आज 28 जून सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


8 राज्यों में BRO निर्मित 63 पुलों का लोकार्पण आज
(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप- 8109107075)
आज (28 जून) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत का टीकाकरण अभियान दुनिया के लिए अध्ययन का विषय। लोगों से कोरोना से बचाव का टीका लगवाने की अपील की।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सड़क सुरक्षा संगठन द्वारा आठ राज्यों में बनाए गए 63 पुलों का लोकार्पण करेंगे।
- दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोरोना प्रतिबंधों में और ढील दी।
- हरियाणा में कुछ राहतों के साथ लॉकडाउन 5 जुलाई तक बढ़ा।
- बंगलादेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज से सख्त लॉकडाउन लगाया।

- दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी विश्वकप के तीसरे चरण में तीन स्वर्ण पदक जीते।
- महिलाओं के पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया।
- यूरो कप फुटबॉल में बेल्जियम ने वर्तमान चैंपियन पुर्तगाल को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। चेकगणराज्य ने नीदरलैंड्स को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।
अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (सोमवार 28 जून)-  
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है। अमर उजाला ने कोविड टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री की अपील प्रकाशित की है- टीका लगवाने में न हिचकें, मेरी 100 साल की मां और मैंने भी दोनों खुराकें लीं। राजस्थान पत्रिका के अनुसार-पीएम मोदी ने भगाया लोगों का वैक्सीन पर डर, अफवाहों से दूर रहने को कहा। नवभारत टाइम्स ने कोविड कार्य समूह के प्रमुख डॉ. एन.के. अरोड़ा की सलाह दी है-जल्द लगे टीका तो आम सर्दी जुकाम जैसी होगी तीसरी लहर।

पहली बार वायुसेना एयरबेस पर ड्रोन से हमले का समाचार भी हिन्दुस्तान सहित सभी समाचार पत्रों की दृष्टि है। दैनिक भास्कर ने लिखा है- जम्मू एयरबेस स्टेशन से पाकिस्तान की सीमा सिर्फ 14 किलोमीटर दूर, हमले के बाद ड्रोन किस तरफ गए इसकी जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियां। नवभारत टाइम्स ने जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आतंकवादी गुट लश्करे तैयबा के आईईडी हमले की साजिश को नाकाम करने का समाचार दिया है। दैनिक जागरण लिखता है-चीन से तनातनी के बीच लेह पहुंचे रक्षा मंत्री ने पूर्व सैनिकों में भरा जोश।

राजस्थान पत्रिका ने आसमानी तूफान शीर्षक से लिखा है- भारत समेत कई देशों द्वारा खरीदे गए रफाल विमानों का रिकॉर्ड, बिना रूके 12 घंटे उड़कर 17 हजार किलोमीटर की दूरी नापी। फ्रांस से कैलिफोर्निया और वहां से ताहिती एयरबेस पहुंचे, हिंद प्रशांत क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन कर दुनिया को चौंकाया।

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के भारत में नियुक्त अंतरिम शिकायत अधिकारी के पद से त्यागपत्र देने का समाचार राष्ट्रीय सहारा और जनसत्ता सहित कई अखबारों में है। हरिभूमि की खबर है-केन्द्र के कोविन वेब-पोर्टल के जरिए टीकाकरण प्रमाण पत्र को पासपोर्ट से लिंक कराने की सुविधा दी जा रही है। अब अपने टीकाकरण प्रमाण पत्र से अपना पासपोर्ट नम्बर अपडेट कर सकते हैं। लोकसत्य की सुर्खी है-निजी कंपनियां कर सकेंगी रॉकेट लांच, तमिलनाडु में बनेगा नया स्पेसपोर्ट। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने प्राइवेट कंपनियों को लांच पैड बनाने का दिया न्यौता।

आज अमरनाथ की पवित्र गुफा से आरती का आज से सीधा प्रसारणदैनिक जागरण ने लिखा है-श्रद्धालु सुबह-शाम, श्री अमरनाथ जी की वेबसाइट, ऐप पर आरती का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। Link- http://www.dharmnagari.com/2021/06/Amarnath-Yatra-Live-Telecaste-of-Baba-Barfani-Aarati-from-today-28-June-2021.html
 
पूर्वी लद्दाख में कुंगयम गांव से 63 पुलों का उद्घाटन आज-
पूर्वी लद्दाख में कुंगयम गांव से 63 पुलों का वर्चुअल रूप से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ लेह-लोमा मार्ग पर कुंजन पुल से होगी। इन पुलों का निर्माण सीमा सडक संगठन ने देशभर में आठ राज्‍यों में किया है। 

Interaction with the veterans of the Armed Forces in Leh on Sunday (27 June)\. Rajnath Singh said, the govt under the leadership of Prime Minister is committed to the welfare of Ex-Servicemen.  
लद्दाख में अपनी 3 दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन रक्षा मंत्री ने एक क्लिक पर रिकॉर्ड संख्या में 63 पुलों का उद्घाटन करेंगे। पुलों में, लद्दाख में 11, जम्मू-कश्मीर में चार, हिमाचल प्रदेश में तीन, उत्तराखंड में छह, सिक्किम में आठ, अरुणाचल प्रदेश में 29 और नागालैंड और मणिपुर में एक-एक है। 

रिकॉर्ड संख्या में पुलों के उद्घाटन कार्यक्रमों के बारे में बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने कहा- इन पुलों के निर्माण में बीआरओ ने नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल किया। ये क्लास-70 ब्रिज हैं और टैंकों और अन्य भारी वाहनों की आवाजाही का भार सहन कर सकते हैं। ये पुल न केवल सशस्त्र बलों के त्वरित पहुंच के लिए ही नहीं बल्कि सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों के लिए भी सुविधा प्रदान करते हैं। 
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (रविवार 27 जून रात 8:00 तक)- 
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से बिना किसी हिचकिचाहट के कोविड रोधी टीका लगवाने का आग्रह किया, किसी भी तरह की ढिलाई के प्रति आगाह करते हुए टीकाकरण और कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा।
- आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण राष्‍ट्रसेवा के समान, इस मॉनसून के दौरान वर्षा जल संचयन पर ध्‍यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने लोगों से ओलिम्पिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने को कहा।
कोविड : अब तक 32 करोड 17 लाख से अधिक टीके लगाए गए।
जम्मू पुलिस ने लश्‍करे तैयबा के आतंकवादियों के बडे आतंकी हमले की साजिश को नाकाम किया।
तीरंदाजी में अतानु दास और दीपिका कुमारी ने पेरिस विश्‍व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में मिकस्‍ड रिकर्व स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता।
महिला क्रिकेट में, ब्रिस्‍टल में पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने इंग्‍लैंड के सामने 202 रन का लक्ष्‍य रखा।
यूरो कप फ़ुटबॉल के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में, आज रात नीदरलैंड का मुकाबला चैक गणराज्य से और बेल्जियम का सामना पुर्तगाल से होगा।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

News Head lines (28 June) Monday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Monday) at a glance-  
- PM Narendra Modi says India's vaccination programme can be a case study for the world; Urges people to get themselves vaccinated against Covid-19 soon.
- Defence Minister Rajnath Singh to virtually inaugurate 63 bridges built by Border Roads Organisation (BRO)  in eight states.
- Delhi Government further relaxes Covid restrictions in the National Capital.
- Haryana extends lockdown till July 5 with certain relaxations.
- Bangladesh government imposes stricter lockdown in the country from today following sharp rise in Covid cases.
- Deepika Kumari bags 3 Gold medals at Archery World Cup stage III in Paris.
- In Women's Cricket, England beat India by 8 wickets in first ODI.
- In Euro Cup Football, Belgium knock out defending Champion Portugal to enter quarterfinals; Czech Republic beat Netherlands to enter the last eight.

Now Headlines in Today's English Daily- 
The National Technical Advisory Group on Immunisation has opined "Lungs more vulnerable to Delta plus but does not mean it is more transmissible" writes The Pioneer.

Prime Minister Modi exhorted people to accept vaccines in his 'Mann ki Baat' yesterday.  Times of India quoting the PM says "Trust science and take jabs." All the dailies have mentioned about the terrorist drone attack in the country where two IAF personnel suffered injuries. Indian Express reports" A new kind of terror: Two bombs fall on air force base in Jammu."

Hindu Business Line talks about local players to provide backbone for the 5G technology which Prime Minister may flag off on Independence Day next year under the headline "India's 5G network will have a desi soul."

Finally, Hindustan Times mentions about Delhi's roadside barbers attracting more clients as people are fearful of walking into salons in fear of contracting Covid 19 "Roadside barber shops draw clients wary of air-conditioned salons."

Headlines (till 8:30 PMSunday 27 Juneat a glance-  

- PM Narendra Modi urges people to overcome vaccine hesitancy; Appeals not to lower the guard, focus on vaccination and Covid protocols.
- In his Mann Ki Baat Programme, Prime Minister says water conservation is equal to national service; urges people to focus on rainwater harvesting during this monsoon.
- Calls upon people to encourage Olympic-Bound players and cheer them on hashtag cheer for India.
- Covid : More than 32 crore 17 lakh vaccine doses administered so far.
- Jammu Police averts major terror attack by a Lashkar-e-Taiba operative.
- In World Archery Championship, Deepika Kumari completes hat trick of Gold medals.
- In Women's cricket, India set a target of 202 runs before England in the first ODI at Bristol.
- In Euro Cup Football pre quarterfinal stage, the Netherlands to clash with Czech Republic and Belgium to take on Portugal tonight.

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 27 जून रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Todays-27-June-Sunday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
#Emergency : 21 महीने इंदिरा की तानाशाही मनमानी सहन किया, जमकर विरोध भी किया ताकि देश का लोकतंत्र बच जाए  पढ़ें सोशल मीडिया में आम नागरिकों की प्रतिक्रिया... 
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Emergency-1975-News-Video-Reactions-in-Social-Media.html
आठ राजनीतिक पार्टियों संग PM की बैठक, जाने जम्मू-कश्मीर पर बैठक की प्रमुख बातें पढ़ें सोशल मीडिया में आम नागरिकों की प्रतिक्रिया... 

http://www.dharmnagari.com/2021/06/PM-Narendra-Modi-meeting-with-Kashmiri-leaders-on-Jammu-Kashmir-held.html
आषाढ़ माह के व्रत-त्यौहार : जून से 24 जुलाई शनिवार 2021 गुरु पूर्णिमा तक
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Sravan-Maas-24-June-se-24-July-tak-ke-Vrat-Parv-Tyohar2021.html 
#Covid : जाने केंद्रीय व राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Covid-Help-Line-Number-Centre-and-State-Goverments-all-www.DharmNagari.com.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। 
 
 


 

No comments