17 सितंबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटी, लेकिन प्रतिदिन 3000 भक्त को अनुमति  

(
धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु) 
आज (17 सितंबर) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- PM नरेन्‍द्र मोदी आज शंघाई सहयोग संगठन परिषद के राष्‍ट्राध्‍यक्षों की 21वीं बैठक को वर्चुअल माध्‍यम से सम्‍बोधित करेंगे।
- प्रधानमंत्री 24 सितम्‍बर को वाशिंगटन में क्‍वाड समूह के नेताओं के शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे।
- वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन आज लखनऊ में GST परिषद की 45वीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगी।
- राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद आज शिमला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को सम्‍बोधित करेंगे।
- नगालैंड के पहले प्रौद्योगिकी पार्क का आज शुभारम्‍भ।
- उत्‍तर प्रदेश में तेज बारिश, CM योगी आदित्‍यनाथ का शिक्षा संस्‍थानों को आज और कल बंद करने के निर्देश।
- ओडिसा के 6 जिलों में बाढ का अलर्ट। राज्‍य में मूसलाधार वर्षा के कारण महानदी सहित कई नदियां उफान पर।
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का आज 71वां जन्‍मदिवस। देशभर में इस अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन।
- हैदराबाद रियासत के भारतीय संघ में ऐतिहासिक विलय के उपलक्ष्य में आज हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। 
विस्तार से पढ़ें- Link - http://www.dharmnagari.com 
------------------------------------------------
राजनीतिक मैगजीन- तथ्यों से पूर्ण, साफ़-सुधरी, स्तरीय, पठनीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू करने हेतु इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। जिले स्तर पर इक्छुक पार्टनर एवं ब्यूरो चीफ की भी (बिना नियुक्ति वाले जिलों में) हेतु भी संपर्क करें- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (17 सितंबर)-  
गुजरात में मंत्रिमण्‍डल के शपथ ग्रहण का समाचार सभी समाचार पत्रों के मुखपृ‍ष्‍ठ पर हैं। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- सौ फीसदी नई सरकार - भूपेन्‍द्र पटेल मंत्रिमंडल में 24 मंत्री शामिल, रूपाणी सरकार का कोई सदस्‍य नहीं।  विस्तार से पढ़ें- Link - http://www.dharmnagari.com/2021/09/Gujrat-Swearing-in-Ceremony-of-new-ministers-of-Bhupendra-patel-cabinet-16-Sept-2021.html

जनसत्‍ता
 के अनुसार बैड बैंक के लिए 30 हजार 600 करोड़ रु की सरकारी गारंटी मंजूर, वित्‍तमंत्री ने कहा- बैंकों की हालत लगातार सुधर रही है। नवभारत टाइम्‍स कहता है- अब सरकारी बैंकों के फंसे ऋण वसूल करने की चिंता काफी हद तक दूर होगी। बैड बैंक फंसे हुए कर्ज को खरीदेगा। 
प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्‍यमंत्री के बीच बातचीत की खबर दैनिक ट्रिब्‍यून में है। पत्र लिखता है- प्रधानमंत्री ने किसान आंदोलन का ब्‍यौरा लिया। उत्‍तराखंड में चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटने का समाचार पत्र नवभारत टाइम्‍स ने दिया है। दैनिक भास्‍कर ने लिखा है- रोज तीन हजार भक्‍तों को ही दर्शन, कुंड में स्‍नान करने की मनाही। 

हरिभूमि की सुर्खी है- राष्‍ट्रीय कैडेट कोर (NCC) में बदलाव की तैयारी। रक्षा मंत्रालय ने गठित की उच्‍च स्‍तरीय समिति। दैनिक जागरण का समाचार है- अमरीका, ऑस्‍ट्रेलिया और ब्रिटेन ने चीन को घेरने के लिए बनाया गठबंधन ऑकस। दैनिक भास्‍कर का कहना है- ब्रिटेन और अमरीका की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया बनायेगा परमाणु पनडुब्‍बी। यह भारत के लिए सहयोग का नया मौका लायेगा। पहली बार चार पर्यटक अंतरिक्ष में गए, हिन्‍दुस्‍तान के अनुसार एलन मक्‍स की कंपनी स्‍पेसएक्‍स ने रचा इतिहास, तीन दिन तक पृथ्‍वी के चारों ओर चक्‍कर लगायेंगे।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु हमारे ट्वीटर / Koo को फॉलो करें- @DharmNagari
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (बुधवार 16 सितंबर रात 8:00 तक)- 
- प्रधानमंत्री 24 सितम्‍बर को वॉशिंगटन में क्‍वाड नेताओं के शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे। साथ ही संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के सम्‍मेलन को भी संबोधित करेंगे।
- सरकार ने राष्‍ट्रीय परिसम्‍पत्ति पुनर्निर्माण कंपनी द्वारा जारी की जाने वाली प्रतिभूति रसीदों के लिए 30 हजार 600 करोड़ रु तक की गारंटी देने की घोषणा की।
- वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन कल लखनऊ में GST काउंसिल की 45वीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगी।
- प्रधानमंत्री ने कहा- आधुनिक आधारभूत ढांचे ने जीवन और व्यापार को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नई दिल्ली में दो रक्षा कार्यालय परिसरों का उद्घाटन किया।
- सरकार ने कहा- देश में पिछले 11 सप्‍ताह से साप्‍ताहिक संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे है।
- देश की 20% आबादी को कोविड रोधी टीके की दोनेां खुराक और 62% को पहली डोज दी जा चुकी है।
- गुजरात में नए मंत्रिमंडल में दस कैबिनेट सहित कुल 24 मंत्रियों को शपथ दिलायी गई।
- उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित।
- भारतीय क्रिकेट कप्‍तान विराट कोहली ने विश्‍व कप के बाद 20-20 टीम की कप्‍तानी छोड़ने की घोषणा की।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------

राष्ट्रपति करेंगे आज विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित  
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज शिमला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी के बाद राज्यविधान सभा को संबोधित करने वाले वे तीसरे राष्ट्रपति होंगे। हिमाचल प्रदेश की स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष सत्र में सभी वर्तमान और पूर्व विधायकों, सांसदों एवं पूर्व मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित है।
हिमाचल प्रदेश को राज्‍य का दर्जा मिलने की स्‍वर्ण जयंती के उपलक्ष्‍य में  इस मेगा इवेंट में 73 से अधिक पूर्व सांसद और विधायक सम्मिलित होंगे। पूर्व CM शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल को भी सत्र में सम्मिलित होने  आमंत्रित किया गया है। दूरदर्शन और आकाशवाणी राज्‍य विधानसभा से राष्‍ट्रपति के अभिभाषण का सीधा प्रसारण करेंगे। 
सत्र में शामिल होने के लिए विशेष रूप से पांच सांसदों आमंत्रित किया गया है, जिसमें केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी हैं।  
------------------------------------------------

News Head lines (17 Sept) Friday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Friday) at a glance-
- PM Narendra Modi to virtually address the 21st meeting of SCO Council of heads of state.
- Quad Leaders' Summit to be held in Washington on the 24th of this month; Prime Minister Modi to take part in the first in-person event.
- Prime Minister turns 71 today; Various programmes organized across the country to mark the occasion.
- Finance Minister Nirmala Sitharaman to chair the 45th meeting of the GST council at 11 this morning in Lucknow.
- President Ram Nath Kovind will address a special session of Himachal Pradesh Legislative Assembly in Shimla today to mark the golden jubilee of statehood.
- Nagaland’s first Software Technology Park of India to be inaugurated today.
- Heavy Rains lash Uttar Pradesh; Government orders closure of Educational institutions today and tomorrow.
- Six districts put on flood alert in Odisha; Many rivers including Mahanadi are in spate due to heavy rainfall across the state.
- And Hyderabad Liberation Day is being observed today to mark the historic accession of the princely state of Hyderabad into India.

Now Headlines in Today's English Daily-     
Most newspapers today lead with the call to uphold the freedom of the fourth pillar of democracy-the media. In a move to resolve bad loans, "Government gives rupee 30,600 crore guarantee to set up 'Bad Bank' " states the Asian age

Giving a chance to 1st time MLA's the Times of India leads with "Clarion cull: 24 new faces replace entire Gujarat Cabinet" Reporting on the change in guard, "Kohli to step down as T20 captain after world cup; Rohit set to take over" writes the StatesmanTo restrict the issuance of passport to government employees against whom vigilance cases are pending, "J&K government employees face tighter passport rules" informs the Hindu

Highlighting a shift in preferences, "Over 20 million Indians streaming YouTube on TV" informs the Financial Express. Finally, in a bid to contribute to the Namami Gange Mission, "Gifts given to Modi to go under the hammer" writes the Pioneer.

Headlines (till 8:30 PM, Thursday 16 Septat a glance-  
- PM Narendra Modi to address virtually the 21st Meeting of SCO Council of Heads of State tomorrow.
- Prime Minister to participate in Quad Leaders' Summit in Washington on 24th September; to also address the General Debate of UN General Assembly.
- Govt announces guarantee of up to 30 thousand 600 crore rupees to back Security Receipts to be issued by National Asset Reconstruction Company Limited.
- Finance Minister Nirmala Sitharaman to chair the 45th meeting of GST Council in Lucknow tomorrow.
- Two Defence Office Complexes inaugurated in New Delhi; Prime Minister says, modern infrastructure plays an important role by focusing on ease of living and ease of doing business.
- Government says, Covid weekly positivity rate for the last 11 weeks is below three per cent.
- Country's 20% adult population received both doses of Covid vaccine and 62% got at least one dose.
- In Gujarat, new Council of Ministers sworn-in; 24 members including 10 Cabinet Ministers take oath.
- Rain lashes several districts of Uttar Pradesh affecting normal life.
- In cricket, Virat Kohli announces to step down as Captain of T-20 team after the World Cup.

------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

Gujarat : 24 नए मंत्रियों के साथ "मिशन 2022" पर बीजेपी, पूर्व CM विजय रुपाणी के 22 मंत्री बाहर

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Gujrat-Swearing-in-Ceremony-of-new-ministers-of-Bhupendra-patel-cabinet-16-Sept-2021.html
16 सितंबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-16-September-Thurs-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
#Afganistan : दुनिया की छत कांधे पर संभाले हुए औरत, देश की बुनियाद और मीनार है औरत...
http://www.dharmnagari.com/2021/08/Women-girls-condition-in-Taliban-ruled-Afganistan-then-and-Now.html

संसद TV का शुभारंभ, मुख्य रूप से कार्यक्रम चार श्रेणियों में होंगे

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Vice-president-Naidu-Loksabha-speaker-Birla-PM-Modi-launched-Sansad-TV.html
 

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित 
"धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।   
 

No comments