आज 23 अगस्त सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


आज गंगा घाट पर कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार 

तिरंगे के साथ भाजपा के झंडे में कल्याण सिंह की पार्थिव देव 
(
धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन/शुभकामना सहित कॉपी भिजवाने हेतु) 
आज (23 अगस्त) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- केंद्र सरकार ने कहा- वह अफगानिस्‍तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के प्रति वचनबद्ध।
- वित्‍तमंत्री सीतारामन आज राष्‍ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन का शुभारंभ करेंगी।
- सरकार ने इंफोसिस के MD और CEO सलिल पारिख को आयकर ई-फाइलिंग के पोर्टल में आ रही कठिनाइयों के बारे में स्‍पष्‍टीकरण देने के लिए बुलाया।
- सूचना और प्रसारण मंत्री आज आजादी का अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत विशेष सप्‍ताह का उद्घाटन करेंगे।
- 59 दिन चली प्रतिकात्‍मक वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा सम्‍पन्‍न हुई।
- उत्‍तर प्रदेश के पूर्व CM कल्‍याण सिंह की अत्‍येंष्टि आज दोपहर बाद नरौरा के गंगाघाट पर होगी। 
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com/2021/08/Senior-BJP-Leader-Kalyan-Singh-PM-Modi-HM-Amit-Shah-pay-tributes.html

- खेलों में, नैरोबी में कल विश्व एथलेटिक्स की अंडर-20 स्‍पर्धा में लंबी कूद की खिलाड़ी शैली सिंह ने रजत पदक जीता। वह एक सेंटीमीटर से स्‍वर्ण पदक जीतने में चूक गई।
- कल से आरंभ हो रहे तोक्‍यो पैरालिंपिक में 54 खिलाडी भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (सोमवार 23 अगस्त)-  
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बिगड़ते हालात के बीच दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों के भारत पहुंचने की खबर को सभी समाचार पत्रों ने सुर्खी बनाया है। हिंदुस्तान लिखता है-काबुल से भारतीयों की वापसी तेज हुई। जनसत्ता लिखता है- भारतीय वायुसेना और नाटो के विमानों से चलाया गया विशेष अभियान। पत्र ने आगे दिया है- भारत में अफगानिस्तान के राजदूत ने मांगी मदद। राष्ट्रीय सहारा लिखता है-भारतीयों को निकालने की मुहिम तेज। वहीं लोकसत्य की सुर्खी है-रेस्क्यू के लिए अमरीका ने 18 कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट के इमरजेंसी इस्तेमाल को दी मंजूरी। पंजाब केसरी लिखा है-काबुल से सुरक्षित लौटे भारतीय।  

अमर उजाला ने अपने पहले पन्ने पर दिया है- अफगानिस्तान से दोहा पहुंचे 146 और भारतीय स्वदेश रवाना हुए। पत्र  लिखता है- अफगानी हिंदू-सिख भी बचाए गए। दैनिक भास्कर ने भारत पहुंचे अफगान सांसद नरिन्दर सिंह के हवाले से लिखा है-तालिबान ने हमारा सबकुछ छीन लिया। तालिबान लड़ाकों ने एयरपोर्ट पर की फायरिंग, लोग भागने लगे, सात अफगानियों के मरने की खबर नवभारत टाइम्स सहित सभी अखबारों में है। 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के गंगा तट पर आज होने वाले अंतिम संस्कार की खबर को भी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। अमर उजाला ने लिखा है-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल्याण को दी श्रद्धांजलि, कहा- वह लोगों के लिए विश्वास का प्रतीक। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है-कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता। उत्तर प्रदेश में आज सार्वजनिक अवकाश। देश में कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 97.57% हुई, सभी अखबारों में है।जनसत्ता सहित सभी अखबारों ने सुर्खी दी है कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या-152 दिन में सबसे कम।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo  को फॉलो करें- @DharmNagari 
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (रविवार 22 अगस्त रात 8:00 तक)- 
- सरकार ने कहा - वह अफगानिस्‍तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्‍वदेश वापसी के लिए प्रतिबद्ध।
- काबुल से 168 लोगों को भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से भारत लाया गया।
- अफगानिस्‍तान से निकलने की कोशिश में काबुल में अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के निकट कम से कम सात लोगों की मौत।
- देशभर में अब तक 58 करोड 14 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये।
- राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया।
- वित्‍त मंत्रालय ने आयकर ई-फाईलिंग पोर्टल को अब तक सुचारू नहीं बनाये जाने के कारण इंफोसिस के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी सलील प्रकाश को कल बुलाया।
- देशभर में रक्षाबंधन की धूम।
- इस महीने की 24 तारीख से शुरू होने वाले टोक्‍यो पैरालिम्पिक में भारत के 54 खिलाडी नौ खेलों में भाग लेंगे।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020 
------------------------------------------------
C-17 गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर   
दुशाम्‍बे और कतर के रास्‍ते विमान से भारतियों को वापस ला रहा
अफगानिस्‍तान से 107 भारतीय नागरिकों सहित 168 लोग कल भारतीय वायुसेना की विशेष उड़ान से काबुल से गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर पहुंचे। इससे पहले, अफगानिस्‍तान के काबुल से सुरक्षित दोहा ले जाए गए 135 भारतीयों को कल रात भारत वापस लाया गया। दोहा में भारतीय दूतावास ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए हर तरह की सहायता प्रदान की। 
भारत, ताजिकिस्‍तान के दुशाम्‍बे और कतर के रास्‍ते अपने नागरिकों को विमान से वापस ला रहा है।
विदेश राज्‍य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, केन्‍द्र सरकार अफगानिस्‍तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है। कोच्चि में कल मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा, जिन लोगों ने भारत लौटने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की है और विदेश मंत्रालय की हेल्‍पलाइन नम्‍बर पर सम्‍पर्क किया है, उन्‍हें स्‍वदेश लाने पर ध्‍यान केन्द्रित किया जायेगा।इससे पहले श्री मुरलीधरन ने इरनाकुलम में क्षेत्रीय सम्‍पर्क ब्‍यूरो द्वारा आयोजित कोविड टीकाकरण और कोविड से बचाव के लिए उपयुक्‍त व्‍यवहार के बारे में डिजिटल वैन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया।
------------------------------------------------

News Head lines (23 August) Monday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Monday) at a glance-  
- Government says, it is committed to safe evacuation of Indian nationals stranded in Afghanistan.
- Finance Minister Nirmala Sitharaman to launch National Monetisation Pipeline today.
- Govt summons Infosys MD and CEO Salil Parekh over persistent glitches in Income Tax e-filing portal.
- Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur to launch Iconic Week today as part of Azadi Ka Amrit Mahotsav.
- 59 day-long symbolic annual Amarnath Yatra concludes.
- Last rites of former Uttar Pradesh CM Kalyan Singh to be performed at Ganga Ghat in Naraora this afternoon.
- Shaili Singh wins Silver medal in Long Jump at Under-20 World Athletics Championships in Nairobi; Misses Gold by one centimeter.
- 54 athletes to represent India at Tokyo Paralympics, beginning tomorrow.
Now Headlines in Today's English Daily-     
Afghan Sikhs, Hindus among 390 airlifted, reports Tribune.  More evacuation flights on the way, writes The Asian AgeHindustan Times quotes evacuated Ex-Afghan senator as saying, "Didn't know who to trust; work of 20 years gone to zero." 

7 Afghans killed in chaos at Kabul airports, reports PioneerFor the third day, there are no Covid deaths in the Capital, writes The Hindu.  Active cases in the country lowest in 152 days, reports The StatesmanTimes of India quotes a warning by a committee of experts that the 3rd wave of the pandemic is looming and may imperil kids. 

"Government considers ban on both factions of Hurriyat; final call at highest level" headlines Indian ExpressIn 3 days, August rain goes from deficit to surplus in Delhi, writes Hindustan TimesRain triggers landslips in Shimla, roads closed, reports The TribuneAnd finally, Times of India shows a trimphant Shaili Singh on its front page with the headline, "Jhansi girl new rani of long jump: Shaili misses gold at junior World Athletics Under 20 Championships. by just 1 centimetre."

Last rites of Kalyan Singh today at Ganga Ghat 

Last rites of former Uttar Pradesh CM Kalyan Singh will be performed today afternoon at Ganga Ghat in Naraora in Bulandshahar district. Many leaders, Ministers and Chief Ministers are expected to reach the cremation ground.

UP government has declared a holiday in the state as a mark of respect for the departed leader. Allahabad High Court and it's Lucknow bench is also closed today on account of the demise of Ex UP CM and Rajasthan Governor Kalyan Singh. He breathed his last on Saturday at Lucknow following prolonged illness. Yesterday, many national leaders including Prime Minister Narendra Modi paid their last respects to Kalyan Singh.

The mortal remains of the former CM were brought from Lucknow to Maharani Ahilyabai Holkar Stadium in Aligarh yesterday for people to pay their last respects. Singh has been Chief Minister of UP twice and Governor of Rajasthan and Himachal Pradesh. He had also represented Bulandshahar and Etah in Parliament.


Headlines (till 8:30 PM, Sunday 22 Augustat a glance-  

- Indian Air Force special repatriation flight brings back 168 people from Kabul.
- At least seven people killed near International Airport in Kabul in attempt to flee from Afghanistan.
- More than 58 crore 14 lakh vaccine doses administered across the country so far.
- President, Vice-President, Prime Minister and several leaders express grief over demise of former Uttar Pradesh CM Kalyan Singh.
- Finance Ministry summons Infosys CEO Salil Parekh tomorrow over persistent glitches in Income tax e-filing portal.
- Raksha Bandhan is being celebrated across the country.
- 54 athletes to represent India in 9 sports disciplines at Tokyo Paralympics beginning from 24th August.

------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-
आज 22 अगस्त रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/08/Todays-22-August-Sunday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
अंतिम यात्रा पर पूर्व CM व राज्यपाल कल्याण सिंह...  
-सोशल_मीडिया में आम भारतीय दे रहें अपनी श्रद्धांजलि 
http://www.dharmnagari.com/2021/08/Senior-BJP-Leader-Kalyan-Singh-PM-Modi-HM-Amit-Shah-pay-tributes.html
महिलाओं से शुरू, पुरुषों की दाढ़ी पर खत्म, ऐसा फिर होगा तालीबानी शासन ?
http://www.dharmnagari.com/2021/08/Afganistan-me-Kya-Talibani-Mahila-se-shuru-hokar-purush-par-khatm-hoga-Talibani-Shasan-www.DharmNagari.com-ARTICLE.html
नेहरू थे भारत में बूथ कैप्चरिंग के पहले मास्टर माइण्ड प्रधानमन्त्री ! 
http://www.dharmnagari.com/2021/07/socialmedia-2021704.html
पाकिस्तान से आने वाली ट्रेनों में केवल हिंदुओं की लाशें ही नहीं थीं, बल्कि...
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Articles-Viral-Monday-2021705.html
#Social_Media : आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...2021703
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturay-2021703.html
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 

No comments