आज 26 जून शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


"कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट की रोकथाम के उपाय तेज़ करें"  

(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप- 8109107075)
आज (26 जून) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- केन्द्र ने सात राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट की रोकथाम के उपाय तेज़ करने को कहा।
- देश में अब तक 31 करोड़ 43 लाख कोविड-रोधी टीके लगाए गए।  
- उच्चतम न्यायालय से गठित समिति ने कहा-कोविड की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली सरकार ने आवश्यकता से चार गुना ज़्यादा ऑक्सीजन की मांग की।
- PM नरेन्द्र मोदी कल सवेरे 11 बजे आकाशवाणी से 'मन की बात' में अपने विचार साझा करेंगे।
- सरकार ने पैन कार्ड को आधार से जोड़ने की समय-सीमा 30 सितंबर तक बढ़ाई।
- सरकार ने आयकर संबंधी अपील ऑनलाइन दायर करने पोर्टल- आईटैट ई-द्वार का शुभारंभ किया।
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओड़िसा के चांदीपुर परीक्षण रेंज से पिनाक रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
- पाकिस्तान आतंकवाद के लिए धन मुहैया कराने पर निगरानी रखने वाली संस्था FATF की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा।
- विम्बलडन टेनिस में रोमानिया की सिमोना हालेप चोट लगने के कारण प्रतियोगिता से हट गई।
- यूरो कप फुटबॉल के नॉक आउट चरण के पहले मैच में; आज वेल्स का मुकाबला डेनमार्क से।
अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (शनिवार 26 जून)-

कोरोना वायरस का खतरनाक डेल्टा स्वरूप देश के आठ राज्यों के 174 जिलों में मिलने की चिंता अखबारों ने विस्तार से दी है। राजस्थान पत्रिका ने विभिन्न राज्यों के आंकड़ों के साथ लिखा है- भारत में डेल्टा प्लस का बढ़ता डंक, अमरीका और ब्रिटेन भी चपेट में। राष्ट्रीय सहारा लिखता है- सरकार ने कहा, वायरस के नए स्वरूपों पर दोनों ही टीके प्रभावी।

 

ऑक्सीजन पर सुप्रीम कोर्ट की ऑडिट टीम की रिपोर्ट में घिरी केजरीवाल सरकार, लिखा है दैनिक भास्कर ने। जनसत्ता की सुर्खी है- समिति ने शीर्ष न्यायालय से कहा, दिल्ली में ऑक्सीजन के लिए बढ़ा-चढ़ाकर दावे पेश किए गए। दैनिक जागरण की बड़ी सुर्खी है- दिल्ली सरकार के चलते 12 राज्यों ने झेला संकट, केजरीवाल सरकार ने चार गुना ज्यादा मांगी ऑक्सीजन।

 

छात्रों और अभिभावकों की चिंता पर कल शिक्षा मंत्री से हुई बातचीत आज लगभग सभी अखबारों के मुखपृष्ठ पर है। 12वीं के परीक्षा परिणामों से संतुष्ट न होने वाले छात्र अगस्त में दे सकेंगे परीक्षा, इच्छुक छात्रों को सूचित किया जाएगा। लोकसत्य लिखता है- सीबीएसई मूल्यांकन से असंतुष्ट छात्रों को दिया परीक्षा का विकल्प।

 

समाचार पत्रों ने FATF की संदिग्ध सूची में पाकिस्तान के बने रहने को भी महत्व दिया है। जनसत्ता लिखता है- आतंकवाद पर इमरान को करारा झटका। दैनिक ट्रिब्यून ने लिखा है- मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को वित्तीय सहायता पर लगाम लगाने के लिए पाकिस्तान संदिग्ध सूची में बना रहेगा। भारतीय सेना की सामरिक ताकत में बढ़ोतरी करते हुए डीआरडीओ की देश में विकसित पिनाक के विस्तारित संस्करण का ओडिसा में सफल परीक्षण किए जाने और 45 किलोमीटर दूर लक्ष्य को ध्वस्त करने की खबर भी अखबारों में है।

 

जनसत्ता ने पहले पन्ने पर विशेष आलेख में लिखा है- पुरानी यादों को सहेजने ट्रेन से गांव निकले राष्ट्रपति कोविंद। 15 साल बाद किसी राष्ट्रपति ने रेलगाड़ी का सफर किया है। राजस्थान पत्रिका ने महामहिम का रेलगाड़ी में सवार होने का रंगीन चित्र पहले पन्ने पर दिया है। नवभारत टाइम्स  में समाचार है- मौजूदा स्मार्ट सिटी के साथ-साथ नई स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश ने बाजी मारी, इंदौर और सूरत शीर्ष स्मार्ट सिटी।

----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
------------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (शुक्रवार 25 जून रात 8:00 तक)-
- सरकार ने कहा- देश के 10 राज्‍यों में कोरोना वायरस के डेल्‍टाप्‍लस वेरिएंट का पता चला। इससे गंभीर रोग का खतरा नहीं।   
- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार कमी।  
- आई आई टी दिल्‍ली ने कोविड की जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्‍ट किट विकसित की।
- उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा नियुक्‍त ऑक्‍सीजन ऑडिट पैनल ने कहा - पहली कोविड लहर के दौरान सरकार द्वारा तेजी से उठाए गए कदमों से दूसरी लहर के दौरान ऑक्‍सीजन उत्‍पादन बढाने में मदद मिली।
- वित्‍त मंत्रालय ने कोविड से संबंधित उपचार के दौरान हुए खर्च पर कर रियायत देने की घोषणा की। टी डी एस भरने की तिथि भी बढाई।
- राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्‍तर प्रदेश की पांच दिन की यात्रा पर विशेष रेलगाडी से कानपुर पहुंचे।
- सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्विटर द्वारा उनका ट्विटर एकाउंट बंद किये जाने पर आपत्ति जताई।
- शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को विश्वास दिलाया है, कि CBSE बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में उचित मूल्यांकन मानदंडों का पालन किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लगभग एक करोड 12 लाख घर स्‍वीकृत किये गए।
- NIA ने पुंछ साजिश मामले में तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन के सात आतंकवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।
निशानेबाज सौरभ चौधरी ने क्रोएशिया में आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीता।
- खेलों में राष्‍ट्रीय अंतर-राज्‍यीय एथलीट चैंपियनशिप पटियाला में आज से आरम्भ।
------------------------------------------------

Twitter ने IT मंत्री का एक घंटे ब्‍लॉक रखा अकाउंट 

माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट Twitter ने मोदी सरकार में आईटी मिनिस्‍टर रविशंकर प्रसाद का अकाउंट लगभग एक घंटे तक ब्‍लॉक कर दिया रविशंकर प्रसाद ने इसे कानून का उल्‍लंघन बताया है उन्‍होंने बताया, ट्विटर अकाउंट में एक्‍सेस डिनाइड करने से पहले उन्‍हें इसकी जानकारी नहीं दी गई प्रसाद ने Koo पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि ट्विटर ने बताया कि Digital Millennium Copyright Act USA का उल्लंघन किया गया है


प्रसाद ने कहा, ट्विटर का यह एक्शन Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules 2021 का उल्लंघन है, जिसके अंतर्गत उन्‍हें अकाउंट में एक्सेस डिनाइड करने से पहले नहीं बताया गया ट्विटर के इस कदम से पता लगता है, कि वह फ्री स्पीच के हारब्रिंगर नहीं है, जिस प्रकार से वह क्रीम करते हैं ट्विटर अपना स्वयं का झंडा चला रहा है अगर आप उनके रूल्स को फॉलो नहीं करते तो वह आपके अकाउंट से आपका एक्सेस डिनाई कर देंगे कोई भी सोशल मीडिया कंपनी कुछ भी करे, लेकिन सबको नए IT नियमों का पालन करना पड़ेगा 

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------
News Head lines (26 June) Saturday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Saturday) at a glance- 
- Centre asks seven States and union territory of Jammu and Kashmir to step up containment measures to prevent spread of Delta Plus variant of Corona.
- More than 31.43 crore doses of Covid vaccine administered in the country so far. 
- Supreme Court panel says Delhi government inflated Oxygen demand four times during peak of second wave of Covid.
- PM Narendra Modi to share his thoughts in Mann Ki Baat programme at 11 AM tomorrow.
- Government extends deadline for linking of PAN with Aadhaar till 30th of September.
- Government launches e-filing portal of Income Tax Appellate Tribunal, itat e-dwar.
- DRDO successfully test-fires enhanced Pinaka rocket off Odisha coast.
- Pakistan continues to be on grey list of anti-terror financial watchdog FATF.
- Simona Halep of Romania withdraws from this year's Wimbledon Tennis due to calf injury.
- In Euro Cup Football, Wales to take on Denmark in opening match of knockout stage today.

Now Headlines in Today's English Daily-     
The Pioneer quotes the Government as saying that the 2nd wave is not over.  75 districts still have 10% Covid prevalence. "51 Delta plus cases across 12 states, 2 in Punjab, 1 Haryana", headlines the Tribune.  Asian Age reports the number as 48.  The Indian Express reports that this variant is now in 174 districts. 

Hospital body on verge of deal with J&J for one-dose vax supply from July, writes Economic TimesThe government says, Covishield and Covaxin work against Covid Alpha, Beta, Gamma and Delta variants, reports The StatesmanCentre offers tax relief on treatment for Covid, reports Business Standard

"CBSE optional exams in August", writes The Hindu. The paper quotes the Education Minister as saying that Class 10 and 12 students unhappy with assessment formula can take it. Pak fails to get out of FATF's grey list, reports Hindustan Times. 

Quoting the first global source apportionment study, Times of India reports, home emissions cause 25% pollution deaths. In some heartening news, a male tiger brings up 4 cubs after the death of their mother tigress, in Panna Tiger Reserve, writes Hindustan Times.
Headlines (till 8:30 PM, Friday 25 Juneat a glance-  
-  
ITAT e-filing portal launched 


Taking a step towards Digital India and bringing in more transparency and comfort, Union Law Minister Ravi Shankar on Friday launched e-filing portal of Income Tax Appellate Tribunal (ITAT). Dubbed as ‘itat e-dwar’, will not only enhance the accessibility, accountability and transparency in the day to day working of the ITAT, but will also allow taxpayers to file online appeals, applications, documents etc from the comfort of their home.   
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 25 जून बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com
#Emergency : 21 माह तक निर्दयी शासन की क्रूर यातनाएं देशवाशियों ने सहन किया लोकतंत्र बचाने के लिए (पढ़ें सोशल मीडिया में आम नागरिकों की प्रतिक्रिया)... 
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Emergency-1975-News-Video-Reactions-in-Social-Media.html
लखनऊ की प्रियंका सेन बनी 'फातिमा मुहम्मद फारूख', माँ ने कहा- बेटी अब उनके लिए मर गई 
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Conversion-racket-priyanka-convert-to-fatima-after-her-husband-changed-religion.html
----
आठ राजनीतिक पार्टियों संग PM की बैठक, जाने बैठक की प्रमुख बातें (पढ़ें सोशल मीडिया में आम नागरिकों की प्रतिक्रिया...) 

http://www.dharmnagari.com/2021/06/PM-Narendra-Modi-meeting-with-Kashmiri-leaders-on-Jammu-Kashmir-held.html
आषाढ़ माह के व्रत-त्यौहार : 25 जून से 24 जुलाई शनिवार 2021 गुरु पूर्णिमा तक
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Sravan-Maas-24-June-se-24-July-tak-ke-Vrat-Parv-Tyohar2021.html 
#Covid : जाने केंद्रीय व राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Covid-Help-Line-Number-Centre-and-State-Goverments-all-www.DharmNagari.com.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 


 

No comments