19 सितंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


अपमानित अमरिंदर ने छोड़ी "कप्तानी"
नवजोत सिंह सिद्धू व पूर्व CM कैप्‍टन अमरिन्‍दर सिंह (फाइल फोटो)
(धर्म नगरी / DN News वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु)
आज (19 सितंबर) सुबह 8 बजे तक की हेडलाइन्स- 
- पंजाब में कैप्‍टन अमरिन्‍दर सिंह के स्‍थान पर नये मुख्‍यमंत्री का निर्णय करने आज प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक।
- सरकार ने घरेलू एयरलाईंस को 85% सीट क्षमता के साथ उडान संचालन की अनुमति दी।
- भारत में कोविड टीकाकरण का आंकडा 80 करोड के पार।  
- उत्‍तर प्रदेश में आगरा और कानपुर मैट्रो ट्रेन सेवा इस वर्ष नवम्‍बर से शुरू होगी।
- विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज नई दिल्‍ली में सऊदी अरब के विदेशमंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद से बातचीत करेंगे।
- देश के विभिन्‍न भागों में प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ दस दिन का गणेश उत्‍सव आज सम्‍पन्‍न हो जायेगा। 
विस्तार से पढ़ें- Link - http://www.dharmnagari.com/2021/09/Anant-Chaturdashi-Anant-Chaudas-do-these-to-get-blessings-of-Bhagwan-Ganapati-and-Vishnu.html
- मौसम विभाग ने महाराष्‍ट्र के विदर्भ और मुम्‍बई क्षेत्र मे कल से तेज बारिश की आशंका व्‍यक्‍त की।
- IPL टूर्नामेंट के बाकी मैच आज से दुबई में शुरू। शाम 7:30 बजे मुम्‍बई इंडियन्‍स का सामना चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से।

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (19 सितंबर)-  
आज के लगभग सभी समाचार पत्रों ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से अमरिंदर सिंह के त्यागपत्र को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। दैनिक जागरण के शब्द हैं- अपमानित अमरिंदर ने छोड़ी कप्तानी। हरिभूमि ने समाचार को शीर्षक दिया है- कांग्रेस के हाथ से उड़ता पंजाब। जनसत्ता लिखता है- पंजाब कांग्रेस विधायकों की बार-बार बैठक से टूटा सब्र का बांध। दैनिक भास्कर ने इसे कैप्टन मुक्त कांग्रेस शीर्षक दिया है। समाचार पत्रों ने कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा नए विधायक दल के नेता के चयन का समाचार भी दिया है। दैनिक ट्रिब्यून ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के इस बयान को महत्व दिया है, कि कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए स्थाई अध्यक्ष की आवश्यकता है। 

कोरोना की स्थिति को भी समाचार पत्रों ने महत्व देते हुए लिखा है - देश में फिल्हाल तीसरी खुराक की जरूरत नहीं। विशेषज्ञों ने कहा कि आबादी के अधिकांश हिस्से का टीकाकरण पूरा हो जाने से ही आदर्श स्थिति होगी, फिल्हाल दो खुराक ही प्राथमिकता। दैनिक जागरण ने रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन के बाद केन्द्र सरकार द्वारा पर्यटन को गति देने के प्रधानमंत्री के आश्वासन को अहमियत दी है।

जनसत्ता ने प्रधान न्यायाधीश के हवाले से लिखा है- विधि व्यवस्था का भारतीयकरण समय की ज़रूरत। न्याय प्रणाली का सरलीकरण अहम विषय होना चाहिए। दैनिक ट्रिब्यून लिखता है- भारत-नेपाल के बीच सैन्य अभ्यास सूर्य किरण कल से उत्तराखंड में शुरू होगा। दैनिक भास्कर ने विशेष शीर्षक से समाचार दिया है- भारत की होनहार बेटी पुपुल बिष्ट मानवता के भविष्य के बारे में विचार साझा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के मंच पर आमंत्रित, राजस्थान की कावड़ कथा के ज़रिए विचार रखेंगी। पुपुल बिष्ट दुनिया के तीस देशों के सिविल सोसाइटी लीडर्स के साथ हिस्सा लेंगी। 

मेट्रो की ग्रे-लाइन के नजफगढ़ के ढांसा स्टैंड तक विस्तार का परिचालन शुरू होने का समाचार दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स ने चित्र सहित दी है।
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार, आध्यात्मिक लेख हेतु हमारे ट्वीटर / Koo को फॉलो करें- @DharmNagari
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स (शनिवार 18 सितंबर रात 8:00 तक)- 
- पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से त्‍यागपत्र दिया। उन्‍होंने कांग्रेस पर लगातार अपमानित करने का आरोप लगाया।
- गृहमंत्री अमित शाह ने मध्‍य प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए गैस के पांच लाख कनेक्‍शन जारी किए। उन्‍होंने कहा- नरेन्‍द्र मोदी आत्‍मनिर्भर भारत का लक्ष्‍य पाने अथक कार्य कर रहे हैं।
- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- राष्‍ट्र नई महत्‍वाकांक्षाओं के साथ आगे बढ रहा है।
- राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा- सरकार ने कोविड महामारी के दौरान गरीबों के कल्‍याण के लिए विभिन्‍न आर्थिक उपाय किये।
- केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा- कोविड से लडाई में महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए देश में अब तक 80 करोड टीके लगाए गये।
- केन्‍द्रीय शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्‍ली मेट्रो की ग्रे-लाइन पर नजफगढ-ढांसा बस स्‍टैंड के बीच मेट्रो सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा- मेट्रो ने नागरिकों को विश्‍वस्‍तरीय परिवहन प्रणाली उपलब्‍ध कराई।
- आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा- युवाओं को जंक फूड से बचाने के लिए देशभर में आयुष आहार को प्रोत्‍साहन देना चाहिए।
- विदेश मंत्री डॉ सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने फ्रांस के विदेश मंत्री यॉ ईवलुदरियां के साथ हिन्‍द प्रशांत और अफगानिस्‍तान में हाल के घटनाक्रम पर चर्चा की।
- पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री बाबुलसुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल।

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------

पंजाब में दूसरा "कैप्‍टन" चुनने आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक  
पंजाब में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के स्‍थान पर नया नेता चुनने के लिए प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की आज चंडीगढ में फिर बैठक होगी। कांग्रेस के केन्‍द्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन, हरीश रावत और हरीश चौधरी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। सभी विधायकों और मंत्रियों से कहा है, कि वे बैठक में उपस्थित रहें। कल की बैठक में कांग्रेस विधायक दल ने पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को पंजाब का नया मुख्‍यमंत्री तय करने के लिए अधि‍कृत किया था।

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के स्‍थान पर नये नेता के लिए नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा सुनील जाखड़, प्रताप बाजवा तथा राज्‍य के मंत्रियों- सुखजिंदर रंधावा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया और त्रिपत राजिंदर बाजवा के नाम लिये जा रहे हैं। पंजाब में अलगे वर्ष के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्‍य विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च को समाप्‍त हो रहा है।

इस बीच, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा, कि वे राष्‍ट्र हित को देखते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्‍यमंत्री बनाए जाने का विरोध करेंगे। He is going to be a disaster. लेकिन अगर उसको फेस रखेंगे For Chief minister of Punjab, I will opposing because. ये नेशनल सिक्योरिटी का मसला है और मैं जानता हूं कि पाकिस्तान के साथ कैसा इसकी उलझन है। दोस्त हैं मिस्टर प्राइम मिनिस्टर जो है इमरान खान, जनरल बाजवा के साथ इसकी दोस्ती है।


कल (18 सितंबर) 
इस्‍तीफे की घोषणा करते हुए कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा, कि कांग्रेस लगातार उन्‍हें अपमानित कर रही थी। Future politics is always there an option and I will use that option, जब टाइम आयेगा। जो मेरे सपोर्टर्स हैं, जो मेरे साथ इतने सालों से चले आये हैं, 52 इयर्स पॉलिटिक्स में मुझे हो गये और साढ़े नौ साल मैं चीफ मिनिस्टर रहा हूं आज तक। और मैं उनसे बात करूंगा अपने लोगों से और फिर मैं फैसला करुंगा।

------------------------------------------------


News Head lines (19 Sept) Sunday 2021-
Headlines (till 8:30 AM, Sunday) at a glance- 
- Punjab Congress Legislature Party meets today to decide on successor of Captain Amarinder Singh.
- Government allows domestic airlines to operate flights at 85% of seating capacity.
- India’s Covid vaccination coverage crosses 80 Crore mark.
- Metro train services in Agra and Kanpur to start operations by November 30 this year.
- External Affairs Minister S Jaishankar to hold talks with his Saudi counterpart Prince Faisal Bin Farhan Al Saud in New Delhi today.
- Ten-day long Ganesh Chaturthi Festival comes to a close today with immersion of Idols in different parts of the Country.
- IMD forecast heavy rain in Vidarbha and Mumbai region of Maharashtra from tomorrow.
- In Cricket, second leg of IPL 2021 begins in Dubai today; Mumbai Indians to take on Chennai Super Kings at 7.30 PM Indian Time.

Now Headlines in Today's English Daily-     
Punjab Chief Minister resigning is the story that dominates headlines in almost all the papers this morning. "Humiliated', says Captain as he resigns as Punjab Chief Minister.

The Asian Age quoting National Conference Vice President Omar Abdullah says "It's too much to expect Congress to fight BJP, amid infighting." "Government sets target of 100 crore jabs by first week of October" notes The Statesman

Indian Express quotes the Chief Justice of India as saying "Need Indianisation of legal system, our systems and rules colonial". "Kumble, VVS in fray to be coaches" of the Indian Cricket Team, reports the Asian Age.

Headlines (till 8:30 PMSaturday 18 Septat a glance-  
- In Punjab, Captain Amarinder Singh quits as Chief Minister; Accuses Congress Party of humiliating him continuously.
- Union Home Minister Amit Shah releases 5 lakh gas connections for poor families of Madhya Pradesh; Says, PM Narendra Modi is relentlessly working on goal of self-reliant India.
- PM Narendra Modi asserts, nation is marching ahead with novel ambitions.
- President Ram Nath Kovind says, Govt has taken various fiscal measures for the welfare of the poor during the covid pandemic.
- Health Minister Mansukh Mandaviya says, India administers 80 crore vaccine doses and stands tall against Covid.
- In Delhi, Urban Affairs Minister Hardeep Singh Puri inaugurates Najafgarh - Dhansa Bus Stand section on Grey Line of Delhi Metro; Says, metro rail delivers a world class transportation system to citizens.
- AYUSH Minister Sarbananda Sonowal says Ayush Aahar should be promoted throughout the country to help save youth from the ills of junk food.
- External Affairs Minister Dr S Jaishankar discusses recent developments in the Indo-Pacific and Afghanistan with French Foreign Minister Jean-Yves Le Drian.
- Former Union Minister Babul Supriyo joins Trinamool Congress Party.


------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 9752404020
------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें-

अनंत चतुर्दशी या अनंत चौदस : गणपति की विदाई का दिन, करें गणपति से जुड़े उपाय...
-भगवान विष्णु की पूजा हेतु विशेष दिन है अनंत चतुर्दशी  
http://www.dharmnagari.com/2021/09/Anant-Chaturdashi-Anant-Chaudas-do-these-to-get-blessings-of-Bhagwan-Ganapati-and-Vishnu.html
बुधवार को अवश्य करें गणपति के "अथर्वशीर्ष स्त्रोत" का पाठ जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर भगवान गणेश के नाम से 
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Ganpati-Atharvashirsha-kare-dukho-ka-nash.html
आज विशेष : देश-दुनिया । काका हाथरसी: ऊंट पर निकली शवयात्रा, मौत पर गूंजे ठहाके

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Todays-Special-18-September-Dharm-Nagari.html
 Gujarat : 24 नए मंत्रियों के साथ "मिशन 2022" पर बीजेपी, पूर्व CM विजय रुपाणी के 22 मंत्री बाहर

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Gujrat-Swearing-in-Ceremony-of-new-ministers-of-Bhupendra-patel-cabinet-16-Sept-2021.html

संसद TV का शुभारंभ, मुख्य रूप से कार्यक्रम चार श्रेणियों में होंगे

http://www.dharmnagari.com/2021/09/Vice-president-Naidu-Loksabha-speaker-Birla-PM-Modi-launched-Sansad-TV.html
 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 

 
 
 

No comments