UP Board Exam-2021 : 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, CM योगी ने की घोषणा

12वीं परीक्षा के लिए 26 लाख 9,501 ने कराया था रजिस्ट्रेशन 
         सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
यूपी बोर्ड-2021 की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ संपन्न बैठक में 12वीं की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया उसके बाद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 12वीं की परीक्षा निरस्त किए जाने की जानकारी दी
------------------------------------------------
परीक्षा रद्द किए जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी- 
कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से @UPGovt ने निर्णय लिया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। -Yogi Adityanath 
------------------------------------------------
योगी सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी है। यूपी बोर्ड 12वीं में इस बार 26,09,501 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं पहले की रद्द हो चुकी हैं। 
------------------------------------------------
चुनिंदा समाचार, राष्ट्रवादी लेख व आर्टिकल, उपयोगी कॉलम हेतु हमारे फॉलो करें ट्वीटर- www.twitter.com/DharmNagari
------------------------------------------------


उल्लेखनीय है, देश में कोरोना महामारी को देखते हुए CBSE, ICSE सहित कई स्‍टेट बोर्ड ने भी अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं केंद्र सरकार के इस निर्णय के बाद से उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 12वीं की परीक्षा निरस्त करने पर विचार कर रहा था और आज (3 मई) मुख्यमंत्री से बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया

लगभग 30 मिनट बैठक चली, जो सुबह 10:30 बजे आरम्भ हुई और 11 बजे समाप्त हुई
 बैठक में सीएम योगी, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सहित शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों सम्मिलित थे शिक्षा बोर्ड के द्वारा तैयार कमेटी ने रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत गई, जिसमें परीक्षा रद्द किए जाने के बाद परीक्षार्थियों के अन्य विकल्प के सुझाव दिए गए थे

(फाइल फोटो) 
पी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं पहले ही रद्द कर दी गई थी
 10वीं के छात्रों को 9वीं और 10वीं प्री बोर्ड में मिले अंकों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. उसी तरह 12वीं के छात्रों को भी 11वीं में मिले अंक और 12वीं के प्री बोर्ड में मिले अंकों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा

No comments