आज 21 अगस्त शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

"आतंक के पैरों तले नहीं कुचली जा सकती आस्था"

(
धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन/शुभकामना सहित कॉपी भिजवाने हेतु)  
आज (21 अगस्त) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- भारत में 12 वर्ष और उससे अधिक के किशोरों के लिए पहली कोविड वैक्‍सीन को स्वीकृति।
- सरकार ने जायडस केडिला की वैक्‍सीन की तीन डोज के आपात उपयोग को मंजूरी दी।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा - दुनिया की पहली डीएनए आधारित जायकोव-डी वैक्‍सीन भारत के वैज्ञानिकों की महत्‍वपूर्ण उपलब्धि।
- कोविड टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 57 करोड 22 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना मुख्यालय को नियोजित खरीददारी से जुड़े आवश्यक विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी।
- कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन से इस वर्ष जून में 12 लाख 83 हजार नए सदस्‍य जुडे।
- केन्‍द्र ने अगले तीन वर्षों में हथकरघा उत्‍पादन को दोगुना और निर्यात को चार गुना करने के लिए समिति का गठन किया।
- उत्‍तर अटलांटिक संधि संगठन - नैटो ने काबुल में तालिबान के कब्‍जे के बाद अफगानिस्‍तान को सभी सहायता पर रोक लगाई।
- केरलवासियों का सबसे बडा त्‍यौहार तिरुवोणम आज मनाया जा रहा है। 
दुनियाभर में रह रहे केरल के लोग आज तिरूवोणम मना रहे हैं। यह केरल के सबसे बड़े सांस्कृतिक त्‍यौहार ओणम का पहला दिन है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राज्‍य के सभी धर्मों के लोग अपने घरों में रहते हुए ही इसमें शामिल हो रहे हैं। PM मोदी ने ट्वीट में लिखा लिखा- यह त्योहार  सकारात्मकता, जीवन्तता, भाईचारे और सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने सभी के अच्छे स्वास्थ्य और सुख समृद्धि की कामना भी की है।
- पैर में चोट के कारण टेनिस खिलाडी राफेल नडाल इस वर्ष किसी भी टूर्नामेंट में हिस्‍सा नहीं लेंगे।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (शनिवार 21 अगस्त)-  
आतंक के पैरों तले नहीं कुचली जा सकती आस्था -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह बयान आज के सभी समाचार पत्रों की पहली बड़ी सुर्खी है। 
गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कुछ परियोजनाओं के वर्चुअली उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री के शब्दों को दैनिक जागरण ने देते हुए लिखा- सोमनाथ मंदिर पूरी दुनिया के लिए आस्था और भरोसे का प्रतीक है। डी.एन.ए. आधारित विश्व के पहले कोरोना टीके को भारत में आपात इस्तेमाल की अनुमति का समाचार भी अख़बारों में है। 
हिन्दुस्तान की सुर्खी है - देश में छठे कोरोना टीके को मंज़ूरी। ज़ायडस कैडिला की वैक्सीन ज़ायकोव-डी पर लगी मुहर। बारह वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को लगाई जा सकेगी। 14 साल की दीक्षा शिंदे को अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की फेलोशिप। इसे देते हुए राजस्थान पत्रिका ने लिखा है- औरंगाबाद की बेटी ने बढ़ाया मान। वैदिक राखियों से भाई-बहन का प्यार होगा अपार - अलग खबर शीर्षक से हरिभूमि ने इसे देते हुए लिखा है - अक्षत, हल्दी, दूर्वा और शमी पत्र से किया गया रक्षा सूत्र का निर्माण। विंध्याचल स्थित महिला प्रबोधिनी फाउन्डेशन बना रहा इस तरह का विशेष रक्षा सूत्र, 25 रुपये रखी गई कीमत।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo  को फॉलो करें-
@DharmNagari 
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (शुक्रवार 20 अगस्त रात 8:00 तक)- 
- PM नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सोमनाथ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखीं।
प्रधानमंत्री ने पर्यटन और धार्मिक पर्यटन में राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय संभावनाओं पर जोर दिया। आधुनिक ढांचागत निर्माण कर देश के प्राचीन वैभव को पुनर्जीवित किया जा रहा है।
भारत ने वर्तमान वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में कृषि और प्रसंस्‍कृत खाद्य उत्‍पादों के निर्यात में 44.3% की वृद्धि दर्ज की।
उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए स्‍वदेशी आधुनिक प्रौद्योगिकी विकसित करने पर जोर दिया।
औषधि महानियंत्रक ने जायडस कैडिला के कोविडरोधी टीके को आपातकालीन इस्‍तेमाल के लिए मंजूरी दी।
राष्‍ट्रव्‍यापी कोविडरोधी टीकाकरण अभियान के तहत 57 करोड 22 लाख से अधिक टीके लगाए गए। 
नागर विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा, सरकार अफगानिस्‍तान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध।
महाराष्‍ट्र के बुलढाणा में सडक दुर्घटना में 13 मजदूरों की मौत।
छत्‍तीसगढ के बस्‍तर क्षेत्र के नारायणपुर जिले में माओवादियों के हमले में ITBP दो जवान शहीद।
आज देश के विभिन्‍न भागों में मुहर्रम मनाया गया।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------
पेट्रोलिंग के लिए निकले, तब नक्सलियों ने हमला किया
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले की बॉर्डर पर नक्सलियों ने आईटीबीपी जवानों की सर्चिंग पार्टी पर शुक्रवार (20 अगस्त) दोपहर लगभग 12 बजे हमला किया। जिसमें 2 जवान शहीद हुए, जब ITBP की कंपनी पेट्रोलिंग के लिए निकली थी तभी नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सलियों के हमले में आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुरूमुख सिंह शहीद हुए हैं ITBP की कंपनी दोपहर करीब 12 बजे इलाके में पेट्रोलिंग के लिये निकली थी जब नक्सलियों ने हमला किया। 
मौके से भाग निकले नक्सली-
बताया जा रहा है कि ड़ेमेटा और कड़ेनार कैंप के बीच सर्चिंग पर निकले जवानों पर एंबुश लगाकर नक्सलियों ने हमला किया है
 बस्तर आईजी सुन्दर राज पी ने इसकी पुष्टि की वहीं, हमला होते ही ITBP के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली भाग निकले। रिपोर्ट के अनुसार, नक्सली पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही पार्टी सर्चिंग के लिए पहुंची तो हमला कर दिया घटना के बाद मौके पर सर्चिंग के लिए डीआरजी के जवानों का दल रवाना किया गया। फिलहाल पूरे इलाके की सर्चिंग की जा रही थी।
------------------------------------------------

News Head lines (21 August) Saturday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Saturday) at a glance-  
- India gets its first Covid vaccine for children aged 12 and above.
- Government approves Zydus Cadila's 3-dose vaccine for emergency use.
- Prime Minister says approval for world's first DNA based ZyCoV-D vaccine is a testimony to innovative zeal of India's scientists.
- Defence Minister Rajnath Singh approves proposal to publish details of government's planned procurement on official websites.
- EPFO adds 12.83 lakh new subscribers in June this year.
- Centre constitutes a committee for doubling production and quadrupling exports of handlooms in three years.
- Nato suspends all support to Afghanistan following Taliban's siege of Kabul.
- Keralites celebrate their biggest festival - Thiruvonam across the globe today.
- And, Rafael Nadal is out for rest of 2021 Tennis Season due to a foot injury.

Now Headlines in Today's English Daily-     
Zydus Cadila's needle-free, plasmid DNA Covid vaccine gets DCGI nod, headlines The Hindu BusinessLine. "First Covid-19 vaccine for children above 12 years gets emergency use nod" reads Indian Express headline.

The Statesman writes that 36,571 new cases of Covid were added and 540 deaths were reported yesterday. Targeted killings by Taliban spark renewed Afghan fears, writes The Asian Age.

The Times of India has written about the bravery of a couple who fought off a leopard to save their 2-year old granddaughter, in a village close to Kuno National Park, in Madhya Pradesh.

Headlines (till 8:30 PM, Friday 20 Augustat a glance-  

- PM Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone of multiple projects in Somnath, Gujarat.
- Prime Minister stresses upon national and international potential of tourism and spiritual tourism; Says country is reviving ancient glory by building modern infrastructure.
- India records 44.3% increase in export of agricultural and processed food products during first quarter of current fiscal.
- Vice President M. Venkaiah Naidu emphasizes need of indigenous cutting edge technologies to make India self-reliant in defence sector.
- DCGI approves Zydus Cadila's indigenously developed DNA-based vaccine ZyCoV-D for Emergency Use Authorization.
- Over 57 crore 22 lakh doses of Covid vaccine administered across the country so far.

- Government committed to bringing back its citizens from Afghanistan, says Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia.
- In Maharashtra, 13 labourers killed in a road mishap in Buldhana  district.
- In Chhattisgarh, two ITBP Jawans martyred in a Maoist attack in Narayanpur district of Bastar region.

------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-
रक्षाबंधन : इस वर्ष शुभ योग व भद्रारहित काल है, पर भाई-बहन इसे करने से बचें
http://www.dharmnagari.com 
आज   गुरुवार : 
http://www.dharmnagari.com 
 
नेहरू थे भारत में बूथ कैप्चरिंग के पहले मास्टर माइण्ड प्रधानमन्त्री ! 
http://www.dharmnagari.com/2021/07/socialmedia-2021704.html
पाकिस्तान से आने वाली ट्रेनों में केवल हिंदुओं की लाशें ही नहीं थीं, बल्कि...
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Articles-Viral-Monday-2021705.html
#Social_Media : आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...2021703
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturay-2021703.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 

No comments