PM मोदी ने पाकिस्तान और चीन का बिना नाम लिए साधा निशाना , UN में अपने संबोधन में...


आतंकवाद, अफगानिस्तान, कोरोना वैक्सीन जैसे बिंदुओं पर बोले 
- #Social_Media में प्रतिक्रिया... 
(
धर्म नगरी / DN News वा.एप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज हेतु) 
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान और चीन पर हमला बोला लगभग 22 मिनट के संबोधन में आज (25 सितंबर) शाम पीएम ने विश्व के महत्वपूर्ण बिंदुओं (मुद्दों) पर अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी ने आतंकवाद, अफगानिस्तान, कोरोना वायरस वैक्सीन जैसे कई मुद्दों पर दुनिया को संबोधित किया। भाषण की शुरुआत नमस्कार साथियों कहकर पीएम मोदी ने किया और अब्दुल्ला शाहिद को अध्यक्ष पद संभालने के लिए बधाई दी। चाणक्य को कोट करके पीएम ने UN पर निशाना साधते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) में सुधार की भी वकालत की। सुनें... 

Global challenges can be mitigated by a Science-Based, Rational and Progressive thinking. -@narendramodi in UNGA (25_Sept_2021)
यूनाइटेड नेशंस से ये कहा- 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये आवश्यक है कि हम संयुक्त राष्ट्र को वैश्विक ऑर्डर (Global Order), वैश्विक वैश्विक कानूनों (Global Laws), और वैश्विक मूल्यों ( Global Values) के संरक्षण के लिए निरंतर सुदृढ़ करें। 
सुनें...
Here is why the words of the wise Chanakya hold true today, especially in the context of the UN. -@narendramodi in UNGA 
भारत के महान कूटनीतिज्ञ, आचार्य चाणक्य ने सदियों पहले कहा था
कालाति क्रमात काल एव फलम् पिबति। जब सही समय पर सही कार्य नहीं किया जाता, तो समय ही उस कार्य की सफलता को समाप्त कर देता है। संयुक्त राष्ट्र को खुद को प्रासंगिक बनाए रखना है, तो उसे अपनी प्रभावशीलता (Effectiveness) सुधारना होगा, विश्वसनीयता (Reliability) को बढ़ाना होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) प्रमुख रूप से निम्न बातें कहीं-
1. पीएम मोदी ने कहा कि क्लाइमेट चेंज पर भारत ने काफी काम किया है। भारत विकास करता है तो दुनिया विकास करती है,
2. दुनिया में चरमपंथ का खतरा बढ़ रहा है. कई देशों को भी आतंकवाद से भी खतरा है. जो आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें भी खतरा है,
3. आतंकवाद का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के तौर पर किया जा रहा है. आतंकवाद को टूल बनाया जा सकता है,
4. अफ़ग़ानिस्तान की जनता, महिलाओं और बच्चों, अल्पसंख्यकों को खतरा है. उनकी मदद का कर्त्तव्य निभाना होगा। विश्व समुदाय को आवाज़ उठानी होगी,
5. अफ़ग़ानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंक के लिए न हो,
6. पीएम मोदी ने चाणक्य का उल्लेख करते हुए कहा कि चाणक्य का कहना था, यदि समय से कोई कार्य न किया जाये तो वो अधूरा कार्य ही मुसीबत बन जाता है,
7. पीएम मोदी ने रबिन्द्रनाथ टैगोर के एक सन्देश का भी उदहारण दिया,
8. पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को अपनी विश्वसनीयता और ताकत बढ़ानी होगी,
9. दुनिय के कई हिस्सों में प्रॉक्सी वॉर है,
10. भारत ने कोरोना का डटकर सामना किया और दुनिया के कई देशों की मदद भी की।

In a short while from now, PM @narendramodi will be addressing the @UN General Assembly. -@PMOIndia (6:15 PM · Sep 25, 2021)
सुनें PM मोदी का UNGA में दिया पूरा (22 मिनट) भाषण- 

PM Modi's address to the United Nations General Assembly 

Link (Youtube)- (कृपया चैनल लाइक व सब्स्क्राइब करके बेल सिलेक्ट अवश्य करें)
https://www.youtube.com/watch?v=RmDnig92lXs

----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार, लेख हेतु हमारे ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari को फॉलो करें।
 ----------------------------------------------

ये भी कहा संयुक्त राष्ट्र में PM मोदी ने-
कोरोना पर... गत डेढ़ वर्ष से पूरा विश्व, 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रहा है। ऐसी भयंकर महामारी में जीवन गंवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं और परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं...
 
पाकिस्तान पर निशाना... आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, कि जो देश आतंकवाद को टूल का इस्तेमाल कर रहे है, उनको समझाना होगा उनके लिए उतना ही खतरा.

अपने बचपन का उल्लेख... पीएम मोदी ने कहा, हमारी विविधता, हमारे सशक्त लोकतंत्र की पहचान है. एक ऐसा देश जिसमें दर्जनों भाषाएं हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, अलग-अलग रहन सहन, खान-पान है। ये वाइब्रेंट डेमोक्रेसी का उदाहरण है। ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि एक छोटा बच्चा जो कभी एक रेलवे स्टेशन की टी स्टॉल पर अपने पिता की मदद करता था वो आज चौथी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर UNGA को संबोधित कर रहा है...

भारत ने विकसित की डीएनए वैक्सीन...  भारत का वैक्सीन डिलीवरी प्लेटफॉर्म कोवीन एक ही दिन में करोड़ों वैक्सीन डोज लगाने के लिए डिजीटल सहायता दे रहा है। मैं UNGA को ये जानकारी देना चाहता हूं कि भारत ने दुनिया की पहली DNA वैक्सीन विकसीत कर ली है जिसे 12 साल से ज्यादा आयु के सभी लोगों को लगाया जा सकता है...

अफगानिस्तान पर... ये सुनिश्चित किया जाना बहुत जरूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए ना हो। हमें इस बात के लिए भी सतर्क रहना होगा वहां कि नाजुक स्थितियों का इस्तेमाल कोई देश अपने स्वार्थ के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश ना करें...
I invite the world- Come, Make Vaccines in India! -@narendramodi in UNGA (25_Sept_2021)
मैन्युफैक्चर्स को आमंत्रण... मैं आज दुनिया भर के वैक्सीन मैन्युफैक्चर्स को भी आमंत्रित करता हूं कि आइए और भारत में वैक्सीन बनाइए...

ओसियन रिसोर्सेज... हमारे समुद्र भी हमारी साझी विरासत है इसलिए हमें ये ध्यान रखना होगा कि ओसियन रिसोर्सेज को हम यूज करें अब्यूज नहीं...।

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------

संबधित न्यूज़-

PM मोदी चार दिवसीय अमरीकी यात्रा वाशिंगटन डीसी पहुंचे... (2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सातवीं अमेरीका यात्रा)-
http://www.dharmnagari.com/2021/09/PM-Narendra-Modi-arrives-in-Washington-DC-on-Four-days-visit-to-the-United-States.html

------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू करने हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। जिले स्तर पर इक्छुक पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ  (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) हेतु संपर्क करें- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------
       #Social_Media में प्रतिक्रिया... 
Remarkable speech by PM @narendramodi Ji at UNGA. He spoke at length on various matters like world peace, clean water, ocean resources and democracy. He impeccably explained how India is setting benchmarks in different sectors and helping other nations during the toughest times. -@AmitShah (Union Home Minister)
-
भारत यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आज #UNGA में दिया गया ऐतिहासिक भाषण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। विश्व के नवनिर्माण के लिए नये आयाम देने के साथ शांति, सौहार्द एवं मंगलकारी विश्व के निर्माण का स्वप्न साकार करेगा।
The entire world is looking at India with great hope. PM Shri @narendramodi Ji gave a historic speech today at the #UNGA which will be remembered for generations to come.It will also strengthen the position of our nation and will help creating a new world order. #PMModiatUNGA -@ChouhanShivraj (CM, Madhya Pradesh)
-
-
-
-
माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी से निवेदन है कि, कृपया इस बार इमरान खान की बात मान ली जाए, और तत्काल प्रभाव से पी ओ के पाकिस्तान के कब्जे से वापिस ले लिया जाए, ताकि कश्मीर समस्या का हल निकल आए और एशिया में शांति हो जाए। @narendramodi जय हिंद! -@KDhuliya
-
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वैश्विक परिदृष्य पर भारतीय संस्कृति की छाप छोड़ी है। पिछले 7 वर्षों की रिपोर्ट प्रस्तुत की है। आग में जल रहा अफगानिस्तान के प्रति एक अभिभावक की भूमिका भी निभाई है। पाकिस्तान और चीन की उदंड मानसिकता के दर्शन भी सभी को कराए। #AWGP -@umeshsharmagp
- ...Coloum to be updated later   

----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें-
व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- DharmNagari News  Link- https://www.youtube.com/channel/UCJd2xFXRHoFGImZMClnxVOg      
------------------------------------------------

No comments