आज 2 जुलाई गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

"योग पर रिसर्च शुरू करे डॉक्टर"  

 (धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 6261868110)
आज (2 जुलाई) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड महामारी के दौरान अथक सेवाओं के लिए चिकित्‍सकों का आभार व्‍यक्‍त किया। कहा- सरकार चिकित्‍सकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध।
- प्रधानमंत्री ने महामारी के समय दूर-दराज के लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य लाभ उपलब्‍ध कराने ई-संजीवनी की सराहना की। कहा- पिछले छह वर्षों में लोगों के जीवन में डिजिटल इंडिया से बदलाव आया है।
- भारत में कोविड टीकाकरण का आंकडा 34 करोड के पार हुआ।
- केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- भारत ई वाहन क्षेत्र में विश्‍व के लिए उदाहरण बनेगा, प्रदूषण से निपटना सरकार की प्राथमिकता।
- भारतीय नौसेना के एथलीट एम पी जबीर ने ओलिम्पिक 400 मीटर बाधा दौड के लिए क्‍वालीफाई किया। इस श्रेणी में ओलिम्पिक में भाग लेने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाडी होंगे।
- विम्‍बलडन टेनिस के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के पहले दौर में आज सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्‍ना की जोडी का मुकाबला भारत की ही अंकिता रैना और रामकुमार रामनाथन की जोडी से।
- यूरो कप फुटबाल में क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले आज रात से। स्‍पेन का सामना स्‍वि‍टजरलैंड से और बेल्जियम का मुकाबला इटली से।

अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (शुक्रवार 2 जुलाई)-  
केन्द्र सरकार के सख्त रूख के बाद यूरोप के नौ देशों में कोविशील्ड को मान्यता मिलने की खबर लगभग सभी समाचार पत्रों में हैं। अमर उजाला कहता है भारत के सख्त रुख के बाद मिली है कामयाबी। पत्र ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के संदर्भ से लिखा है- हमारी मान्यता वाले सभी टीकों को मिले मंजूरी। हरिभूमि ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए लिखा है कि कोविशील्ड की खुराक लिया हुआ व्यक्ति जर्मनी, स्लोवानिया, ऑस्ट्रिया, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड, स्पेन और स्विट्जरलैंड की यात्रा कर सकेगा। 

भारतीय कंपनी जायडस कैडिला द्वारा कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी की आपात इस्तेमाल की मंजूरी को राजस्थान पत्रिका ने नई उम्मीद बताते हुए लिखा है- बिना सुई वाले स्वदेशी टीके से सुरक्षित होगा देश का बचपन। राष्ट्रीय सहारा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस विश्वास को प्रमुखता से दिया है- कोरोना से जीतेगा भारत- कल डॉक्टर्स डे पर चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए उनका यह कहना कि विकास के नए आयाम भी प्राप्त करेगा देश को भी समाचार पत्रों में प्रमुखता से दिया है। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है- योग पर रिसर्च शुरू करे डॉक्टर। लोकसत्य ने प्रधानमंत्री के इन शब्दों को प्रमुखता से दिया है कि डिजिटल इंडिया सशक्तिकरण का माध्यम इससे श्रम, समय और धन की भी बचत होगी।

लगातार आठ महीने से एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर है जी.एस.टी राजस्व इस खबर को राष्ट्रीय सहारा ने अर्थ-जगत पन्ने पर देते हुए लिखा है कि वित्त मंत्री ने कहा कि अब राजस्व संग्रह में वृद्धि स्थाई रूप से होनी चाहिए। नौ-सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे का यह कहना ड्रोन हमले से मुकाबले के लिए सेना बन रही सक्षम अमर उजाला में हैं। अमर उजाला में समाचार है, ब्रिटेन में पोस्ट-स्टडी वीजा का नया मार्ग खुला, भारतीय छात्रों को होगा फायदा। पत्र लिखता है कि अंतरराष्ट्रीय छात्र अब ब्रिटेन में पढ़ाई पूरी करने के बाद वहां दो साल तक रह भी सकेंगे।

गुजरात में अब शेरों की आबादी हुई सात सौ के पार को राजस्थान पत्रिका ने इस वर्ष की अच्छी खबर बताते हुए लिखा है कि सुरक्षित वातावरण, भोजन की पर्याप्त उपलब्धता से ही ये संभव हुआ है। उत्तर-भारत में भीषण गर्मी पर दैनिक जागरण की सुर्खी है - मॉनसून के समय लग रहे लू के थपेड़े। दैनिक भास्कर कहता है - बड़ी मुश्किल डगर है बारिश करने वाले बादलों की। पत्र ने दुनिया में सर्दी भी, गर्मी भी शीर्षक से लिखा- न्यूजीलैंड में रिकार्ड बर्फबारी। हरिभूमि ने कनाडा में हीट डोम शीर्षक से लिखा है- गर्म हवा के थपेड़ों से तापमान 49 डिग्री से भी ज्यादा पहुंचा। पत्र का कहना है- पांच दिनों में 486 लोगों की जान गई।

जुलाई में वर्षा सामान्‍य रहने की संभावना- 
देश में जुलाई में मासिक वर्षा कुल मिलाकर सामान्‍य रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि नवीनतम वैश्विक मॉडल के अनुसार ध्रुवीय प्रशांत महासागर पर मौजूदा अल नीनो की स्थिति जारी रहने की संभावना है। प्रशांत और हिंद महासागर में सतह के तापमान की स्थिति का भारतीय मॉनसून पर बहुत अधिक प्रभाव पडता है। मौसम विभाग इन महासागरों में सतही स्थितियों पर नजर रख रहा है।

2025 तक 50 खरब $ की बनेगी देश की अर्थव्यवस्था : गडकरी 
2025 तक देश को पचास खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की परिकल्पना साकार करने में जीएसटी सहायक साबित होगा। ये बात जीएसटी दिवस पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कही। "जीएसटी का सफर और आगे की राह - आत्मनिर्भर भारत" विषय पर आयोजित कार्यक्रम को इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेटस ऑफ इंडिया ने किया। श्री गडकरी ने ने कहा, जीएसटी एक राष्ट्र, एक बाजार, एक कर की धारणा पर आधारित है। महामारी के दौर में भी जीएसटी के जरिये व्यापार और उद्योग जगत को मदद मिली है  और मिलती रहेगी।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo को फॉलो करें- www.twitter.com/DharmNagari
www.Kooapp.com/DharmNagari 
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (गुरुवार 1 जुलाई रात 8:00 तक)- 
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रीय चिकित्‍सक दिवस के अवसर पर कोविड महामारी के दौरान डॉक्‍टरों की उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए आभार व्‍यक्‍त किया।
- आधुनिक चिकित्‍सा आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र का बजट आवंटन दोगुना कर दो लाख करोड रुपये से अधिक किया गया।
- प्रधानमंत्री ने कहा - 21वीं सदी में डिजिटल इंडिया आत्‍मनिर्भर भारत की साधना को और भारत को और अधिक मजबूत बनाने का नारा बना और कहा - एक राष्‍ट्र एक राशन कार्ड योजना डिजिटल इंडिया के सहयोग से लागू की जा रही है।
- देश के सबसे बडे कर सुधार वस्‍तु और सेवाकर जीएसटी प्रणाली के आज चार साल पूरे हुए।
- राष्‍ट्रीय टीकाकरण योजना के तहत अब तक 33 करोड 57 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये गए।
- भारत और पाकिस्‍तान ने अपनी हिरासत में मौजूद नागरिकों और मछुआरों की सूची का आदान-प्रदान किया।
- थाईलैंड ने अपने पहले क्‍वारंटाइन मुक्‍त द्वीप फुकेत में पर्यटकों का स्‍वागत किया।
- आकाशवाणी समाचार ने आज से स्‍पोर्टस स्‍कैन कार्यक्रम में ओलम्पिक क्विज शुरू की।
- विम्‍बलडन टेनिस में सानिया मिर्जा और उनकी अमेरीकी जोडीदार महिला डबल्‍स के दूसरे दौर में पहुंची।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

News Head lines (2 July) Friday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Friday) at a glance-  
- PM Narendra Modi hails services of Doctors during Covid pandemic; Says, government committed to safety and security of the Doctors.
- Prime Minister lauds eSanjeevani for providing health benefits to people of remote areas during the pandemic; Says peoples' lives  have been transformed tremendously with Digital India in the last six years.
- Union Minister Nitin Gadkari says, India will be an example to the world for e-vehicles; Asserts, priority of the government is to fight pollution.
- Indian Navy's Athlete MP Jabir qualifies for Tokyo Olympics in 400 meter hurdles; He would be the first Indian male to participate in the 400 meter hurdles in Olympics.
- In an all Indian faceoff in Wimbledon Tennis, Pair of Sania Mirza and Rohan Bopanna will lock horns with duo of Ankita Raina and  Ramkumar Ramanathan in first round of Mixed Doubles.
- In Euro Cup Football, quarterfinal fixtures begin tonight; Spain to face Switzerland while Belgium to take on Italy in two encounters.

Now Headlines in Today's English Daily-    
Many newspapers today lead with RBI's Fiancial stability report. With banks better fortified with capital, quoting RBI report, Business Standard leads with, "Bad debts to rise but banks are prepared". 

Reporting of a major diplomatic victory, "India forces 9 EU nations to OK Covidshield". Travel curbs lifted, Green pass given day after India's strong stand writes the PioneerWith all set to make 50 million doses between August and December, "Zydus Cadila seeks nod for its vaccine." is another lead in the Financial Express

Commenting on the increased challenges before the armed forces, the Asian Age headlines, "Ready to counter threat of drones, pledges Army Chief." Issuing a slew of directions on the contentious issue of feeding stray dogs "HC gives a pat on the back for stray dogs, "They have a right to food and water" writes the Hindu

Finally, the Asian Age has a nostalgic picture of the statue of Princes Diana being unveiled by her sons on her 60th Birthday.

Headlines (till 8:30 PM, Thursday 1 Julyat a glance-  

- PM Narendra Modi addresses doctors on National Doctor's day, thanks them for their services during the pandemic.

- Health Sector budget doubled to more than 2 lakh crore rupees for creating modern medical infrastructure.
- Digital India is Sadhana of Atmanirbhar Bharat and Slogan for a stronger India in the 21st century, says PM.
- Country’s biggest tax reform, GST system completes four years today.
- One Nation, One Ration Card' is being implemented with the help of Digital India, says Prime Minister.
- Over 33 crore 57 lakh vaccine doses administered so far under Nationwide Vaccination Drive.
- India and Pakistan exchange list of civilian prisoners and fishermen in their custody.
- Thailand welcomes its first quarantine-free tourists back to island of Phuket.
- AIR News begins Olympic Quiz this evening.
- In Wimbledon Tennis, Sania Mirza and her American Partner advance to second round in Women's doubles.

------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-
आज 1 जुलाई गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Todays-1-July-Thursday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
#Social_Media : आज चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...2021702    
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Friday-2021702.html
गुलशन कुमार मर्डर केस: दाऊद के साथी की उम्रकैद बरकरार, मंदिर के बाहर मारी थी 16 गोलियां...
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Gulshan-Kumar-murder-case-Bombay-High-Court-upheld-the-life-sentence-of-convict-Abdul-Rauf.html
आषाढ़ माह के व्रत-त्यौहार : जून से 24 जुलाई शनिवार 2021 गुरु पूर्णिमा तक
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Sravan-Maas-24-June-se-24-July-tak-ke-Vrat-Parv-Tyohar2021.html 
#Covid : जाने केंद्रीय व राज्यों के हेल्प-लाइन नंबर
http://www.dharmnagari.com/2021/05/Covid-Help-Line-Number-Centre-and-State-Goverments-all-www.DharmNagari.com.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 


 

No comments