आज 1 जुलाई गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

जीएसटी दिवस पर आज करदाताओं का सम्‍मान   

 
(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110)
 आज (1 जुलाई) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 

आज जीएसटी दिवस है, सरकार जीएसटी की सफलता में योगदान करने वाले करदाताओं को सम्‍मानित करेगी।

- सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम डिजिटल इंडिया के छह वर्ष पूरे। प्रधानमंत्री मोदी आज वीडियो काफ्रेंस के माध्‍यम से लाभार्थियों से संवाद करेंगे।
- प्रधानमंत्री आज भारतीय चिकित्सा संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आत्‍मनिर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत छह लाख 28,000 करोड़ रु के प्रोत्‍साहन पैकेज को स्वीकृति दी।
- मंत्रिमंडल ने देश के 16 राज्यों में सरकारी निजी भागीदारी मॉडल के अंतर्गत भारतनेट के लिए संशोधित क्रार्यान्वयन नीति को स्वीकृति दी।
- चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में राष्ट्रीय बचत पत्र और लोक भविष्यनिधि सहित लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर यथावत।
- देश ने 33 करोड़ 54 लाख कोविड टीके लगाकर नई उपलब्धि प्राप्त की।
- स्वस्थ्य होने की दर 96 दशमलव नौ-दो प्रतिशत हुई।
- उत्तर प्रदेश सरकार ने आज से कलस्टर आधारित कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया। तीन महीने में 10 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य।

- शतरंज में, अभिमन्यु मिश्रा ने सबसे कम उम्र में ग्रैंड मास्टर बनने का इतिहास रचा। विस्तार से पढ़ें -Linkhttp://www.dharmnagari.com/2021/07/Chess-12-year-old-Abhimanyu-Mishra-creates-history-becomes-youngest-chess-grandmaster-in-history.html
- महिला क्रिकेट में, इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया।
- विमबल्डन टेनिस में, नोवाक जोकोविच, केई निशिकोरी और मेतेओ बेरतीनी अगले राउंड में।

अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (गुरुवार 1 जुलाई)-  
आज प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने कोरोना से पीडित परिवारों के लिए मुआवजा राशि तय करने और छह सप्‍ताह के भीतर न्‍यूनतम राहत राशि जारी करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को सुर्खी बनाया है। ट्वीटर को दिल्‍ली पुलिस द्वारा हफ्तेभर में आपत्तिजनक सामग्री हटाने के नोटिस अख़बारों की बड़ी ख़बर है। 

नवभारत टाइम्‍स के शब्‍द हैं- अकाउंट ब्‍लॉक करने के लिए यूएस के कानून लागू करता है ट्वीटर, तो भारत के कानून भी माने। हिन्‍दुस्‍तान ने राष्‍ट्रीय महिला आयोग के स्‍वत: संज्ञान पर उठाए गए मामले को विस्‍तार से दिया है। हरिभूमि ने लिखा है- ट्वीटर और केन्‍द्र सरकार के बीच टकराव पर बोले विदेश मंत्री- तकनीक से जुड़ी बड़ी कम्‍पनियों की जवाबदेही के मुद्दे पर चर्चा जरूरी। आज से होने वाले कुछ अहम बदलावों पर भी अख़बारों की नजर हैं। ए.टी.एम. से एक  महीने में चार बार से ज्‍यादा हर निकासी पर 15 रूपये शुल्‍क और जीएसटी लगेगी। पत्र लिखते हैं- दो साल तक आयकर दाखिल नहीं करने पर पांच प्रतिशत टीडीएस चुकाना होगा और पचास गुना ज्‍यादा जुर्माना लगेगा। 

अमर उजाला की ख़बर है- जम्‍मू-कश्‍मीर में ई. ऑफिस का काम पूरा। 2सौ करोड़ रूपये की होगी हर साल बचत। अख़बार लिखता है- श्रीनगर और जम्‍मू के बीच हर 6 महीने पर होने वाली दरबार मूव की प्रथा आखिरकार खत्‍म हुई। इसके इतिहास पर अख़बार लिखता है- 1872 में महाराजा गुलाब सिंह ने इसे शुरू किया था।  दैनिक भास्‍कर ने विशेष आलेख में महामारी से 5 से 11 वर्ष के बच्‍चों में तनाव बढ़ने पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए लिखा है- विशेषज्ञों ने कहा- बच्‍चों को हमेशा अहसास कराए कि वे अकेले नहीं हैं। 
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु कृपया हमारे ट्वीटर / Koo को फॉलो करें- @DharmNagari 
www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स ( बुधवार 30 जून रात 8:00 तक)- 
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

News Head lines (1 July) Thursday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Thursday) at a glance- 
- Today is GST Day; Government to honour the tax payers who have been part of GST's success story.
- Govt's flagship programme- Digital India completes six years; Prime Minister Narendra Modi to virtually interact with beneficiaries.
- Prime Minister to address the doctors community at a programme organised by Indian Medical Association this afternoon.
- Union Cabinet approves stimulus package of 6 lakh 28 thousand crore rupees as part of Aatma Nirbhar Bharat Package.
- Cabinet gives nod for revised implementation strategy of BharatNet through Public Private Partnership model in 16 States.
- Interest rates to remain unchanged on Small Savings Schemes, including National Savings Certificate and Public Provident Fund for the second quarter of current Financial Year.
- In Uttar Pradesh, cluster based Mega covid vaccination drive to be launched from today to inoculate more than 10 crore people in 3 months.
- In Chess, Abhimanyu Mishra becomes youngest Grandmaster. 
Detail news Link- http://www.dharmnagari.com/2021/07/Chess-12-year-old-Abhimanyu-Mishra-creates-history-becomes-youngest-chess-grandmaster-in-history.html
- In Women's cricket, England beat India by 5 wickets in the second ODI; clinch the series 2 nil.
- And in Wimbledon Tennis, Novak Djokovic, Kei Nishikori and Matteo Berrettini advance.


Now Headlines in Today's English Daily-      
"India to EU: Accept Covishield, Covaxin or face due quarantine", is the headline in \ Asian AgeMust give ex-gratia to Covid victims, says SC, reports Hindustan Times.  Supreme Court directs centre to frame guidelines for Covid-19 ex-gratia plan within 8 weeks, writes The Pioneer.  

Centre cautions Himachal Pradesh as Kinnaur sees alarming 30% positivity rate, reports The TribunePM discusses Covid response, third wave preparation with ministers, writes Hindustan Times. 

More drones seen in Jammu; security agencies put on , headlines Asian Age. Drones, flying toys banned in J&K district after attack, writes The Hindu.  Days after PM meet, delimitation panel plans visit to J&K, reports Indian ExpressAnd, Scores dead as heat wave grips Canada, USA, reports The Statesman.  Scorched by 'severe heatwave', Delhi records hottest day of year at 43.5 degrees celcius, writes Times of India.  Relief expected today, writes The Hindu.

Headlines (till 8:30 PM, Wednesday 30 Juneat a glance-  
- India raises at the United Nations, the issue of drones being used for terror activities .
- Centre hands over investigation of drone strike at Air Force Station Jammu to the National Investigation Agency (NIA).
- Finance Minister Nirmala Sitharaman says, Narendra Modi government committed to deregulation of Indian economy and ushering in systemic reforms; asserts India needs transformational, and not incremental changes.
- Industry bodies welcome Centre's announcement of relief package to boost economy. FICCI says, emphasis on 
Covid affected sectors need of the hour.
- President Ramnath Kovind says our real success lies in developing the nation and society on the principles and ideas of Baba Saheb Bhimrao Ambedkar.
- Over 32 crore 90 lakh Covid Vaccine Doses administered across the country so far.
- External Affairs Minister S Jaishankar to attend G20 ministerial meetings in Italy today.
- Uttar Pradesh police lodges FIR against two senior officials of Twitter India over social media platform putting up a distorted map of India.

 ------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-
आज 30 जून बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Todays-30-June-Wednesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
पृथ्वीराज चौहान को बंदी बनाने के बाद संयोगिता के साथ मोहम्मद गौरी ने कैसा बर्ताव किया ? 
जयचंद कितना बड़ा दोगला था ?
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Prithiraj-Chauhan-great-Hindu-King-kaise-hara-Betrayal-Jai-Chander-Mohd-Gauri.html
एशिया का सबसे लंबा हाई-स्पीड ट्रैक इंदौर में 4 लेन के साथ 11.3 किमी का बना, जिसका बड़ा आकार OEM को एक ही ट्रैक में अनेक...
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Asia-Longest-High-Speed-Track-near-Indore-in-India.html
आषाढ़ माह के व्रत-त्यौहार : जून से 24 जुलाई शनिवार 2021 गुरु पूर्णिमा तक
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Sravan-Maas-24-June-se-24-July-tak-ke-Vrat-Parv-Tyohar2021.html 
#Covid : जाने केंद्रीय व राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Covid-Help-Line-Number-Centre-and-State-Goverments-all-www.DharmNagari.com.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 


 

No comments