इलाहाबाद हाईकोर्ट सबसे बड़ा कोर्ट है, जिसने लिखा गौरवशाली इतिहास : राष्ट्रपति


  चिंताजनक हैं लंबित मुकदमे : CJI
- संसद के अगले सत्र में मीडिएशन बिल प्रस्तुत किया जाएगा : रिजिजू
- प्रयागराज शिक्षा और न्याय के लिहाज से अनूठा शहर : राज्यपाल
- विधि विश्वविद्यालय में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा : योगी


(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, कॉपी भिजवाने हेतु)
राजेशपाठक 
न्यायाधीशों की संख्या की दृष्टि से इलाहाबाद हाईकोर्ट सबसे बड़ा कोर्ट है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की परंपरा, मदन मोहन, मोतीलाल, कैलाशनाथ काटजू आदि ने इसी परिसर से भारत इतिहास के गौरवशाली इतिहास लिखे। उच्चतम न्यायालय में 33 में चार महिलाएं जो सबसे अधिक है। महिलाओं में न्याय प्रकृति अधिक होता है। उनमें सबको न्याय देने में क्षमता होती है। न्यायपूर्ण समाज की स्थापना तभी संभव होगी जब महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी। आज 12 प्रतिशत से भी महिला जजों की कम है। महिलाओं की संख्या को बढ़ाना होगा। इस हाईकोर्ट में महिलाओं की संख्या अधिवक्ता, अधिकारी और न्यायाधीश के रूप में बढ़ेगी एसी अपेक्षा है।

ये विचार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज (11 सितंबर) प्रयागराज के झलवा में बनने वाले राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और हाईकोर्ट में निर्मित होने वाले एडवोकेट चैंबर व मल्टीलेवल पार्किंग का शिलान्यास करते हुए कहा। इलाहाबाद हाईकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा-

सामान्यता लोग न्यायपालिका से मदद लेने से हिचकिताते हैं। सभी को न्याय मिले। सभी को समझ में आने वाली भाषा में निर्णय हो। महिलाओं और दबे कुचले लोगों को न्याय मिले। सभी नागरिकों का मूलभूत अधिका है कि न्याय उनकी पकड़ में हो। जनसाधारण में न्यायपालिका के प्रति उत्साह बढ़ाना चाहिए। लंबित मामलों का निस्तारण किया। जजों की संख्या बढ़ाई जाए। पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराया जाए। राज्य सरकार के सहयोग से हाईकोर्ट आगे बढ़ेगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट की महत्वपूर्ण भूमिका अधिक है। विधि विश्वविद्यालय के लिए प्रयागराज ही सर्वोत्तम स्थान चुना गया। जमीन उपलब्ध कराने के लिए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और उनकी टीम के प्रति आभार जताया।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में विश्वस्तरीय विधि व्यवस्था हमारे राष्ट्र और समाज में एक है। कक्षा 12 के बाद ही विधि में छात्र हिस्सा लेते हैं। स्कूल स्तर से ही कानून के क्षेत्र में कैरियर बनाते हैं। विधि शिक्षण के सभी संस्थानों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाए। व्यवस्था के निर्मित हो जाने के बाद सुधार की प्रक्रिया जटिल हो जाती है। यहां श्रेष्ठतम व्यवस्था की जाएगी। छात्राओं और शिक्षिकाओं पर जोर दिया जाना चाहिए। विश्व की श्रेष्ठतम पद्धतियों का अनुसरण इस विश्वविद्यालय में किया जाना चाहिए। आज ही के दिन 128 वर्ष पहले शिकागो में स्वामी विवेकानंद ने भारत के गौरवशाली परंपरा का गुणगान किया था। स्वामी जी ने हर प्रकार के उत्पीड़न का विरोध किया था। उन्होने सहिष्णुता का संदेश पूरी मानवता तक पहुंचाया था। 11 सितंबर को जो कीर्तिमान स्वामी जी ने स्थापित किया था उसका अनुसरण युवा करेंगे।
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) न्यायमूर्ति एनवी रमना
ने न्यायिक क्षेत्र में हाईकोर्ट की भूमिका की सराहना की। उन्होंने हाईकोर्ट के एतिहासिक निर्णयों के उल्लेख से अपने संबोधन की शुरुआत की। CJI ने कहा लंबित मुकदमे चिंताजनक हैं। बार और बेंच दोनों मिलकर कार्य करें।

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू
ने कहा, भारत सरकार ने आर्बिटेशन और मीडिएशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल की है। बताया कि संसद के अगले सत्र में मीडिएशन बिल प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने विधि विश्वविद्यालय की स्थापना में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। केंद्र सरकार सेवारत और सेवानिवृत जजों की मदद से न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संकल्पबद्ध है।

------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, बहुत ही साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय राष्ट्रवादी साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। अनुभवी / इक्छुक जिले स्तर पर पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ हेतु भी संपर्क करें- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रयागराज में स्थापित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में किसी प्रकार का राजनैतिक हस्तक्षेप नहीं होगा। इसे न्यायविदों द्वारा संचालित किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस इसके विजिटर होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों की हार्दिक इच्छा है कि प्रयागराज का यह विधि विश्वविद्यालय डॉ. राजेंद्र प्रसाद की स्मृतियों को समर्पित हो। प्रयागराज के कुंभ और संगम किनारे स्थित किले से डॉ. राजेंद्र प्रसाद की कई स्मृतियां जुड़ी हुई हैं। सीएम ने बताया कि अगले शैक्षिक सत्र से विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
ने कहा, प्रयागराज शिक्षा और न्याय के लिहाज से अनूठा शहर, यहां सड़क के किनारे भी किताबें मिलती हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय कानूनी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक होगा। पूर्व में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी ने राष्ट्रपति सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के कई जज उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिलने के लिए उनके आवास पर जाएंगे।

CM योगी व राज्यपाल आनंदी बेन ने किया स्वागत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपराह्न करीब 11.20 बजे प्रयागराज में हाईकोर्ट के निकट बने पोलो ग्राउंड पर हवाई मार्ग से पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनका स्वागत कर रहे हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पोलो ग्राउंड (प्रयागराज) पर स्वागत करते CM योगी आदित्यनाथ,
विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू, Dy CM केशव।

------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

11 सितंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-11-September-Saturday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
Ganpati Atharvashirsha : बुधवार को अवश्य करें गणपति के "अथर्वशीर्ष स्त्रोत" का पाठ
जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर भगवान गणेश के नाम से 
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Ganpati-Atharvashirsha-kare-dukho-ka-nash.html
#UPElections2022 : कांग्रेस 48 जिलों में निकलेगी 12000 किमी. की यात्रा...
http://www.dharmnagari.com/2021/09/UPElections2022-Congress-to-organize-12-thousand-km-Yatra-before-the-election.html
------------------------------------------------

Justice has to be given to the common man : Rijiju
"Today is a very happy day for everyone not only for people in Uttar Pradesh, but for the people of the entire country." 

"We are going to table a bill on mediation in the upcoming winter session of the Parliament. We want to make India a hub of international arbitration... Justice has to be given to the common man. Timely delivery of justice must be made a priority."
"The government will work with all law universities in the country to strengthen their infrastructure. We believe in the independence of judiciary. We will work together with the judiciary to give justice to the common man." -Union Law & Justice @KirenRijiju on the Foundation Stone laying of National Law University & New Building Complex of Allahabad HC -@RijijuOffice
Union Minister of Law & Justice Kiiren Rijiju (Pic- Social Media)

#सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया... 
Comments in #Social_Media...

Allahabad High Court judgment disqualifying Indira Gandhi shook the nation, judgment of great courage: CJI NV Ramana -@barandbench
-
Very good choice to select long neglected #Prayagraj as the city where National Law University will come up!
Besides its huge spiritual significance , the holy city is birthplace of Mahamana Pt Madan Mohan Malaviya Ji & many other freedom fighters! -@AbhayRishi28 
-
CJI Ramana: Our dynamic Union Law Minister is a young man. He comes from a rural background. I had thought that he must have studied in some Oxford University. But he actually studied in a rural school. He saw electricity for the first time in Class 10.
I also congratulate the Chief Minister for his commitment to improve the infrastructure of the judiciary in Uttar Pradesh. -CJI Ramana  -@LiveLawIndia
-
मैं भारत के मुख्य न्यायाधीश मा. न्यायमूर्ति श्री एन. वी. रमण जी, केंद्रीय विधि व न्याय मंत्री श्री
@KirenRijiju जी, मा. राज्यपाल श्रीमती @anandibenpatel जी व सर्वोच्च न्यायालय के मा. न्यायमूर्तिगण का हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं: #UPCM श्री @myogiadityanath जी - @CMOfficeUP
-
-
-
-
- Coloum to be updated 

------------------------------------------------
#Afganistan : दुनिया की छत कांधे पर संभाले हुए औरत, देश की बुनियाद और मीनार है औरत...
http://www.dharmnagari.com/2021/08/Women-girls-condition-in-Taliban-ruled-Afganistan-then-and-Now.html
हिन्दुओ, सिखों की लाशों से भरी ट्रेन पाकिस्तान से आती, उस पर लिखा रहता- "ये आज़ादी का नजराना" 
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Articles-Viral-Monday-2021705.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   

No comments