#Parliament : जोरदार हंगामें के साथ शुरू हुआ मानसून सत्र ! लोकसभा में विपक्षियों ने PM को परिचय नहीं करने दिया, तो...


राज्यसभा के वेल में पहुंच गए, 
सभापति बोले- मर्यादा न भूलें
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित
- PM मंगलवार शाम लगभग 6 बजे विपक्ष पार्टी के नेताओं से मिलेंगे  
- #सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया 

(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन/शुभकामना हेतु)
संसद के दोनों सदनों के मानसून सत्र का आरम्भ हंगामेदार रहा। हंगामे के कारण प्रधानमंत्री अपने नए मंत्रियों का परिचय नहीं करवा पाए। हंगामे का दृश्य राज्यसभा में भी रहा। विपक्ष के प्रदर्शन के कारण सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा अंत में, विपक्षी सदस्यों के हंगामे को लेकर लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दो बजे के बाद सदन की कार्यवाई पुनः प्रारंभ हुई, लेकिन विपक्षियों ने हंगामा खत्म नहीं किया। इससे राज्यसभा 3 बजे तक और लोकसभा 3:30 बजे तक स्थगित कर दी गई 


सदन में आज दिन की बैठक होते ही बवाल हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही लोकसभा में नए मंत्रियों को प्रस्तुत करने उठे, सदन में हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी सदस्य कृषि कानूनों को निरस्त करने और ईंधन की कीमतों में वृद्धि के नारे लगाने की मांग को लेकर सदन के वेल तक पहुंच गए। सदन की परंपरा है, कि प्रधानमंत्री अपने नए कैबिनेट सहयोगियों को सत्र के पहले दिन प्रस्तुत करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, उन्होंने सोचा था कि संसद में उत्साह होगा, क्योंकि इतनी महिलाएं, दलित और आदिवासी मंत्री बन गए हैं। इस बार ओबीसी और कृषि समुदाय के कई लोगों को भी मंत्रिपरिषद में जगह दी गई है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी सदस्यों के अनियंत्रित व्यवहार पर आपत्ति जताई। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा, जहां प्रधानमंत्री नए मंत्रियों का परिचय कराने के लिए खड़े होते हैं। वहीं, विपक्षी सदस्यों का हंगामा दुर्भाग्यपूर्ण है। बाद में, अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया; लोकसभा ने अपने 40 पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी।
------------------------------------------------
#Parliament मे मानसून सत्र के शुरू होने पर क्या हुआ, कृपया देखें एवं Youtube Channel #DharmNagari_News को फॉलो करें
☟ 
https://www.youtube.com/watch?v=T5bhrfGarHA
------------------------------------------------
पढ़ें संबंधित समाचार- 
#MonsoonSession 13 अगस्‍त तक, लोकसभा व राज्‍यसभा की होंगी 19 बैठकें
(31 Govt business items, 29 Bills & 2 financial items, #सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया)
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Monsoon-Session-from-Monday-19-July-to-13-August-2021.html
------------------------------------------------

मूल्य वृद्धि, किसानों के मुद्दों सहित कुछ अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दोपहर 12.24 बजे पहले स्थगन के बाद जब सदन की बैठक हुई, तो सभापति एम वेंकैया नायडू ने अपनी टिप्पणी करते हुए कहा, कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने हमें गंभीर रूप से परखा है। उन्होंने कहा, सरकारों और अन्य सभी संबंधितों को स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में बाधाओं को दूर करने के लिए ओवरटाइम काम करना पड़ा। सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, बड़ी संख्या में कीमती जानें चली गई हैं और समय की आवश्यकता है, कि पहली और दूसरी लहर के अनुभवों से सीखें ताकि महामारी के संभावित परिस्थितियों से अच्छे ढंग से सुसज्जित किया जा सके। 

सभापति ने विश्वास व्यक्त किया कि अदृश्य कोरोना वायरस की इस चुनौती से देश सामूहिक रूप से उबर जाएगा। सभापति ने कहा, लोग अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने और अपनी पीड़ा को कम करने के लिए संसद की ओर देखते हैं। वे पिछले साल से महामारी से प्रेरित तनाव में जी रहे हैं और यह मानसून सत्र देश में मौजूदा स्थिति के संदर्भ में अधिक महत्व रखता है।

कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने सभापति की उद्घाटन टिप्पणी पर आपत्ति जताई। कांग्रेस, टीएमसी, लेफ्ट, वाईएसआर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य पार्टी के सदस्य मूल्य वृद्धि, किसानों और अन्य मुद्दों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वेल में जमा हो गए। कुछ कांग्रेसी सदस्यों को पेगासस स्पाइवेयर मुद्दे पर पोस्टर प्रदर्शित करते देखा गया।

संसद के मानसून सत्र से पूर्व प्रधानमंत्री बोलते हुए
PM Modi speak prior to the MonsoonSession of the Parliament.  @DharmNagari
------------------------------------------------
सांसदों से अपील- अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यों एवं अपने संदेश को "धर्म नगरी" के माध्यम से नाममात्र का मासिक/वार्षिक सहयोग देकर अपने ही नाम से भिजवाएं। आपसे मात्र कागज+छपाई का ही सहयोग अपेक्षित है. वर्तमान काल में जब ईमानदारी से पत्रकारिता करना अत्यंत कठिन एवं सरकारी नीतियों के कारण प्रकाशन दुष्कर हो गया है, हम अतिरिक्त सहयोग (कर्मियों का वेतन, कार्यालय का खर्च आदि में स्वेच्छापूर्वक सहयोग करने वाले सांसदों के हम आभारी होंगे एवं सहयोग देंगे। -प्रबंध संपादक धर्म नगरी / DN News मो. 06261868110 वाट्सएप- 8109107075 
------------------------------------------------

सुनें PM ने क्या कहा-
माननीय अध्यक्ष जी,
मैं सोच रहा था कि आज सदन में एक उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी मात्रा में हमारी महिला सांसद मंत्री बनी हैं। आज मुझे खुशी होती कि बहुत बड़ी मात्रा में हमारे दलित भाई मंत्री बने हैं। खुशी होती आज हमारे आदिवासी शिड्यूल ट्राइब्स के सारे साथी बहुत बड़ी मात्रा में मंत्री बने हैं, सबको खुशी होती।

माननीय अध्यक्ष जी, इस बार सदन में हमारे साथी सांसद जो किसान परिवार से हैं, ग्रामीण परिवेश के हैं, सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से हैं, ओबीसी समाज से हैं, बहुत बड़ी मात्रा में उनको मंत्रिपरिपषद में मौका मिला, उनका परिचय करने का आनन्द होता, हर बेंच पर से, बेंच को थपथपा करके उनका गौरव किया गया होता। लेकिन शायद देश के दलित मंत्री बने, देश की महिला मंत्री बने, देश के ओबीसी मंत्री बने, देश के किसानों के बेटे मंत्री बने, ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है और इसलिए उनका परिचय तक नहीं होने देते हैं। और इसलिए माननीय अध्यक्ष जी, मंत्रिमंडल में नवनियुक्त सदस्यों को लोकसभा में Introduces समझा जाए। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (19 जुलाई, 2021) 
------------------------------------------------

शोरगुल के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रिपरिषद में नए मंत्रियों को प्रस्तुत करने के लिए उठे। प्रधानमंत्री ने सदन में अराजक दृश्य पर आक्रोश जताते हुए कहा, यह एक अवसर है, जब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय की महिला मंत्रियों और मंत्रियों का परिचय हो रहा है, लेकिन यह कैसी मानसिकता है जो उनकी महिमा नहीं देख सकती। पहली बार ऐसा नजारा देख रहा है।


सदन के नेता पीयूष गोयल ने नए मंत्रियों के परिचय में बाधा डालने के लिए विपक्ष की निंदा की। हंगामे के बीच सभापति ने विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों द्वारा पेश किए गए स्थगन प्रस्तावों को खारिज कर दिया और सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। वर्तमान सदस्यों डॉ. रघुनाथ महापात्र और राजीव सातव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। उच्च सदन ने अभिनेता दिलीप कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह के साथ-साथ महान ट्रैक और फील्ड धावक मिल्खा सिंह सहित अपने दस पूर्व सदस्यों को भी श्रद्धांजलि दी। सभापति ने सदन के नए नेता पीयूष गोयल का परिचय कराया। केरल से नवनिर्वाचित सदस्य अब्दुल वहाब ने शपथ ली।
------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, बहुत ही साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय राष्ट्रवादी साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन हेतु तुरंत इन्वेस्टर या "भामाशाह" की आवश्यकता है। जिले स्तर पर पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ हेतु भी संपर्क करें- 6261868110, वाट्सएप-8109107075  ट्वीटर / Koo- @DharmNagari  
------------------------------------------------

संसद में आज की कार्यवाही (आरोप-प्रत्यारोप)-

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- डेटा से जासूसी के आरोप गलत- 
लोकसभा में केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फोन टैपिंग से जासूसी के आरोप को गलत बताया। उन्होंने कहा- डेटा का जासूसी से कोई संबंध नहीं है। जो रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है, उसके तथ्य गुमराह करने वाले हैं, उसमें कोई दम भी नहीं है। उल्लेखनीय है, अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा दावा किया गया कि Pegasus सॉफ्टवेयर के प्रयोग से भारत में कई पत्रकारों, नेताओं और अन्य लोगों के फोन हैक किए गए थे। इसके बाद राजनितिक पारा गरम है। विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा और राज्य सभा दोनों ही सदनों में इस विषय पर चर्चा की मांग की गई। 

PM मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम लगभग 6 बजे विपक्ष पार्टी के नेताओं व पार्टी से  मुलाकात करेंगे। 

मुख्तार अब्बास होंगे राज्यसभा के उप नेता-
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा का उप नेता नियुक्त किया गया है। राजनितिक सूत्रों के अनुसार, यह माना जा रहा है, कि भाजपा के वरिष्ठ नेता नकवी संसदीय मामलों पर अच्छी पकड़ रखते हैं। उन्हें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध एवं समन्वय के लिए भी जाने जाते हैं। 
उल्लेखनीय है, पहले उच्च सदन में उप नेता की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के पास थी, जिन्हें पिछले दिनों राज्यसभा का नया नेता नियुक्त किया गया। पियूष गोयल से पहले थावर चंद गहलोत नेता सदन थे, जिनको, मंत्रिपरिषद विस्तार से ठीक पहले उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया।

दोनों सदन ने एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति देखी-
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा, "हम आज सत्र के पहले दिन विपक्षी सांसदों के व्यवहार की निंदा करते हैं। हमने लोकसभा और राज्यसभा दोनों में एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति देखी। राज्यसभा में सभापति का अभिभाषण भी बाधित हुआ।" उन्होंने कहा, "विपक्षी दलों ने पुरानी परंपरा को तोड़ा है, क्योंकि हमेशा से ऐसी परंपरा रही है प्रधानमंत्री संसद में अपने नए मंत्रियों का परिचय कराते हैं, लेकिन विपक्ष ने ऐसा करने से रोका ये बहुत निंदनीय है।"

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "हमें कोरोना कुप्रबंधन, चीन, किसानों, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार रहना चाहिए
 अगर सरकार हर दिन रचनात्मक चर्चा करने के लिए तैयार होगी तो संसद वैसे चलेगी जैसे लोग उम्मीद करते हैं, सरकार संसद को ​नोटिस बोर्ड की तरह इस्तेमाल करना चाहती है।"

लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "जब मंत्रिमंडल का विस्तार होता है और नए मंत्रियों की शपथ होती है
 उसके बाद PM मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराते हैं PM उसी परंपरा का निर्वाह कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने हंगामा किया, ये बहुत निंदनीय है
। 

स्थगन प्रस्ताव नोटिस विपक्षी पार्टियों ने दिया-
कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी और जसबीर सिंह गिल ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद भगवंत मान ने भी स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर चर्चा करने के लिए सदन में कार्यस्थगन नोटिस दिया।

स्थगन प्रस्ताव लाएंगी विपक्षी पार्टियां-
सरकार को घेरने की अपनी रणनीति तहत कई विपक्षी दल किसानों के मुद्दे को लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में स्थगन प्रस्ताव लाने की योजना बना रहे हैं। सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद विपक्षी दलों ने संसद में रणनीति पर चर्चा के लिए अलग से बैठकें कीं।विपक्षी दल की बैठक के बाद आरएसपी नेता एनके प्रेमचन्द्रन ने बताया, विभिन्न विपक्षी पार्टियां किसानों के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में स्थगन प्रस्ताव लाएंगी। 

विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), IUML, RSP, शिवसेना और AAP के नेताओं ने हिस्सा लिया। उल्लेखीय है, किसान यूनियन पिछले साल नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर केन्द्र के तीन कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के विरोध में और अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Both houses adjourned till 2 PM, ruckus by the  opposition 
- Monsoon Session of Parliament begins 

The Lok Sabha has been adjourned till 2 P.M. over uproarious scene by the Opposition members. The house today witnessed ruckus as soon as it met for the day.

As the PM Narendra Modi rose to introduce new Ministers in the Lok Sabha, ruckus began in the house. Opposition members trooped to the well of the house demanding repeal of the farm laws and shouting slogans about rise in fuel prices. It is a tradition of the house that Prime Minister introduces his new Cabinet colleagues on day one of the session.

PM said, he thought there would be enthusiasm in Parliament as so many women, Dalits and tribals have become Ministers. Mr Modi said, this time many persons from OBCs and agricultural community have been given berth in the Council of Ministers.

Defence Minister Rajnath Singh objected to the unruly behaviour of Opposition members. Mr Singh bemoaned that while PM stands up to introduce the new Ministers, Opposition members ruckus is unfortunate. Later, Speaker Om Birla adjourned the House till 2 P.M. Earlier; the Lok Sabha paid tributes to 40 of its former members.

The Rajya Sabha has been adjourned till 2 P.M. following Opposition uproar over price rise, farmers’ issues along with some other issues. When the House met after first adjournment at 12.24 P.M., Chairman M. Venkaiah Naidu, while making his remarks, said the second wave of the Covid pandemic has tested us severely. He said, the governments and all others concerned had to work overtime to address the bottlenecks in health infrastructure. Mr Naidu said, despite best efforts, a good number of precious lives have been lost and the need of the hour is to learn from the experiences of the first and second waves so as to be better equipped for the possible fresh bouts of the pandemic that are being talked about. 

The Chairman expressed confidence, the country will collectively overcome this challenge of the invisible corona virus. The Chairman said, people look up to Parliament in their quest for meeting their aspirations and alleviating their suffering. They are living under the pandemic-induced stress since last year and this Monsoon Session assumes enhanced significance in the context of the prevailing situation in the country.

Some Congress members objected to the Chairman’s opening remarks. Members from Congress, TMC, Left, YSR Congress, Aam Aadmi Party and others trooped to the well raising slogans against the government over price rise, farmers’ and other issues. Some Congress members were seen displaying posters over Pegasus spyware issue.

Amid noisy scenes, PM Narendra Modi rose to introduce new Ministers in the Union Council of Ministers. Mr. Modi expressed displeasure over the unruly scene in the house saying it is an occasion, when women Ministers and Ministers from SC and ST communities are being introduced, but what is this mentality which can't see their glory. He said, the house is witnessing such a scene for the first time.

Leader of the house, Piyush Goyal condemned the Opposition for disrupting introduction of new Ministers. Amid uproar, the Chairman rejected the adjournment motions moved by members from Opposition parties over different issues and adjourned the House till 2 P.M.

Earlier, when the house met this morning, on the first day of Monsoon Session, the proceedings were adjourned for one hour after paying tributes to sitting members Dr Raghunath Mohapatra and Rajeev Satav. The Upper House also paid homage to ten of its former members including former Union Minister Ajit Singh and legendary track and field sprinter Milkha Singh. The Chairman introduced the new Leader of the House Piyush Goyal. Newly elected member from Kerala Abdul Wahab took oath.
------------------------------------------------

#सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया-
संसद का #MonsoonSession आज से प्रारंभ हो रहा है।देशहित व जनहित के अनेक ऐसे विषय हैं जिन पर जनमानस हमसे गंभीर
चिंतन-मनन की अपेक्षा रखता है। जनता चाहती है कि सदन के माध्यम से उनकी आशाएं-अपेक्षाएं सरकार तक पहुंचें।मुझे आशा है कि इस दिशा में सभी दल सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करेंगे। 
-@ombirlakota (Speaker of 17th Loksabha) 10:42 AM · Jul 19, 2021
-
As the #MonsoonSession of the Parliament is set to begin from today, I look forward to contribute richly to further enrich our parliamentary traditions. Will continue to voice people’s concerns, discuss matters of national importance and work towards fulfilling aspirations. -@dpradhanbjp (Union Minister)
-
My first Parliament Session after taking oath as a Cabinet Minister in the Union Government.
With the continued blessings of the Divine, the people of #Secunderabad & my fellow countrymen, I shall strive to work for Maa Bharati under PM Shri @narendramodi’s leadership. -@kishanreddybjp (Union Minister For Culture, Tourism And Development Of North Eastern Region (DoNER)
-
Unfortunate and disrespectul!
Condemn the unfortunate behaviour of the opposition for creating a ruckus during the introductory speech of our respected Prime Minister.
A trick played by disrespecting a parliamentary tradition to hide their own flaws. Shame!
#MonsoonSession  -@gssjodhpur (Union Minister of Jal Shakti)
-
Lok Sabha paid Obituary to the following 40 formers Members of #LokSabha
-
कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा कि अधिक महिलाएं, एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के सदस्य मंत्री बन रहे हैं : मा. प्रधानमंत्री @narendramodi -@RadhamohanBJP (National VP BJP)
-
पहली बार इतनी बड़ी संख्या में महिला और दलित, आदिवासी, OBC, किसान व सामान्य परिवारों से आने वाले सांसद मंत्री बनाए गए हैं।
लेकिन कुछ लोगों को हमारे इन साथियों का मंत्री बनना रास नहीं आया है और वे इनका सदन से परिचय कराने की परंपरा में भी खलल डाल रहे हैं: PM श्री @narendramodi जी। 
-@MPRakeshSingh (MP from Jabalpur)
-
-
Committee meeting alert : 20 July 2021 (Lok Sabha Secretariat, Parliament of India)
#ParliamentaryCommitee
#SubordinateLegislation
#LokSabha #Parliament
-
-
-
-
Unfortunate that the PM  @narendramodi  ji was disrupted while introducing his new ministers which includes representatives of Farmers,Women,Dalits n OBC’s. They deserve their representation to be acknowledged with respect and dignity by each member of the house. #MonsoonSession  -@JitinPrasada (Ex Union Minister of State)
-
Replying to @JitinPrasada and @narendramodi
वाह साहब वाह आपने बहुत अच्छे से ब्राह्मणों के मुद्दे रखे सरकार के सामने Clapping hands sign
जब तक सत्तारूढ़ पार्टी में नहीं थे तो खूब ब्राह्मण ब्राह्मण किया करते थे अब अचानक से चुप्पी साध लिए और पार्टी की भीम भक्ति वाली विचारधारा में आ गए। -@sarswat_suresh
-
Important : Govt's list of Bills like to be passed during #MonsoonSession of #Parliament -@AdalatLive

-
यह समझ में नहीं आता है कि विपक्षी दलों द्वारा बेवजह विधायी कार्यो में व्यवधान उत्पन्न कर हंगामा शोर शराबा से "संसद" की कार्यवाही क्यों स्थगित की जाती है। विपक्ष तो कभी नहीं चाहेगा कि सत्ता पक्ष विधायी कार्य कर सके। विपक्ष को शोर मचाने दीजिए लेकिन सत्ता पक्ष अपना कार्य करता रहे। -@rajeshspatwa
-
-
-
-
...being updated 
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   


No comments