जनसंख्या नियंत्रण कानून भारत में सबसे पहले क्यों बने ? क्यों जरुरी है CAA-NRC ?

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110
रूस का क्षेत्रफल- 1 करोड़ 71 लाख वर्ग किमी और जनसंख्या 14.5 करोड़
कनाडा का क्षेत्रफल- 99.84 लाख वर्ग किमी और जनसंख्या 3.7 करोड़
अमेरिका का क्षेत्रफल- 98.26 लाख वर्ग किमी और जनसंख्या लगभग 33 करोड़
चीन का क्षेत्रफल- 95.96 लाख वर्ग किमी और जनसंख्या 143 करोड़
ब्राजील का क्षेत्रफल- 85.14 लाख वर्ग किमी और जनसंख्या 21 करोड़ 
ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल- 77.41 लाख वर्ग किमी और जनसंख्या 2.55 करोड़ 
और 
भारत का क्षेत्रफल- 32.87 लाख वर्ग किमी और जनसंख्या 135 करोड़ 

अब बताइए भारत उन्नति करेगा तो कैसे ? रूस, अमेरिका, कनाडा, चीन, ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया उन्नति क्यों न करें ! क्योंकि वहाँ जमीन अधिक और जनसंख्या कम है, केवल चीन को छोड़कर लेकिन जमीन के मामले में वो हमसे तीन गुना ज्यादा है। यानी चीन का जमीन इतना अधिक है, कि चीन में 3 हिंदुस्तान बन सकते है। चीन इतना बड़ा है।

इतना छोटा सा भारत और लगभग 135 करोड़ आबादी।
इसलिए जो लोग बेरोजगारी और गरीबी, भुखमरी की बात करते है
वो पहले जनसँख्या नियंत्रण कानून की मांग करें।
**********
क्यों जरुरी है CAA-NRC ? 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम (2 मई, 2021) आने के बाद
भी राज्य में जारी हिंसा पर व्यंग करता कार्टून जो खूब वायरल हुआ था)
लेबनान खो गया है-
भारत के अस्तित्व के लिए सीएए और एनआरसी अंतिम मौका क्यों हैं ?  

क्या हो सकता है ? 

लेबनान - इसका एक शानदार उदाहरण है...
1970 के दशक में, लेबनान को 'स्वर्ग' कहा जाता था और इसकी  राजधानी बेरूत  को 'पूर्व का पेरिस' 
लेबनानी ईसाई दुनिया के सबसे पुराने ईसाई हैं 
लेबनान एक प्रगतिशील, सहिष्णु और बहु-सांस्कृतिक समाज था, जैसे भारत आज है
लेबनान के पास मध्य-पूर्व के कुछ बहुत अच्छे विश्वविद्यालय थे
जहाँ पूरे अरब से बच्चे पढ़ने आते थे। वे वहीं बस जाते थे और काम करते थे
दुनिया की सबसे अच्छी बैंकिंग प्रणालियों में से एक लेबनान में थी
तेल न होने के बावजूद लेबनान की एक मजबूत अर्थव्यवस्था थी

लेबनानी समाज की प्रगति का अनुमान 60 के दशक की हिंदी फिल्म "एन इवनिंग इन पेरिस" से लगाया जा सकता है-
 जिसे लेबनान में भी शूट किया गया था

लेबनान की इस्लामी आबादी लगातार बढ़ रही थी और मुसलमान ईसाईयों की तुलना में कहीं अधिक बच्चे पैदा कर रहे थे. बच्चों को धीरे-धीरे कट्टरपंथी बनाया जा रहा था !

1970 में जॉर्डन में अशांति  हुई।
"सच्ची करुणा" दिखाने के लिए लेबनान के मुस्लिम नेताओं द्वारा "फिलिस्तीनी शरणार्थियों" के लिए लेबनान के दरवाजे खोल दिये गए–
जिहादियों ने "शरणार्थियों" के रूप में प्रवेश किया, उन्होंने देशी ईसाइयों की सफाई शुरू कर दी,  जिसके चलते अनेकों मौतें हुईं !
(जैसा कि सदा से होता आया है)

कोई भी व्यक्ति इसाईयों को बचाने के लिए नहीं आया 
जो लोग इस हत्याकांड में मरने से बचे, वे लेबनान को छोड़कर भाग गए
कश्मीरी हिन्दुओं के समान... 

----------------------------------------------
काश ! उस रात केवल 1% लोगों ने अपनी आत्मरक्षा के लिए हथियार उठाया होता !  
       
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-19-Jan-2021.html
----------------------------------------------

हत्याओं और मृत्यु के भय से पलायन के कारण लेबनानी ईसाई आबादी घटती चली गई,  इसाई 1970 में 60% थे वे 30 वर्षों में मात्र 37% रह गए ! 

आज पलायन के कारण लेबनान से अधिक लेबनानी लेबनान के बाहर रहते हैं
लेबनान के मुस्लिम बहुसंख्यकों ने कानून बनाकर मूल लेबनानियों के लौटने का रास्ता बन्द कर दिया है ।

लेबनानियों के लिये उनके अपने देश के दरवाजे अब बंद हो गए हैं!
लेबनान की यह दु:खद कहानी केवल 30 साल पुरानी है!

भारत को लेबनानी इतिहास से सीखने की जरूरत है।
रोहिंग्या, बांग्लादेश घुसपैठियों तथा भीतर बैठे अन्य दुश्मनों, क्रूसेडरों के खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है !!
ऐसी शक्तियों के विरुद्ध एकजुट हों। CAAऔर NRC के विरुद्ध काम करने वालों, क्रूसेडरों से जुड़े दलों, लोगों, संस्थानों, अभिनेताओं और मीडिया का बहिष्कार करें।

देश के सपूतों, आपसे एक ही आग्रह सुप्तावस्था छोड़ जन जागरण करे, सक्रिय हो जाएं देश को बचाने के लिए।

**********
"रोहिंग्या" जो आज शरणार्थी बने हुए हैं
20 साल बाद इनकी औलादें नारा लगाएंगी-
"हिंदुस्तान" किसी के बाप का थोड़ी है
इसलिए "NRC" जरुरी है... 
**********
दिल्ली के नागरिकों और देशवासियों, आपके टैक्स के पैसे का दिल्ली सरकार कितना सदुपयोग कर रही है... देखें 
ये (आम आदमी पार्टी) का दंगा करवाने वाला MLA जिहादी अमानतउल्ला खान रोहिंग्या घुसपैठिये को पाल रहा है
**********
#Social_Media में प्रतिक्रिया-
-क्या आने वाली दिनों में ऐसी घटनाएं आम हो जाएँगी और पुरे देश में देखने  मिलेंगी ? मंदिर तोड़ने, हिन्दुओं पर बम व ईंट-पत्थर से हमला करने की ये घटना देखें, जो बीते दिनों पश्चिम बंगाल में घटी


----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
खूब लड़ी मर्दानी... जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी...
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Rani-Laxmibai-Veergati-Diwas-18-June-Martydom-Day-of-Jhansi-ki-Rani.html
क्या धोनी, विराट, सचिन जैसे खिलाड़ी ऐसा कर सकते हैं ?
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Friday-2021618.html
#Social_Media : आज चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...2021617

http://www.dharmnagari.com/2021/06/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Thursday-2021617.html
अयोध्या में मन्दिर न्यास द्वारा भूमि खरीदने को लेकर निराधार आरोप लगाने वालों ने...

http://www.dharmnagari.com/2021/06/Ram-Janmbhumi-Land-purchage-Those-made-allegation-did-not-even-bother-to-take-details-facts-about-the-land.html
काश ! उस रात केवल 1% लोगों ने अपनी आत्मरक्षा के लिए हथियार उठाया होता ! 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Tuesday-19-Jan-2021.html
----------------------------------------------
           

No comments