आज 29 जून मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


छह लाख 28,993 करोड़ के प्रोत्‍साहन पैकेज की घोषणा  

(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप- 8109107075)
आज (29 जून) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 

- केन्‍द्र सरकार ने अर्थव्‍यवस्‍था को बढावा देने के लिए छह लाख 28,993 करोड़ रु के प्रोत्‍साहन पैकेज की घोषणा की। पैकेज में स्‍वास्‍थ्‍य और पर्यटन क्षेत्रों पर विशेष ध्‍यान। विस्तार से पढ़ें- Linkhttp://www.dharmnagari.com/2021/06/Finance-Minister-Nirmala-Sitharaman-announced-Rs-628993-crore-stimulus-package.html 
- केन्‍द्र सरकार सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों के लिए रेटिंग प्रणाली स्थापित करने की योजना बना रही है। उर्वरक विभाग डीएपी और एनपीके उर्वरकों के प्रमुख कच्चे माल रॉक फॉस्फेट में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई।
- राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लखनऊ में डॉक्‍टर भीमराव अम्‍बेडकर सांस्‍कृतिक केन्‍द्र की आधारशि‍ला रखेंगे।

- सूचना और प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्‍थायी समिति ने फेसबुक इंडिया और गूगल इंडिया को आज पेश होने के लिए सम्‍मन भेजा
- जम्‍मू-कश्‍मीर में श्रीनगर के परिमपोरा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में लश्‍करे तैयबा के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी ढेर।
- ISSF विश्वकप निशानेबाजी में, भारत की राही सरनोबत ने क्रोएशिया में महिला वर्ग की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
- यूरोकप फुटबाल प्रतियोगिता में स्विट्जरलैंड पेनाल्टी शूटआउट में विश्व चैम्पियन फ्रांस को 5-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में। स्‍पेन ने क्रो‍एशिया को 5-3 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।
अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (मंगलवार 29 जून)-  
समाचार पत्रों ने आज मुखपृष्‍ठ पर कोरोना की दूसरी लहर में बेहाल छोटे कारोबारियों के लिए सरकार की सौगात की ख़बर अलग-अलग शीर्षकों से प्रकाशित की गई है। हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है - छोटे कारोबारियों के लिए सरकार ने खजाना खोला। नवभारत टाइम्‍स के शब्‍द हैं - इकॉनमी में जान डालने के लिए बूस्‍टर डोज। राजस्‍थान पत्रिका ने राहत का पिटारा शीर्षक से लिखा है - छोटे कारोबारियों और पर्यटन उद्योग को संजीवनी, रोज़गार पर भी ध्‍यान। हरिभूमि ने आठ बड़ी घोषणाओं को विस्‍तार से दिया है। 

जम्‍मू में एक बार फिर षड्यंत्र की कोशिश को सेना द्वारा नाकाम किए जाने की ख़बर भी सभी अखबारों ने विस्‍तार से दी है। राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखा है - सेना की त्‍वरित कार्रवाई के बाद भागे ड्रोन। हरिभूमि ने बड़े अक्षरों में स्‍पष्‍ट लिखा है - भारत शांतिप्रिय देश है, लेकिन दुश्‍मन के उकसावे का उसी की भाषा में दिया जाएगा करारा जवाब। अमर उजाला लिखता है - लश्‍कर का शीर्ष सरगना नदीम अबरार गिरफ्तार। 

लगभग सभी अखबारों ने ट्विटर के नई हिमाकत करते हुए भारत के नक्‍शे से छेड़छाड़ और फिर हुए तत्‍काल भारी विरोध के बाद देर शाम उसे हटाने की ख़बर दी है। राजस्‍थान पत्रिका की ख़बर है - संसदीय समिति के समक्ष फेसबुक और गूगल की पेशी आज। उत्‍तराखण्‍ड हाईकोर्ट द्वारा एक जुलाई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा पर रोक लगाने की ख़बर दैनिक भास्‍कर ने पहले पन्‍ने पर दी है। पत्र लिखता है - अदालत ने कहा, श्रद्धालुओं का जीवन अधिक महत्‍वपूर्ण है। जनसत्‍ता ने लिखा है - उत्‍तराखण्‍ड सरकार ने कांवड़ यात्रा लगातार दूसरे साल रद्द की। 

दैनिक ट्रिब्‍यून ने पहले पन्‍ने पर परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल प्रायोगिक परीक्षण करने की ख़बर दी है। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है - यह सतह से सतह पर एक हज़ार से दो हज़ार किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल है।दैनिक भास्‍कर ने खबर दी है कि केरल हाईकोर्ट के फैसले को कल्‍याणकारी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस व्‍यवस्‍था को बरकरार रखा है कि दिव्‍यांगों को पदोन्‍नति में आरक्षण का हक है। 

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के असम और मेघालय में सक्रिय होने और दिल्‍ली में दो जुलाई को आगमन के संकेत भी कुछ समाचार पत्रों के मुखपृष्‍ठ पर है। कोरोना वायरस के टीकाकरण में कुल संख्‍या के हिसाब से भारत, अमरीका से आगे निकला, लिखता है हिन्‍दुस्‍तान और राष्‍ट्रीय सहारा। 

नवभारत टाइम्‍स ने लिखा है - मध्‍यप्रदेश में पाबंदियों के साथ ढ़ील, सिनेमा हॉल की टिकटें उसी को दी जाएंगी, जिसने कोरोना रोधी दोनों टीके लगा लिए हैं। हरिभूमि ने लिखा है- उज्‍जैन में आस्‍था का प्रतीक महाकालेश्‍वर मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए कोरोना दिशा-निर्देशों के प्रबंध के साथ कल से खोला गया, लिखा है
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स ( सोमवार 28 जून रात 8:00 तक)- 
- केन्‍द्र सरकार ने कोविड महामारी से निपटने के दौरान अर्थव्‍यवस्‍था को बढावा देने छह लाख 28,993 करोड रुपये से अधिक के प्रोत्‍साहन पैकेज की घोषणा की।
- PM नरेन्‍द्र मोदी ने भारत में अमरीका से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जाने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। देश भर में अब तक कुल 32 करोड 36 लाख से अधिक टीके लगाए गए।
- मध्‍य एशिया, लैटिन अमरीका और अफ्रीका के पचास से अधिक देशों ने भारत के कोविन पोर्टल में रूचि दिखाई।
- स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा - डेल्‍टा प्‍लस चिंताजनक, जिन 12 राज्‍यों में यह संक्रमण मिला वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है।
- कर्नाटक में दसवीं बोर्ड की परीक्षा 19 और 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
- स्‍वीडन के प्रधानमंत्री स्‍टीफन लोफवेन ने विश्‍वास मत हासिल करने में विफल रहने के एक सप्‍ताह बाद त्‍याग पत्र दिया।
- तीरंदाज दीपिका कुमारी ने पेरिस में विश्‍व तीरंदाजी चैंपियनशिप के तीसरे चरण में शानदार प्रदर्शन के बाद विश्‍व की पहले नम्‍बर की खिलाडी की रैंकिंग फिर हासिल की।
- ISSF विश्‍व कप निशानेबाजी में भारत की राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्‍टल स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

News Head lines (29 June) Tuesday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Tuesday) at a glance-  
- President Ram Nath Kovind to lay foundation stone of Dr Bhimrao Ambedkar cultural centre in Lucknow today.
- Parliamentary Standing Committee on Information and Technology summons Facebook and Google officials to appear before it today.
- Two terrorist including top Lashkar-e-Toiba commander killed in an encounter in Parimpora area of Srinagar city in Jammu and Kashmir.
- India’s Rahi Sarnobat wins Gold in women’s 25 metres pistol event at ISSF World Cup shooting in Croatia.
-And, Switzerland stun world champions France 5-4 on penalties to enter quarterfinals of Euro Cup Football; Spain beat Croatia 5-3 to enter the  last eight.

Now Headlines in Today's English Daily-    
Almost all newspapers today have given prominent coverage to the announcement of eight new scheme by the Finance Minister. Business Standard leads with "Govt unveils Rs. 6.3 trillion package to spur growth." 

Armed forces ready to meet any challenge, says Rajnath Singh. This headline is The Statesman is accompanied with a photograph of the Defence Minister interacting with soldiers during his recent visit to Ladakh. With the Government finally concluding that Twitter is India is longer as intermediary, Indian Express, writes Govt decides: Twitter no longer enjoys 'says harbour' protection. While  Times of India writes, "Twitter shows J&K as separate country, India head booked". 

Giving a further boost to the Right of Education for every Child, the Pioneer quoting the Deputy Chief Minister headlines, "Delhi schools cart deny admission if Child gives name of just one parent." Finally, Under the watchful eyes of officials of Kerala's Periyar Tiger Reserve, "Rescued 9-month-old tiger cub learns to hunt, one paw at a time", writes the Indian Express.
------------------------------------------------
Over 50 countries show interest in India's COWIN Portal
Screen GrabCOVID-19 Vaccine registration portal, CoWIN has become popular and foreign countries are showing interest in this technology. Over 50 countries from across Central Asia, Latin America and Africa, are interested in it. Chief Executive Officer (CEO) of National Health Authority, Dr. R S Sharma said, the Prime Minister's Office has directed to create an open-source version of CoWIN to be made available free of cost to any interested country.
------------------------------------------------
Headlines (till 8:30 PM, Monday 28 Juneat a glance-  

- Centre announces stimulus package of over six lakh 28 thousand 993 crore rupees to boost economy during fight against Covid  pandemic.
- Eight economic relief measures to stimulate Covid  affected sectors and health infrastructure; Over 1.5 lakh crore rupees alloted for Emergency Credit Line Guarantee Scheme to boost Atmanirbhar Bharat initiative.
- Atmanirbhar Bharat Rozgar Yojana extended till 31st March, 2022; Over 23,220 crore rupees to be spent in current fiscal year with special emphasis on children and paediatric care and beds.
- PM Narendra Modi expresses happiness as India surpasses US in administration of Covid Vaccine; Over 32 crore 36 lakh doses of vaccines administered across the country so far.
- Over 50 countries from across Central Asia, Latin America and Africa, show interest in India's COWIN Portal.
- Delta plus a variant of concern and special surveillance being done in the 12 States wherein this variant is detected, says Union Health Minister.
- Karnataka to conduct Class 10th Board exam on July 19 and 22.
- Swedish Prime Minister Stefan Lofven resigns a week after losing vote of confidence.
- Ace archer Deepika Kumari regains World number one ranking after stupendous performance in the third stage World Archery Championship in Paris.
- In ISSF World Cup shooting, India’s Rahi Sarnobat wins gold in women’s 25 metres pistol event in Osijek, Croatia.

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 28 जून सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Todays-28-June-Monday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
महान संत योगीराज जिनके चरण अपने सिर पर रखवा आशीर्वाद प्राप्त करने देश-विदेश के राष्ट्राध्यक्ष भी रहते थे लालायित - एक महान संत, महान योगी की महान गाथा
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Devraha-Baba-jinake-charan-apane-sar-par-rakhava-sabhi-chahate-the-aashirvad.html
देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने भगवान श्रीराम द्वारा स्तुति की गई "शम्भु स्तुतिः" ...सुने व पढ़ें 
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Shambhu-Stuti-recited-by-Sriram-to-please-Shiv-ji-Bhagwan-Ram-ne-Shankarji-ko-Prasanna-karane-Stuti-Gai.html
दुनिया का अत्यंत दुर्लभ ग्रंथ : सीधा पढ़ें तो राम कथा, उल्टा पढ़े तो कृष्ण कथा 
(सनातन धर्म का अत्यंत दुर्लभ और आश्चर्यजनक ग्रंथ 'राघवयादवीयम्')
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Hindu-ka-Adbhut-Granth-raghava-yadaviyam-granth-.html
आषाढ़ माह के व्रत-त्यौहार : जून से 24 जुलाई शनिवार 2021 गुरु पूर्णिमा तक
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Sravan-Maas-24-June-se-24-July-tak-ke-Vrat-Parv-Tyohar2021.html 
#Covid : जाने केंद्रीय व राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Covid-Help-Line-Number-Centre-and-State-Goverments-all-www.DharmNagari.com.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 


 

No comments