आज 29 जुलाई गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के एक वर्ष होने पर सुधारों की घोषणा आज 


धर्म नगरी
 / DN News 
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन/शुभकामना सहित कॉपी भिजवाने हेतु) 
Tweet us on Twitter & Koo- @DharmNagari 
आज (29 जुलाई) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- PM नरेन्‍द्र मोदी राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्‍य में आज शिक्षा क्षेत्र में अनेक नए सुधारों का शुभारंभ करेंगे, देशभर के शिक्षा नीति-निर्माताओं विद्यार्थियों और अध्‍यापकों को भी संबोधित करेंगे।
- अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नई दिल्ली में PM नरेंद्र मोदी से मिले। अमरीका ने भारत के कोविड रोधी टीकाकरण कार्यक्रम हेतु दो करोड 50 लाख डॉलर की अतिरिक्‍त सहायता की घोषणा की।
- प्रधानमंत्री ने धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कोविड की स्थिति पर वचुर्अल माध्यम से चर्चा की।
- देश में अब तक 45 करोड से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये गए। संक्रमण मुक्‍त होने की दर 97.39% हुई।
- केंद्र सरकार ने राज्यों को कोविड प्रबंधन के सख्‍त निर्देश दिये और सलाह दी, कि वे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के विचार-विमर्श से राज्य-विशिष्ट सीरो सर्वेक्षण करें ताकि जिला-स्तरीय डेटा तैयार किया जा सके।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ताजिकिस्‍तान शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक में सम्मिलित हुए, कहा- भारत संगठन के भीतर सुरक्षा के क्षेत्र में विश्‍वास मजबूत  करने को उच्‍च प्राथमिकता देता है।
- केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम विधेयक-2021 को स्‍वीकृति दी। प्रत्‍येक बैंक ने जमाकर्ता की अधिकतम पांच लाख रु तक की जमा राशि सुरक्षित।
- संसद ने किशोर न्‍याय- बाल देखभाल और संरक्षण संशोधन विधेयक-2021 पारित किया।
- तोक्‍यो ओलिम्पिक हॉकी में भारत ने वर्तमान चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हराया। बैडमिन्‍टन में पी वी सिंधू, मिया ब्लिशेफेल्‍ड को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची। विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 
- क्रिकेट में श्रीलंका ने दूसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में भारत को चार विकेट से हराया। तीन मैचों की श्रृंखला में भारत और श्रीलंका एक- एक मैच जीतकर बराबरी पर। फाइनल आज रात कोलंबो में होगा।

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (गुरुवार 29 जुलाई)-  

संसद में विपक्षी सदस्‍यों के हंगामे और व्‍यवहार को आज  लगभग सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- विपक्षी सांसदों ने सदन के भीतर परचे फाड़कर काग़ज फेंके। राजस्‍थान पत्रिका के शब्‍द हैं- सदन में काग़ज के हवाई जहाज उड़ा रहे थे विपक्षी दल। नवभारत टाइम्‍स ने सवालिया निशान के साथ पूछा है- कि क्‍या सस्‍पेंड होंगे सांसद? अमर उजाला ने लिखा है- सुप्रीम कोर्ट ने केरल में एलडीएफ द्वारा दायर याचिका खारिज करते हुए कहा विधानसभा में सम्‍पत्ति नष्‍ट करना, सदन में बोलने की आजादी नहीं माना जा सकता। समाचार पत्रों में ख़बर है, बैंक डूबने की स्थिति में जमाकर्ताओं को अब 90 दिन के भीतर 5 लाख रूपये तक की जमा राशि मिलेगी। मंत्रिमंडल ने अधिनियम में संशोधन के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी। 


भारत आए अमरीका के विदेश मंत्री के बयान को दैनिक जागरण ने पहले पन्‍ने पर दिया है- दुनियां में भारत-अमरीका जैसा रिश्‍ता नहीं। हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है- ब्लिंकन ने दोस्‍ती का पैगाम दिया। राष्‍ट्रीय सहारा का शीर्षक है- विदेश मंत्री ने कहा कोरोना काल में भारत की मदद को नहीं भूलेगा अमरीका।  हरिभूमि की ख़बर है- सऊदी अरब ने कोविड-19 सूची में डाले गए देशों के लिए तीन साल का यात्रा प्रतिबंध लगाया। अख़बारों ने पहाड़ों पर बादलों के तांडव को आज सुर्खियों में दिया है। 


नवभारत टाइम्‍स ने कश्‍मीर, हिमाचल और अमरनाथ में आसमानी तबाही के शीर्षक के साथ उफनती नदियों के चित्र दिए हैं। अमर उजाला ने लिखा है- हिमाचल बादल फटे, जम्‍मू-कश्‍मीर भूस्‍खलन, उत्‍तराखण्‍ड नदियों में उफान, तटीय इलाकें खाली कराए गए, कईं गावों का सम्‍पर्क टूटा। पर्यटकों को पुलिस ने वापस लौटाया। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- मुसीबत का सामना करने के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमें दिनरात जुटी। दैनिक भास्‍कर में समाचार है- दिल्‍ली में हथनीकुंड बैराज, के सभी गेट खोलने के बाद अलर्ट जारी।  जनसत्‍ता ने पहले पन्‍ने पर सर्वेक्षण शीर्षक से लिखा है- देश के 361 जिलों में कराए गए सर्वैक्षण में सामने आया 48 प्रतिशत ने कहा पहले टीका लगाएं। 32 प्रतिशत ने कहा मामले शून्‍य हों, तो भेजेंगे। पत्र ने आलेख का शीर्षक दिया है- कईं अभिभावक बच्‍चों को स्‍कूल भेजने के पक्ष में नहीं। 


राष्‍ट्रीय सहारा ने बैडमिंटन के दिग्‍गज खिलाड़ी रहे नन्‍दू नाटेकर के 88 वर्ष की उम्र में कल पुणे में देहांत होने की समाचार के साथ लिखा है- 1951 से 1963 तक करीब 10 साल थॉम्‍स कप पुरुष चैम्पियनशिप में भारत का नेतृत्‍व किया था। आज, विश्‍व बाघ संरक्षण दिवस पर विशेष आलेख भी अख़बारों में हैं। राजस्‍थान पत्रिका के शब्‍द हैं- साझा प्रयासों से अभ्‍यारणों में गूंज रही है दहाड़। 

----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo  को फॉलो करें-
@DharmNagari 
 www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (बुधवार 28 जुलाई रात 8:00 तक)- 
- अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की। अमरीका ने भारत के कोविड टीकाकरण अभियान में सहायता के लिए अतिरिक्‍त ढाई करोड डॉलर की घोषणा की।
श्री ब्लिंकन ने राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की। सुरक्षा, रक्षा, आर्थिक और प्रौद्योगिकी संबंधी क्षेत्रों में सामरिक महत्‍व के मुद्दों पर चर्चा की।
संसद में पेगासस जासूसी सहित विभिन्‍न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही स्‍थगित।
मंत्रिमंडल ने जमा बीमा और क्रेटिड गारंटी निगम विधेयक 2021 को स्‍वीकृति दी। विधेयक में बचत, सावधि जमा, चालू या आवर्ती जमा जैसी सभी जमा राशियों के बीमे का प्रावधान।
संसद ने किशोर न्‍याय- बाल देखभाल और संरक्षण संशोधन विधेयक 2021 पारित किया।
सरकार ने कहा- प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अब तक करीब एक करोड 13 लाख मकानों की स्‍वीकृति दी गई।
केन्‍द्र ने राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को कोविड प्रबंधन के आवश्‍यक उपाय करने के लिए सख्‍त निर्देश जारी करने को कहा।
गृह मंत्रालय ने कहा- असम-मिजोरम सीमा के प्रभावित क्षेत्रों में CRPF तैनात की जाएगी।
देश में अब तक 44 करोड 61 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए। स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर 97 दशमलव तीन-नौ प्रतिशत पर पहुंची।
भाजपा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य स्‍वयंसेवक अभियान शुरू किया।
जम्‍मू कश्‍मीर में किश्‍तवाड जिले में बादल फटने के कारण सात लोगों की मृत्‍यु, 10 से 15 लोग लापता।
तोक्‍यो ओ‍लम्पिक में पी वी सिंधू महिला सिंगल्‍स बैडमिंटन के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची। दीपिका कुमारी ने आज अपना व्‍यक्तिगत अभियान शुरू किया। मुक्‍केबाज पूजा रानी महिला मिडलवेट श्रेणी के अंतिम 16 में पहुंची।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

जम्‍मू कश्‍मीर में केन्‍द्रीय प्रशासनिक अधिकरण
केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने जम्‍मू कश्‍मीर (J&K) में केन्‍द्रीय प्रशासनिक अधिकरण की पीठों के लिए दो न्‍याययिक और दो प्रशासनिक सदस्‍यों के पदों के सृजन का प्रस्‍ताव स्‍वीकार किया है। नई दिल्‍ली में (28 जुलाई को) मीडिया से बात करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, J&K और लद्दाख दोनों ही केन्‍द्र शासित प्रदेशों के कर्मचारियों को इस निर्णय से लाभ होगा।
J&K के UT बनने के बाद लद्दाख के बनने के बाद वहां के कर्मचारियों को, जैसे पहले सुविधा थी चंडीगढ़ के बैंच में केन्‍द्र के कर्मचारियों को मिलती थी अब य‍ह निर्णय जो किया गया है इसमें जम्‍मू व श्रीनगर केन्‍द्रीय प्रशासनिक अधिकरण कैट न्‍यायाधीशों के लिए दो न्‍यायिक सदस्‍य और दो प्रशासनिक सदस्‍यों के प्रस्‍ताव को स्वीकृति दी है। J&K और लद्दाख के जो अधिकारी कर्मचारी हैं उनके लिए यह लाभ मिलेगा। इससे उन दो-दो पोस्‍ट को तय किया गया है, जम्‍मू के लिए और श्रीनगर के लिए।
"जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम विधेयक-2021" स्‍वीकृत 
केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने कल (28 जुलाई को) जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम विधेयक-2021 को स्‍वीकृति दे दी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केन्‍द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री ने मीडिया को बताया, इस विधेयक के अंतर्गत बचत खातों, सावधि जमा, चालू खातों या आवर्ती जमा खातों में सभी बैंक जमा राशियों के बीमे का प्रावधान है।
डिपोजिट इंशोरेंस क्रेडिट गारंटिड कॉरपोरेशन का गठन इ‍सलिए किया गया था, कि बैंक डिपोजिटर्स को अगर किसी समय आरबीआई मोरोटोरियम लगाती है तो उस समय उनका पैसा बैंकों से निकालने पर जो रोक लगती थी, उससे उनको दिक्‍कत आती थी। वित्‍त मंत्री ने ही पिछले वर्ष यह निर्णय लिया था, कि एक लाख से उसकी सीमा को बढ़ाकर पांच लाख रु कर दिया गया था और कैबिनेट में जो निर्णय लिया गया, उससे अब यह तय सीमा होगी कि 90 दिन के अंदर ही जमाकर्ताओं को अपना पैसा पांच लाख की कीमत तक का मिलेगा।
------------------------------------------------

News Head lines (29 July) Thursday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Thursday) at a glance-  
- PM Narendra Modi to launch multiple key initiatives in education sector today to mark the first anniversary of National Education Policy, NEP 2020; Will also address academic policy makers, students and teachers across the country.
- US Secretary of State Antony Blinken met Prime Minister Modi in New Delhi; 25 million dollars additional support announced by US for India’s Covid vaccination programme.
- PM Modi interacts with representatives of religious and social organizations through video conferencing to discuss Covid situation.
- Centre asks States and Union Territories to issue strict directions for management of Covid; Advises to conduct State-specific Sero Surveys to generate district-level data on sero-prevalence.
- Defence Minister Rajnath Singh attends Shanghai Cooperation Organisation, SCO Defence Ministers' meeting in Tajikistan; Says India accords high priority to the consolidation of trust in security domain within SCO.
- Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation Bill 2021 gets Cabinet nod; Bill insures each depositor's deposits in banks upto five lakh rupees in each bank.
- Parliament passes Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Amendment Bill 2021.
- At Tokyo Olympics, India beat defending champions Argentina 3-1 in Men's Hockey to enter quarterfinals and In Badminton PV Sindhu Cruises Into Quarterfinals With Win Over Mia Blichfeldt.
- In Cricket, Sri Lanka defeat India by four wickets in the second T20 International to level three-match series at 1-1; Final game to be played tonight in Colombo.

Now Headlines in Today's English Daily-     
"Freedom, equality key to ties with India" headlines The Pioneer, quoting the visiting US Secretary of State, Antony Blinken.  "Few relationships globally more vital than US partnership with India, says Blinken" is the headline in Tribune.

US takes a swipe at China; gives India 25 million dollar support for vaccines, writes Asian Age67% people in 11 states have Covid antibodies, according to a serosurvey by ICMR, reports The Pioneer. Only 44% of Kerala's population infected, 79% in MP, writes Indian Express, quoting the same survey. 

The Hindu has highlighted the Supreme Court pronouncement that lawmakers cannot indulge in criminal acts on the Parliament or Assembly floors and then take cover behind the right to free speech. 

And finally, most dailies have carried the unfortunate news of several dead in Kashmir and Himachal due to cloudbursts.  Hindustan Times quotes experts as saying that the sharp rise in cloudbursts is due to climate crisis

Headlines (till 8:30 PM, Wednesday 28 Julyat a glance-  
- US Secretary of State Antony Blinken calls on Prime Minister Narendra Modi in New Delhi; US announces additional 25 million dollars to support India’s Covid vaccination programme.
- Antony Blinken also meets National Security Advisor Ajit Doval; Discuss strategic issues of importance in security, defence, economic and technology-related sectors.
- Both Houses of Parliament witness adjournments as Opposition creates ruckus in various issues including Pegasus snooping.
- Cabinet clears Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation Bill 2021; Bill insures all bank deposits such as savings, fixed deposits, current or recurring deposits.
- Parliament passes Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Amendment Bill-2021.
- Government informs around one crore 13 lakh houses sanctioned under Pradhan Mantri Awas Yojana - Urban till date.
- CRPF to be deployed on disturbed area of Assam - Mizoram border, says MHA.
- Centre asks States and Union Territories to issue strict directions to take necessary measures for management of Covid.
- More than 44 crore 61 lakh Covid vaccine doses administered in the country so far; Recovery rate improves to 97.39%.
- BJP National President JP Nadda launches National Health Volunteers Campaign.
- In Jammu and Kashmir, seven persons killed while 10 to 15 people missing after cloudburst in Kishtwar district.
- In Tokyo Olympics, Shuttler P.V. Sindhu and Archer Deepika Kumari progress to pre-quarterfinals Pugilist Pooja Rani enters quarterfinals.


PM interact with religious and social organizations

PM Narendra Modi held an interaction with representatives of religious and social organizations, through video conferencing yesterday to discuss the Covid situation. He said, the interaction is yet another example of society and government working together for the benefit of the country. He appreciated the work done by these organizations towards meeting the challenges posed by Covid. The help provided to people was beyond caste or religious considerations and was a shining example of Ek Bharat-Eknishtha Prayas.

He said, Temples, Mosques, Churches and Gurudwaras across the country, doubled up as hospitals and isolation centres, while also helping the needy get food and medicines. PM discussed the rapid rollout of the vaccination drive in the country, adding that the ‘Sabko Vaccine Muft Vaccine’ campaign is like a shield in the fight against Corona.
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
बकरीद पर पाबंदियों में ढील से हुआ केरल में कोरोना विस्फोट, महाराष्‍ट्र में सर्वाधिक मौत
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Corona-explosion-in-Kerala-and-Maharashtra-more-than-50-percent-new-cases-found.html
UP सरकार के 28 लाख कर्मियों-पेंशनरों को मिलेगा महंगाई भत्ता, CM योगी ने दिया आदेश
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Todays-8-July-Thursday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
नेहरू थे भारत में बूथ कैप्चरिंग के पहले मास्टर माइण्ड प्रधानमन्त्री ! 
http://www.dharmnagari.com/2021/07/socialmedia-2021704.html
पाकिस्तान से आने वाली ट्रेनों में केवल हिंदुओं की लाशें ही नहीं थीं, बल्कि...
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Articles-Viral-Monday-2021705.html
#Social_Media : आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...2021703
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturay-2021703.html
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 

No comments