#Parliament पेगासास जासूसी सहित अन्य प्रकरणों को लेकर दोनों सदनों में हंगामा, फिर...


लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
राज्यसभा में कोविड प्रबंधन, टीकाकरण व तीसरी लहर पर चर्चा शुरू

धर्म नगरी / DN News. Twitter & Koo- @DharmNagari 

(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, शुभकामना सहित कॉपी भिजवाने व रिपोर्टर्स हेतु)
पेगासास जासूसी मामले और कई अन्‍य प्रकरणों को लेकर आज लगातार दूसरे दिन (20 जुलाई) भी संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ। विपक्ष के शोर-शराबे के कारण लोकसभा की कार्यवाही कई बार बाधित हुई और अंत में, दिन भर के लिए स्‍थगति कर दी गई। राज्‍य सभा की कार्यवाही भी बार-बार बाधित होती रही।

लोकसभा की कार्यवाही दो बार स्‍थगित होने के बाद दोपहर 3 बजे जैसे ही फिर से शुरू हुई, कांग्रेस सहित TMC, द्रमुक और अन्‍य दलों के सदस्‍य पेगासस जासूसी मामले और अन्‍य प्रकरणों पर स्‍थगन प्रस्‍ताव की मांग करते हुए अध्‍यक्ष के आसन के समीप पहुंच गए

अध्‍यक्ष ने सदस्‍यों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन वे विरोध करते रहे ऐसे में सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्‍थगित कर दी गई। YSR कांग्रेस के सदस्‍यों ने विशाखापत्‍तनम इस्‍पात संयंत्र के निजीकरण का विरोध किया और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग की।

राज्‍यसभा की कार्यवाही भी दो बार बाधित हुई। सदन में दोपहर एक बजे फिर चर्चा शुरु होते ही YSR कांग्रेस के सदस्‍य आंध्र प्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग करते हुए अध्‍यक्ष के आसन के समीप पहुंच गए। सदन के नेता पीयूष गोयल ने शोर शराबा कर रहे सदस्‍यों से कहा कि वह पूरी दुनिया को प्रभावित करने वाली कोविड महामारी पर सदन में चर्चा होने दें। विपक्षी सदस्‍यों के हंगामें के बीच ही सदन में कोविड पर चर्चा शुरू हुई। वाईएसआर कांग्रेस के सदस्‍य शांत नहीं हुए और शोर शराबा करते रहे जिसपर सदन की कार्यवाही दोपहर पौने दो बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई।

इससे पहले, जब दोपहर 12 बजे पहले स्थगन के बाद राज्‍यसभा की बैठक शुरू हुई, तो कांग्रेस, TMC, DMK और अन्य दलों के सदस्य पेगासस जासूसी और अन्य प्रकरणों पर स्थगन प्रस्तावों के लिये दवाब बनाते हुए फिर से सदन के बीचों-बीच आ गए। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD), शिवसेना, वाम और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने भी उनका साथ दिया। YSR कांग्रेस के सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे थे। उप-सभापति हरिवंश ने बार-बार सदन में व्‍यवस्‍था बनाए रखने को कहा, लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ। बाद में सदन की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक स्थगित कर दी गई।

सभापति एम वेंकैया नायडू ने सुबह यह कहते हुए स्‍थगन प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया था, कि कल 17 स्थगन प्रस्ताव दिये गए थे और आज ऐसे 15 प्रस्ताव दिए गए हैं। उन्होंने कहा, एक ही समय में इन्‍हें कैसे अनुमति दी जा सकती है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है और इसे सदन में उठाने दिया जाना चाहिए।
------------------------------------------------
सांसदों से- अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यों एवं अपने संदेश को "धर्म नगरी" के माध्यम से नाममात्र का मासिक/वार्षिक सहयोग देकर अपने ही नाम से भिजवाएं। आपसे मात्र कागज+छपाई का ही सहयोग अपेक्षित है. वर्तमान में ईमानदारी से पत्रकारिता करना अत्यंत कठिन एवं सरकारी नीतियों के कारण प्रकाशन दुष्कर हो गया है, हम अतिरिक्त सहयोग (कर्मियों का वेतन, कार्यालय का खर्च आदि में स्वेच्छापूर्वक सहयोग करने वाले सांसदों के हम आभारी होंगे एवं सहयोग देंगे। -प्रबंध संपादक धर्म नगरी / DN News मो.06261868110 वाट्सएप- 8109107075 
------------------------------------------------

राज्यसभा में कोविड प्रबंधन, नीति, तीसरी लहर पर चर्चा 


धर्म नगरी / DN News. Twitter & Koo- @DharmNagari 
वॉट्सएप- 8109017075  
राज्‍यसभा में आज कोविड महामारी के प्रबंधन, टीकाकरण नीति के कार्यान्‍यन और संभावित तीसरी लहर की चुनौतियों पर चर्चा शुरू हुई। सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने डॉक्‍टरों, अन्‍य चिकित्‍सा कर्मियों और कोविड योद्धाओं के प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने महामारी के दौरान लोगों की समस्याओं का भी उल्‍लेख किया।

श्री खड़गे ने सरकार पर स्थिति को अच्‍छे से नहीं संभालने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि कोविड से मृत्‍यु के बारे में सरकार के आंकड़े सच्‍चाई से परे हैं। उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि वह स्थिति से निपटने और लोगों को समय पर राहत पहुंचाने में विफल रही है।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के शान्‍तनु सेन ने आरोप लगाया कि केन्‍द्र सरकार, गैर-भाजपा शासित राज्यों को पर्याप्‍त संख्‍या में टीके उपलब्‍ध नहीं करा रही है। उन्‍होंने कहा, यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि ऑक्‍सीजन की कमी के कारण कई लोगों को जान गंवानी पड़ी। महामारी से निपटने में सरकार के रवैये पर सवाल उठाया।

बीजू-जनता दल (BJD) के अमर पटनायक ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए वैश्विक सहयोग की आवश्‍यकता पर बल दिया। उन्‍होंने व्‍यापक कोविड प्रबंधन कार्यनीति अपनाये जाने को कहा। DMK पार्टी के तिरूचि शिवा ने आरोप लगाया, केन्‍द्र सरकार तमिलनाडु को पर्याप्‍त संख्‍या में टीके उपलब्‍ध नहीं करा रही है। मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के एलामारम करीम ने सरकार पर महामारी से उत्‍पन्‍न स्थिति से सुचारू से नहीं निपट पाने के लिए सरकार की आलोचना की।
------------------------------------------------
पढ़ें संबंधित समाचार- 
#Parliament मानसून सत्र के आज पहले दिन की कार्यवाही : समीक्षा
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Parliament-session-Lok-Rajya-sabha-todays-working-review-19-July-2021.html
#Parliament जोरदार हंगामें के साथ शुरू हुआ #मानसून सत्र ! लोकसभा में विपक्षियों ने PM को परिचय नहीं करने दिया, तो राज्यसभा के वेल में पहुंच गए, सभापति बोले- मर्यादा न भूलें

http://www.dharmnagari.com/2021/07/Monsoon-Session-of-Parliament-2021-begins.html
------------------------------------------------

उन्‍होंने महामारी की अवधि में रोजगार अवसरों पर पड़े विपरीत प्रभाव का मुद्दा उठाया और अपनी आजीविका गंवा चुके युवाओं को राहत पहुंचाने के उपाय करने की मांग की। समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने सरकार से स्‍वास्‍थ्‍य बजट बढ़ाने को कहा ताकि देश में चिकित्‍सा बुनियादी ढांचा मजबूत हो सके।

RJD के मनोज झा ने लोगों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारों की मांग की ताकि अस्‍पताल, रोगियों को ईलाज के लिए इंकार न कर सके। शिवसेना के संजय राउत ने कोविड रोधी टीकों की कमी का मुद्दा उठाया।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्‍वप्‍नदास गुप्‍ता ने चर्चा में भाग लेते हुए नि:शुल्‍क राशन सहित सरकार के कल्‍याण कार्यक्रमों की प्रशंसा की। उन्‍होंने कोविड से निपटने के लिए व्‍यापक टीकाकरण अभियान का भी उल्‍लेख किया। DMK के एम.थम्‍बी दुरई ने महामारी से निपटने के लिए अधिक जागरूकता की आवश्‍यकता पर बल दिया। जनता दल यूनाइटेड के रामनाथ ठाकुर ने भी सरकार के प्रयासों की सराहना की।

बहुजन समाज पार्टी (BSP) के अशोक सिद्धार्थ,NCP की वंदना चाव्‍हाण और MDMK पार्टी के वाइको ने भी चर्चा में भाग लिया।
------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, बहुत ही साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय राष्ट्रवादी साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। अनुभवी / इक्छुक जिले स्तर पर पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ हेतु भी संपर्क करें- 6261868110, वाट्सएप-8109107075  ट्वीटर / Koo- @DharmNagari  
------------------------------------------------

Both Houses of Parliament face disruptions over various issues including Pegasus snooping
Parliament's Both Houses witnessed stormy scene on the second consecutive day today over various issues including Pegasus snooping. The Lok Sabha has been adjourned for the day after seeing multiple adjournments. The Rajya Sabha also faced repeated adjournment.

When the Lok Sabha met after the second adjournment at 3 PM, members from Congress, TMC, DMK and others again trooped into the well raising the issue related to alleged snooping of political leaders and others. The Chair adjourned the House for the day.

Earlier, the House witnessed two adjournments on the same issues.
Opposition members had given adjournment motions on the alleged snooping and other issues. YSR Congress members were opposing the privatization of Visakhapatnam steel plant and demanding special status for Andhra Pradesh.

In the Rajya Sabha, when the House met after the second adjournment at 1 PM, YSR Congress members trooped into the well demanding special status for Andhra Pradesh. Leader of the House, Piyush Goyal urged the agitating members to allow the House to take up discussion on 
Covid pandemic saying it is an important issue which has affected the entire world.

Amid noisy scene, the House took up discussion on Covid situation. YSR Congress members continued their protest which forced a brief adjournment of the House till 1. 34PM.
------------------------------------------------

पढ़ें / देखें संबंधित समाचार- 
#MonsoonSession 13 अगस्‍त तक, लोकसभा व राज्‍यसभा की होंगी कुल 19 बैठकें
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Monsoon-Session-from-Monday-19-July-to-13-August-2021.html
#Parliament में मानसून सत्र के शुरू होने पर क्या हुआ, 
देखें एवं Youtube Channel #DharmNagari_News को फॉलो करें
☟ 
https://www.youtube.com/watch?v=T5bhrfGarHA

बीते संसद की कार्यवाई मार्च 2021 : पढ़ें, सुनें-
संसद में आज 18 मार्च, 2021 की कार्यवाही की समीक्षा... लोकसभा एवं राज्‍यसभा में कार्यवाही... 
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Parliament-session-Lok-Rajya-sabha-todays-working-www.dharmnagari.com-18-March-2021.html
भारतीय रेल का कभी नहीं होगा निजीकरण : रेल मंत्री- "रेलवे देश की सम्‍पत्ति है और हमेशा रहेगी" पढ़ें, सुनें-
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Indian-Railway-will-never-be-privatised-Piyush-Goyal-Railway-Minister-16-3-2021.html

No comments