आज 6 जुलाई मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


OBC आरक्षण पर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा  

12 BJP विधायक एक साल के लिए निलंबित  

(
धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन/शुभकामना के साथ अपने नाम से कॉपी भिजवाने की जानकारी व रिपोर्टर्स हेतु) Twitter / Koo- @DharmNagari 

आज (6 जुलाई) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 

- PM नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीकाकरण के लिए भारत के कोविन ऐप को विश्‍व के सभी देशों को उपलब्‍ध कराने को प्रस्‍ताव रखा। कहा-महामारी से निपटने में प्रौद्योगिकी महत्‍वपूर्ण।
देश में अब तक 35 करोड 71 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाए गए।
सरकार ने घरेलू उड़ानों को 65% यात्री क्षमता के साथ उडान की अनुमति दी।
परिसीमन आयोग जम्‍मू-कश्‍मीर की चार दिन की यात्रा पर आज श्रीनगर जाएगा।
केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र को दो भागों में विभाजित करने का निर्णय लिया। प्रत्‍येक भाग में लगभग 50% पाठ्यक्रम सम्मिलित होगा।
दक्षिण-पश्चिम मानसून के देश के शेष भागों में 10 जुलाई के आसपास पहुंचने की संभावना।
भारतीय एथलैटिक्‍स संघ (AFI) ने तोक्‍यो ओलिम्पिक में भाग लेने 26 एथलीटों की घोषणा की।
लंदन में वेम्बले में यूरो कप फुटबॉल के पहले सेमीफाइनल में आज इटली-स्‍पेन में मैच होगा।


अब प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (मंगलवार 6 जुलाई)-  

आज प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने टीकाकरण में अहम भूमिका निभाने वाले कोविन ऐप को सभी देशों के लिए मुहैया कराने की भारत की तैयारी को सुर्खी बनाया है। समाचार पत्रों ने कोविड-19 नियमों के उल्‍लंघन पर सख्‍त कार्रवाई के साथ समाचार लिखा है - स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आगाह किया- कोरोना अभी गया नहीं, लिहाजा ढिलाई नहीं। समाचार पत्रों ने दिल्‍ली के कुछ इलाकों में नियमों का पालन नहीं करने पर बाजार बंद कराने के प्रशासन के निर्णय को सख्‍ती शीर्षक से दिया है। महाराष्‍ट्र विधानसभा में कल हंगामे के बाद भाजपा के 12 विधायक निलंबित किए जाने का समाचार दैनिक ट्रिब्‍यून और हरिभूमि के पहले पन्‍ने पर है। समाचार पत्रों ने राज्‍य की राजनीति पर अपने दृष्टिकोण और अनुमान भी साथ ही प्रकाशित किए हैं। पढ़ें विस्तार से - Link

http://www.dharmnagari.com/2021/07/Maharashtra-Assembly-Monsoon-session-12-BJP-MLAs-suspended-for-a-year-6-July-2021.html


हिन्‍दुस्‍तान की बडी सुर्खी है- 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए पाठ्यक्रम दो हिस्‍सों में बांटा। शिक्षा बोर्ड ने चार समाधान प्रस्‍तुत किये अब परीक्षा दो हिस्‍सों में होगी। पत्र ने इसे राहत बताया है।अमर उजाला ने इसे बड़ा बदलाव बताते हुए लिखा है- ऑन लाइन परीक्षा के विकल्‍प भी खुले, विशेष मूल्‍यांकन की योजना की घोषणा। 


अमर उजाला में समाचार है- बैंक के एफडी जमा खातों में समय सीमा पूरी होने के बाद भी रकम पड़ी रहने पर ब्‍याज दर की कटौती होगी, पत्र लिखता है - लंबित राशि पर बचत खाते की दर लागू होगी। नवभारत टाइम्‍स में समाचार है- भारतीय विमानन कंपनियां अब 50 प्रतिशत यात्रियों की मौजूदा संख्‍या की जगह 65 प्रतिशत के साथ उड़ान भर सकेंगी। जनसत्‍ता में समाचार है- आईटी कानून की छह साल पहले रद्द धारा के अंतर्गत मामला दर्ज होने के मुद्दे पर उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा कि यह मामला चौंकाना वाला है। 


राष्‍ट्रीय सहारा, लोकसत्‍य, नवभारत टाइम्‍स और वीर अर्जुन ने उत्‍तर प्रदेश के गोमती रिवर फ्रंट अनियमितताओं का जिक्र करते हुए सीबीआई के छापों की खबर दी है। दिल्‍ली में मॉनसून की बारिश के आगमन में पिछले 15 वर्ष के बाद पहली बार इतना विलंब देखने को भी अखबारों ने महत्‍व दिया है। दैनिक भास्‍कर ने विशेष शीर्षक से पहले पन्‍ने पर एक अध्‍ययन की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है - अगर आप सोचने हैं तो धूल मिट्टी से दूर ज्‍यादा साफ सुथरे माहौल में बच्‍चों की इम्‍युनिटी कमजोर हो रही है तो आप गलत है। पत्र ने लिखा है- सूचारू कामकाज के लिए हमारी शुरूआती जीवन के कुछ सूक्ष्‍म जीवों की भी अहमियत है। हरिभूमि की खबर है - असम के सिलचर रेलवे स्‍टेशन से मणिपुर के वैंगइचुनपाओ पहुंची रेलगाड़ी का लोगों ने तिरंगा फहरा कर स्‍वागत किया। पत्र ने लिखा है- रेलवे के नक्‍शे पर आया वैंगइचुनपाओ।

------------------------------------------------
आवश्यता है- एक निष्पक्ष, तथ्यपूर्ण एवं साफ़-सुधरी, पठनीय राष्ट्रवादी साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन प्रारम्भ करना हैं, जिसे लिए हमे इन्वेस्टर निवेशक या "भामाशाह" चाहिए। जिले स्तर पर भी पार्टनर-कम-ब्यूरो चीफ चाहिए। शीघ्र संपर्क करें- 6261868110, वाट्सएप-8109107075  ट्वीटर / Koo- @DharmNagari  

------------------------------------------------


परिसीमन आयोग आज  पहुंचेगा जम्‍मू-कश्‍मीर  
परिसीमन आयोग जम्‍मू-कश्‍मीर की चार दिन की यात्रा पर आज श्रीनगर जा रहा है। बीते दिनों के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं से भेंट करते हुए उन्‍हें केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव कराने का आश्वासन दिया।
न्यायमूर्ति, सेवानिवृत्त रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता वाले परिसीमन आयोग आज से जम्मू-कश्मीर की चार दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचेगा। आयोग विभिन्न दलों के राजनीतिक नेताओं से मिलेगा और जम्मू-कश्मीर में नए निर्वाचन क्षेत्रों को बनाने के लिए उनसे जानकारी इकट्ठा करेगा। परिसीमन आयोग आज पहलगाम और श्रीनगर में घाटी के सभी जिला चुनाव अधिकारियों से भी बातचीत करेगा। उल्लेखनीय है, परिसीमन आयोग का गठन पिछले वर्ष मार्च में किया गया था और कोविड महामारी के कारण इसका कार्यकाल मार्च 2021 में एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था।

घरेलू उड़ानों की यात्री क्षमता 65% किया 
घरेलू उड़ानों की वर्तमान क्षमता 50% से बढ़ाकर 65% कर दिया है। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए निर्धारित घरेलू उड़ानों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय नागर विमानन मंत्रालय ने लिया। पहली जून 2021 से विमानों का परिचालन कोविड पूर्व की तुलना में केवल 50% क्षमता के साथ हो रहा है। इस बारे में मंत्रालय ने 28 मई को आदेश जारी किया था। इससे पहले यह सीमा 80% की थी।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo को फॉलो करें- @DharmNagari   www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स ( सोमवार 5 जुलाई रात 8:00 तक)- 
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविन ग्‍लोबल कॉन्‍क्‍लेव का उदघाटन किया, देश में विकसित कोविन प्‍लेटफार्म को 142 देशों के प्रौद्योगिकी और स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुत किया गया।
- PM ने कहा- कोविड टीकाकरण की रणनीति बनाने में भारत ने पूरी तरह से डिजिटल दृष्टिकोण अपनाया।
- केंद्र सरकार ने वन संसाधनों के प्रबन्‍धन में जनजातीय समुदायों को और अधिकार देने का निर्णय लिया।
- जम्‍मू कश्‍मीर में परिसीमन आयोग कल से जिलाधिकारियों व राजनीतिक दलों से बातचीत शुरू करेगा।
- CBDT ने विदेशी प्राप्तियों के लिए मैनुअल माध्यम से आयकर फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बढाई।
- पर्यटन मंत्रालय ने आतिथ्‍य और पर्यटन उद्योग को मजबूती प्रदान करने के लिए यात्रा डॉट कॉम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए।
52वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव इस वर्ष 20 से 28 नवम्‍बर के बीच गोवा में होगा, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने महोत्‍सव का पोस्‍टर जारी किया।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु सम्पर्क करें साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की आवश्यकता है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

News Head lines (6 July) Tuesday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Tuesday) at a glance-  
- PM Narendra Modi offers India's CoWIN App for Corona vaccination to countries around the world; Says technology is integral to global fight against the pandemic.
- Over 35 crore 71 lakh covid-19 vaccine doses administered so far in the country.
- Government allows domestic airlines to operate at 65% passenger capacity.
- Delimitation Commission to arrive in Srinagar today on four-day visit to Jammu &  Kashmir.
- CBSE to hold class 10 and 12 board exams for current academic year in two sets with approximately 50% syllabus.
- Monsoon likely to reach remaining parts of northwest India around 10th of this month.  
- Athletics Federation of India announces 26-member team to compete in Tokyo Olympics.
- And in Euro Cup football, Italy to clash with Spain in first semi-final at Wembley, London.

Now Headlines in Today's English Daily-      
"Third wave of Corona from August, peak in September", reports The Pioneer quoting a SBI research. Business Standard quotes Prime Minsiter Narendra Modi as saying "India to open up CoWIN for the world". 

"CBSE to hold 20221-22 board exams in 2 sets", informs Hindustan Times"Ex-President Pranab Mukherjee's son Abhijeet joins TMC", notes The Asian Age. "Cabinet reshuffle this  week, eye on coming polls, Covid control", states The Indian Express. 

The RBI has allowed banks to offer the lower of either the savings deposit rate or fixed deposit rate on matured fixed deposits in a bid to discourage businesses from using a bank for treasury management, reports Times of India"Punjab beats Madhya Pradesh in wheat procurement", notes Tribune. 
F
inally, "Mary Kom, Manpreet Singh to be India's flag bearers at Tokyo Games opening ceremony", informs The Statesman.

CBSE to hold 20221-22 board exams in 2 sets
Central Board of Secondary Education (CBSE) has decided to divide Academic session 2021-22 into two terms with approximately 50% syllabus in each term. The Board in a statement said, the session 2021-22 will be divided by following a systematic approach by looking into the interconnectivity of concepts and topics by the Subject Experts. 
The Board will conduct examinations at the end of each term on the basis of the bifurcated syllabus. This is done to increase the probability of having Board-conducted Standard 10th and 12th Examinations at the end of the academic session.

At the end of the first term, the Board will organize Term-I Examination in a flexible schedule to be conducted between November-December 2021. At  the end of the second term, the Board would organize Term-II or Year-end Examination based on the rationalized syllabus of Term-II only which will be approximately 50% of the entire syllabus. This examination would be held around March-April 2022 at the examination centres fixed by the Board.

Headlines (till 8:30 PM, Tuesday 6 Julyat a glance-  

- PM Narendra Modi inaugurates Co-WIN Global Conclave; Indigenously Developed Co-WIN platform presented to technology & health experts from 142 countries.
- PM highlights India's completely digital approach in its Covid vaccination strategy.
- Centre decides to give more powers to tribal communities in managing forest resources.
- Delimitation Commission to begin interaction with District Officials and Political Parties of Jammu and Kashmir from tomorrow.
- CBDT extends date for manual filing of tax forms for foreign remittance.
- Tourism Ministry signs MoU with Yatra.Com to strengthen  Hospitality and Tourism Industry.
- 52nd International Film Festival of India to be held from 20th to 28th November in Goa; Information and Broadcasting Minister Prakash Javadekar releases poster for the Festival.
- In Euro Cup Football, Italy to clash with Spain in first semi-final at Wembley tomorrow.

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
पाकिस्तान से आने वाली ट्रेनों में केवल हिंदुओं की लाशें ही नहीं थीं, बल्कि...
#Social_Media : आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...2021705 
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Articles-Viral-Monday-2021705.html
आज 5 जुलाई सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com 
योगी को नहीं बनने दूंगा CM, ओवैसी ने दिया चैलेंज, योगी ने स्वीकारा 
#UPElection2022 : फिर से बीजेपी की ही सरकार बनने वाली है : योगी
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Yogi-said-BJP-will-again-form-Govt-in-Uttar-Pradesh-next-year-in-Assembly-Election-2022.html
#Social_Media : आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...2021703
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturay-2021703.html
#Social_Media : आज शुक्रवार 2 July के कुछ चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...2021702     
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Friday-2021702.html
आषाढ़ माह के व्रत-त्यौहार : जून से 24 जुलाई शनिवार 2021 गुरु पूर्णिमा तक
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Sravan-Maas-24-June-se-24-July-tak-ke-Vrat-Parv-Tyohar2021.html 
जनसंख्या नियंत्रण कानून भारत में सबसे पहले क्यों बने ? क्यों जरुरी है CAA-NRC ?
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Why-Population-Control-Act-be-made-immediatelly-Kyo-CAA-NRC-turant-lagu-ho.html
#Social_Media माइक्रोलेवल पर चल रही है भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की प्लानिंग ! http://www.dharmnagari.com/2021/06/Is-Islamisation-of-India-is-going-on-and-Hindus-in-the-world-are-awakening-rapidly.html
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। 

आज मंगलवार 6 जुलाई प्रमुख शहरों के मौसम का पूर्वानुमान-

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गरज के साथ हल्‍की वर्षा की संभावना है। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जाने की आशा है।

मुंबई में भी हल्‍की वर्षा का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, अधिकतम  33 डिग्री सेल्सियस तक  

चेन्नई में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है। तापमान 26 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच  

कोलकाता में भी हल्‍की वर्षा की संभावना है। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक 

जम्‍मू में आसमान साफ रहेगा, शाम तक बादल घिर सकते हैं। तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच 

श्रीनगर में बारिश के आसार हैं, तापमान 16 और 30 डिग्री सेल्सियस के बीच  

लेह में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सि‍यस रिकॉर्ड किया गया, अधिकतम  17 डिग्री सेल्सियस तक  

गिलगित में गरज के साथ वर्षा की संभावना है। तापमान 18 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

मुजफ्फराबाद में भी गरज के साथ छींटे पडेंगे। न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास  

ईटानगर में हल्‍की वर्षा हो सकती है। तापमान 24 से 32 डिग्री के बीच  

कोहिमा में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास  

इम्‍फाल में गरज के साथ वर्षा हो सकती है। न्‍यूनतम तापमान 22 जबकि अधिकतम 30 डिग्री रहने का अनुमान 

अगरतला में एक-दो बार गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास  

आइजोल में भी हल्‍की बारिश होने का अनुमान है। तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच  

शिलंग में भी हल्‍की वर्षा हो सकती है। न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना 

गंगटोक में छिटपुट वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास 

गुवाहाटी में भी हल्‍की वर्षा का अनुमान है। तापमान 26 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच 
 


 

No comments