आज 5 जून शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
आज (5 जून) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- प्रधानमंत्री ने देश में कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा- वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है।
- देश में अब तक 22 करोड़ 75 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। देश में संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने की दर 93.01 % हुई।
 
- विश्व पर्यावरण दिवस आज दुनिया भर में मनाया जा रहा है; PM मोदी आज सुबह इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- लद्दाख के उपराज्यपाल ने विद्यार्थियों में डिजिटल शिक्षा को बढावा देने के लिये यूनटैब स्कीम शुरू की है।
- दिल्ली उच्च न्यायालय ने देश में 5जी वायरलेस नेटवर्क स्थापित करने के खिलाफ अभिनेत्री जूही चावला की याचिका खारिज की।
- अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रक्षा और निगरानी तकनीक से जुड़ी चीनी कंपनियों में अमरीकी कंपनियों के निवेश पर प्रतिबंध लगाया।
- ब्रिटेन ने फाइजर और बायोएनटेक से विकसित कोविड 19 वैक्सीन को 12 से 15 वर्ष के बच्चों पर इस्तेमाल की अनुमति दी।
केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वर्षा तेज़ होने की आशंका। मौसम विभाग ने आज 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया।
टेनिस में, अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने फ्रेंच ओपन में पुरुष सिंगल्‍स के चौथे दौर में प्रवेश किया।
अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (शनिवार 5 जून)-
आज के सभी प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर ने विशेष आलेख और परिशिष्‍ट प्रकाशित किए हैं।

दैनिक भास्‍कर, राजस्‍थान पत्रिका, हरि भूमि ने मुख पृष्‍ठ की सज्‍जा हरे पत्‍तों से की है।

राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- 90 शहरों में हवा साफ, नदियां निर्मल, विदेशी पक्षियों का प्रवास बढ़ा। पत्र ने सहारनपुर में लॉकडाउन के दौरान नजर आई हिमालय की बर्फीली चोटियों का जिक्र करते हुए लिखा है कि पर्यावरण में सुधार का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है।

अलग-अलग राज्‍यों के बारे में समाचार पत्र ने पहले पन्‍ने पर पर्यावरण विवेचना की है। दैनिक भास्‍कर लिखता है- सिर्फ एक पेड़ हमें दस लोगों के लायक साल भर की ऑक्‍सीजन देता है।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (शुक्रवार 4 जून रात 8:00 तक)
- PM मोदी ने एक साल में स्‍वदेशी कोविड टीका तैयार करने हेतु भारतीय वैज्ञानिकों की सराहना की।
- देश में अब तक 22 करोड 41 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गए।
- कोविड उपचाराधीन और नए मरीजों की संख्‍या में उल्‍लेखनीय कमी। स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर 93.1% हुई।
- केन्‍द्र सरकार ने देशभर में एम्‍फोटेरिसिन-बी की एक लाख 21,000 अतिरिक्‍त शीशियां आवंटित की।
- रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने लगभग 43,000 करोड़ रु की लागत से छह पनडुब्बियों के निर्माण के नौसेना के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।
- सरकार ने देश में फंसे हुए विदेशी नागरिकों की वीजा वैधता 31 अगस्त, तक बढ़ा दी है।
- पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने जल संरक्षण प्रौद्योगिकी को आवश्‍यकता के अनुकूल बनाने और पानी का दुरूपयोग रोकने का आह्वान किया।

- भारतीय रिजर्व बैंक ने द्विमासिक मौद्रिक नीति में प्रमुख ब्‍याज दरों को यथावत रखा।
- चालू वित्‍त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्‍पाद की वृद्धि दर 9.5% रहने का अनुमान।
- फ्रैंच ओपन टेनिस में तीसरी वरीयता प्राप्‍त बेलारूस की अरयना सबालिंका रूस की अनास्‍तासिया पावल्‍युचिंकोवा से हारकर बाहर।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

पारिस्थिकी को भारी क्षति, दुनिया की 40% जनसंख्या पर असर
विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने संदेश में पारिस्थिकी को हो रहे भारी क्षति के प्रति संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है। महासचिव अंतोनियो गुतेरस ने कहा, प्रकृति को हो रही क्षति से जीवन के लिए आवश्यक भोजन-पानी और अन्य संसाधन नष्ट होते जा रहे हैं। इससे पूरी दुनिया की 40% जनसंख्या पर असर पड़ रहा है। उन्होंने इस दशक को प्रकृति के संरक्षण का दशक बनाने की अपील करते हुए कहा, कि इसके लिए राजनीतिक सहयोग, वैज्ञानिक अनुसंधान और वित्तीय सहयोग जरूरी होगा।

"...इतना बड़ा काम इतिहास में पहली बार हुआ होगा शायद" : PM  
"हमारे वैज्ञानिकों ने एक साल में ही मेड इन इंडिया कोरोना वैक्‍सीन बनाई और देशवासियों के लिए उपलब्‍ध करवा दी। एक साल में ही हमारे वैज्ञानिकों ने कोविड टैस्टिंग किट्स और अपने जरूरी उपकरणों से देश को आत्‍मनिर्भर बना दिया। इतने कम समय में ही हमारे वैज्ञानिकों ने कोरोना से लड़ाई में नई-नई प्रभावी दवाएं तलाश की। ऑक्‍सीजन प्रोडेक्‍शन को स्‍पीड-अप करने के रास्‍ते खोल दिए। आपके इस योगदान से इस असाधारण प्रतिभा से ही देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा है।"

"मानवता को इतनी बड़ी आपदा से उबारने के लिए एक साल के भीतर वैक्‍सीन बनाकर लोगों को दे देना का ये इतना बड़ा काम इतिहास में पहली बार हुआ होगा शायद। बीती शताब्‍दी का अनुभव है जब पहले कोई खोज दुनिया के दूसरे देशों में होती थी, तो भारत को उसके लिए कई-कई साल तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन आज हमारे देश के वैज्ञानिक दूसरे देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मानव जाति की सेवा करने में जुटे हुए हैं, चल रहे हैं, उतनी ही तेज गति से काम कर रहे है।"

ये बात वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की वर्चुअल माध्यम से बैठक की अध्यक्षता करते हुए कल (4 जून) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा। उन्होंने कहा, कोविड महामारी के समय में वैज्ञानिकों ने कोविड जांच किट, दवाइओं और ऑक्सीजन के उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाया है। भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए दृढसंकल्प है।  

Newspapers Head lines (5 June) Saturday 2021-

Headlines (till 8:30 AM, Saturday) at a glance- 
- PM Narendra Modi reviews progress of Covid vaccination drive in the country; Says steps need to be taken to bring down vaccine wastage.
- Over 22.75 crore Covid 19 vaccine doses administered in the country so far; National recovery rate improves to 93.10%.

World Environment Day being celebrated across the world today; PM Narendra Modi to participate in the event this morning.
- Ladakh Lt Governor launches YounTab scheme for students to encourage digital learning.
- Delhi High Court rejects a petition filed by actor Juhi Chawla against setting up of 5G wireless networks in the country.
- US President Joe Biden bans American entities from investing in Chinese companies with alleged ties to defense or surveillance technology sectors.
- Britain allows Covid 19 vaccine developed by Pfizer and BioNTech to use on children of 12 to 15 years.
- Southwest Monsoon is expected to intensify across Kerala; IMD issues Yellow in ten districts for today.
In Tennis, Alexander Zverev enters fourth round of Men's Singles event at French Open.


Now Headlines in Today's English Daily-    
"Under 5% positivity rate in 377 districts; no hasty unlock, states told" reads Tribune headline.  68% decline in Covid cases since May peak, writes Statesman.

AIIMS Delhi has found that none of the fully vaccinated people died after getting re-infected with coronavirus, which means, while the vaccine may not guarnatee protection against re-infection, it offers hope that the body can develop antibodies to fight the virus for long.  This report appears in Pioneer

"Alpha to Delta switch behind city's 4th wave" reads the headline in Hindustan Times, quoting a new report by Indian scientists, explaining Delhi's most devastating Covid-19 wave. 

The Drugs Controller General of India has granted permission to Serum Institute to manufacture Sputnik V jabs, writes The HinduBio E may be India's cheapest at less than Rs. 250 a jab, reports Times of India

RBI bats for growth, aids small companies, Covid-hit sectors, headlines Financial Express.  RBI opens Rs. 31,000 Crore tap for MSME's, writes The Hindu Business Line

Headlines (till 8:30 PM,  Friday 4 Mayat a glance-  
- PM  lauds Indian scientists for developing indigenous 
Covid vaccine within a year.
- More than 22 crore 41 lakh doses of Covid vaccine administered so far.
- Number of active and fresh cases of 
Covid declines significantly; National recovery rate improves to 93.10 per cent.
- Centre allocates additional one lakh 21 thousand vials of Amphotericin-B to all States, UTs and Central Institutions.
- Defence Acquisition Council (DAC) approves Navy's proposal for construction of six submarines at approximate cost of 43,000 crore rupees.
- Govt extends visa validity of stranded foreign nationals till 31st of August.
- Reserve Bank of India keeps key rates unchanged in its bi-monthly monetary policy.
- One day’s State Mourning to be observed tomorrow throughout India as mark of respect to former President and PM of Mauritius Anerood Jugnauth.
- In French Open Tennis, third seeded Aryna Sabalenka of Belarus knocked out by Russia's Anastasia Pavlyuchenkova.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
#Covid : जाने केंद्रीय व राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Covid-Help-Line-Number-Centre-and-State-Goverments-all-www.DharmNagari.com.html

आज 4 जून शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Todays-4-June-Saturday-Newspapers-Head-Lines.html

 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन देने या अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 


 

No comments