आज सोमवार का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल, विशेष उपाय

 

आज 27 सितंबर (सोमवार) का राशिफल  

(धर्म नगरी / DN News) वाट्सएप- 8109107075
विक्रम संवत (आनंद)-2078, कलियुगाब्ध-5123, शंकराचार्य सम्वत-2528, अयन-दक्षिणायन, ऋतु-शरद, मास-आश्विन, पक्ष-कृष्ण, तिथि (उदया तिथि)-षष्ठी (दोपहर 3:42 बजे तक), 27 सितंबर, सोमवार।
नक्षत्र-रोहिणी (सायं 5:40 बजे तक), अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:46 से 12:34 बजे तक। सर्वार्थसिद्धि एवं अमृत सिद्धि योग 17:40 से। सिद्धि योग शाम 4:52 मिनट तक। 
दिशाशूल- पूर्व (यदि आवश्यक हो तो घी या काजू का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें) इस मंत्र का उच्चारण करें-
शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च। भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय:।।
अशुभ काल- राहु काल (अशुभ)- प्रातः 7:41 से 9:11 तक। अशुभ काल व मुहूर्त- यम घंटा 10:40 से 12:10, 
गुली काल 13:40 से 15:09,  दूर मुहूर्त 12:34 से 13:22 एवं दूर मुहूर्त 14:57 से 15:45 (सभी अशुभ)
 
चौघड़िया- 
दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये, उद्वेगे थलगार।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे, लाभ में करो व्यापार॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार॥
अर्थात- चर में वाहन, मशीन आदि कार्य करें।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार , सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय, तो स्नान करें।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें।
आज विशेष : तिथि / पर्व - षष्ठी श्राद्ध,  आज षष्ठी तिथि वालों का श्राद्ध किया जायेगा।  

वास्तु सुझाव (Vastu Tips)-
घर की रसोई में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है। ऐसे में रसोई में कुछ चीजों के समाप्त होने से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं, ऐसा माना जाता है, अतः प्रयास करें, कि इन वस्तुओं की कमी न रहे, थोड़ा अधिक मात्रा में रसोई में सदैव रहें-
आटा- आटा सदैव पर्याप्त मात्रा में लाएं, जिससे बिना आटे के कभी रसोई नहीं रहे वास्तु शास्त्र में पूरी तरह से आटा समाप्त होने को अशुभ माना है, इससे मान-सम्मान की हानि होती है
हल्दी- हल्दी का उपयोग स्वास्थ्य के अतिरिक्त शुभ कार्यों में किया जाता है घर में हल्दी समाप्त होना बेहद अशुभ है एवं इससे गुरु ग्रह का दोष लगना माना जाता है ​रसोई में हल्दी खत्म हो जाए, तो होने वाले शुभ कार्यों में अड़चन पड़ने लगती है
नमक- वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि रसोई में रखे डिब्बे में पूरी तरह नमक खत्म हो जाए, तो नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है इससे वास्तु दोष लगता है
चावल- चावल (बिना टूटा या अक्षत) का उपयोग पूजा-पाठ में होता ही है, परन्तु रसोई में चावल के पूरी तरह से खत्म होने पर शुक्र ग्रह का दोष लगता है इससे घर में धन से जुड़ी समस्या हो सकती है
----------------------------------------------
पितृपक्ष संबंधित लेख- 
#Pitrupaksh : जब शरीर का संस्कार (अग्निदाह) किया जाता है, तब प्राण मन को लेकर चलता है... 
Link ☟-
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Sraddh-Paksh-where-does-Soul-Mann-goes-after-the-cremation-Scientific-Aspect.html   
----------------------------------------------

आज शनिवार का संभावित राशिफल- 
मेष (Aries)- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)- आज अचानक लाभ के योग बन रहे हैं, जिसमे आपको कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती हैं, जिसकी आपने अभिलाषा भी नहीं की थी। सम्पति किसी बुजुर्ग सदस्य के कारण ही आपको धन लाभ मिल सकता है। पारिवारिक सदस्य रुष्ट हो जाए, तो उसे मनाने का पूरा प्रयास करें। आलस्य से बचें एवं अपने कार्यों में जुटें, तभी उसे पूरा करने में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय एवं सफल व्यावसायिक यात्रा के योग हैं। किसी की बातों में न आएं। 

वृष (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)- घर व व्यापार कहीं पर भी कोई कार्य बहुत ही संभलकर करें, क्योंकि उसके अधूरा रहने का खतरा बना रहेगा, लेकिन परेशान न, क्योकि सायंकाल तक पूरा होने के योग हैं। घर में कलह या विवाद को लेकर सावधान रहें एवं अगर कोई विवाद होता है तो उसका समाधान परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सहायता से समाप्त करने में सफल रहेंगे। आज आप अपनी बहन के विवाह के लिए कोई उत्तम प्रस्ताव के योग हैं। निवेश करने का अभी समय नहीं है। नौकरी में अधीनस्थों से अनबन को लेकर बचें, धैर्य रखें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेषरूप से सावधान रहें, दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। कार्य की गति धीमी रहेगी। चिंता तथा तनाव पर नियन्त्रण रखें। 

मिथुन (Gemini)-  (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)- शीघ्रता में कोई भी गलत कार्य न करें एवं विवाद से बचें। काफी समय से अटका हुआ पैसा मिलने का योग है, प्रयास करें। अत्यधिक काम करने से बचें, क्योंकि यह आपको तनाव और थकान ही देगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। सुख के साधनों पर व्यय सोच-समझकर करें। निवेश करने से बचें। व्यापार ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। शारीरिक कष्ट संभव है। व्यवसाय धीमा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की नाराजी झेलनी पड़ सकती है। परिवार में मनमुटाव हो सकता है।

कर्क (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)- आज परिवार में आनंद का परिवेश बना रहेगा। या‍त्रा लाभदायक रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। वस्तुएं संभालकर रखें। कोई राजकीय बाधा हो सकती है। आज आय व व्यय दोनों ही समान रूप से बने रह सकते हैं। दूसरों के वस्त्र का आज प्रयोग न करें। निवेश के लिए समय अधिक अनुकूल है।  
-----------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में (हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु) हो रहा है. योग्यता- राष्ट्रवाद व सनातन समर्थक हों। सुरक्षित निवेश कर हमारे स्थानीय Business Partner बनकर न्यूनतम आय व समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस आदि सुविधा ले सकते हैं. संपर्क- 9752404020 
------------------------------------------------

सिंह (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)- थोड़े प्रयास से ही काम सफल रहेंगे। मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। या आपका मित्र आपकी आर्थिक सहायता कर सकता है। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। किसी अपरिचित की बातों में न आएं। आज धन निवेश करने से बचें, धनहानि के योग हैं। अनावश्यक व्यय से बचें।  

कन्या (Virgo)- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)- परिवार व मित्रों के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। परंतु घर के सदस्यों से संभावित अनबन या कोई विवाद करने से बचें। इससे घर में शांति बनी रहेगी।  शारीरिक कष्ट संभव है, सावधान रहें। निवेश शुभ रहेगा। तीर्थयात्रा की योजना बन सकती है। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। शीघ्रता में कोई भी आर्थिक निर्णय आज न लें। 

तुला (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ताती, तू, ते)- आर्थिक समस्याएं दूर होने के आज बन रहें हैं। परिश्रम करते रहें, फल अवश्य मिलेगा, इसलिए निराश भी न हों। भागदौड़ रहेगी। बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। पुराना रोग उभर सकता है। व्यापार में अधिक ध्यान देना पड़ेगा। जोखिम न उठाएं। व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। बजट बिगड़ेगा। दूर से शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। किसी महत्वपूर्ण निर्णय को शीघ्रता से न लें।
  
वृश्चिक (Scorpio)- (तो, ना, नीनू, ने, नो, या, यी, यू)आज कुछ लाभ एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। भाइयों का साथ मिलेगा। व्यापार में लाभ होगा। निवेश शुभ रहेगा। संतान पक्ष से आरोग्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें। आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं, क्योंकि हानि संभव है। 
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
----------------------------------------------
धनु (Sagittarius)- (ये, योभा, भी, भू, ध, फाढाभे)आज अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे अचानक धन लाभ और धन हानि की संभावना बन रही है मन को किसी भी तरह से अनियंत्रित न होने दें।जीवनसाथी पर अधिक मेहरबान होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूलता रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। पारिवारिक प्रसन्नता तथा संतुष्टि रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। अनावश्यक व्यय से बचें। मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा। नए संपर्क बन सकते हैं। धनार्जन होगा। कष्ट, भय, चिंता व तनाव का वातावरण बन सकता है।

मकर (Capricorn)- (भो, जा, जी, खीखू, खा, खो, गा, गी)-  आय में वृद्धि होने या आपको बड़ा प्रमोशन या फायदा मिलने का आज योग बन रहा है बिजनेस पार्टनर और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा किसी से वाद-विवाद न करें एवं अपनी वाणी पर पूर्ण नियंत्रण रखें, क्योंकि परिवार व स्नेहीजनों के साथ विवाद सम्भव है। मित्रों के साथ बाहर जाने की योजना बनेगी। रोजगार प्राप्ति के योग हैं। शत्रुता में वृद्धि होगी। अज्ञात भय रहेगा। थकान महसूस होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रगति के अवसर प्राप्त होंगे। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी।
  
कुंभ (Aquarius)- (गूगे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) आपको सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगानई योजना बनेगी। लोगों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। परिवार में सुख-शांति रहेगी। लोगों के साथ खराब बर्ताव न करें। काफी समय से अटके काम पूरे होने के योग हैं, जिसके लिए भरपूर प्रयास करें। आय में मनोनुकूल वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। यात्रा सफल रहेगी। शारीरिक कष्ट हो सकता है। बेचैनी रहेगी।

मीन (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)- परिवार में आपसी प्रेम बढ़ेगा जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा अपने खान-पान को असंतुलित न होने दें प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। व्ययसाय लाभप्रद रहेगा। कार्य पर ध्यान दें। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है, जिससे यथासंभव बचें। पुराना रोग बाधा का कारण बन सकता है। अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है। चिंता तथा तनाव रहेंगे।
------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू करने हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। जिले स्तर पर इक्छुक पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ  (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) हेतु संपर्क करें- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------
अंकशास्त्र के अनुसार सोमवार 27 सितंबर का भविष्यफल-   


जिस प्रकार नाम के अनुसार 12 राशि होती है, उसी प्रकार अंक शास्त्र (जिसे ज्योतिर्विदों का एक वर्ग अंक ज्योतिष कहते है) में प्रत्येक अंक होते हैं। एक माह में 1 से 31 दिनांक होती है, उसी के मूलांक के अनुसार अंक शास्त्र में भविष्यफल किया जाता है। आपको अपने मूलांक हेतु जन्म का दिनांक ज्ञात होना आवश्यक है। उदाहरण- अगर आपका जन्म 25 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 2+5= 7 या आपका जन्म 12 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 1+2= 3 होगा। अब अपने जन्म-अंक (जन्म के दिनांक) के अनुसार जाने आज का अपना भविष्यफल...

एक 1- धन संबंधी एवं लेनदेन के मामलों में पूरी तरह सावधान रहें। आर्थिक मामलों में आपको सफलता मिल सकती है। गैस, एसीडिटी आदि की समस्या हो सकती है। आज आपका शुभ अंक 33 एवं रंग गुलाबी रहेगा। 
 
दो 2- आज कार्यों को पूरा करने का तनाव रह सकता है। आपके वित्तीय कार्यों जैसे बैंक या पेंशन से संबंधित अवरोध के योग बन रहे हैं। शुभ अंक 22 एवं शुभ रंग भूरा होगा।
 
तीन 3- पारिवारिक जीवन में माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है। कार्य को सुचारू रूप से व्यवस्थित करें। काम की अधिकता के कारण थकावट महसूस कर सकते हैं। आज शुभ अंक 24 एवं रंग लाल रहेगा। 
 
चार 4- आपका संपर्क आप प्रभावशाली लोगों हो सकता है। कहीं से आपको उपहार की प्राप्त होने के भी योग हैं। अधिकारी व सहयोगी आपसे संतुष्ट रहेंगे। शुभ अंक 12 एवं रंग लाल होगा।

पांच 5- नए मित्रों का चयन सोच-समझकर करें, क्योकि कुछ मित्रों के कारण आपको अपयश मिल सकता है। आपके सहकर्मी आपका साथ देंगे। पारिवारिक अशांति के कारण मन विचलित रहेगा। शुभ अंक 15 एवं रंग लेमन रहेगा। 

छह 6- दिन भर उत्साह बना रहेगा। संतान की ओर से समस्या हो सकती है। आज पेट की तकलीफ हो सकती है। आज आपका शुभ अंक 15 एवं रंग वायलेट होगा।

सात 7- आज आप अधिक ऊर्जावान रहेंगे। व्यापार-कारोबार से जुड़े हैं, तो थोड़े चिंतित हो सकते हैं। दांपत्य-जीवन में जीवनसाथी के संग प्रेम-संबंधो में मिठास आएगी। शुभ अंक 14 एवं रंग हल्का हरा होगा।

आठ 8- परिवार में संतान से शुभ या आनंददायक समाचार मिल सकता है। कला, विज्ञान एवं तकनीक से जुड़े व्यक्तियों को सफलता प्राप्त हो सकती है। शुभ अंक 11 एवं रंग लाल रहेगा।

नौ 9- विद्यार्थियों को परिश्रम करने की आवश्यकता है। पड़ोसी से संबंध को लेकर सावधान रहें। आप अपने प्रिय को उपहार गिफ्ट कर सकते हैं। शुभ अंक 5 एवं रंग नारंगी रहेगा।

------------------------------------------------
Disclaimer ज्योतिष एक दर्पण है, गणितीय गना Mathematical Calculations) है, ग्रह-नक्षत्रादि के अनुसार। यह आपके स्वभाव, मन, विचार, कर्म को आइना दिखता है, आपका मार्गदर्शन करता है, आपको सुझाव देता है
------------------------------------------------
आवश्यकता है- "धर्म नगरी" का प्रसार हर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों- शहरी (वार्ड, कालोनी तक) ग्रामीण (पंचायत, ब्लॉक स्तर तक) में हो रहा है स्थानीय प्रतिनिधि, अंशकालीन रिपोर्टर नियुक्त किए जा रहे हैं यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के है और स्थानीय स्तर पर सक्रिय हैं, तो आप भी सम्पर्क कर सकते हैं। वेतन- अनुभवानुसार एवं कमीशन होगा। देश के प्रमुख जिलों, तीर्थ क्षेत्रों तथा राज्य की राजधानी में पार्टनर व चीफ चाहिए सम्पर्क- वाट्सएप- 8109107075 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
'Give wings to your dreams' : IAF : डल झील के ऊपर कलाबाजियां करते दिखे वायुसेना के एयरक्राफ्ट, श्रीनगर में... 13 साल बाद श्रीनगर में दिखा भारतीय वायु सेना का एयर शो
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Indian-Airforce-holds-Airshow-under-Azadi-ka-amrit-mahotsav-at-Srinagars-Dal-Lake.html
आज विशेष : देश-दुनिया । विश्व 'मूक बधिर दिवस', विश्व 'नदी दिवस' व विश्व 'बेटी दिवस'...
और... 'आधुनिक नृत्य के जन्मदाता' प्रसिद्ध नर्तक, नृत्य निर्देशक, बैले निर्माता उदय शंकर की पुण्यतिथि
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-Special-26-September-www.DharmNagari.comDharm-Nagari.html
26 सितंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-26-September-Sunday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
PM मोदी ने पाकिस्तान और चीन का बिना नाम लिए साधा निशाना , UN में अपने संबोधन में...
आतंकवाद, अफगानिस्तान, कोरोना वैक्सीन जैसे बिंदुओं पर बोले 

http://www.dharmnagari.com/2021/09/PM-Modi-speech-in-United-Nations-comments-Pakistan-China-strength-India-Democracy.html
भारत के पराधीन [गुलाम] होने का मुख्य कारण धन और भोगवासना है... महाभारत के उद्योग पर्व के संदर्भ में
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Why-India-has-been-a-slave-Country-Spiritual-reason-accordingly-Mahabharat-are-money-andlust-Bharat-Paradheen-kyo-raha.html
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें-
व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- DharmNagari News  Link- https://www.youtube.com/channel/UCJd2xFXRHoFGImZMClnxVOg      
------------------------------------------------

No comments