आज 6 जून, गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
आज (1 जून) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM मोदी ने कहा, स्वच्छ ऊर्जा के सभी लाभ देश के कृषि क्षेत्र तक पहुंचने चाहिए। उन्‍होंने इथनॉल क्षेत्र के विकास के लिए रूपरेखा जारी की।
आयकर विभाग कल अपने नये ई-पोर्टल www.incometax.gov.in की शुभारम्भ करेगा।
- भारत 
की कोविड-19 टीकाकरण में नई उपलब्धि। देश में 23 करोड से अधिक टीके लगाए गये।
- हिमाचल प्रदेश सरकार ने 102 राज्‍य बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कीं।
- सरकार ने ट्वीटर को नये आईटी नियमों का पालन करने के लिए अन्तिम नोटिस जारी किया।
मॉनसून महाराष्‍ट्र पहुंचा; मौसम विभाग ने कहा- मॉनसून आशा के अनुरूप आगे बढ रहा है।
- आतंकवादी गतिविधियों को धन उपलब्‍ध कराने की निगरानी रखने वाली वैश्विक संस्‍था FTF ने पाकिस्‍तान को निगरानी सूची में बरकरार रखा है।
- भारत ने कहा भगोड़े आर्थिक अपराधियों की चुनौती से निपटने के लिए सुदृढ और संगठित आर्थिक सहयोग प्रणाली होनी चाहिए।
- जी-7 के देश बहुराष्‍ट्रीय कंपनियों पर न्‍यूनतम 15 % कर लगाने का समर्थन करने वाले महत्‍वपूर्ण समझौते पर सहमत हुए।
अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (रविवार 6 जून)-

अखबारों ने देश के नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों को न मानने पर ट्विटर को शनिवार को आखिरी चेतावनी दिए जाने का समाचार सुर्खियों में दी है। अमर उजाला लिखता है- आई.टी. एक्‍ट और अन्‍य कानूनों के तहत कसेगा शिकंजा, बड़ी कार्रवाई संभव। जनसत्‍ता का शीर्षक है - नए नियमों पर अमल के लिए ट्विटर को अंतिम चेतावनी। हरि भूमि ने ख़बर को बॉक्‍स में देते हुए लिखा है - भारत ने स्‍क्रू कसा, तो ढीला पड़ा ट्विटर। राष्‍ट्रीय सहारा के अनुसार - विश्‍व के सबसे बड़े लोकतंत्र से सीधा टकराव टि्वटर के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।


विश्‍व पर्यावरण दिवस पर विभिन्‍न कार्यक्रमों और योजनाओं पर भी समाचार पत्रों की दृष्टि है।लोकसत्‍य ने ऑनलाइन समारोह में इथेनॉल क्षेत्र के विकास की प्राथमिकता के प्रधानमंत्री के संकल्‍प को बड़े अक्षरों में दिया है। राष्‍ट्रीय सहारा के शब्‍द हैं- प्रदूषण कम करने और आयात पर निर्भरता घटाने के लिए सरकार का संकल्‍प, 2025 तक पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिलाने का लक्ष्‍य।


कोरोना की दूसरी लहर के कारण राज्‍यों के कड़े लॉकडाउन के बावजूद GST राजस्‍व संग्रह में तेजी का रुख भी समाचार पत्रों के पहले पन्‍ने पर है। मॉनसून के तटीय कर्नाटक, गोवा, महाराष्‍ट्र पहुंचने और तय गति से आगे बढ़ने की ख़बर लोकसत्‍य में है। दैनिक ट्रिब्‍यून लिखता है - अगले पांच दिन तक देश में लू की स्थिति बनने की संभावना। लोकसत्‍य में है - कोरोना के लिए चीन को दोषी बता रहा है अमरीका।


दिल्‍ली में लॉकडाउन में कल से शर्तों के साथ नियमों में ढ़ील देने की ख़बर लगभग सभी समाचार पत्रों ने विस्‍तार से दी है। सीमित रियायतों के साथ लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ाया गया। नवभारत टाइम्‍स लिखता है- सोमवार से क्‍या खुलेगा और क्‍या नहीं। आवश्‍यक सेवाएं उपलब्‍ध रहेंगी, लेकिन तीसरी लहर से निपटने की तैयारी भी तेज़ कर दी गई है।

दैनिक भास्‍कर ने लिखा है- जम्‍मू-कश्‍मीर में खेतों तक पहुंचा टीका, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए खेतों में काम कर रहे लोगों तक खुद ही पहुंच रहे हैं। अमर उजाला ने लिखा है- अमरनाथ यात्रा इस बार भी नहीं होगी, केवल पारंपरिक पूजन किया जाएगा और आरती का पवित्र गुफा से प्रसारण होगा।

----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (सोमवार 5 जून रात 8:00 तक)

- PM नरेन्‍द्र मोदी ने कहा - स्‍वच्‍छ ऊर्जा के अनेक लाभ कृषि क्षेत्र तक पहुंचने चाहिए। उन्‍होंने कहा - जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में भारत शीर्ष 10 देशों में शामिल।
- प्रधानमंत्री ने विश्‍व पर्यावरण दिवस पर इथेनॉल क्षेत्र के विकास के लिए व्‍यापक रूपरेखा जारी करते हुए कहा- हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन विकसित होने से नए निवेश व रोजगार के अवसर खुल रहे हैं।
- पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा - भारत में वन और वृक्ष क्षेत्र बढकर कुल भौगोलिक क्षेत्र का 24.56% यानी आठ लाख वर्ग किलोमीटर से अधिक हुआ।
- कोविड से स्वस्‍थ होने की राष्‍ट्रीय दर 93.38% हुई।
- देश में अब तक 22 करोड 78 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए।
- ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस रेलगाडियों ने पूरे देश में अब तक 25,000 मीट्रिक टन से अधिक तरल चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन की आपूर्ति की।
- इस वर्ष मई में वस्‍तु और सेवा कर से एक लाख 2,000 करोड रु से अधिक का राजस्‍व अर्जित हुआ। यह पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 65% अधिक है।
- धान और गेहूं की खरीद का नया रिकॉर्ड बना। किसानों को दो लाख 33,000 करोड रु से अधिक का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य का भुगतान किया गया।
- निर्वाचन आयोग ने पेड न्‍यूज को चुनावी अपराध की सूची में शामिल करने की अनुशंसा की। प्रवासी मजदूरों और अप्रवासी भारतीयों के लिए रिमोट वोटिंग व्‍यवस्‍था का समर्थन।
- दिल्‍ली में कुछ और गतिविधियों में छूट के साथ लॉकडाउन की अवधि बढाई गई। बाजार और मॉल सम-विषम आधार पर फिर खुलेंगे।
- तमिलनाडु में भी कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन की अवधि 14 जून तक बढाई गई।
- सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में नये आईटी नियमों के तुरंत अनुपालन के लिए ट्वीटर को अंतिम नोटिस भेजा।


इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के उत्‍पादन व आपूर्ति की रूपरेखा तैयार
भारत में इथेनॉल मिश्रण 2020 से 2025 की रूपरेखा के बारे में विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट तैयार हो गई है। नीति आयोग द्वारा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से तैयार रिपोर्ट में इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के उत्‍पादन और आपूर्ति के बारे में रूपरेखा की अनुशंसा है। साथ ही इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल की उत्‍पादन क्षमता और प्रयोग को बढ़ाने अनेक कई सिफारिशें की गई हैं।

पिछले वित्त वर्ष में भारत ने 185 मीट्रिक टन पेट्रोलियम का आयात किया। पेट्रोलियम के आयात पर 551 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक खर्च किए। रिपोर्ट के अनुसार, ई-20 ईंधन को सफलतापूर्वक अपनाने से 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बचत हो सकती है। 

ई-20 ईंधन -

पेट्रोल के साथ 20% इथेनॉल मिलाकर तैयार करते है

इथेनॉल एक कम प्रदूषणकारी ईंधन है 

पेट्रोल की तुलना में कम लागत पर इसके बराबर ही दक्षता देता है। 

विशेषज्ञ समिति के अनुसार, देश में वर्ष 2025 तक एथनॉल के पेट्रोल के साथ 20% मिश्रण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए गन्ना और अनाज आधारित इथेनॉल उत्पादन क्षमता को बढ़ाना होगा। जिन राज्‍यों में इथनॉल जरूरत से ज्‍यादा मात्रा में उपलब्‍ध है वहां से उन राज्‍यों में भेजा जाए जहां इसकी कमी है, जिससे देश भर में एकसमान उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इथेनॉल मिले हुए पेट्रोल की व्यापक स्वीकार्यता के लिए इस ईंधन की खुदरा कीमत सामान्य पेट्रोल से कम होनी चाहिए। समिति ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को सभी तेल विपणन कंपनियों के लिए मिश्रण कार्यक्रम को अधिसूचित करने की सलाह भी दी है। एथेनॉल मिले पेट्रोल के लाभों के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक करने और अपने वाहनों के लिए सही ईंधन का चयन करने एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान शुरू करने की भी अनुशंसा समिति द्वारा की गई है।

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------
News Head lines (6 June) day 2021-

Headlines (till 8:30 AM, Tuesday) at a glance- 
- PM Narendra Modi says, multiple benefits of clean energy should reach agriculture sector; Releases roadmap for development of Ethanol sector.
- Income Tax Department to launch its new e-filing portal www.incometax.gov.in tomorrow.
- India achieves a major landmark in vaccination against Covid-19; More than 23 crore doses administered.
- Himachal Pradesh government cancels 102 HP Board Exams.
- Government issues one last notice to Twitter to comply with new IT rules.
- Monsoon arrives in Maharashtra; IMD says conditions favorable for its further advancement.
- Global terror funding watchdog FATF retains Pakistan on Enhanced Follow Up List.
- India calls for strong and aligned International cooperation to combat challenge of fugitive economic offenders and assets.
- G7 countries reach a landmark deal to back global minimum tax of 15 % on multinational companies.

Now Headlines in Today's English Daily-    
Capital to ease more curbs from Monday is the lead in Hindustan Times. The paper adds that Metro Services to resume with 50% capacity, markets and malls can re-open on odd even basis, though night curfew will continue till June 14.  

Last notice, penal action will follow: Govt. tells Twitter is a lead story in the Indian ExpressCovishield more effective than Covaxin is the lead in the Tribune. The paper adds that it produces higher levels of Antibodies even though both shots elicited a good immune response. 

India opposes Covid Jab passport plan at G7 meet is a lead story in the Pioneer. Terms it discriminatory given just 3% Indians fully vaccinated adds the Paper
------------------------------------------------
Income Tax Deptt to launch its new e-filing portal  

Tax Department will launch its new e-filing portal www.incometax.gov.in tomorrow (7 May). The new e-filing portal is aimed at providing convenience and a modern, seamless experience to taxpayers. Finance Ministry said, the new taxpayer friendly portal integrated with immediate processing of Income Tax Returns and quick refunds to taxpayers.

All interactions and uploads or pending actions will be displayed on a single dashboard for follow-up action by taxpayer. It said, free of cost ITR preparation software available with interactive questions to help taxpayers. Taxpayers will be able to proactively update their profile to provide certain details of income including salary, house property and profession which will be used in pre-filling their ITR.

The Finance Ministry said, the new tax payment system will be launched on 18th June after the advance tax instalment date to avoid any taxpayer inconvenience. The mobile app will also be released subsequent to the initial launch of the portal, to enable taxpayers to get familiar with the various features.
------------------------------------------------

Headlines (till 8:30 PM,  day 5 Juneat a glance-  
- PM Narendra Modi asserts, multiple benefits of clean energy should reach agriculture sector; Says India ranks in top 10 nations in Climate Change Performance Index.
- PM releases elaborative roadmap for development of Ethanol sector on World Environment Day; Says, new investment and job opportunities are opening up with development of hybrid and electric vehicles.
- Forest and tree cover in India increases by 24.56 % to over eight lakh square kilometres, says Environment Minister Prakash Javadekar.
- National recovery rate of Covid 
stands at 93.3 8%.
- Over 23 crore doses of Covid Vaccine administered in the country so far.
- Oxygen Express trains deliver over 25,000 metric tonnes of Liquid Medical Oxygen across the country so far.
- Goods and Services Tax, revenue collection in May this year is over one lakh 2,000 crore rupees; 65 % 
higher than the corresponding month last year.
-Procurement of Paddy and Wheat sets new records; Farmers paid MSP payments of over two lakh 33,000 crore rupees.
- Election Commission recommends inclusion of Paid News as an electoral offence; favors remote voting for migrant workers and NRIs.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
#Uttar_Pradesh : योगी कैबिनेट में विस्तार होगा या बड़ा उलट-फेर !
http://www.dharmnagari.com/2021/06/uttarpradesh.html

#Employment_News_DN : दक्षिण रेलवे, बिहार स्वास्थ्य विभाग, BIS आदि में रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित
http://www.dharmnagari.com/2021/06/EmploymentnewsDN6June2021.html

#Covid : जाने केंद्रीय व राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Covid-Help-Line-Number-Centre-and-State-Goverments-all-www.DharmNagari.com.html

आज 5 जून शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Todays-5-June-Saturday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html

फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟ 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन देने या अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 


 

No comments