PM मोदी चार दिवसीय अमरीकी यात्रा वाशिंगटन डीसी पहुंचे...

न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 76वें सत्र को भी करेंगे संबोधित
- 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सातवीं अमेरीका यात्रा.
Prime Minister @narendramodi landed in Washington DC a short while ago. Over the next
two days, he would be attending various bilateral and multilateral programmes in the city.
He would also be interacting with business leaders. -@PMOIndia



(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु)
 
अमरीका की चार दिन की यात्रा पर आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंचे। भारी वर्षा के पश्चात भारतीय समुदाय के सैकड़ों लोग प्रधानमंत्री की अगवानी करने हवाई अड्डे पर उपस्थित थे। जैसे ही प्रधानमंत्री का विमान वाशिंगटन पहुंचा उत्साहित भारतवंशियों ने हर्षोल्लास में नारे लगाने शुरू कर दिये। प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय के प्रति अपना आभार व्‍यक्‍त किया है। एक ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय प्रवासी समुदाय हमारी ताकत है।

प्रधानमंत्री मोदी, अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर पहली बार व्‍यक्तिगत रूप से क्‍वाड नेताओं के शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 76वें सत्र को भी संबोधित करेंगे।

अमरीका यात्रा के पहले दिन आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का कार्यक्रम बहुत व्‍यस्‍त रहेगा। वे आज अमरीका की उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस और विश्‍व की प्रमुख कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। उनका ऑस्‍ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्रियों से भी अलग से मुलाकात करने का कार्यक्रम है।

सन् 2014 के बाद से यह प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का अमेरीका का सातवीं यात्रा है। वॉशिंगटन पहुंचने से पहले अपने संदेश में उन्‍होंने कहा था, कि इसका उद्देश्‍य भारत और अमेरीका के बीच व्‍यापक वैश्विक रणनीतिक भागेदारी को मजबूत करना है। साथ ही जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे सामरिक भागीदार देशों के साथ अपने रिश्‍तों को बल मिलेगा। आज पहली बार प्रधानमंत्री और अमरीकी उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस के बीच आमने-सामने की सीधी बातचीत भी होगी। दोनों नेता इससे पहले जून में फोन पर कोविड संकट के बारे में बातचीत कर चुके हैं। दोनों नेताओं के बीच विज्ञान और तकनीक के परस्‍पर सहयोग के विस्‍तार का मुद्दा अहम रहेगा।

प्रधानमंत्री का शीर्ष उद्योगों के CEOs से बातचीत-

द्धिपक्षीय व्‍यापार को बढ़ाने और मेक इन इंडिया मेक फॉर द वर्ल्‍ड की, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की पहल की दिशा में यह एक अहम कदम है। पांच चोटी के सीईओज़ प्रधानमंत्री से बारी-बारी मिलेंगे। यह मुलाकात अलग-अलग होगी। हर एक सीईओ से 15 मिनट चर्चा होगी, इसके पहले पांच मिनट की उनकी ब्रीफिंग की जाएगी। क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो अमोन की कंपनी सॉफ्टवेयर और वायरलैस टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में काम करती रही है।

एडोबे कंपनी के चेयरमैन और भारतीय मूल के शांतनू नारायण प्रधानमंत्री से मिलेंगे। शांतनू नारायण सन् 2007 से एडोबे कंपनी की कमान संभालते रहे हैं। उनके बाद फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमार प्रधानमंत्री से मिलेंगे। सोलर पैनल्‍स और फोटो वॉल टाइप पावर प्‍लांट्स बनाने में यह कंपनी अग्रणी है। जनरल एटमिक्‍स के सीईओ विवेक लाल प्रधानमंत्री से मिलेंगे। यह कंपनी अमेरीका में रक्षा और ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी रही है। प्रधानमंत्री से मिलने वालों में ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीफन ए श्वार्जमैन भी शामिल हैं। ब्लैकस्टोन न्‍यूयॉर्क की एक जानी-मानी ऑल्‍टरनेटी इनवेस्‍टमेंट मैनेजमेंट फर्म है। उम्‍मीद है इन बैठकों से द्धिपक्षीय व्‍यापार को बल मिलेगा, जो वर्ष 2019 में 149 बिलियन डॉलर का था।

अमरीका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने बताया, कि क्वाड संगठन समान विचारधारा वाले देशों का समूह है जो अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और समस्याओं पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए एक साथ हुए हैं।
The subject of solar energy is very close to my heart, because it concerns the future of our planet. Met the CEO of @FirstSolar , Mr. Mark Widmar and discussed why India is the right destination to invest in solar energy. Also talked about our green hydrogen mission. -@narendramodi (PM India)

Drones is an upcoming sector in India and it is of particular interest to the youth. Interacted with Mr. Vivek Lall of GeneralAtomics Global Corporation and spoke about how India is ushering a paradigm shift in drones policy, seen in our PLI scheme and reform measures. -@narendramodi (PM India)

It was a delight to meet Mr. Stephen Schwarzman, the CEO of @blackstone . His commercial success and intellectual prowess are admirable. We talked about India’s investment potential and why our country is one of the world’s most attractive destination for investment. -@narendramodi

It is always wonderful to interact with my good friend, PM @ScottMorrisonMP . We had
wide-ranging deliberations on strengthening cooperation in the fields of commerce, trade,
energy and more. -@narendramodi (Prime Minisger India)

Prime Minister Narendra Modi arrived in Washington DC on a four-day visit to the US. Braving rain, hundreds of Indian community members gathered at the airport to welcome Mr Modi. As the Prime Minister's plane landed in Washington, exuberant members of the Indian diaspora started cheering. He thanked the Indian community in Washington DC for the warm welcome. In a tweet, he said, our diaspora is our strength. Mr Modi said, it is commendable how the Indian diaspora has distinguished itself across the world.

On the first day of his visit to Washington, PM has a packed schedule. Today (23 Sept), he will interact with US Vice President Kamala Harris and global CEOs. Mr Modi will also separately meet his Australian and Japanese counterparts. Prime Minister will have his first interaction today with top industry leaders, could you give us a sense of that.

Prime Minister Modi, is in US at President Biden’s invitation to participate in the first in-person summit of Quad leaders. He will also address the 76th session of the UN General Assembly in New York. During his visit, the Prime Minister will also hold a bilateral meet with US President Joe Biden at the White House.

The scientific community and entrepreneurs in the United States have welcomed the visit of Prime Minister to the US. They expressed hope that it will enhance collaboration and exchange of ideas between the two countries. Talking to All India Radio from San Diego, the Chief Scientific Officer and founder of Triangulum Biopharma, Dr Sanjay Pandey said, it will give a fillip to the spirit of innovation.

Indian Ambassador to the US, Taranjit Singh Sandhu has said, PM Narendra Modi's visit to the US has six broad elements. He said, the Quad is a grouping of like-minded countries that have come together to focus on international issues and problems.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------

पढ़ें-

आज विशेष : देश-दुनिया । काका हाथरसी: ऊंट पर निकली शवयात्रा, मौत पर गूंजे ठहाके

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-Special-18-September-Dharm-Nagari.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 


 

No comments