24 अगस्त मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


"राष्‍ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन" का उद्घाटन, होगा 6,000 अरब रु की केन्‍द्रीय परिसम्‍पदा का मुद्रीकरण  

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने (23 अगस्त को) राष्‍ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन योजना का उद्घाटन किया।

धर्म नगरी / DN News (वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन/शुभकामना हेतु) 
आज (24 अगस्त) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- सरकार अगले चार वर्ष में राष्ट्रीय संपदा मुद्रण योजना से छह लाख करोड़ रुपए जुटाएगी।
- PM नरेन्द्र मोदी और जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने अफगानिस्तान की स्थिति पर विचार-विमर्श किया। फंसे लोगों को वहां से तुरंत बाहर निकालने पर जोर दिया।
- शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कई कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने इन्फोसिस से कहा, 15 सितंबर तक ई-फाइल पोर्टल में आ रही कठिनाइयों को दूर करें।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत ने वर्तमान वित्त वर्ष में 4 अरब डॉलर मूल्य का निर्यात लक्ष्य रखा।
- देश में 58 करोड़ 82 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए गए।
- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तयबा के कमांडर सहित दो आतंकियों को मार गिराया।
- खेलों में, आज टोक्यो में पैरालिम्पिक खेलों का उद्घाटन होगा।
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (मंगलवार 24 अगस्त)-  
केंद्र सरकार की राष्ट्रीय मुद्रीकरण योजना समाचार पत्रों में प्रमुख है। अमर उजाला की सुर्खी है- ऊर्जा, सड़क और रेलवे को किराए पर देकर छह लाख करोड़ रुपए जुटाएगी सरकार। 25 हवाई अड्डे और 400 रेलवे स्टेशनों में निजी निवेश, चार वर्ष बाद सरकार को वापस करनी होगी संपत्ति।

विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़कें बंद करने के मामले पर नवभारत टाइम्स ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से सुर्खी दी है- किसानों को प्रदर्शन का अधिकार, लेकिन सड़क नहीं रोक सकते। केंद्र और राज्य सरकारें निकालें इसका हल। जाति जनगणना पर बिहार के नेताओं की प्रधानमंत्री से भेंट 
समाचार पत्रों के मुखपृष्ठ पर है। हिंदुस्तान का कहना है- 2011 में सामाजिक, आर्थिक, जातीय जनगणना हुई थी। 
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com/2021/08/Bihar-leaders-met-PM-Narendra-Modi-on-caste-census-issue-at-new-Delhi.html

अफगानिस्तान संकट पर लोकसत्य का शीर्षक है- विपक्षी नेताओं को दी जाएगी जानकारी, विदेश मंत्री बृहस्पतिवार को संसद में विपक्षी दलों के नेताओं को अफगानिस्तान के घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। नवभारत टाइम्स का कहना है- प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद किया गया यह फैसला।

दैनिक भास्कर का कहना है- तालीबान ने भेजे लड़ाके तो पंजशीर ने दी चुनौती, तालीबान के खिलाफ पंजशीर में मोर्चाबंदी कर चुके विद्रोही, अब आमने-सामने की जंग। अमरीका ने अपने लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने का मिशन किया तेज, तालीबान का अल्टीमेटम 31 अगस्त तक छोड़ो अफगानिस्तान।

आयकर रिटर्न पोर्टल की कमियों पर दैनिक जागरण वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन के हवाले से लिखता है- 21 दिन के भीतर आयकर पोर्टल ठीक करे इन्फोसिस, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ बैठक में वित्तमंत्री का सख्त रुख।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo  को फॉलो करें- @DharmNagari 
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (सोमवार 23 अगस्त रात 8:00 तक)- 
- वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने राष्‍ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन योजना का उद्घाटन किया। लगभग 6,000 अरब रु की केन्‍द्रीय परिसम्‍पदा का मुद्रीकरण होगा।
- सरकार वृहस्‍पतिवार को सभी राजनीतिक दलों के संसदीय दलों के नेताओं को अफगानिस्‍तान की स्थिति से अवगत करायेगी। काबुल से अब तक तकरीबन 600 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
- राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 58 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए। 
- सेना ने 26 वर्ष की सेवा पूरी करने वाली पांच महिला अधिकारियों को कर्नल पद पर पदोन्‍नत किया।
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 11 दलों के प्रतिनिधिमंडल ने जातीय जनगणना कराने के मुद्दे पर PM नरेन्द्र मोदी से भेंट की।
- UP के पूर्व CM कल्‍याण सिंह का बुलंदशहर जिले के नरौरा में पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार।
- सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विशेष सप्ताह का उद्घाटन किया।
- कल से शुरू होने वाले तोक्यो पैरालिंपिक में 54 एथलीट भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 06261868110 
------------------------------------------------

ऑ 
वित्‍त और कम्‍पनी मामलों की मंत्री निर्मला सीतारामन ने नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय मुद्रीकरण  पाइपलाइन (NMP) का उद्घाटन किया। 
NMP में केन्‍द्र सरकार की बुनियादी ढांचे से सम्‍बंधित परियोजनाओं की चार वर्ष की योजना है, जिसमे अगले चार वर्ष 2022 से 2025 तक केन्‍द्र सरकार की मुख्‍य परिसम्‍पत्तियों के मुद्रीकरण के जरिए छह लाख करोड रु जुटाने का अनुमान है। यह वर्ष 2019 में केन्‍द्र सरकार की प्रस्‍तावित 43 लाख करोड रुपए की राष्‍ट्रीय बुनियादी ढांचा कार्य योजना का 14 प्रतिशत होगा। 

NMP में 12 से अधिक मंत्रालय और 20 से अधिक परिसम्‍पदा श्रेणी सम्मिलित  हैं। इनमें सडक, बंदरगाह, हवाई अड्डे, रेल, गोदाम, गैस और पाइपलाइन, बिजली उत्‍पादन और पारेषण, खनन दूरसंचार, स्‍टेडियम, आवास तथा आथित्‍य सत्कार क्षेत्र हैं। इसके अलावा यह निवेशकों के लिए भी उपलब्‍ध होगा। एनएमपी सरकार की सम्‍पदा मुद्रीकरण के लिए मध्‍यम अवधि की योजना के तौर पर काम करेगा। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि एनएमपी सरकार की उन परिसम्‍पदाओं के बारे में है जहां पहले ही निवेश किया जा चुका है और जहां उनका पूरी तरीके से उपयोग नहीं हुआ है।

वित्‍त मंत्री ने कहा, ऐसे बुनियादी ढांचे से सम्‍बंधित परिसम्‍पदा का मुद्रीकरण आवश्‍यक है। निजी भागीदारी से सरकार परिसम्‍पदा का बेहतरी के लिए मुद्रीकरण करेगी और इससे जो संसाधन प्राप्‍त होंगे, सरकार उसे बुनियादी ढांचे से सम्‍बंधित अन्‍य परियोजनाओं में लगाएगी। उन्‍होंने कहा, रोजगार के अवसर सृजित करने, तेज आर्थिक विकास और ग्रामीण तथा अर्थ-शहरी क्षेत्रों में कल्‍याणकारी योजना के लिए यह आवश्‍यक है। ये परिसम्‍पत्तियां सरकार के ही नियंत्रण में रहेंगी और इन्‍हें वापस लिया जा सकेगा।

नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉ राजीव कुमार ने कहा कि सम्‍पदा मुद्रीकरण कार्यक्रम का उद्देश्‍य सार्वजनिक क्षेत्र में किए गए निवेश का पूरा लाभ प्राप्‍त करेगी। निजी क्षेत्र और योग्‍यता इसमें सहायक होगी। नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि अगले चार वर्ष के दौरान रेल, सडक और ऊर्जा क्षेत्र में छह लाख करोड रुपए की परिसम्‍पदा का मुद्रीकरण किया जाएगा।

एनएमपी पहले चल रही बुनियादी क्षेत्र की परिसम्‍पदाओं जैसे- सडक, रेल नागरि‍क उड्डयन, ऊर्जा, तेल और गैस तथा गोदाम के मुद्रीकरण की योजना के तौर पर काम करेगा। सरकार की योजना छह हजार अरब रुपए की परिसम्‍पदा का मुद्रीकरण करने की है।
 ------------------------------------------------

News Head lines (24 August) Sunday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Sday) at a glance-  
- PM Narendra Modi and German Chancellor Angela Merkel discuss Afghanistan situation, emphasise on giving urgent priority to evacuation of stranded people.
- Union Education Minister Dharmendra Pradhan to launch major initiatives of National Education Policy 2020 today.
- Centre announces National Monetisation pipeline to raise 6 lakh crore rupees over the period of next 4 years.
- Finance Minister Nirmala Sitharaman asks Infosys to resolve glitches in e-filing portal by 15th September.
- India sets a target to achieve 400 billion dollar merchandise exports in current financial year, says Commerce and Industry Minister.
- India’s Covid vaccination coverage crosses 58 crore 82 lakh mark.
- Two terrorists including top commander of Lashkar-e-Toiba killed in an encounter in Jammu and Kashmir.
- In Sports, Paralympic Games to begin with glittering opening ceremony in Tokyo today; Rio Olympics gold medallist, Mariyappan Thangavelu to be India's flagbearer at the event.

Now Headlines in Today's English Daily-   
FM unveils Rs. 6 trillion plan to monetise assets, headlines Business Standard"Roads to railways, Rs 6 lakh crore assets to be monetised, ownership will remain with government", writes Indian Express

"Afghanistan crisis: Government calls all-party meet, to brief opposition and other leaders" is the headline in  Asian AgeUS Vice President Kamala Harris vows 'enduring engagement' in Asia, writes  Asian Age

Hindustan Times quotes the chairman of the National Technical Advisory Group on Immunization as saying that comorbid kids will be first to get shots. The National Institute of Disaster Management has told the PMO that the 3rd wave is imminent in September-October, reports The Tribune. If vaccination is not ramped up, cases will rise exponentially, says the panel, as reported by Pioneer. Finally, the Supreme Court ruling that one cannot pry into the privacy of interfaith coupls has been noted on the front page by Hindustan Times.

Headlines (till 8:30 PM, Monday 23 Augustat a glance-  

- Government says, it is committed to safe evacuation of Indian nationals stranded in Afghanistan.
- Finance Minister Nirmala Sitharaman to launch National Monetisation Pipeline today.
- Govt summons Infosys MD and CEO Salil Parekh over persistent glitches in Income Tax e-filing portal.
- Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur to launch Iconic Week today as part of Azadi Ka Amrit Mahotsav.
- 59 day-long symbolic annual Amarnath Yatra concludes.
- Last rites of former Uttar Pradesh CM Kalyan Singh to be performed at Ganga Ghat in Naraora this afternoon.
- Shaili Singh wins Silver medal in Long Jump at Under-20 World Athletics Championships in Nairobi; Misses Gold by one centimeter.
- 54 athletes to represent India at Tokyo Paralympics, beginning tomorrow.

------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-
"जातिगत जनगणना पर PM हमारी मांगें खारिज नहीं किया, वही लेंगे अंतिम निर्णय"
http://www.dharmnagari.com/2021/08/Bihar-leaders-met-PM-Narendra-Modi-on-caste-census-issue-at-new-Delhi.html
आज 23 अगस्त सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/08/Todays-23-August-Monday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 

No comments