आज 25 अगस्त बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


महाराष्‍ट्र में विवादित टिप्‍पणी, तो पंजाब कांग्रेस में राजनीतिक कलह से घमासान 
पंजाब कांग्रेस में राजनीतिक कलह
महाराष्‍ट्र में विवादित टिप्‍पणी से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे - CM उद्धव ठाकरे आमने-सामने

(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन/शुभकामना सहित कॉपी भिजवाने हेतु) 
आज (25 अगस्त) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
सिख समुदाय ने अफगान सिखों और गुरू ग्रंथ साहिब की प्रति काबुल से लाए जाने पर प्रधानमंत्री का आभार व्‍यक्‍त किया।
- सरकार, अफगानिस्‍तान से अब तक 228 भारतीय नागरिकों सहित कुल 626 लोगों को सुरक्षित निकाल चुकी है।
- PM नरेन्द्र मोदी ने अफगानि‍स्‍तान की स्थिति पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की।
जी-7 देशों ने तालिबान से 31 अगस्‍त के बाद भी अफगानिस्‍तान से लोगों को सुरक्षित निकलने देने की अपील की।
महाराष्‍ट्र की महाड अदालत ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को जमानत दी।
देश में अब तक 59 करोड़ 47 लाख कोविड टीके लगाए गए।
गुजरात सरकार ने जन्‍माष्‍टमी और गणेश उत्‍सव के लिए कोरोना दिशा-निर्देश जारी किए।
- टोक्यो पैरालिम्पिक्स में भारत आज अपना अभियान शुरू करेगा।
भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा क्रिकेट टेस्‍ट मैच आज से लीड्स में।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (25 अगस्त)-  
महाराष्‍ट्र में कल राजनीतिक घमासान और विवादित टिप्‍पणी के इर्द-गिर्द घूमता प्रकरण आज समाचार पत्रों की सुर्खियां है। उधर, पंजाब में राजनीतिक कलह भी कुछ समाचार पत्रों को प्रमुख रूप से कवरेज दिया है। जनसत्‍ता ने लिखा है- पंजाब कांग्रेस में घमासान 31 विधायकों और चार मंत्रियों ने खोला मोर्चा। 

अफगानिस्‍तान से लाई गई पवित्र गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियों पर अखबारों ने संतोष व्‍यक्‍त किया है। साथ ही भारतीयों सहित अफगान मूल के लोगों को भारत लाने की प्रक्रिया पर भी सभी अखबारों की नजर है। अफगानिस्‍तान के अंदरूनी हालात को भी विस्‍तार से समाचार पत्रों ने दिया है। राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखा है- सुरक्षित निकालकर भारत लाए गए 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

 दैनिक भास्‍कर की सुर्खी है- टीकाकरण और इम्‍यूनिटी देश को संक्रमण की तीसरी लहर से बचाएंगे। पत्र ने लिखा है- दूसरी लहर, पहली लहर के छह महीने बाद आई और दूसरी लहर गुजरे हुए चार महीने हुए हैं। इस बीच, अब तक 35% आबादी को एक टीका लग चुका है और 65% आबादी में एंटीबॉडी विकसित हुई, इसलिए खतरा कम है। वहीं, कुछ समाचार पत्रों ने न्‍यूजीलैंड में डेल्‍टा वेरिएंट के मामले बढने के बाद लोकडाउन बढाया। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- कोवैक्‍सीन के परीक्षण में बच्‍चों में मिली हाई एंटीबॉडी। राजस्‍थान पत्रिका की खबर है- कोरोना का टीका मोबाइल पर व्‍हाट्सऐप से बुक किया जा सकता है। हरिभूमि ने लिखा है- कोविशील्‍ड वैक्‍सीन के दो डोज के बीच अन्‍तर कम करने पर विचार। 

जम्‍मू-कश्‍मीर के सोपोर में कल आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की खबर भी अखबारों में है। लोकसत्‍य की खबर है- दो साल में पहली बार देश की पहली कॉरर्पोरेट रेलगाडी तेजस देरी से पंहुची। इसकी वजह दिल्‍ली में बारिश के कारण सिग्‍नल फेल होना और यार्ड में पानी भरना बताया गया है। विमान जैसी सुविधाओं से लैस तेजस 2019 में शुरू हुई थी।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo  को फॉलो करें- @DharmNagari 
 ----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (मंगलवार 24 अगस्त रात 8:00 तक)- 
- PM नरेन्‍द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर बातचीत की।
- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- अफगानिस्‍तान से लोगों को सुरक्षित लाने के अभियान पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। अब तक 228 भारतीय नागरिक समेत कुल छह सौ 26 लोगों को वापस लाया गया।
- औषधि महानियंत्रक ने देश के पहले MRNA आधारित कोविड रोधी टीके के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षणों को स्वीकृति दी।
- देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत 58 करोड़ 89 लाख से अधिक टीके लगाए गए।  
- महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित टिप्‍पणी के मामले में केन्‍द्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा- यह गिरफ्तारी संसदीय मूल्‍यों का उल्‍लंघन है।
- खेलों में, पैरालंपिक खेलों का भव्‍य उद्घाटन समारोह टोक्यो के ओलंपिक स्टेडियम में। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020 
------------------------------------------------
संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत ने कहा-
अफगानिस्‍तान की स्थिति भारत के लिए बडी चिंता की बात
भारत ने कहा है कि अफगानिस्‍तान की स्‍थिरता, क्षेत्र की शांति और सुरक्षा से जुडी है। संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि इंद्रमणि पांडेय ने अफगानिस्‍तान की‍ स्‍थिति और वहां मानवाधिकारों की गंभीर चिंताओं पर मानवाधिकार परिषद के 31वें विशेष सत्र में कहा, अफगानिस्‍तान की वर्तमान स्थिति भारत के लिए बडी चिंता की बात है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त किया, अफगानिस्‍तान की स्थिति पडोसी देशों के लिए चुनौतीपूर्ण नहीं होगी और इस देश का इस्‍तेमाल लश्‍करे-तैयबा और जैश-ए-मोहम्‍मद जैसे आतंकी संगठन किसी अन्‍य देश को डराने के लिए नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत, अफगानिस्‍तान की सुरक्षा स्‍थिति पर पूरी दृष्टि रखे हुए है। भारत सभी सम्‍बद्ध पक्षों से कानून तथा व्‍यवस्‍था बनाए रखने और अफगानी नागरिकों, संयुक्‍त राष्‍ट्र के कर्मियों तथा राजनयिक स्‍टाफ के सदस्‍यों की सुरक्षा सुनिश्‍चित करने के लिए कहता रहा है।भारत हमेशा शांतिपूर्ण, समृद्ध और प्रगतिशील अफगानिस्‍तान के लिए खडा रहा है।
अफगान सिखों व गुरू ग्रंथ साहिब की प्रति काबुल से लाए जाने पर PM का आभार
काबुल से लाए गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब की अगवानी करते केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब के तीन स्‍वरूपों को श्रद्धापूर्वक भारत लाने और अफगानिस्तान से अफगान सिखों को निकालने के लिए केन्‍द्र सरकार का आभार व्‍यक्‍त किया है। उन्होंने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- यह जानकर प्रसन्‍नता हुई कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन स्वरूप काबुल से विशेष विमान के जरिए नई दिल्ली लाए जा चुके हैं।

श्री मुक्‍तसर साहिब के निवासी जसविंदर सिंह ने कहा, PM नरेन्‍द्र मोदी ने सदा संकट के समय सिख समुदाय का सहयोग किया है, चाहे वे स्‍वदेश में हो या विदेशों में फंसे हुए हो। बिहार के सिख समुदाय ने अफगानिस्‍तान से सुरक्षित निकाले जा रहे लोगों के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्‍यक्‍त किया है। तख्‍त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पूर्व वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष आरएस जीत ने ने कहा, गुरु ग्रंथ साहिबजी की प्रतियां काबुल से वापस दिल्‍ली लाने से बिहार का सिख समुदाय बहुत खुश है। जम्‍मू के सिख समुदाय ने पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब जी की प्रतियां अफगानिस्‍तान से सुरक्षित वापस लाने के लिए सरकार के प्रयास की सराहना की है।
 ------------------------------------------------

News Head lines (25 August) Wednesday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Wednesday) at a glance-  
- Government evacuates 626 people including 228 Indian nationals from Afghanistan.
- Sikh community thanks Prime Minister Narendra Modi for evacuating Afghan Sikhs and bringing Guru Granth Sahib from Kabul.
- Prime Minister Modi discusses Afghan situation with Russian President Vladimir Putin.
- G7 nations urge Taliban to guarantee safe passage out of Afghanistan even after August 31 deadline.
- Mahad Court in Maharashtra grants bail to Union Minister Narayan Rane.
- Gujarat government issues Covid guidelines for Janmashtami and Ganesh Utsav.
- Third Cricket Test between India and England to begin today in Leeds.
- India begins its campaign at Tokyo Paralympic Games today.

Now Headlines in Today's English Daily-    
"US won't extend pull out date; G7 for 'safe passage' beyond Aug 31." writes The Tribune. The paper has also noticed India's response at the developments in Afghanistan, voicing concerns at the United Nations. 

"Hope Pakistan terror groups don't use Afghan soil, says India at UN." The Pioneer headlines, "Karzai in Taliban council to rule Afghanistan" Another story in the daily reports, "CIA director holds secret meet with Baradar." 

The press has also noticed the stir within Punjab congress. The Asian Age writes, "4 Punjab ministers revolt against CM." Making it easier to book slots for vaccination, The Statesman headlines, "Vaccine slots can now be booked via WhatsApp." 

Finally, Hindustan Times writes about the heroic act of 13 year old Anushka who saved three children from drowning in Rajasthan's Dholpur district but unfortunately died while saving the fourth. The paper writes, "13 year old girl saves three kids, drowns while rescuing the 4th."

Headlines (till 8:30 PM, Tuesday 24 Augustat a glance-  

- PM Narendra Modi speaks to Russian President Vladimir Putin on recent developments in Afghanistan.
- Union Minister Hardeep Singh Puri says, Afghan evacuations should not be politicised; 626 people including 228 Indian citizens evacuated, so far.
- India’s first mRNA-based Covid vaccine receives nod from Drugs Controller General of India to move into Phase-2  and Phase-3 trials.
Covid vaccination coverage crosses 59 crore 47 lakh mark.
- Union Minister Narayan Rane arrested for his alleged remarks against Maharashtra Chief Minister; BJP President J P Nadda says, arrest violates constitutional values.
- In Sports, Summer Paralympic Games begin with glittering Opening Ceremony at Olympic Stadium in Tokyo today.
- Prime Minister Narendra Modi extends best wishes to Indian contingent at the beginning of Paralympic Games.
- In Cricket, third Test match between India and England will begin tomorrow at Headingley in Leeds, West Yorkshire at 3:30 PM.

------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

#Afganistan : दुनिया की छत कांधे पर संभाले हुए औरत, देश की बुनियाद और मीनार है औरत...
http://www.dharmnagari.com/2021/08/Women-girls-condition-in-Taliban-ruled-Afganistan-then-and-Now.html
आज 25 अगस्त बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/08/Todays-24-August-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
#Social_Media  
http://www.dharmnagari.com
हिन्दुओ, सिखों की लाशों से भरी ट्रेन पाकिस्तान से आती, उस पर लिखा रहता- "ये आज़ादी का नजराना" 
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Articles-Viral-Monday-2021705.html
"830 करोड़ डालर" वाला का भारत व मोदी का दुश्मन !
- नेहरू थे भारत में बूथ कैप्चरिंग के पहले मास्टर माइण्ड प्रधानमन्त्री ! 
http://www.dharmnagari.com/2021/07/socialmedia-2021704.html
ओवैसी ब्रदर जिस गोडसे से घृणा करते हैं, ये उसी समाज से है, यानि दोनों चितपावन ब्राह्मण हैं...!
#Social_Media : आज के चुनिंदा पोस्ट्स, ट्वीट्स, वीडियो, कमेंट्स...2021703
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturay-2021703.html 
और...
...जब लद्दाख के इस युवा सांसद ने देश सबकी बोलती बंद कर दिया, अपने पहले ही (10 अगस्त, 2019) भाषण में...! फिर कैसा स्थिति बनी संसद में, आप भी सुने-
https://www.youtube.com/watch?v=qMhejm_hIyY&t=7s

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 

No comments