12 सितंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


दिल्‍ली दरिया, हवाई अड्डा व सड़कें बनीं समंदर
(
धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु) 
आज (12 सितंबर) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- भारत और ऑस्‍ट्रेलिया ने मुक्‍त और सुरक्षित हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र की आवश्‍यकता पर बल दिया, अफगानिस्‍तान की स्थिति पर भी दोनों देशों में चर्चा हुई।
- गुजरात में मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी का उत्‍तराधिकारी चुनने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की गुजरात में बैठक होगी।
- केन्‍द्र सरकार ने घरेलू बाजार में मूल्‍यों में नियंत्रण के लिए खाद्य तेल पर आयात शुल्‍क घटाया।
- केन्‍द्र सरकार ने देश भर में आयुष महाविद्यालय खोलने के लिए वित्‍तीय सहायता नौ करोड़ रूपये से बढाकर 70 करोड़ रु की।
- उपराष्‍ट्रपति एम वैंकैया नायडू ने कहा, भारत वैज्ञानिक और चिकित्‍सा क्षेत्र से जुडे लोगों की मदद से कोरोना महामारी से निपटने में विकसित देशों की तुलना में अधिक सफलता प्राप्त की।
- देश में अबतक 73 करोड़ 73 लाख से अधिक लोगों को कोविडरोधी टीके लगाए गए।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (12 
सितंबर)-  

दिल्‍ली में कल रिकॉर्ड बारिश आज अखबारों की सुर्खियां बनी है। अमर उजाला के शब्‍द हैं - दिल्‍ली दरिया, बारिश से हवाई अड्डा और सड़कें बनीं समंदर। हिन्‍दुस्‍तान ने इसे आफत शीर्षक से लिखा है - एन.एच.-आठ और आई.टी.ओ. से लेकर एयरपोर्ट तक जलमग्‍न, कई उड़ानें रद्द। पांच के रास्‍ते बदले गए। नवभारत टाइम्‍स लिखता है- बारिश का 46 साल का‍ रिकॉर्ड धुला। फरीदाबाद के अरावली इलाके में तीस साल से सूखा पड़ा झरना बारिश से लबालब। राजस्‍थान पत्रिका के शब्‍द हैं - मॉनसून मेहरबान, दमकल कर्मियों ने फंसे लोगों को बचाया। दैनिक जागरण ने लिखा है- सितम्‍बर में बारिश का 77 साल का रिकॉर्ड टूटा, 50 से अधिक रेलगाड़ि‍यां प्रभावित हुईं। मौसम विभाग ने आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया।


कुछ समाचार पत्रों ने भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों के बीच आतंकवाद पर हुई चर्चा को अहमियत दी है।

अखबारों के पहले पन्‍ने पर समाचार है- उच्‍चतम न्‍यायालय को सरकार ने बताया कि कौन-सी मौतों को कोविड से माना जाएगा। हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है- हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा, संक्रमण के 30 दिनों में मौत कोरोना से मृत्‍यु मानी जाएगी।

देश में पहली बार ड्रोन से दवाओं की आपूर्ति शुरू करने की योजना को बड़ी पहल बताते हुए नवभारत टाइम्‍स लिखता है - नई ड्रोन पॉलिसी में बदलाव से आसानी, परियोजना तेलंगाना के सोलह ज़ोन से शुरू होगी। हरिभूमि ने अच्‍छी ख़बर शीर्षक से इसे दूरदराज के इलाकों में टीके और आवश्‍यक दवाएं पहुंचाने की दिशा में अनूठी पहल बताया है।


गुजरात के अचानक बदले राजनीतिक घटनाक्रम पर भी सभी समाचार पत्रों की दृष्टि है। चुनाव से पन्‍द्रह महीने पहले मुख्‍यमंत्री के इस्‍तीफे पर सभी समाचार पत्रों  ने अपने-अपने अनुमान और आकलन को शीर्षक बनाया है। कोरोना के केरल में हालात काबू में नहीं लिखता है -लोकसत्‍य


खाद्य तेलों के आयात पर शुल्‍क घटाने की ख़बर राहत शीर्षक से हिन्‍दुस्‍तान के मुखपृष्‍ठ पर है। हरिभूमि ने इसे त्‍योहारों से पहले का तोहफा बताया है। जनसत्‍ता ने नीरज चोपड़ा और उनके माता-पिता के विमान के भीतर चित्र के साथ लिखा है - विमान में अभिभावकों को यात्रा कराने का नीरज का सपना पूरा, कर्नाटक के बेल्‍लारी ले गए हवाई जहाज से। नवभारत टाइम्‍स ने चित्र के नीचे लिखा है - नीरज का एक और सपना पूरा।

----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo  को फॉलो करें- @DharmNagari 
 ----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (शनिवार 11 सितंबर रात 8:00 तक)- 
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज गुजरात के अहमदाबाद में अत्‍याधुनिक सरदारधाम भवन का उद्घाटन और कन्‍या छात्रालय की आधारशिला रखी। कहा- भारत के मानवीय मूल्‍य 9/11 के आतंकी हमलों जैसी त्रासदियों का स्‍थायी समाधान दे सकते हैं। विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 
- 11 सितम्‍बर 2001 में अमरीका के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टॉवर पर आतंकवादी हमले की आज 20वीं बरसी है।
- भारत और ऑस्‍ट्रेलिया ने मुक्‍त खुले और समावेशी हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिए साझा दृष्टिकोण के साथ काम करने पर जोर दिया।
- केन्‍द्र सरकार ने उपभोक्‍ताओं को खाद्य तेलों की उचित मूल्‍य पर उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के लिए शुल्‍क की मानक दर कम की।
- राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 73 करोड़ पांच लाख से अधिक टीके लगाये गए।
- दवाइयों को ड्रोन के जरिए प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों तक पहुंचाने के लिए द स्‍काई योजना शुरू की गई।
- गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने इस्‍तीफा दिया।
- दिल्‍ली के कई हिस्सों में जोरदार बारिश ने 46 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------

Delhi : कल 46 वर्षो में सर्वाधिक वर्षा, आज भी होगी मध्‍यम वर्षा 
राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र और दिल्‍ली में कल (11 सितंबर) भारी वर्षा हुई। यह मानसून दिल्‍ली के लिए पिछले 46 वर्षो में सर्वाधिक वर्षा वाला रहा। पानी भरने से यातायात बाधित हुआ और इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उडानों का संचालन प्रभावित हुआ। दिल्‍ली दमकल सेवा के कर्मचारियों ने पालम फ्लाईओवर के नीचे पानी में फंसी एक बस से चालीस यात्रियों को बाहर निकाला। मौसम विभाग के  अनुसार, आज (12 सितंबर) भी दिल्‍ली में मध्‍यम वर्षा जारी रहेगी। भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने बताया कि दिल्ली में 17 सितम्‍बर से वर्षा का एक और दौर शुरू होगा।
 ------------------------------------------------

News Head lines (12 Sept) Sunday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Sunday) at a glance- 
- India and Australia call for a free and secure Indo-pacific region; Express concern over the situation in Afghanistan.
- Gujarat BJP Legislature party to meet today in Gandhinagar to elect a new leader to succeed Vijay Rupani as Chief Minister.
- Centre reduces import duty on edible oils to ease retail prices in the domestic market.
- Centre hikes financial support from 9 to 70 crore rupees to open Ayush Colleges in the country.
- Vice President M. Venkaiah Naidu says, India handled Covid pandemic in a better manner than developed nations with the help of scientific and medical fraternity.
- More than 73 crore and 73 lakh doses of corona vaccine have been administered in the country so far.
- And in US Open Tennis, British Emma Raducanu beat Leylah Fernandez of Canada to win the Women's Singles title.

Now Headlines in Today's English Daily-     
"Unity the central lesson from 9/11 attacks, says U.S President" notes the HinduHindustan Times carries a photograph on its front page of New York police and firefighters holding the US flag during a ceremony marking the 20th anniversary of the September 11 attacks, in New York. The caption above reads "US marks 20 years of 9/11". 

In a related story, The Asian Age quoting Prime Minister Narendra Modi writes "9/11 attack on humanity, use human values to counter". "Afghan situation 'central concerns' for India, Australia" writes The Pioneer. "Can't let Afghanistan become terror safe haven: India, Australia" states Indian Express

Business Line reports "Telangana's medicines-from-the-sky project takes flight. Skye Air drone complete 3 km sortie in 7 minutes delivering a payload of vaccines." "Heavy rains lash Delhi as monsoon breaks 46-year record" notes The Statesman. Finally, Man cycles 4,500 km from Kerala to Ladakh to celebrate his 80th birthday! Well, Times of India reports of the amazing story of Jose a plumber by profession and a Cyclist by passion, who reached this memorable milestone of his life by cycling all the way from Thrissur to the heights of Ladakh.

Headlines (till 8:30 PM, Saturday 11 Septat a glance-  
- PM Narendra Modi inaugurates Sardardham Bhavan at Ahmedabad virtually; Also lays foundation stone of Sardardham Phase-II Kanya Chhatralay.
- Prime Minister says, India's human values can bring lasting solutions to tragedies like 9/11 terror attack.
- 20th Anniversary of 9/11 attacks on the World Trade Center twin towers being observed today.
- India and Australia emphasise to work on a shared vision of a free, open and inclusive Indo-Pacificregion.
- Centre reduces standard rate of duty on edible oil to ensure availability for consumers at fair prices.
- Over 73 crore five lakh doses of Covid vaccines administered in the country so far.
- Medicines from the Sky project launched to send medicines to Primary Health Care Centres using drones.
- Gujarat Chief MinisterVijay Rupani resigns from the post.
- Heavy rain lashes national capital; Highest ever rainfall recorded in 46 years.
- In US Open Tennis: Emma Raducanu of Britain takes on Canada's Leylah Fernandez in an all-teenager title clash of Women's Singles tomorrow early morning.

------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

11 सितंबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-11-September-Saturday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html

"21वीं सदी में अवसरों की कोई कमी नहीं...", आज की तारीख ने मानवता पर प्रहार किया, लेकिन...

http://www.dharmnagari.com/2021/09/PM-Modi-inaugurates-Sardardham-Bhavan-Ahmedabad.html
इलाहाबाद हाईकोर्ट सबसे बड़ा कोर्ट है, जिसने लिखा गौरवशाली इतिहास : राष्ट्रपति
लंबित मुकदमे चिंताजनक हैं : CJI
प्रयागराज शिक्षा और न्याय के लिहाज से अनूठा शहर : राज्यपाल
विधि विश्वविद्यालय में कोई राजनैतिक हस्तक्षेप नहीं होगा : योगी

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 

No comments