#UPElection2022 : योगी को नहीं बनने दूंगा CM, ओवैसी ने दिया चैलेंज, योगी ने स्वीकारा, दावा किया...


"फिर से बीजेपी की ही सरकार बनने वाली है"  

(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -केवल न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन/शुभकामना के साथ अपने नाम से कॉपी भिजवाने की जानकारी व रिपोर्टर्स हेतु) Twitter / Koo- @DharmNagari )

उत्तर प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में फिर से बीजेपी की ही सरकार बनने वाली है जनता ने चार साल के काम को स्वीकार किया है अगले साल (उप्र विधानसभा चुनाव-2022) के परिणाम भी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के परिणाम जैसे ही होंगे चार साल के काम को जनता ने स्वीकार किया है ये दावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कही  
सीएम ने समजवादी पार्टी सहित विपक्ष पर करारा वार करते हुए कहा, साल 2019 में एक मुहिम चलाई गई, कि EVM की वजह से हार हुई, लेकिन इसमें तो बैलेट पेपर ही था. उसके बाद भी विपक्ष की हार हुई


''समाजवादी पार्टी इटावा, बलिया आदि में जीत गई, तो क्या ये जिले यूपी से बाहर हैं? यह निष्पक्षता का एक मानक है. अगर विपक्ष जीत गया तो तो समर्थन है और अगर हम जीत गए तो यह प्रशासन का दुरुपयोग है. यह तो कड़वा-कड़वा थू और मीठा-मीठा गप है. यह नहीं चलेगा. मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी भ्रमित है और इसीलिए वे भ्रम पैदा कर रहे हैं
''

पंचायत चुनाव पर-
योगी आदित्यनाथ ने पंचायत चुनाव पर कहा, उसमें भी बीजेपी ही जीती थी. ग्राम प्रधान ज्यादा बीजेपी के कार्यकर्ता ही जीते हैं, क्षेत्र पंचायत के मेंबर भी बीजेपी के कार्यकर्ता ही जीते हैं. बीजेपी और बीजेपी समर्थक कार्यकर्ताओं की संख्या 3050 में से 1500 से ज्यादा थी. पार्टी नेतृत्व को लेकर सीएम ने कहा, नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदीजी का है और बीजेपी यूपी में भी पीएम मोदी के मार्गदर्शन, राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में ही काम कर रहे हैं
 आगे भी बीजेपी बीजेपी उसी मार्ग पर चलेगी।


''किसान आंदोलन के केंद्र में शामली, सहारनपुर, बिजनौर, बुलंदशहर, संभल, बागपत आदि थे, लेकिन सिर्फ बागपत को छोड़कर बाकी सीटें बीजेपी ही जीती है
''

बंगाल चुनाव के नतीजों पर-
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने मजबूती से चुनाव लड़ा और बड़े तबके का विश्वास हासिल किया. पार्टी तीन से बढ़कर 77 सीटों तक पहुंची है, यह बीजेपी की हार नहीं, बल्कि उनकी उनकी हार है, जिनका पूरी तरह से सफाया हो गया है। यह अलग विषय है कि दूसरी लहर की वजह से कैंपेन पर असर पड़ा, लेकिन बीजेपी की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। यूपी में हर दल को अपनी रणनीति बनाने का पूरा अधिकार है और वह उसके अनुसार काम भी करेगा। जनता हर चीजों को देखती है और वह गुंडागर्दी, दंगों, भ्रष्टाचार आदि को भूली नहीं है।

राजनीतिक हलचल और संघ व संत समाज में "योगी प्रभाव"-
उल्लेखनीय है, बीते मई माह में उत्तर प्रदेश की सरकार और संगठन में सब कुछ ठीक नहीं रहा। विधानसभा चुनाव-2022 से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति अचानक गरमा गई और ऐसे अनुमान लगाए जाने लगे थे, कि उप्र की भाजपा सरकार और संगठन में कुछ चेहरे बदले जा सकते है। इसी  
------------------------------------------------
संबंधित समाचार / पोस्ट-
सीएम योगी अचानक दिल्ली पहुंचे, आज अमित शाह से भेंट, कल पीएम मोदी से के साथ बैठक
http://www.dharmnagari.com/2021/06/CM-Yogi-suddenly-reached-Delhi-will-meet-amit-shah-today--PM-Modi-tomorrow-11-June.html
ओवैसी ब्रदर जिस गोडसे से घृणा करते हैं, ये उसी समाज से है, यानि दोनों चितपावन ब्राह्मण हैं...!
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturay-2021703.html
------------------------------------------------

क्रम में भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने लखनऊ ने डेरा डाला और मंत्रियों से अलग-अलग भी मिले भी थे। परन्तु, हिंदुत्व वाहिनी के जरिये अलख जगाने वाले और संत समाज में पर्याप्त सम्मान प्राप्त करने वाले योगी के कहा जाता है, कि उनका "संघ परिवार" में भी उतना ही महत्व दिया जाता है सम्भवतः यही कारण है, संघ के बड़े पदाधिकारी भी उनकी कही बात को अनदेखा नहीं कर पाते दत्तात्रेय होसबोले जब संघ के सह सर कार्यवाह थे, तब उनका केंद्र लखनऊ ही था और उस दौरान उन्होंने यूपी की राजनीति के साथ ही योगी की सरकार चलाने की शैली को भी अत्यंत निकट से देखा है। होसबोले अब सर कार्यवाह बन चुके हैं।

ओवैसी ने का चैलेंज- 2022 में योगी को नहीं बनने दूंगा CM-
कुछ दिनों पहले AIMIM असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 2022 में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। शुक्रवार को उनकी पार्टी के ट्विटर हैंडल से जारी एक वीडियो में ओवैसी ने कहा, यदि हमारे इरादे मजबूत हुए तो उतर प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनने देंगे। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असदुद्दीन ओवैसी का चैलेंज स्वीकार कर लिया है। योगी ने कहा- ओवैसी देश के बड़े नेता हैं, उन्होंने जो चैलेंज दिया है उसे बीजेपी का कार्यकर्ता स्वीकार करता है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, यूपी के वोटर जाति और धर्म से ऊपर उठकर बीजेपी को वोट देंगे और बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ 2022 का विधानसभा चुनाव जीतेगी। ओवैसी को जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने दावा किया, कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
आज 3 जुलाई शनिवार: प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Todays-26-June-Saturday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
#Social_Media : आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...2021703
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturay-2021703.html
#Social_Media : आज शुक्रवार 2 July के कुछ चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...2021702     
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Friday-2021702.html
देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने भगवान श्रीराम द्वारा स्तुति की गई "शम्भु स्तुतिः" ...सुने व पढ़ें 
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Shambhu-Stuti-recited-by-Sriram-to-please-Shiv-ji-Bhagwan-Ram-ne-Shankarji-ko-Prasanna-karane-Stuti-Gai.html
दुनिया का अत्यंत दुर्लभ ग्रंथ : सीधा पढ़ें तो राम कथा, उल्टा पढ़े तो कृष्ण कथा 
(सनातन धर्म का अत्यंत दुर्लभ और आश्चर्यजनक ग्रंथ 'राघवयादवीयम्')
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Hindu-ka-Adbhut-Granth-raghava-yadaviyam-granth-.html
जगन्नाथ मन्दिर पुरी से जुड़े कई चमत्कार, अनेक विशेषता एवं अद्भुत रहस्य...
(भगवान का हृदय आज भी धड़क रहा है मूर्ति में !) 
http://www.dharmnagari.com/2020/07/Jagannath-Mandir-Puri-ke-Rahasya-Chamatkar-Visheshata.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   

No comments