नई AC-3 टीयर इकॉनोमी क्लास में 72 नहीं 83 बर्थ, किराया 8% कम
प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में पहली बार लगाया AC-3 टीयर इकॉनोमी क्लास कोच
रेलवे ने कल से कम किराये के साथ नई एसी-3 टीयर इकॉनोमी क्लास कोच शुरू किया है। प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस-02403 में पहली बार सी-3 टीयर इकॉनोमी क्लास कोच लगाया गया। नई एसी-3 टीयर इकॉनोमी कोच में 72 के बजाय 83 बर्थ होंगी। इसका किराया थ्री-एसी की तुलना में 8% कम रखा है।
रेल मंत्रालय के अनुसार, दो और रेलगाड़ियों- नई दिल्ली-लखनऊ एसी स्पेशल और लखनऊ मेल के साथ भी नया थ्री-एसी इकॉनोमी कोच लगाया जाएगा। रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला शुरू में 50 नए इकॉनोमी कोच बनाएगी और रेलवे ने विभिन्न ज़ोन में मेल और एक्सप्रेस रेलगाडियों में यह सेवा प्रदान करने तैयारी कर ली है।
उल्लेखनीय है, भारतीय रेलवे इस वर्ष कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सस्ते किराए वाले इकोनॉमी एसी-3 टियर कोच लगाने की तैयारी कर रहा है। जैसे-जैसे कोच तैयार होते जाएंगे, वैसे-वैसे ट्रेनों में लगना शुरू हो जाएंगे। सबसे अधिक कोच इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। रेलवे मंत्रालय के अनुसार, यात्रियों को सस्ते किराए में एसी क्लास में सफर कराने के लिए ये सब कर रहा है। इसके लिए इकोनॉमी एसी 3 टियर कोच तैयार कराए जा रहे हैं, जो सामान्य एसी 3 टियर कोच जैसे ही होंगे।
योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 806 कोच तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 344, रेल कोच फैक्ट्री में 177 और मॉडर्न कोच फैक्ट्री में 285 कोच बनाए जा रहे हैं। रेलवे बोर्ड के अधिकारी के अनुसार, मार्च 2022 तक सभी कोच ट्रेनों में लगा दिए जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड से स्वीकृति के बाद और भी इकोनॉमी एसी कोच बनाए जाएंगे।
इकोनॉमी एसी कोच में बर्थ सामान्य एसी-3 टियर कोच (72 बर्थ) की तुलना में 11 अधिक यानि 83 बर्थ होंगी। इसके लिए सीटों के बीच का गैप थोड़ा कम किया गया है। गैप कम होने से यात्रियों को असुविधा नहीं होगी। जबकि, साइड की बर्थ की लंबाई पहले जैसी ही रखी गई है।
नई इकोनॉमी एसी कोच में सुविधाएं-
- इकोनॉमी एसी 3 टियर कोच में रीडिंग के लिए पर्सनल लाइट,
- एसी वेंट्स, यूएसबी प्वाइंट\, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट,
- ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बढ़िया सीढ़ी
- खास तरह का नाश्ता टेबल, टॉयलेट में फुट ऑपरेटिंग टैब
- खास तरह का नाश्ता टेबल, टॉयलेट में फुट ऑपरेटिंग टैब
आधुनिक सुविधाओं युक्त एसी 3 टियर इकोनॉमी कोच है दिव्यांग फ्रेंडली!
प्रवेशद्वार में व्हील चेयर के आवागमन की व्यवस्था, आरामदायक सीट, दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलेट्स।
एसी 3 टियर कोचेस की तुलना में इनका किराया भी है 8% कम -@RailMinIndia (8:00 PM · Sep 6, 2021)
प्रवेशद्वार में व्हील चेयर के आवागमन की व्यवस्था, आरामदायक सीट, दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलेट्स।
एसी 3 टियर कोचेस की तुलना में इनका किराया भी है 8% कम -@RailMinIndia (8:00 PM · Sep 6, 2021)
------------------------------
इसे भी पढ़ें-
टोक्यो ओलिंपिक में भारतीयों के शानदार प्रदर्शन भी अधिक पैरालिंपिक खेलों में किया प्रदर्शन...
☟http://www.dharmnagari.com/2021/09/Tokyo-Paralympics-2020-Best-Performance-in-the-History-of-Paralympics.html
Post a Comment