने के लिए लोग कतारों में लगे। हरिभूमि और कुछ अन्य अखबारों ने राष्ट्रपति के आज अपने गृहनगर की यात्रा पर रवाना होने की खबर पहले पन्ने पर दी है। महामहिम अपने स्कूल के दिनों के साथी और समाजसेवा के शुरुआती दिनों के पुराने परिचितों से मिलेंगे।  

दैनिक ट्रिब्यून ने कोरोने के चलते रद्द हुई अमरनाथ यात्रा के संबंध में चित्र के साथ लिखा है-जयेष्ठ पूर्णिमा पर कल गुफा में संपन्न हुई प्रथम पूजा। अखबारों ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के आज शाम चार बजे छात्रों के साथ सवाल-जवाब के कार्यक्रम पर लिखा है- शिक्षामंत्री आज होंगे लाइव। शीर्ष न्यायालय का राज्य सरकारों को ये निर्देश कि सभी बोर्ड 31 जुलाई तक 12वीं कक्षा के परिणाम जारी करें, लगभग सभी समाचार पत्रों के मुख पृष्ठ पर है। 

दैनिक भास्कर ने विशेष शीर्षक से समाचार दिया है- बच्चों और किशोरों को स्वस्थ रखने की कवायद, ब्रिटेन का निर्णय जंकफूड के विज्ञापन ऑनलाइन नहीं दिखाए जा सकेंगे। टीवी पर भी रात नौ बजे से पहले प्रतिबंध। समाचार पत्रों ने मौसम विभाग के माध्यम से लिखा-  दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को मॉनसून की पहली बारिश का इंतजार जुलाई तक करना पड़ सकता है। हिंदुस्तान ने लिखा है-दिल्ली में आज आंधी और बूंदा-बांदी के आसार।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
 ----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (गुरुवार 24 जून रात 8:00 तक)-
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ दिल्‍ली में बैठक की अध्‍यक्षता की।
- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा--केंद्र सरकार जम्‍मू कश्‍मीर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध।
प्रधानमंत्री ने टॉयक्थॉन-2021 के प्रतिभागियों के साथ वर्चुअल बातचीत में कहा- परम्परा और प्रौद्योगिकी से - आत्मनिर्भर भारत की पहल को बढावा मिलेगा।
देश में अब तक तीस करोड से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए।  
- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा-राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी वैक्‍सीन की एक करोड 89 लाख खुराक उपलब्‍ध।
- सरकार ने कहा- राज्‍यों को टीका वितरण, वहां की जनसंख्‍या, संक्रमण के मामलों और अन्‍य कारकों के आधार पर पारदर्शी तरीके से किया गया।
- शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, CBSE परीक्षाओं के मूल्‍यांकन से संबंधित चिंताओं और प्रश्‍नों पर चर्चा के लिए कल विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे।

- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश में 6,000 करोड रु से अधिक लागत की कई सडक परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कुछ की आधारशिला रखीं।
- भारत ने कहा--वह अफगानिस्‍तान में शांति बहाली के सभी प्रयासों का समर्थन करता है।
- फ्रांस, जर्मनी, पुर्तगाल, स्‍वीडन और स्‍पेन यूरो कप फुटबाल के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। 
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

News Head lines (25 June) Friday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Friday) at a glance- 

-PM Narendra Modi says delimitation has to happen at a quick pace so that polls can be held in Jammu and Kashmir.
- Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank to interact virtually with students at 4 pm today on evaluation of CBSE Board Exams.

- President Ram Nath Kovind to arrive in Kanpur today by special Presidential train on a five day visit to Uttar Pradesh.
- More than 30.72 crore Covid Vaccine administered in the country so far; National recovery rate improves to 96.61 per cent.
- Out of the 140 crore bank accounts in the country, 120 crore linked to Aadhaar so far.
- External Affairs Minister S Jaishankar to leave on a visit to Greece and Italy today.
- National Security Advisor Ajit Doval meets his Russian counterpart at Dushanbe in Tajikistan.
- US bars some solar products made in China’s Xinjiang region, alleging human rights abuses.
- India's Saurabh Chaudhary bags Bronze medal at ISSF World Cup Shooting in Croatia.
- 16 teams progress to pre-quaterfinal stage in Euro Cup Football

-
Now Headlines in Today's English Daily-   
Almost all the newspapers today lead with the Prime Minister's talks with leaders of Jammu and Kashmir held yesterday. The Indian Express headline reads, "Polls first, statehood later, says Prime Minister; Parties welcome government move." Eyeing the promising toy industry, the Economic Times quoting the Prime Minister says, "Make India Aatmanirbhar in Toy Making." 

With the pace of vaccination among the elderly having dropped, the Hindustan Times writes, "Shots for 60group hit hesitancy hurdle." While the Indian Express informs "Gujarat tells businesses to vaccinate staff or face shutdown." 

Putting at rest the matter of internal assessment for class 12 students, quoting the apex court, the Hindu headline reads, "Notify class 12 assessment plan, SC tells State Boards." Finally, in an effort towards ecological restoration "5 mini-forests to come up in North Delhi in a fortnight." informs the Times of India.

Headlines (till 8:30 PM,  Thursday 24 Juneat a glance-  
- PM Narendra Modi chairs meeting of all political parties from Jammu and Kashmir in national capital; Terms it as an important step in ongoing efforts towards a developed and progressive J&K.
- Home Minister Amit Shah says, Centre is committed to ensure all round development of Jammu and Kashmir.
- PM asserts that tradition and technology will boost initiative of Aatmanirbhar Bharat.
Over 30 crore doses of Covid vaccine administered in the country so far. 
- Health Ministry says, more than one crore 89 lakh Covid vaccine doses are still available with States and Union Territories.
- Vaccines distributed to States in transparent manner based on population of State, caseload and other factors, says Govt.
- Education Minister RP Nishank to interact virtually with students at 4 pm tomorrow on evaluation of CBSE Board Examinations.
- Union Minister Nitin Gadkari inaugurates and lays foundation stones of several road projects worth over 6000 crore rupees in Himachal Pradesh.
- New Delhi says, India supports all peace initiatives in Afghanistan.
- In Euro Cup Football, France, Germany, Portugal, Sweden and Spain cruise into Round of 16 stage.
---------------------------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आषाढ़ माह के व्रत-त्यौहार : 25 जून से 24 जुलाई शनिवार 2021 गुरु पूर्णिमा तक
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Sravan-Maas-24-June-se-24-July-tak-ke-Vrat-Parv-Tyohar2021.html
जनसंख्या नियंत्रण कानून भारत में सबसे पहले क्यों बने ? क्यों जरुरी है CAA-NRC ?
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Why-Population-Control-Act-be-made-immediatelly-Kyo-CAA-NRC-turant-lagu-ho.html
#Social_Media माइक्रोलेवल पर चल रही है भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की प्लानिंग ! (मूक बधिर मनु यादव को बना दिया मुसलमान) http://www.dharmnagari.com/2021/06/Is-Islamisation-of-India-is-going-on-and-Hindus-in-the-world-are-awakening-rapidly.html
#Covid : जाने केंद्रीय व राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Covid-Help-Line-Number-Centre-and-State-Goverments-all-www.DharmNagari.com.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 


 

No comments