आज 7 जून, सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

         मानसून का संभावित आगमन 2021               
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
आज (7 जून सुबह 8 बजे तक) की हेडलाइन्स-
- प्रधानमंत्री ने बिम्सटेक देशों से एकजुट होकर कोविड महामारी से निपटने का आह्वान किया।
- उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ, गोरखपुर, सहारनपुर और मेरठ को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाया।
- महाराष्ट्र में पांच स्तरीय अनलॉक प्रक्रिया आज से शुरू।
- दिल्ली में भी आज से लॉकडाउन में ढील।
- केंद्रीय दल पश्चिम बंगाल के चक्रवात यास से प्रभावित जिलों का आज दौरा करेगा।
- नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- वंदे भारत मिशन का लाभ 90 लाख से अधिक लोगों ने उठाया।
- आयकर विभाग ऑनलाइन रिटर्न भरने का नया पोर्टल आज से शुरू कर रहा है।
- भारतीय तट रक्षक ने गोवा तट पर एक जहाज से दक्षिण कोरियाई कप्तान को बचाया।
पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून की उपस्थिति। महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्‍सों में भी मॉनसून पहुंचा
- भारतीय फुटबाल टीम आज विश्व कप के क्वालिफायर मुकाबले में पड़ोसी देश बांग्लादेश का सामना करेगी।
अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (सोमवार 7 जून)-
आज से दिल्ली सहित कुछ राज्यों में लॉकडाउन में ढील समाचार पत्रों में  प्रमुखता से प्रकाशित की गई है। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है- आज से दिल्ली अनलॉक, एन.सी.आर. में भी ढील। हिन्दुस्तान का कहना है- दिल्ली में सम-विषम, नोएडा और ग़ाजियाबाद पूरी तरह अनलॉक।

जनसत्ता की बड़ी सुर्खी है- कोरोना की दूसरी लहर उतार पर, 62 दिन में कोरोना के सबसे कम मरीज़। कल लगभग एक लाख 1000 नए मरीज़ सामने आए। आज से एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके का परीक्षण शुरू होगा। दैनिक भास्कर लिखता है- नए केस चार लाख से गिरते हुए एक लाख पर आए, वैज्ञानिक कह रहे - अनुशासन नहीं छोड़ा तो हम तीसरी लहर को रोक सकते हैं।

दैनिक जागरण में 
समाचार है- नीट और JEE मेन्स को नहीं किया जाएगा रद्द, केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले की संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तेज हुई प्रक्रिया। शिक्षा मंत्रालय का संकेत अगले हफ्ते तक जारी होगा कार्यक्रम।

स्कूली शिक्षा के 70 मानकों पर आधारित शिक्षा सूचकांक PGI के जारी होने पर राजस्थान पत्रिका लिखता है- पंजाब और केरल समेत पांच राज्यों के स्कूलों को सर्वाधिक A रैंकिंग। इस बार कोई भी राज्य A रैंकिंग तक नहीं पहुंचा।

दैनिक जागरण ने लिखा है- चारों श्रम संहिताओं को लागू करने के लिए केन्द्र सरकार ने कसी कमर। एक दो महीने में लेबर कोड के कार्यान्वयन की दिशा में बढ़ाए जाएंगे कदम, राज्यों की ओर से नियम अधिसूचित न होने से हो रही है देरी। बदलेगा मूल वेतन की गणना का तरीका।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (रविवार 6 जून रात 8:00 तक)-
- PM नरेन्‍द्र मोदी ने बिम्‍स्‍टेक देशों द्वारा की गई क्षेत्रीय प्रगति की सराहना की; कोविड महामारी के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया।
- दैनिक कोविड मरीजों की संख्‍या कम होकर लगभग एक लाख 14 हजार हुई।
- देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 93.67 % हुई।
- देश ने अब तक 23 करोड से अधिक कोविड टीके लगाने के साथ ही एक और बडी उपलब्धि प्राप्त की।
- नाग‍पुर में 12 से 18 वर्ष के बच्‍चों के लिए कोविड वैक्‍सीन का ट्रायल शुरू।
- रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन ने कहा- विश्‍व में रूस ही एकमात्र देश है, जो कोविड वैक्‍सीन की तकनीक हस्‍तांतरित करने और विदेशों में इसके उत्‍पादन को बढाने के लिए तैयार है।
- रेलवे ने देश के 15 राज्‍यों में 26 हजार मीट्रिक टन से अधिक तरल चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन की आपूर्ति कर रिकॉर्ड स्थापित किया।
- दिल्‍ली में कल से लॉकडाउन में और ढील दी जाएगी।
- दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूर्वोत्‍तर राज्‍यों की ओर बढा।

इलेक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीनों से छेडछाड नहीं हो सकती : CEC 
2004 में EVM मशीन का प्रयोग आरंभ हुआ, तबसे अब तक 132 विधानसभा, 4 लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक कराये 
इलेक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ किसी प्रकार की छेडछाड नहीं हो सकती। ये बात मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त (CEC) सुशील चन्‍द्रा ने कहा है. उन्‍होंने आश्‍वस्‍त किया, चूंकि ये मशीनें किसी भी फ्रीकिवेंसी मॉडयूल पर संचालित नहीं होती, इसलिए इनमें किसी प्रकार के फेरबदल की कोई संभावना नहीं है। इन मशीनों की तकनीक पूरी तरह विश्‍वसनीय है, मशीनों की प्रौद्योगिकी पूरी तरह विश्‍वसनीय है और इनके बारे में किसी प्रकार का संदेह करने का कोई कारण नहीं है। 2004 में जब से इन मशीनों का प्रयोग आरंभ हुआ, तब से अब तक विधानसभा के 132 और लोकसभा के चार चुनाव सफलतापूर्वक कराये जा चुके हैं। श्री चन्‍द्रा ने कहा कि हाल में पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के दौरान चार हजार तीन सौ मतदान पुष्टि पर्चियों की गणना की गई और एक में भी कोई गडबडी नहीं पाई गई।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------
News Head lines (7 June) Monday 2021-

Headlines (till 8:30 AM, Monday) at a glance- 
- PM Narendra Modi calls upon BIMSTEC countries to tackle Covid 19 pandemic unitedly.
Uttar Pradesh government lifts Corona curfew from all districts barring Lucknow, Gorakhpur, Saharanpur and Meerut.
- Five level unlock process to begin today in Maharashtra.
- Delhi to also relax lockdown from today.
- Central team to visit Cyclone Yaas affected districts of West Bengal today.
- Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri says more than 90 lakh people facilitated under Vande Bharat Mission so far.
- Income Tax Department to launch its new e-filing portal www.incometax.gov.in today.
- Indian coast guard rescues an ailing South Korean Captain of a ship off Goa coast.
- Monsoon covers entire Northeast; Also advances to some more areas in Maharashtra, Telangana and Andhra Pradesh.
- India to take on Bangladesh in 2023 AFC Asia Cup joint qualifiers in Doha today. 

Now Headlines in Today's English Daily-    
All the dailies have covered their front page headlines with the falling Covid cases and more relaxations of the lockdown in the country. The Tribune reports "At 1.14 lakh, daily cases lowest in two months; Centre to ramp up paediatric infra."

Indian Express leads with the headline "As states step up chorus, Centre 'willing' to rethink, take over vaccine procurement."  Economic Times notes "Companies offer deep discounts on beverages, snacks to clear shelves to offset impact on demand amid lockdown." 

"Private Universities offer Six-year BTech after class Tenth" reports Times of India clearing the clutter of almost half a dozen exams. The Hindu writes "Punjab,Tamilnadu and Kerala top education index ranking " as the states scored higher than ninety percent in the Education Ministry's Performance Grading Index. 

Hindustan Times cites the story of 28 year old Sifan Hassan running the Ten thousand metres in 29 minutes, 6.82 seconds under the headline "Dutch athlete Hassan breaks 10,000 metre world record."

'Headlines (till 8:30 PM,  day 6 Juneat a glance-  
- PM lauds the regional progress made by BIMSTEC countries, calls for a united fight against Covid pandemic.
- Number of daily Covid cases decline to about 1 lakh 14,000.
- National 
Covid recovery rate further improves to 93.67 per cent.
- Country crosses major landmark with administration of more than 23 crore Covid Vaccine doses so far.
- Covid vaccine trial begins for children of 12 to 18 years of age in Nagpur.
- Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath instructs to triple daily Covid vaccination rate from 1st July.
- Bihar govt gives ex-gratia of 4 lakh rupees each to the families of 3,727 Covid victims.
Union Education Minister Dr Ramesh Pokhriyal Nishank approves release of Performance Grading Index (PGI) 2019-20 to catalyse school education for States and Union Territories.
- Russian President Vladimir Putin says Russia is the only country in the world which is ready to transfer Covid Vaccine technology and to expand production abroad.
- Railways creates record by delivering over 26 thousand tonnes of Liquid Medical Oxygen to fifteen states across the country.
- National Capital Delhi to relax lockdown from tomorrow.
- Southwest Monsoon further advances into northeastern states.

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
#Covid : जाने केंद्रीय व राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Covid-Help-Line-Number-Centre-and-State-Goverments-all-www.DharmNagari.com.html

आज 6 जून, गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Todays-6-June-Sunday-Newspapers-Head-Lines--Informative-News.html

फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟ 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन देने या अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 


 

No comments