आज शनिवार का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल, विशेष उपाय

 

आज 25 सितंबर (शनिवार) का राशिफल  

(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु) 
विक्रम संवत (आनंद)-2078, कलियुगाब्ध-5123, शंकराचार्य सम्वत-2528, अयन-दक्षिणायन, ऋतु-शरद, मास-आश्विन, पक्ष-कृष्ण, तिथि-चतुर्थी (10:35 तक), 25 सितंबर शनिवार।
नक्षत्र-भरणी प्रातः 11:33 बजे तक (तत्पश्चात कृत्तिका), अभिजीत मुहूर्त (शुभ)- अपराह्न 12:05 से 12:56 तक। राहु काल (अशुभ)- प्रातः 9:19 से 10:55 तक। दिशाशूल- पूर्व दिशा। शुभ यात्रा दिशा- उत्तर-पूर्व (यदि आवश्यक हो तो अदरक या उड़डी का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें)
आज का मंत्र- ॐ विघ्नराजाय नमः ।।
आज विशेष : तिथि / पर्व - श्राद्ध पक्ष- पंचमी का श्राद्ध। 
पितरों का उद्धार-
भगवान शिव अपने पुत्र से कहते हैं- कार्तिकेय ! संसार में विशेषतः कलियुग में वे ही मनुष्य धन्य हैं, जो सदा पितरों के उद्धार के लिये श्रीहरि का सेवन करते हैं । बेटा ! बहुत से पिण्ड देने और गया में श्राद्ध आदि करने की क्या आवश्यकता है। वे मनुष्य तो हरिभजन के ही प्रभाव से पितरों का नरक से उद्धार कर देते हैं। यदि पितरों के उद्देश्य से दूध आदि के द्वारा भगवान विष्णु को स्नान कराया जाय तो वे पितर स्वर्ग में पहुँचकर कोटि कल्पों तक देवताओं के साथ निवास करते हैं। -पद्मपुराण

श्राद्ध में भोजन कराने का विधान- 
भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्त्ता की इच्छा के अनुसार तथा अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए। पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्त्ता को अत्यंत सुंदर एवं मधुरवाणी से कहना चाहिए किः 'हे महानुभावो ! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें।'
फिर क्रोध तथा उतावलेपन को छोड़कर उन्हें भक्ति पूर्वक भोजन परोसते रहना चाहिए।
ब्राह्मणों को भी दत्तचित्त और मौन होकर प्रसन्न मुख से सुखपूर्वक भोजन कराना चाहिए।
➡ "लहसुन, गाजर, प्याज, करम्भ (दही मिला हुआ आटा या अन्य भोज्य पदार्थ) आदि वस्तुएँ जो रस और गन्ध से युक्त हैं श्राद्धकर्म में निषिद्ध हैं।"(वायु पुराणः 78.12)
➡ "ब्राह्मण को चाहिए कि वह भोजन के समय कदापि आँसू न गिराये, क्रोध न करे, झूठ न बोले, पैर से अन्न को न छुए और उसे परोसते हुए न हिलाये। आँसू गिराने से श्राद्धान्न भूतों को, क्रोध करने से शत्रुओं को, झूठ बोलने से कुत्तों को, पैर छुआने से राक्षसों को और उछालने से पापियों को प्राप्त होता है।" (मनुस्मृतिः 3.229.230)
➡ "जब तक अन्न गरम रहता है और ब्राह्मण मौन होकर भोजन करते हैं, भोज्य पदार्थों के गुण नहीं बतलाते तब तक पितर भोजन करते हैं। सिर में पगड़ी बाँधकर या दक्षिण की ओर मुँह करके या खड़ाऊँ पहनकर जो भोजन किया जाता है उसे राक्षस खा जाते हैं।" (मनुस्मृतिः 3.237.238)
➡ "भोजन करते हुए ब्राह्मणों पर चाण्डाल, सुअर, मुर्गा, कुत्ता, रजस्वला स्त्री और नपुंसक की दृष्टि नहीं पड़नी चाहिए। होम, दान, ब्राह्मण-भोजन, देवकर्म और पितृकर्म को यदि ये देख लें तो वह कर्म निष्फल हो जाता है।
➡ सुअर के सूँघने से, मुर्गी के पंख की हवा लगने से, कुत्ते के देखने से और शूद्र के छूने से श्राद्धान्न निष्फल हो जाता है। लँगड़ा, काना, श्राद्धकर्ता का सेवक, हीनांग, अधिकांग इन सबको श्राद्ध-स्थल से हटा दें।" (मनुस्मृतिः 3.241.242)
➡ "श्राद्ध से बची हुई भोजनादि वस्तुएँ स्त्री को तथा जो अनुचर न हों ऐसे शूद्र को नहीं देनी चाहिए। जो अज्ञानवश इन्हें दे देता है, उसका दिया हुआ श्राद्ध पितरों को नहीं प्राप्त होता। इसलिए श्राद्धकर्म में जूठे बचे हुए अन्नादि पदार्थ किसी को नहीं देना चाहिए।"(वायु पुराणः 79.83) -श्राद्ध महिमा पुस्तक से साभार
संबंधित लेख पढ़ें- #Pitrupaksh : जब शरीर का संस्कार (अग्निदाह) किया जाता है, तब प्राण मन को लेकर चलता है... Link- 
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Sraddh-Paksh-where-does-Soul-Mann-goes-after-the-cremation-Scientific-Aspect.html   

चौघडिया-
प्रात: 7:42 से 9:18 तक शुभ
अपराह्न 12:30 से 2:06 तक चर
दोपहर 2:06 से 3:42 तक लाभ
दोपहर 3:42 से 5:17 तक अमृत
संध्या 6:53 से 8:18 तक लाभ
 
आज शनिवार का संभावित राशिफल- 
मेष (Aries)- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)- दिन का आरम्भ स्फूर्ति के साथ होगा। घर में मित्रों और सगे-संबंधियों के आवागमन से आनंद का परिवेश रहेगा एवं उनसे उपहार मिलने के योग हैं।आर्थिक लाभ मिलने एवं यात्रा के आज योग बन रहे हैं। आज आप पूर्वजों व अपने ईष्ट का ध्यान करते हुए नए काम शुरू कर सकते हैं। चोट व दुर्घटना को लेकर सावधान रहें एवं शीघ्रता से बचें। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है। भाइयों से कहासुनी के साथ किसी प्रकार के विवाद से बचें अन्यथा बनते काम बिगड़ सकते हैं। व्यापार अनुकूल रहेगा, परन्तु नौकरी करने वाले अपने सहकर्मी को लेकर सावधान रहें, क्योकि वे विरोध कर सकते हैं। धैर्य रखें एवं जोखिम व जमानत के कार्य टालें।

वृष (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)- यथासंभव शारीरिक तथा मानसिक रूप से चिंता करने से बचें। मानसिक दबाव की स्थिति में ध्यान का आश्रय लें, अन्यथा थकान का अनुभव कर सकते हैं।परिजनों से मनमुटाव करने से बचें, जिससे घर का वातावरण अनुकूल रहे। परिश्रम के अनुरूप सफलता न मिलने से आर्थिक संकट की संभवना है। बहुत विचार करके ही कोई निर्णय लें एवं चिंता से बचें। कोर्ट व कचहरी में अनुकूल स्थिति बनेगी। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। लंबे समय से रुके कार्य बनेंगे, जिससे प्रसन्नता रहेगी। दूसरों से अपेक्षा न करें। घर-परिवार की चिंता एवं अज्ञात भय की भावना हो सकती है। व्यापार अनुकूल एवं लाभदायक रहेगा।  

मिथुन (Gemini)- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)- आज का दिन आपके लिए अनुकूल एवं लाभप्रद रहेगा। पुत्र एवं पत्नी से शुभ समाचार मिलने के योग हैं। वहीं, रोजगार प्राप्ति हेतु प्रयास करने वालों के लिए सफलता के योग बन रहे हैं। मित्रों से भेंट होगी। व्यापार अच्‍छा चलेगा, लाभप्रद रहेगा। नौकरी में उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि रहेगी। भूमि व भवन संबंधित कार्य लाभ के प्रबल योग हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे एवं अधीनस्थों का सहयोग मिलेगा। ऋण चुकाने में सफल रहेंगे।  प्रतिद्वंदी सक्रिय रहेंगे। आलस्य से बचें। निवेश करना अनुकूल या शुभ रहेगा

कर्क (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)- आज आपको आपके रचनात्मक कार्य में सफलता मिलेगी। शत्रु परास्त होंगे। व्यापार ठीक चलेगा। निवेशहैंसभी काम सफलतापूर्वक पूरे हो सकेंगे।होगा. आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आर्थिक लाभ होगा. में शीघ्रता से बचें एवं वाणी पर संयम रखें। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पारिवारिक जीवन सुख-शांति से बीतेगा। घर की साज-सजावट पर विशेष ध्यान देंगे एवं नए घरेलू सामान खरीदने की संभावना है। व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को लाभ तथा पदोन्नति मिलने तथा मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी एवं सभी काम सफलतापूर्वक पूरे होंगे। सरकारी लाभ मिलने के योग हैं।
-----------------------------------------------
हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. योग्यता- राष्ट्रवाद व सनातन समर्थक हों। 
सुरक्षित निवेश कर हमारे स्थानीय Business Partner बनकर न्यूनतम आय व समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस आदि सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 9752404020 
------------------------------------------------

सिंह (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)- अपने स्वभाव में उग्रता एवं क्रोध करने से बचें, अन्यथा आप व्यथित रहेंगे। वाद-विवाद से बचें एवं अहं न पाले। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रखें। उतावलेपन में निर्णय न लें अन्यथा हानि हो सकती है। नौकरी और व्यापार में अवरोध आने से निर्धारित काम पूरे नहीं कर सकेंगे। अनावश्यक दौड़-भाग से बचें। कोई दुःखद समाचार मिल सकता है। अपेक्षित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। पार्टनरशिप करने वाले मतभेद से बचें। धार्मिक यात्रा का आयोजन होगा। अनावश्यक दूसरों को कार्य में हस्तक्षेप न करें। 

कन्या (Virgo)- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)आज नए कार्य आरंभ करने से बचें। अपने क्रोध पर नियन्त्रण एवं वाणी पर संयम रखें। पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव उत्पन्न होने से बचें। बाहरी खाद्य पदार्थों से स्वास्थ्य खराब होने की संभावना रहेगी। पानी वाली जगहों से दूर रहें। महत्वपूर्ण निर्णय या जोखिम से बचें एवं पैतृक संपत्ति को लेकर सावधान रहें। भाग्य का साथ, पारिवारिक सहयोग, परिश्रम का फल एवं मान-सम्मान मिलेगा। फिर भी, किसी भी काम का उचित परिणाम नहीं मिलने से मन में उदास हो सकता है। शत्रुओं से सावधान रहें एवं जोखिम व जमानत के कार्य से बचें।    

तुला (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ताती, तू, ते)आजका दिन अनुकूल रहेगा एवं कार्यों में सफलता मिलने के योग हैं। पूरे दिन मन में प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। मित्रों पर धन खर्च करेंगे। नए वस्त्राभूषण की खरीदने एवं उसे पहनने का अवसर मिलेगा। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा। उत्तम भोजन और वैवाहिक सुख की प्राप्ति एवं पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय करने एवं प्रमाद करने से यथासम्भव बचें। भूले-बिसरे साथियों से भेंट होगी। मित्रों तथा पारिवारिक सदस्यों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। शत्रुओं का पराभव होगा।

वृश्चिक (Scorpio)- (तो, ना, नीनू, ने, नो, या, यी, यू)घर में आज सुख-शांति और आनंद का परिवेश रहेगा। शारीरिक एवं मानसिक रूप से आनंद का अनुभव करेंगे। आवश्यक कार्यों पर व्यय होगा। बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार एवं शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। मित्रों से भेंट होगी। महिलाओं को मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे। धन लाभ एवं अधूरे काम पूरे होने के योग हैं। जीवनसाथी से सहयोग तथा भेंट व उपहार की प्राप्त होगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी में प्रमोशन एवं बेरोजगारों को रोजगार मिलने के योग हैं। किसी बड़ी समस्या का हल निकलेगा। भाग्य अनुकूल है। प्रमाद से बचें एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
 ----------------------------------------------
धनु (Sagittarius)- (ये, योभा, भी, भू, ध, फाढाभे)आजका दिन सामान्य रहेगा। संतान के स्वास्थ्य और उनकी पढ़ाई के संबंध में चिंता रहेगी। आपको पेट संबंधी समस्या हो सकती है। काम में अपेक्षित सफलता न मिलने से गुस्सा बढ़ेगा। प्रेम संबंधों के लिए समय उचित है। प्रिय व्यक्ति के साथ रोमांचक क्षणों का आनंद उठा सकेंगे। साहित्य और लेखन के क्षेत्र में रुचि रहेगी। व्यर्थ के व्यय से बचें एवं कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। लापरवाही एवं आलस्य से बचें, विवेक से काम लें, अन्यथा बनते काम बिगड़ सकते हैं। नौकरी में कार्यभार रहेगा।  

मकर (Capricorn)- (भो, जा, जी, खीखू, खा, खो, गा, गी)आज आपका दिन प्रतिकूल रह सकता है, जिससे मन उदास हो सकता है। शरीर में स्फूर्ति और ताजगी का अभाव रहेगा। सार्वजनिक जीवन में मानहानि होने की आशंका, सीने में दर्द रहने की संभावना है। इसलिए किसी से अत्यधिक बात न करें और अपने काम पर ही ध्यान दें। डूडा हुआ धन प्राप्त होने के योग हैं। यात्रा लाभदायक रहने, व्यापार में वृद्धि एवं पार्टनरों से सहयोग मिलने के योग हैं। फिर भी व्यवसाय में अधिक ध्यान दें। नौकरी करने वालों का दिन अनुकूल रहेगा। किसी बड़ी समस्या को लेकर सावधान रहें। किसी अपने का व्यवहार दु:ख पहुंचाएगा। कानूनी समस्या हो सकती है।

कुंभ (Aquarius)- (गूगे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)आज आपको चिंता से मुक्ति मिलेगी, उत्साह में भी वृद्धि होगी। बड़े-बुजुर्गों और मित्रों से लाभ की अपेक्षा रख सकते हैं। किसी बड़ी समस्या का हल एकाएक हो सकता है। स्नेहमिलन या प्रवास के माध्यम से मित्रों एवं स्वजनों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजरेगा। प्रिय व्यक्तियों का साथ मिलेगा। दांपत्य जीवन में अधिक घनिष्ठता का अनुभव होगा।आर्थिक लाभ और सामाजिक मान प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। योजना फलीभूत होगी। प्रसन्नता रहेगी। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे। आय में वृद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा। प्रमाद से बचें एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मीन (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)-  आज क्रोध पर नियंत्रण रखें, यथासंभव मौन धारण करें अन्यथा किसी से मनमुटाव सम्भव है। नकारात्मक विचारों से दूर रहें। यथासंभव मौन धारण करें अन्यथा परिवार या अन्य किसी से मनमुटाव सम्भव है। नकारात्मक विचारों से दूर रहें। खान-पान को लेकर सावधान रहें। अनावश्यक व्यय न करें एवं खर्च करते समय भी संयम रखें। आर्थिक मामले एवं पैसों की लेन-देन में बहुत संभलकर काम करें। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। आलस्य से बचें। पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी मामले में मनमुटाव हो सकता है। कानूनी सहयोग मिलेगा। शेयर मार्केट व अन्य माध्यम लाभ में वृद्धि होगी। रुके कार्यों में गति आएगी।
------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू करने हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। जिले स्तर पर इक्छुक पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ  (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) हेतु संपर्क करें- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------
अंकशास्त्र के अनुसार आज शनिवार 25 सितंबर का भविष्यफल-   

जिस प्रकार नाम के अनुसार 12 राशि होती है, उसी प्रकार अंक शास्त्र (जिसे ज्योतिर्विदों का एक वर्ग अंक ज्योतिष कहते है) में प्रत्येक अंक होते हैं। एक माह में 1 से 31 दिनांक होती है, उसी के मूलांक के अनुसार अंक शास्त्र में भविष्यफल किया जाता है। आपको अपने मूलांक हेतु जन्म का दिनांक ज्ञात होना आवश्यक है। उदाहरण- अगर आपका जन्म 25 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 2+5= 7 या आपका जन्म 12 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 1+2= 3 होगा। अब अपने जन्म-अंक (जन्म के दिनांक) के अनुसार जाने आज का अपना भविष्यफल...

एक 1- आपके लिए दिन उत्तम है, लेकिन अपनी भावनाओं को काबू करें। किसी घरेलू कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। आज सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताने से बचें। शुभ अंक 3 एवं रंग भूरा रहेगा।
 
दो 2- आज कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकता है। जिसके पश्चात आप अच्छा अनुभव करेंगे। अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें। भीड़भाड़ वाले स्थान में जाने से बचें। शुभ अंक 4 एवं रंग क्रीम होगा।
 
तीन 3- आज धन खर्च होने के योग बन रहे हैं। अपने शत्रुओं से सावधान रहें। आज आपका शुभ अंक 12 एवं रंग पीला होगा।
 
चार 4- अपने कामकाज को लेकर बेचैनी का भाव रहेगा। जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिए आज आप प्रयासरत रहेंगे। भौतिक और आर्थिक रूप से आप सम्पन्न रहेंगे। शुभ अंक 14 एवं शुभ गोल्डन होगा।

पांच 5- गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करें,  मानसिक शान्ति मिलेगी। रूके हए काम बनेंगे। प्रियतम के साथ संबन्ध मधुर बनेंगे। अपनी भावनाओं पर काबू रखें। शुभ अंक 5 व रंग हरा रहेगा।

छह 6- रुके हुए काम बनने\ के योग हैं। विवाहितों में परस्पर संबंध मधुर बनेंगे। शेयर बाजार में निवेश से बचें अन्यथा आर्थिक हानि हो सकती है। अपनी भावनाओं पर पूर्ण नियंत्रण रखें। शुभ अंक 4 एवं रंग स्लेटी रहेगा।

सात 7-
जीवनसाथी और परिजनों के साथ समय बीतेगा। सरकारी कामकाज में रुकावट आ सकती है। आज अचानक कोई उपहार मिल सकता है। शुभ अंक 11 एवं रंग नीला होगा।
 
आठ 8- जल्दबाजी में जोखिम भरे कदम न उठाएं। सही समय की प्रतीक्षा करें। संतान की पढ़ाई को लेकर चिंता रह सकती है। आज धन का आवागमन हो सकता है। शुभ अंक 6 एवं रंग श्वेत रहेगा।

नौ 9- आप अपने परिश्रम से अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे। बचे समय को घरवालों के साथ बिताएंगे। निजी क्षेत्र में हैं तो कार्य को लेकर चिंता सता सकती है। शुभ अंक 12 एवं रंग वायलेट होगा।
------------------------------------------------
Disclaimer ज्योतिष एक दर्पण है, गणितीय गना Mathematical Calculations) है, ग्रह-नक्षत्रादि के अनुसार। यह आपके स्वभाव, मन, विचार, कर्म को आइना दिखता है, आपका मार्गदर्शन करता है, आपको सुझाव देता है
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का प्रसार हर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों- शहरी (वार्ड, कालोनी तक) ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) में हो रहा है स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर नियुक्त किए जा रहे हैं यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के है और स्थानीय स्तर पर सक्रिय हैं, तो आप भी सम्पर्क कर सकते हैं। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन होगा। देश के प्रमुख जिलों, तीर्थ क्षेत्रों तथा राज्य की राजधानी में पार्टनर व चीफ चाहिए सम्पर्क- वाट्सएप- 8109107075 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
#India : भारत के पराधीन [गुलाम] होने का मुख्य कारण धन और भोगवासना है... महाभारत के उद्योग पर्व के संदर्भ में  
Why-India-has-been-a-slave-Country-Spiritual-reason-accordingly-Mahabharat-are-money-andlust-Bharat-Paradheen-kyo-raha
24 सितंबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-24-September-Friday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
बुधवार को अवश्य करें गणपति के "अथर्वशीर्ष स्त्रोत" का पाठ। ...भगवान गणेश के नाम से सभी कष्ट होंगे दूर 
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Ganpati-Atharvashirsha-kare-dukho-ka-nash.html
फिर तो कई बार देशद्रोह एवं हिन्दुओं के नरसंहार के अपराधी हुए गाँधी जी, और क्या...
☟ 

No comments