आज 28 सितंबर, मंगलवार का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल, विशेष उपाय


आज 26 सितंबर (रविवार) का राशिफल  

धर्म नगरी / DN News (वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु)
विक्रम संवत (आनंद)-2078, कलियुगाब्ध-5123, शंकराचार्य सम्वत-2528, अयन-दक्षिणायन, ऋतु-शरद, मास-आश्विन, पक्ष-कृष्ण, तिथि (उदया से)- सप्तमी (सायं 6:18 बजे तक, उसके पश्चात अष्टमी), 28 सितंबर, 2021 मंगलवार। तिथि के स्वामी- सप्तमी तिथि के भगवान सूर्य एवं अष्टमी तिथि के भगवान शिव जी है।
नक्षत्र- मृगशिरा (6:17 बजे तक, तदोपरांत आर्द्रा),
दिशाशूल- उत्तर (यदि यात्रा करना आवश्यक हो घर से गुड़ खाकर निकलें) इस मंत्र का उच्चारण करें-
शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च ।
भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय:।।
आज विशेष : तिथि / पर्व - सप्तमी का श्राद्ध।
पितृ पक्ष से संबधित पठनीय लेख के Link- 
(कृपया अपनी प्रतिक्रिया लेख के नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें)-
जाने पितृ-दोष के लक्षण, पितृपक्ष...
http://www.dharmnagari.com/2020/08/Pitra-Paksh-Pitra-Dosh.html

जब शरीर का संस्कार (अग्निदाह) किया जाता है, तब प्राण मन को लेकर चलता है...
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Sraddh-Paksh-where-does-Soul-Mann-goes-after-the-cremation-Scientific-Aspect.html

हनुमानजी और मंगलवार
मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति हर प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है। मंगलवार का दिन भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमानजी को समर्पित है। इन्हें संकटमोचन (Sankatmochan), बजरंग बली (Bajrang Bali) और पवनपुत्र हनुमान के नाम से भी जाना जाता है। रामभक्त हनुमानजी संकट हरने वाले ऐसे देव हैं, जो कलयुग में सदैव विराजमान है। हनुमानजी की पूजा करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। मान्यता है, हनुमान चालीसा के पाठ के साथ यदि बजरंग बाण का पाठ भी किया जाए, तो अत्यंत लाभप्रद या प्रभावी होता है। इससे हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है। मंगलवार की पूजा से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं एवं भक्तों के सभी संकटों को दूर करते हैं।

मंगलवार के दिन पवनसुत हनुमानजी की पूजा करने से जीवन में आने वाली समस्याओं से मुक्ति मिलती है। भक्तों के जीवन में मंगल ही मंगल होता है, लेकिन हनुमानजी की पूजा के कुछ नियम हैं। इन नियमों का पालन करने पर पूजा पूर्ण का फल मिलता है। संकट मोचन हनुमानजी की पूजा करते समय निम्न नियमों का पालन करना आवश्यक है-
हनुमानजी पूजा के नियम (Puja Rules)-
- हनुमानजी की पूजा या विशेष अनुष्ठान सुबह या सायंकाल ही करना चाहिए,
- अंजनी नंदन पूजा में प्रयोग किए जाने वाले फूलों का रंग सदैव लाल हों,
- दीपदान करने वाली बाती हमेशा लाल सूत (धागे) की हो, 
- हनुमानजी की पूजा का कोई उपाय आरंभ करने या कोई अनुष्ठान शुरु करते हैं, तो मंगलवार के दिन से प्रारंभ करना श्रेष्ठ होता है,
- भगवान की उपासना के लिए किसी शुभ मुहूर्त की आवश्यक है। इसके लिए मंगलवार का दिन ही सर्वश्रेष्ठ है,
- हनुमानजी की साधना करते समय ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना आवश्यक है। इसलिए जब तक हनुमानजी की साधना करते समय तक मन में कामुक विचार न आने दें,
- मंगलवार के दिन पवनपुत्र की पूजा करने वाले भक्तों को मांस-मदिरा का सेवन कदापि नहीं करना चाहिए,
- पूजा में चरणामृत का प्रयोग न करें, क्योंकि बजरंग बली की पूजा में चरणामृत का विधान नहीं है,
- संकटमोचन की पूजा के समय महिलाएं हनुमानजी की मूर्ति को स्पर्श न करें। विशेषकर रजस्वला होने पर,
- रामभक्त हनुमानजी पर को अर्पित प्रसाद शुद्ध देसी घी से बना हो।
आज शनिवार का संभावित राशिफल- 
मेष (Aries)-(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)आज आप मानसिक रूप से बहुत हल्कापन का अनुभव कर सकते हैं, इसलिए प्रातः शीघ्र उठकर कुछ योगासन करें, इससे आपको पूरे दिन स्फूर्ति मिले। आपकी खुशी घर में दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी। अति उत्साह में ऐसा कोई गलत कदम न उठायें, जिससे आपको बाद में पछताना पड़े।

वृष (Taurus)-(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)- मानसिक आवेग में वृद्धि से आपका दिन प्रसन्नतापूर्ण बीतेगा, यद्यपि निद्रा का अभाव रहेगा। यथासंभव किसी नए संबंधों की शुरुआत न करें।
ऐसे लोगों को लेकर सावधान रहें, जो पीठ पीछे बात करते हैं, जिससे आपके प्रोफेशनल जीवन में कोई समस्या न हो। वृष राशि के जातकों में कुछ लोगों को अपने जीवन में निर्णायक कदम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए।

मिथुन (Gemini)-(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)- आज मानसिक चंचलता हो सकती है इसलिए निर्णय लेने में शीघ्रता कदापि न करें। आपको यात्रा-प्रवास करने की जरूरत है सफलता न मिलने पर निराश होने के योग हैं। किसी अतिथि के आने से अंतिम समय में आपकी योजना रद्द या विलंबित हो सकती है

कर्क (Cancer)-(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)आज आर्थिक पक्ष प्रबल रहेगा। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखें। किसी भी अनभिज्ञ (अनजान) व्यक्ति  से सुझाव न लें। धार्मिक गतिविधियों में सम्मिलित होने में कोई आपत्ति नहीं होगी। प्रयास करें, सायंकाल जीवनसाथी के साथ भ्रमण करें।  
------------------------------------------------
तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू करने हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। जिले स्तर पर इक्छुक पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ  (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) हेतु संपर्क करें- 8109107075, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari
------------------------------------------------

सिंह (Leo)-(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)- आपकी आय आज स्थिर रहेगी। अनावश्यक व्यय पर पूर्ण नियन्त्रण रखें। अपने वरिष्ठजनों (सीनियर्स) का सम्मान करें एवं ऐसी कोई भी बात न कहें जिनसे उन्हें ठेस पहुंचे। सिंह राशि के जातकों में कुछ लोगों को पेट से संबंधित समस्या हो सकती है, परन्तु समय पर चिकित्सकीय सलाह और बाहर का खाना न खाने से शीघ्र ठीक हो जाएंगे। आज किसी को कोई पैसा उधार देने से बचें। 

कन्या (Virgo)-(टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)- व्यवसाय के नए अवसर प्राप्त होंगे एवं नौकरी करने वालों को अवसर भी मिलेंगे। नौकरी या व्यवसाय करने वाले लोग लेन-देन सावधानीपूर्व करें। नौकरीपेशा लोगों पर काम का बोझ हो सकता है, जिसे लेकर विवेक से कार्य करें। आज वैवाहिक जीवन में तनाव को न आने दें 
घर से जुड़े संवेदनशील मामले में सावधानी बरतें।  

तुला (Libra)-(रा, री, रू, रे, रो, ताती, तू, ते)- घर से जुड़ी वस्तुओं की प्राप्ति में कठिनाई आएगी। पिता से वैचारिक मतभेद से बचें, न करें। अकेलेपन का अनुभव कर सकते हैं, जिसे लेकर गलत लोगों की संगति न करें अपने पेशेवर लक्ष्यों को पूरा करने प्रभावी संचार पर ध्यान दें। तुला राशि वालों में कुछ लोगों की भेंट किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जो पैसे कमाने के लिए कुछ श्रेष्ठ विचार साझा करेंगे।  

वृश्चिक (Scorpio)-(तो, ना, नीनू, ने, नो, या, यी, यू)स्वास्थ्य को लेकर विशेषरूप से सावधान रहें। डायबिटीज वाले लोग अपनी शुगर जांच करवाते रहें। आज शराब इत्यादि से दूर रहें एवं बुरे लोगों की संगति से बचें। जिनके काम में प्रगति बहुत धीमी है, प्रयास करते रहें और निराशा के भाव कदापि मन में न आने दें।  
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
 ----------------------------------------------
धनु (Sagittarius)-(ये, योभा, भी, भू, ध, फाढाभे)जीवनसाथी का आज पूर्ण सहयोग मिलेगा। वाहन का सुख प्राप्ति का आज योग है। घर-गृहस्थी का आनंद मिलेगा। अपने व्यवहार में नकारात्मकता न आने दें एवं प्रसन्न रहने की का प्रयास करें। आज आप एक नया कौशल सीखेंगे, यदि वे व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय व्यतीत नहीं करते हैं। शाम के समय थोड़ी थकान हो सकती है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।

मकर (Capricorn)-(भो, जा, जी, खीखू, खा, खो, गा, गी)व्यवसाय में प्रगति होने की तरफ अग्रसर होंगे.।नौकरी वाले लोग अपने सहयोगियों से संबंध अच्छे रखें। यात्रा का योग है। आज स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें। प्रसिद्धि की चाह रखने वाले जातक सफलता के लिए आज अपनी योजना को अमल में लाएं। लोगों को अच्छी तरह से आंकने की उनकी क्षमता उनके पक्ष में काम करेगी।

कुंभ (Aquarius)-(गूगे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)आज ज्ञात-अज्ञात शत्रुओं से सावधान रहें। जीवन में जो कुछ भी है उससे संतुष्ट होंगे। कुंभ राशि के जातकों में कुछ लोग हो सकते हैं जो आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, लेकिन वे अभी उस दिशा में नहीं सोचेंगे। आज कार्य से संबंधित लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप समय पर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

मीन (Pisces)-(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)- समाज में आपका सम्मान वृद्धि के योग हैं। नौकरी (Job)जॉब अथवा कारोबार करने वालों की आय में बढ़ोतरी होगी। आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति असावधानी न बरतें। दांपत्य जीवन में किसी समस्या के कारण कुछ तनाव का अनुभव हो सकता है। अपनी गलती को स्वीकारने और उन्हें न दोहराने से उनकी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
 -----------------------------------------------
हिन्दुत्व व धर्म रक्षार्थ हेतु- "धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) में हो रहा है. इसके साथ हमें ऐसे बिजनेस पार्टनर की खोज है, जो राष्ट्रवाद के समर्थक हों। Business Partner बनकर सुरक्षित निवेश करके न्यूनतम आय , समाचार पत्र व मैगजीन में निःशुल्क निर्धारित स्पेस व अन्य सुविधा ले सकते हैं संपर्क- 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------
अंकशास्त्र : आज मंगलवार 28 सितंबर का भविष्यफल-   

जिस प्रकार नाम के अनुसार 12 राशि होती है, उसी प्रकार अंक शास्त्र (जिसे ज्योतिर्विदों का एक वर्ग अंक ज्योतिष मानते हैं) में प्रत्येक अंक होते हैं। एक माह में 1 से 31 दिनांक होता है, जिसके मूलांक के अनुसार अंक शास्त्र में भविष्यफल किया जाता है। आपको अपने मूलांक हेतु जन्म का दिनांक ज्ञात होना चाहिए। उदाहरण- अगर आपका जन्म 25 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 2+5= 7 या आपका जन्म 12 को हुआ है तो आपका मूलांक हुआ 1+2= 3 होगा। अब अपने जन्म-अंक (जन्म के दिनांक) के अनुसार जाने आज का अपना संभावित भविष्यफल...

एक 1- महत्वपूर्ण लोगों से भेंट हो सकती है। परिवार का सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र एवं व्यापार बहुत अनुकूल नहीं रहेगा। नई योजना पर कार्य करने से पहले अनुभवी से मार्गदर्शन लें। आज आपका मन किसी कारण को लेकर उदास रह सकता है। निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे जातकों को अपनी नौकरी की चिंता रह सकती है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शुभ अंक 24 एवं रंग जामुनी रहेगा।
 
दो 2- दिन व्यस्तता से भरा रहेगा, जबकि कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापर में अचानक लाभ के अवसर आ सकते हैं। कुछ गलत लोगों की संगति से आप बुरी आदतों के शिकार हो सकते हैं। आज के दिन आपके लिए धन प्राप्ति का दिन है। मानसिक तनाव एवं परिवार में अनबन करने से बचें। शुभ अंक 22 एवं रंग लाल होगा।
 
तीन 3- अपना मूल्यवान समय व्यर्थ के कामों में नष्ट न करें। कार्यक्षेत्र एवं व्यापर में भाग्य का साथ मिलेगा। परिजनों के साथ समय बीतेगा, लेकिन मन में उदासी का भाव भी रहेगा। परिवार में आनंद का वातावरण एवं दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी एवं जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी। शुभ अंक 41 एवं रंग ग्रे होगा।
 
चार 4- आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। चिंताएं कम होंगी एवं विशेषकर खासकर बच्चों की और से कोई शुभ समाचार मिलेगा। परिवार में किसी प्रकार के अनबन से बचें। व्यापार अथवा नौकरी को लेकर मन में व्यथा रहेगी।  महत्वपूर्ण निर्णय बहुत विचार करके लें। शुभ अंक 4 एवं रंग पीला होगा। 
 
पांच 5- आज का दिन मिश्रित फलदायी होगा, जबकि आर्थिक मामलों में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। विरोधी सक्रिय हो सकते हैं, सावधान रहें। विवादों से दूर रहें। नौकरी को लेकर चिंता रहेगी। सोशल मीडिया में किसी से उलझ सकते हैं। आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। शुभ अंक 2 एवं रंग ग्रे रहेगा। 

छह 6- आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा, इसलिए दिन उपलब्धियों भरा होने का योग है। साड़ियों का सहयोग एवं अधिकारीयों का सानिध्य मिलेगा। व्यर्थ के कार्यों में समय नष्ट हो सकता है। ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है। परिवार के सदस्यों से सामंजस्य बनाकर चलें। पुराने मित्रों में भेंट हो सकती है। शुभ अंक 2 एवं रंग पीला होगा। 

सात 7-  दिन उतार-चढ़ाव होने एवं कार्यक्षेत्र एवं व्यापार में नई चुनौतियां आने के योग हैं। अपनी वाणी एवं क्रोध पर नियन्त्र रखें। आज के दिन आप व्यापार में कठिन निर्णय ले सकते हैं, जिनका परिणाम आगे चलकर अच्छा रहेगा। वैवाहिक जीवन में ठहराव आएगा। जीवनसाथी से रिश्ते मधुर होंगे। शुभ अंक 10 एवं रंग पीला रहेगा। 
 
आठ 8- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। बनते हुए कार्य में बाधा आ सकती है। वाहन सावधानी से चलाएं। आपके पैसा आएगा परन्तु वह खर्च भी होगा। जीवनसाथी के बीच मतभेद समाप्त हो सकता है। आप परिश्रम खूब करेंगे लेकिन आपको अपेक्षित सकारात्मक परिणाम प्राप्त नही होगा। शुभ अंक 10 एवं रंग सिल्वर रहेगा। 
 
नौ 9- कार्यक्षेत्र एवं व्यापार करने वालों के लिए वातावरण अनुकूल रहेगा। आज का दिन आपके लिए उत्तम दिन है। आप अपने कार्यक्षेत्र में साहस और लगन से काम करने का प्रयास करते रहेंगे। मौसम परिवर्तन होने से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। शुभ अंक 10 एवं रंग लाल होगा। 
------------------------------------------------
Disclaimer ज्योतिष एक दर्पण है, ग्रह-नक्षत्रादि के अनुसार गणितीय गना (Mathematical Calculations) है। यह आपके स्वभाव, मन, विचार, कर्म को आइना दिखता है आपका मार्गदर्शन करता है, आपको सुझाव देता है
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
27 सितंबर सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-27-September-Monday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
आज सोमवार का राशिफल, जन्मांक के अनुसार भविष्यफल, विशेष उपाय

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Aaj-27-September-Monday-Ka-Rashifal-Bhavishya-phal-Tips.html
आज विशेष : देश-दुनिया । विश्व 'मूक बधिर दिवस', विश्व 'नदी दिवस' व विश्व 'बेटी दिवस'... और 

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-Special-26-September-www.DharmNagari.comDharm-Nagari.html
'Give wings to your dreams' : IAF : डल झील के ऊपर कलाबाजियां करते दिखे वायुसेना के एयरक्राफ्ट, श्रीनगर में... 13 साल बाद श्रीनगर में दिखा भारतीय वायु सेना का एयर शो
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Indian-Airforce-holds-Airshow-under-Azadi-ka-amrit-mahotsav-at-Srinagars-Dal-Lake.html
PM मोदी ने पाकिस्तान और चीन का बिना नाम लिए साधा निशाना , UN में अपने संबोधन में...
आतंकवाद, अफगानिस्तान, कोरोना वैक्सीन जैसे बिंदुओं पर बोले 

http://www.dharmnagari.com/2021/09/PM-Modi-speech-in-United-Nations-comments-Pakistan-China-strength-India-Democracy.html
भारत के पराधीन [गुलाम] होने का मुख्य कारण धन व भोगवासना है...महाभारत के उद्योग पर्व के संदर्भ में  
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Why-India-has-been-a-slave-Country-Spiritual-reason-accordingly-Mahabharat-are-money-andlust-Bharat-Paradheen-kyo-raha.html
बुधवार को अवश्य करें गणपति के "अथर्वशीर्ष स्त्रोत" का पाठ दूर होंगे जीवन के सभी कष्ट होंगे  
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Ganpati-Atharvashirsha-kare-dukho-ka-nash.html
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें-
व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक, आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- DharmNagari News - https://www.youtube.com/channel/UCJd2xFXRHoFGImZMClnxVOg   ------------------------------------------------

No comments