साप्ताहिक राशिफल : 11 से 17 जुलाई तक


रविवार से शनिवार 11 से 17 जुलाई 2021 तक संभावित राशिफल


(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 8109107075 
आज रविवार से एक सप्ताह (11 से 17 जुलाई 2021) का सभी राशियों का संभावित राशिफल इस प्रकार होगा-
विशेष तिथि / पर्व- आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का शुभारम्भ (11 जुलाई) : प्रत्यक्ष फलदायी है गुप्त नवरात्र, किस राशि के लोग क्या करें... Link -
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Gupt-Navaratri-Pratyaksh-Phal-dayak-hain-Ashadh-Navratri-11-July-2021.html

मेष (Aries)- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)- इस राशि के जातकों का इस सप्ताह समय मिश्रित फलदायी रहेगा। अपने कार्यों को व्यवस्थित करने या पुनः पूर्ववत करने अधिक संघर्ष एवं परिश्रम करना पड़ेगा। कार्यों को सावधानी से करें, क्योंकि विरोधी भी सक्रिय रहेगें। निरन्तर सही दिशा में कार्य करने का प्रयास करें यदि किसी कार्य में थोड़ी सी शंका हो तो उस कार्य को करने से बचें जबतक कार्यों की पूरी जानकारी न हो जाये तबतक उसमें हाथ न लगायें। कार्य व्यापार की दृष्टि से सप्ताह बहुत उत्तम नहीं है। सावधानी से कार्य करें और निरन्तर क्रियाशील बने रहें। हनुमान जी की पूजा से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

वृष (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)- आप इस सप्ताह सक्रिय रहेगें, भागदौड़ भी बना रहेगा, जिसका अनुकूल भी आपको मिलेंगे। सभी प्रकार के जोखिम से बचें, सावधान रहें, अन्यथा बड़ी समस्या के भी योग बन रहे है। कार्यों को परख कर ही आगे बढ़े। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है। थोड़ी सी असावधानी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। आपको विकलांगों को दान दें, उनकी सहायता करें। सावधानी बनायें रखें और वाहन भी सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट एवं बड़ी समस्या हो सकती है। 

मिथुन (Gemini)-  (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)- आप सप्ताह सक्रिय रहेगें एवं भागदौड़ बनी रहेगी, जिसके सकारात्मक परिणाम भी आपको मिलेंगे। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। शासन प्रशासन या नौकरी करने वालों के ये सप्ताह बहुत अनुकूल है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है, बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद हो सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में भी मन लगेगा। कोई बड़ा कार्य करने में जातक सफल हो सकता है।

कर्क (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)इस पूरे सप्ताह आप सक्रिय रहेगें, परन्तु आपका मन भी चंचल रहेगा।  निरन्तर क्रियाशील बने रहे। व्यापार आदि में भी किसी प्रकार के जोखिम से बचें। मन चंचल हो सकता है। किसी से अनावश्यक प्रेम प्रदर्शन न करें नहीं तो आने वाले समय में बड़ी परेशानी का योग बन सकता है स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। प्रेम-संबंधों से बचें या अधिक न उलझें, अन्यथा तनाव हो सकता है।
-----------------------------------------------
हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद के समर्थक हों।Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करें एवं निश्चित आय व अन्य लाभ समाचार पत्र व मैगजीन में लें. संपर्क- 8109107075
------------------------------------------------

सिंह (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)- आपके सुख-सुविधाओं में इस सप्ताह वृद्धि होगी। प्रमोशन या बड़े पद पर पहुँचने का प्रबल योग है। सक्रिय बने बने रहें। आपको यश मिलने, बड़ा पद मिलने के भी योग बन रहे है। सक्रिय रहने एवं भागदौड़ के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल है, इसलिए मार्किट में पैसा लगाना भी लाभदायक हो सकता है। कोई बड़ी वस्तु क्रय करने का योग बन सकता है। सक्रिय बने रहें और अपने कार्यों को सही दिशा देने का निरन्तर प्रयास करते रहें।

कन्या (Virgo)- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)- इस सप्ताह आपके लिए समय हर दृष्टि से बहुत अनुकूल है। कार्य व्यापार में बड़े लाभ का योग बन सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल है। कोई बड़ी वस्तु क्रय करने का योग बन सकता है। विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी बड़ी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। सक्रिय बने रहें और अपने कार्यों को सही दिशा देने का प्रयास करें। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

तुला (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ताती, तू, ते)- इस सप्ताह आप सक्रिय बने रहेगें। घर परिवार को लेकर एक तनावपूर्ण स्थितियाँ रहेगीं। खर्च की अधिकता रहेगी। उसके अपेक्षा आय के साधन कम होगें। जिससे जातक मानसिक तनाव से गुजर सकता है। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव के साथ आगे बढ़ने का भी योग है लेकिन सावधानी बनायें रखें। नहीं तो बड़े खर्च के कारण जातक दबाव में आ सकता है। क्रियाशील बने रहें। व्यापार में अधिक पैसा लगाने से बचे नहीं तो मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। किसी देवी की पूजा करने से मन शांत होता है।

वृश्चिक (Scorpio)- (तो, ना, नीनू, ने, नो, या, यी, यू)- इस सप्ताह इस राशि के जातकों का मन उत्साहित रहेगा। जातक अपने कार्यों को सही दिशा देने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहेगा। क्रियाशील बने रहें नहीं तो दबाव का सामना करना पड़ सकता है। बिना सोच-समझे अति उत्साह से बचें, क्योंकि अतिउत्साह आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण  बन सकता है। कार्यों की समीक्षा करने के बाद उसमें हाथ बटायें । पूरे सप्ताह वाहन बड़ी सावधानी से चलायें, अन्यथा चोट-चपेट की स्थिति बन सकती है। सावधानी से कार्य करें और निरन्तर क्रियाशील बने रहें। किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें।
-----------------------------------------------
हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम आय , समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------
धनु (Sagittarius)- (ये, योभा, भी, भू, ध, फाढाभे)- इस सप्ताह आपको अधिकाधिक परिश्रम करना चाहिए, जिससे आपका कार्य पुनः गति पकड़ ले। आर्थिक दृष्टि से भी यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहेगा। सोच-समझकर ही व्यय करें। कार्यों को नई दिशा देने निरन्तर प्रयासरत रहें। यद्यपि एकाध महत्वपूर्ण एवं बड़े कार्य होने का योग है। अपनी सक्रियता बनायें रखें। कार्य व्यापार की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सावधानी से बाजार में पैसा लगायें। इस सप्ताह लोकप्रियता में वृद्धि हो सकती है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। कार्य व्यापार को यदि जातक सोच-समझकर दिशा देगा तो बड़े लाभ की स्थितियाँ भी बन सकती है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।   

मकर (Capricorn)- (भो, जा, जी, खीखू, खा, खो, गा, गी)-  कार्य एवं व्यापार की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आपको सक्रियता बनाये रखना चाहिए। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। विरोधी या प्रतिस्पर्धी बीच-बीच में तनाव दे सकते है। जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो स्थितियाँ निरन्तर पटरी पर बनी रहेगीं। किसी भी प्रकार के जोखिम से बचने पर बड़े कार्य का योग बन सकता है। सही दिशा में कार्य करें, क्योकि उन्नति के योग बन रहे हैं। ठेकेदारी या निर्माण कार्यों से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। शनिवार को पीपल के नीचे दीपक जलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

कुंभ (Aquarius)- (गूगे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)इस सप्ताह इस राशि के जातक अपने कार्यों को बहुत सूझबूझ से आगे बढ़ाने का प्रयास करेगें। यही रणनीति जातक के लिए बड़े द्वार खोल सकती है। या बड़े लाभ की स्थितियाँ बना सकती है। जल्दबाजी एवं किसी कार्य के न करने से जातक पर दबाव बन सकता है। इसलिए सावधानी बनाये रखें और कार्यों को सही दिशा देने का प्रयास करें। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। इसलिए निरन्तर क्रियाशील बने रहें और सोच-समझकर आगे बढ़े। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

मीन (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)- अपने कार्यों को नई दिशा देने का निरन्तर प्रयास करते रहें। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है. व्यर्थ के खर्च से बचें, अन्यथा मानसिक तनाव हो सकता है। व्यस्तता एवं सक्रियता बनी रहेगी, फिर भी पर्याप्त संघर्ष के बाद ही कार्य आपके अनुकूल होगा, कार्य पटरी पर आएगा। निरन्तर क्रियाशील बने रहे. विद्यार्थियों के लिए समय मिश्रित फलदायी होगा और कभी पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा, तो कभी मन उचाट होगा। निरन्तर सक्रियता बनायें रहें। किसी प्रतियोगी परीक्षा में आंशिक सफलता से जातक थोड़ा उत्साहित हो सकता है। विष्णु जी की पूजा करना आपके लिए लाभप्रद होगा और स्थितियाँ अनुकूल बनेगी।  
-----------------------------------------------
हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम आय , समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------
 

No comments