#Tokyo Olympics : छठे दिन छाए भारतीय; हॉकी-बैडमिंटन में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे...


बॉक्सिंग-तीरंदाजी में भी जीते



धर्म नगरी
 / DN News 
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन/शुभकामना सहित कॉपी भिजवाने हेतु) 

Tweet us on Twitter & Koo- @DharmNagari 


तोक्यो ओलंपिक में, हॉकी में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्तमान चैंपियन अर्जेन्‍टीना को 3-1 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत पूल-ए में नौ अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर पहुंच गया है। अगले मुकाबले में भारत का सामना आयोजक जापान से होगा। ओलंपिक के छठे दिन (29 जुलाई) को भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर और मेडल की आशा जगा दी है।


बैडमिंटन में रियो ओलंपिक 2016 की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु महिला सिंगल्‍स के क्‍वार्टर-फाइनल में पहुंच गई हैं। आज खेले गये मुकाबले में सिंधु ने 13वीं वरीयता प्राप्‍त डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्‍ड को लगातार सेट में 21-15, 21- 13  से पराजित किया। तीरंदाजी में, पुरुषों की व्यक्तिगत एलिमिनेशन स्पर्धा में अतनु दास ने चीनी ताईपे के वाई.सी. डेंग को तीन-दो से हराकर अगले दौर में पहुंच गये हैं।


भारत को अब तक केवल एक ही सिल्वर मेडल मिला है भारतीय हॉकी टीम ने तीसरी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है वहीं महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी लगातार तीसरी जीत के साथ अंतिम-8 में प्रवेश कर लिया है बॉक्सिंग और तीरंदाजी में भी भारत को जीत मिली 2016 रियो ओलंपिक में हमें सिर्फ दो मेडल मिला था इस बार भारतीय खिलाड़ी इस आंकड़े को पार सकते हैं


पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं वे दो मुकाबले और जीत लेती हैं तो उनका मेडल पक्का हो जाएगा सिंधु अब 30 जुलाई को जापान की अकाने यामागुची से भिड़ेंगी


हॉकी टीम ने किया कमाल-

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने चौथे मुकाबले में 2016 रियो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट अर्जेंटीना की टीम को 3-1 से मात दी. टीम की यह चार मैचों में तीसरी जीत है. टीम को न्यूजीलैंड, स्पेन और अर्जेंटीना के खिलाफ जीत मिली है. भारत को सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से हार मिली टीम ग्रुप-ए के अपने अंतिम मुकाबले में 30 जुलाई को मेजबान जापान से भिड़ेगी. जापान ने अब तक खेले 4 मैच में किसी में भी जीत दर्ज नहीं की है


अतनु दास कांस्य के लिए भिड़ेंगे-

तीरंदाज अतनु दास (Atanu Das) ने दूसरे दौर के बेहद रोमांचक मुकाबले में दो बार ओलंपिक चैंपियन दक्षिण कोरिया के ओह जिन जिन्ह्येक को शूट ऑफ में हराकर टोक्यो ओलंपिक की पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बनाने के सफल रहे अतनु दास ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 6-5 से जीत दर्ज की अतनु अब प्री-क्वार्टर फाइनल में 31 जुलाई को जापान के ताकाहारू फुरुकावा से भिड़ेंगे फुरुकावा टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली जापान की टीम का हिस्सा थे

 

तोक्यो ओलंपिक में आज खेले जाने वाले अन्‍य प्रतियोगिता में महिला निशानेबाजी में 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन राउंड में राही सरनोबत और मनु भाकर निशाने लगा रही हैं। वहींगोल्‍फ में इस समय, पुरूषों के पहले दौर में अनिर्बान लाहिरी और उद्दयन माने अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। नौकायन में आज लेज़र पुरूष स्‍पर्धा में विष्‍णु सर्वानन और गणपति केलपांडा और वरूण ठक्‍कर अपनी चुनौती पेश करेंगे। आज ही, महिलाओं की लेज़र रेडियल स्‍पर्धा में नेत्रा कुमानन अपनी चुनौती पेश करेंगी। मुक्केबाजी में पुरूषों के सुपर हेवी वेट के प्री-क्वार्टर फाइनल में सतीष कुमार जमैका के रिकार्डो ब्राउन के साथ खेलेंगे। वहीं महिलाओं की 48 प्री-क्वार्टर फाइनल में मेरीकॉम का मुकाबला कोलंबिया की विक्टोरिया वेलेंसिया से होगा।तैराकी में पुरुषों के 100 मीटर बटरफ्लाई में साजन प्रकाश अपनी चुनौती देंगे।

No comments