आज 5 अगस्त गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


संविधान संशोधन विधेयक को स्वीकृति


(
धर्म नगरी / DN News वा.एप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन/शुभकामना सहित कॉपी भिजवाने हेतु) 
Follow us on Twitter & Koo- @DharmNagari 
आज (5 अगस्त) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स-

- PM नरेन्‍द्र मोदी आज दोपहर उत्‍तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।
- केन्‍द्र ने राज्‍यों से आगामी त्‍यौहारों के दौरान भीड से बचने के लिए कोविड प्रतिबंध लगाने को कहा।
- बिहार सरकार ने विद्यालयों को 50% उपस्थिति के साथ शैक्षणिक गतिविधियों के लिए ढील की देने की अनुमति दी।

- जम्‍मू कश्‍मीर में काजीगुंड और बनिहाल के बीच साढे आठ किलोमीटर लम्‍बी सुरंग को यातायात के लिए खोला गया।
- भारत और रूस की सेनाओं का संयुक्‍त सैन्य अभ्यास इंद्र-2021 वोल्गोग्राद में शुरू।
- अमरीका ने चीन के साथ तनाव के बीच ताइवान को 750 अरब डॉलर के हथियार बेचने को अनुमति दी।
- टोक्यो ओलिम्पिक में भारत और जर्मनी के बीच पुरुष हॉकी में कांस्‍य पदक के लिए कांटे की टक्‍कर, हॉफ टाइम तक दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर।
- कुश्‍ती में रवि दहिया 57 किलोग्राम फ्री स्‍टाइल श्रेणी में स्‍वर्ण पदक के लिए खेलेंगे


प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (गुरुवार 5 अगस्त)-  
केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा संविधान संशोधन विधेयक को स्वीकृति के साथ अख़बारों ने लिखा है- ओबीसी सूची का अधिकार मिल सकता है राज्‍यों को। राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखा है- मंत्रिमंडल ने समग्र शिक्षा अभियान को भी स्वीकृति दी। अमर उजाला का शीर्षक है- इसमें बच्‍चों को खेल के जरिए सिखाने पर होगा जोर। स्‍मार्ट कक्षा और बाल वाटिका की तैयारी। संसद में विपक्ष के बार-बार हंगामें से चर्चा में बाधा को भी अख़बारों ने पहले पन्‍ने पर दिया है। 

तोक्‍यो ओलिम्पिक में सभी अख़बारों ने बड़ी सुर्खी बनाया है। जनसत्‍ता लिखता है- नीरज चौपड़ा और रवि दहिया इतिहास रचने की राह पर। अमर उजाला का बड़ा शीर्षक है- तोक्‍यों में स्‍वर्णिम उम्‍मीदों का रवि।दैनिक भास्‍कर ने विभिन्‍न स्‍पर्धाओं पर विश्‍लेषण के साथ शीर्षक दिया है- जिद है जीतने की। 

नवभारत टाइम्‍स ने पहले पन्‍ने पर लिखा है- पहला स्‍वदेशी विमान वाहक पोत समुद्र में उतरा, परीक्षण शुरू, अगले साल नौसेना में शामिल हो सकता है। दैनिक ट्रिब्‍यून लिखता है- यह देश में निर्मित सबसे बड़ा 40,000 टन भार का ऐसा पोत है जिस पर 30 लड़ाकू विमान और हैलीकॉप्‍टर तैनात किए जा सकते हैं।हरिभूमि और लोकसत्‍य लिखता है- पूर्वी लद्दाख में 19,300 फिट की ऊंचाई पर भारत ने बनाई दुनिया की सबसे ऊंची सड़क। सीमा सड़क संगठन ने तोड़ा विश्‍व रिकॉर्ड, भारत की सामरिक क्षमता भी बढ़ेगी। पत्र लिखता है- इसके बाद बोलिविया की 18 हजार 953 फिट ऊंचाई की सड़क है।

प्रसिद्ध साहित्‍यकार और डोगरी भाषा की पहली आधुनिक कवियित्रि पदमा सचदेव का 81 वर्ष की आयु में कल देहांत की ख़बर राजस्‍थान पत्रिका और राष्‍ट्रीय सहारा के पहले पन्‍ने पर है। जनसत्‍ता ने लिखा है- डोगरी गीतों का आंगन सूना कर गई पदमा सचदेव। हरिभूमि लिखता है- पदमश्री से सम्‍मानित कवियित्रि पदमा नहीं रही।   

कोरोनो संक्रमण पर दैनिक भास्‍कर की ख़बर है केरल में कोरेाना के बढ़ते मामले, केन्‍द्र चिंतित। दैनिक ट्रिब्‍यून और लोकसत्‍य के मुख्‍य पृष्‍ठ की ख़बर है- गन्‍ना उत्‍पादक किसानों के बकाया के भुगतान पर सुप्रीम कोर्ट ने 11 राज्‍यों से जवाब मांगा। हिन्‍दुस्‍तान की ख़बर है- शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। पहली बार सूचकांक 54 हजार के पार। 

----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार, उपयोगी लेख हेतु हमारे Twitter / Koo  को फॉलो करें- @DharmNagari 
 www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (बुधवार 4 अगस्त रात 8:00 तक)- 
- संसद के दोनों सदनों में पेगासस जासूसी, कृषि कानूनों और अन्‍य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण गतिरोध जारी। कार्यवाही दिनभर के लिए स्‍थगित।
- संसद ने नारियल विकास बोर्ड-संशोधन विधेयक, 2021 और भारतीय हवाई अड्डा आर्थिक विनियामक प्राधिकरण विधेयक 2021 पारित किए।
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विशेष त्‍वरित न्‍यायालय को दो वर्ष तथा स्‍कूली शिक्षा के लिए समग्र शिक्षा अभियान को और पांच वर्ष जारी रखने की स्‍वीकृति दी।
- PM नरेन्‍द्र मोदी कल उत्‍तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।
- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने केरल सरकार से कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सक्रियता से काम करने और एहतियात बरतने को कहा।
- राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 48 करोड 52 लाख टीके लगाये गए।  
- अमरीकी सेना प्रमुख जेम्स सी मैक्कॉनविले दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे।
- टोक्‍यो ओलम्पिक में पहलवान रवि दहिया 57 किलो के फ्री स्‍टाइल मुकाबले के फाइनल में। मुक्‍केबाज लवलीना बोरगोहाईं को कांस्‍य पदक।
भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 से हारी।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 8109107075 
------------------------------------------------

आगामी त्‍यौहारों में भीड़ रोकने स्‍थानीय प्रतिबंध पर करें विचार : केंद्र 
केन्‍द्र ने राज्‍यों को सुझाव दिया है, कि आगामी त्‍यौहारों के दौरान भीड़-भाड पर रोक लगाने के लिए स्‍थानीय प्रतिबंध लागू करने पर गहनता से विचार करें। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों को इस बारे में पत्र लिखा है। उन्‍होंने कहा है कि पिछले महीने से दैनिक कोविड संक्रमण की संख्‍या में लगातार कमी आयी है, लेकिन कुछ राज्‍यों में दैनिक संक्रमण बढ़ रहा है। श्री भूषण ने कहा है कि मुहर्रम, ओणम, जन्‍माष्‍टमी, गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा जैसे आगामी त्‍यौहारों को देखते हुए राज्‍यों को स्‍थानीय स्‍तर पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी गयी है। इन त्‍यौहारों के दौरान बड़ी संख्‍या में लोग एकत्रित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्‍ट्रीय रोग नियंत्रण केन्‍द्र ने त्‍यौहारों के दौरान बड़ी संख्‍या में लोगों के जुटने की संभावनाओं को लेकर चिंता व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने फिर कहा कि कोविड मानकों का पालन न करने तथा इससे संबंधित पांच सूत्रीय नीतियों का उल्‍लंघन करने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं और इसका महामारी प्रबंधन पर प्रभाव पड़ सकता है।
 ------------------------------------------------

News Head lines (5 August) Sunday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Thursday) at a glance-  
- PM Narendra Modi to interact with beneficiaries of Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana in Uttar Pradesh this afternoon.
Centre asks States to consider imposing Covid restrictions and curb mass gatherings in view of upcoming festivals.
More than 48 crore 89 lakh doses of Corona vaccine administered in the country so far.
Bihar government further eases Covid restrictions by allowing schools to resume academic activities with 50 percent attendance.
In Jammu & Kashmir, 8.5 km-long tunnel between Qazigund and Banihal opened for traffic.
Indian and Russian Armies begin joint Exercise INDRA 2021 at Volgograd in Russia.
US approves arms sales worth 750 million dollars to Taiwan amid tensions with China.
India take 5-4 lead over Germany for Bronze in Men's Hockey at Tokyo Olympics.
Wrestler Vinesh Phogat enters quarter-final at Tokyo Games.

8.5 km-long tunnel i
n Jammu and Kashmir open 

In Jammu and Kashmir, 8.5 km-long tunnel between Qazigund and Banihal has been opened for traffic on trial basis. This was informed by Union Minister for Road Transport & Highways Nitin Gadkari yesterday. The tunnel will reduce travel time between Jammu and Srinagar by about one & half hours. Built at 5,800 feet above sea level, the tunnel replaces Jawahar Tunnel and will provide all weather connectivity.

Meanwhile, Lieutenant Governor Manoj Sinha has expressed gratitude to Prime Minister Narendra Modi for his vision of building quality infrastructure in J&K for the coming generations. Mr Sinha further said that the completion of the tunnel will ensure all-weather connectivity between Jammu and Srinagar besides giving a major fillip to economic activity in the region.


Now Headlines in Today's English Daily-     
"Ram temple to be ready by 2025, but devotees will be let in earlier" informs the Indian Express. Referring to the Dhanbad judge's death, the Statesman reports "CBI takes over probe". 

"Centre mulls Election Commission's proposal to link Aadhaar, voter ID" reports the Asian Age"UNSC against Afghanistan turning into Islamic emirate" observes the Tribune. "Border Roads Organisation (BRO) builds highest road to support frontline LAC troops. It is at an altitude of over 19,000 ft" reports the Pioneer. 

Dahiya storms into final, India assured of another medal. Boxer Lovlina settles for bronze in women's welterweight" reports the Hindu. 

Hindustan Times on its front page carries a photograph of India's first indigenous aircraft carrier Vikrant during sea trials. Under the caption "India tests indigenous warship" the paper writes that with this launch trials, India has joined the countries with niche capability to indigenously design, build and integrate a state-of-the-art aircraft carrier.

Headlines (till 8:30 PM, Wednesday 4 Augustat a glance-  
- Ruckus continues in Parliament over Pegasus snooping, farm laws and other issues; Both houses adjounred for the day.
- Parliament passes Coconut Development Board Amendment Bill and Airports Economic Regulatory Authority of India Amendment Bill.
- Cabinet approves continuation of Fast Track Special Courts till 31st March 2023 and Samagra Shiksha Scheme for School Education till 31 March 2026.
- PM Narendra Modi to interact with beneficiaries of Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana in Uttar Pradesh tomorrow.
- Health Minister Mansukh Mandaviya asks Kerala government to take proactive measures and precautions to control Covid 19 situation.
- More than 48 crore 52 lakh doses of Covid vaccine administered so far under Nationwide Vaccination Drive.
- Chief of Staff of US Army General James C McConville arrives India on two day visit.
- In Tokyo Olympics, Boxer Lovlina Borgohain bags Bronze Medal in welterweight category; Ravi Dahiya enters in final of free style 57 kg wrestling category.
- India loses to Argentina 2-1 in women's Hockey semifinals.

------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-
#Ayodhya बीते 50 माह में मुख्यमंत्री के रूप में 29वीं बार आज अयोध्या पहुंचेंगे योगी...
(...और पढ़ें ठीक एक साल पहले 5 अगस्त को PM मोदी ने अयोध्या में क्या कहा था Like देखें)-

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 

No comments