11 सितंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


कोविड आंकड़ों पर प्रधानमंत्री की चिंता
(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु)
आज (11 सितंबर) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- देश ने कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत लगभग 73‍ करोड टीके लगाकर नई उपलब्धि प्राप्त की।
- राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद आज उत्‍तर प्रदेश राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालय और इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के नए भवन परिसर की आधारशिला रखेंगे।
- PM नरेन्‍द्र मोदी ने देश में कोविड स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। राज्‍यों से जिला स्‍तर पर दवाओं का अतिरिक्‍त भंडार बनाए रखने को कहा। गोवा में 100% लाभार्थियों को कोविड टीके की पहली खुराक देने के लिए राज्‍य की प्रशंसा की।
- सरकार ने कर्नाटक में सौ बिस्‍तरों वाले दो नए कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम अस्‍पतालों की स्वीकृति दी। अटल बीमित व्‍यक्ति कल्‍याण योजना अगले वर्ष 30 जून तक बढाई।
- भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज नई दिल्‍ली में पहली
 टू + टू मंत्री स्‍तरीय वार्ता होगी।
- राष्‍ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा-2021 आज हो रही है।
- PM नरेन्‍द्र मोदी आज 11 बजे वीडियो कॉफ्रेंस के माध्‍यम से गुजरात के अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का लोकार्पण और सरदारधाम के द्वितीय चरण के कन्‍या छात्रालय का भूमि पूजन करेंगे।
- अमरीका के राजीव राम और ब्रिटेन के जो सालिसबरी ने अमरीकी ओपन टेनिस के पुरुष डबल्‍स का खिताब जीता। डेनिल मेदवेदेव पुरुष सिंगल्‍स फाइनल में पहुंचे। महिला सिंगल्‍स के फाइनल में कल एम्‍मा रादुकानो का मुकाबला कनाडा की लेलाह फनार्डिज से होगा।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (11 सितंबर)-  

कोविड आंकड़ों पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की चिंता सभी समाचार की सुर्खी है- राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- महाराष्‍ट्र-केरल जैसे राज्‍यों के कोविड आंकड़े चिंताजनक, समीक्षा बैठक में बोले पीएम- ढिलाई के लिए कोई जगह नहीं। जनसत्‍ता की सुर्खी है - प्रधानमंत्री ने कोरोना के हालात की समीक्षा की। किसी तरह की ढिलाई नहीं दे सकते।


18 साल से कम आयु के लिए जल्‍द शुरू होगा टीकाकरण- राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है। दैनिक भास्‍कर लिखता है - बच्‍चों की वैक्‍सीन परीक्षण अंतिम चरण में, महीने के अंत तक नतीजे आने की संभावना।

भारत और इंग्‍लैंड के बीच क्रिकेट टैस्‍ट मैच रद्द होने की खबर भी सभी अखबारों ने पहले पन्‍ने पर प्रकाशित की है। नवभारत टाइम्‍स लिखता है - कोविड के डर से पीछे हटी विराट सेना। कोरोना के कारण पांचवां टैस्‍ट रद्द, सीरीज के परिणाम पर सस्‍पेंस!

----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo  को फॉलो करें- @DharmNagari 
 ----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (गुरुवार 10 सितंबर रात 8:00 तक)- 
- भारत व आस्ट्रेलिया ने नई दिल्ली में बैठक में रक्षा सहयोग, सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने और रक्षा प्रौद्योगिकी में सहयोग पर चर्चा हुई।
- को-विन ने लोगों की टीकाकरण की स्थिति जानने नया एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस विकसित किया।
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 72 करोड़ 37 लाख से अधिक टीके लगाये गए।
- PM नरेंद्र मोदी कल अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का लोकार्पण और सरदारधाम फेज-II कन्या छात्रालय का भूमि पूजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कल प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ अब 
हाईकोर्ट के शहर प्रयागराज में जल्द ही राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय बनकर तैयार होगा। नया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ट्रिपल आईटी के पास देवघाट दामूपुर में बनाया जाएगा।  
- भाजपा ने पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर से नामांकन भरा।
- देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व आज श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है।  
- संयुक्त अरब अमारात ने पूरी तरह से टीकाकृत लोगों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध हटाए। भारतीय रविवार से यू.ए.ई. के लिए उड़ान भर सकेंगे।
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां क्रिकेट टेस्ट मैच कोरोना संक्रमण के कारण रद्द।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------

प्रयागराज में विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए भवन परिसर की आधारशिला रखेंगे। राष्ट्रपति आज दोपहर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पोलो ग्राउंड पर पहुंचेंगे, जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। वे मल्टी लेवल पार्किंग, एडवोकेट चैंबर लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वे अधिवक्ता ए.बी. शरण के तैल चित्र का उद्घाटन भी करेंगे। इस बिल्डिंग कॉमप्लेक्स में अधिवक्ताओं के लिए लगभग 2600 चैंबर बनाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 600 करोड़ रु की राशि दी है।

राष्ट्रपति हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल का भी भ्रमण करेंगे। वे आज जिस उत्तर प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे, वह प्रयागराज के झलवा में  ट्रिपल आईटी के पास देवघाट दामूपुर में बनाई जाएगी। राष्ट्रपति हाइकोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम स्थल से इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास वर्चुअली करेंगे। इस अवसर पर उच्‍चतम न्‍यायालय के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी उपस्थित रहेंगे।

PM के जन्मदिन पर BJP कार्यकर्ता टीकाकरण में करेंगे सहायता  
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍म दिन 17 सितम्‍बर को भाजपा कार्यकर्ता टीकाकरण में बूथ स्‍तर पर लोगों की सहायता  करेंगे। नई दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा, कि पार्टी ने पूरे देश में पिछले 43 दिनों में छह लाख 88,000 से अधिक स्‍वास्‍थ्‍य स्‍वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया है। 17 तारीख को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर विशेष आह्वान करें। हमारे कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन में अपना योगदान करेंगे और हर बूथ से कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन में छूट न जाए, इसका हम एक एग्जॉस्टिव प्लैनिंग के साथ 17 तारीख की तैयारी करेंगे।
 ------------------------------------------------

News Head lines (11 Sept) Friday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Friday) at a glance-
- President Ram Nath Kovind to lay foundation stones for Uttar Pradesh National Law University and new building complex of Allahabad High Court today. 
- PM Narendra Modi reviews Covid situation and vaccination drive in the country; States asked to maintain buffer stock of medicines at district level.
- Country's Covid vaccination coverage reaches nearly 73 crore mark.
- Prime Minister lauds Goa for administering the first dose of Covid vaccines to 100% eligible population in the State.
- Govt announces two new 100 bedded Employees' State Insurance Corporation hospitals in Karnataka; Extends Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana upto 30 June next year.
- India to host inaugural India-Australia 22 Ministerial Dialogue today.
- National Eligibility cum Entrance Test, Postgraduate, 2021 Examination to be held today.
- Prime Minister to perform Lokarpan of Sardardham Bhavan and Bhoomi Pujan of Sardardham Phase-II Kanya Chhatralaya at Ahmedabad at 11 am today.

Now Headlines in Today's English Daily-     
The Tribune on its front page headline writes "India terms Afghanistan fragile; Taliban defer swearing-in, Russia not to attend." 

Under the headline  "Government enables vax status check by firms, services" Hindustan Times writes about a new digital tool allowing faster and easier verification of a person's vaccination status, without disclosing the certificate. 

"PM chairs high-level meeting as Covid third wave fear grows" reports The Pioneer.  Times of India adds "Kerala wave ebbing, India logs thirty eight thousand cases."

Foundation stones for UP National Law University today 
President Ram Nath Kovind will visit Prayagraj in Uttar Pardesh today. During his one-day visit, the President will lay the foundation stones for Uttar Pradesh National Law University and new building complex of the Allahabad High Court.
President will lay the foundation stone for multi level parking, advocate chamber library and an auditorium. At the same time the oil painting of advocate AB Sharan will also be dedicated. The new building complex will have around 2600 chambers for the lawyers of the court. 
Uttar Pradesh government has released 600 crore rupees for this project. President will also visit the library hall of High court bar association. Uttar Pradesh National Law University will be established in Jhalwa area of the city. President will lay the foundation stone of the university virtually from the high court ground. Chief justice of India NV Ramana along with other senior judges and Union law minister Kiren Rijiju will also grace the occasion.

Headlines (till 8:30 PM, Friday 10 Septat a glance-  
- India-Australia hold bilateral meet in New Delhi to discuss defence cooperation, deepening military engagements, and cooperation in emerging defence technologies.
- Over 72 crore 37 lakh Covid vaccine doses administered in the country so far
- PM Narendra Modi to perform Lokarpan of Sardardham Bhavan and Bhoomi Pujan of Sardardham Phase - II Kanya Chhatralaya in Ahmedabad, via video conferencing tomorrow.
- President Ram Nath Kovind to visit Prayagraj tomorrow; To lay foundation stones for Uttar Pradesh National Law University and new building complex of Allahabad High Court.
- In West Bengal, BJP releases list of candidates for by-poll in three assembly seats; Chief Minister Mamata Banerjee files nomination for by-election in Bhabanipur assembly constituency.
- Ganesh Chaturthi being celebrated with devotion across the country; President, Vice President and Prime Minister greet people on the occasion.
- United Arab Emirates lifts restrictions on entry for fully vaccinated residents; Indians may fly into UAE from September 12.
- In Cricket, fifth and final Test between India and England at Old Trafford called off due to Covid-19 fears.

------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

#UPElections2022 : कांग्रेस 48 जिलों में निकलेगी 12000 किमी. की यात्रा...
http://www.dharmnagari.com/2021/09/UPElections2022-Congress-to-organize-12-thousand-km-Yatra-before-the-election.html
10 सितंबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-10-September-Friday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
#Afganistan : दुनिया की छत कांधे पर संभाले हुए औरत, देश की बुनियाद और मीनार है औरत...
http://www.dharmnagari.com/2021/08/Women-girls-condition-in-Taliban-ruled-Afganistan-then-and-Now.html
हिन्दुओ, सिखों की लाशों से भरी ट्रेन पाकिस्तान से आती, उस पर लिखा रहता- "ये आज़ादी का नजराना" 
http://www.dharmnagari.com/2021/07/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Articles-Viral-Monday-2021705.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 

No comments